We have decided to create the most comprehensive English Summary that will help students with learning and understanding.
What if Summary in English by Shel Silverstein
What if Summary in English
The narrator is a young girl. Her mind is sometimes filled with doubts and fears. At night such unpleasant situations haunt her.
She wonders what will happen if she loses her power to speak, or if the school closes the swimming pool, or if she gets beaten up, or if somebody puts poison in her cup. It is also possible that she may get sick and die, or fail in the examination, or stop growing in height, or is hit by lightning. The other such bad situations are that the wind may tear up the kite, or a war breaks out, or her teeth grow irregularly, or she may never learn to dance.
When she wakes up next morning, everything looks fine and normal. But her fears return at night again.
What if Summary in Hindi
लेखक एक युवा बालिका है। उसके दिमाग में कभी-कभी संशय और भय भर जाते हैं। रात को ये दुखदायी स्थितियाँ उसके दिमाग को मथती रहती हैं।
उसे हैरानी है कि क्या परिणाम होगा यदि वह अपनी वाशक्ति खो बैठे, अथवा उसका स्कूल स्विमिंग पूल के इस्तेमाल पर पाबन्दी लगा दे, अथवा कोई व्यक्ति उसकी धुनाई कर दे अथवा उसके प्याले में विष घोल दे। यह भी संभव है कि वह स्वयं बीमार पड़कर भगवान को प्यारी हो जाये, अथवा वह परीक्षा में फेल हो जाये अथवा उसका कद बढ़ना थम जाये अथवा उस पर आकाशीय बिजली गिर जाये। अन्य ऐसी बुरी स्थितियाँ हैं कि पवन उसकी पतंग फाड़ दे, अथवा विश्व में युद्ध छिड़ जाये अथवा उसके दाँत टेढ़े-मेढ़े उगे अथवा वह कभी भी नृत्यकला न सीख पाये।
जब वह अगली सुबह उठती है तो सब कुछ ठीक-ठाक और सामान्य पाती है। पर उसके भय पुनः रात को उसे तंग करने लगते हैं।