MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 7 क्या निराश हुआ जाए with Answers

Check the below Online Education NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 7 क्या निराश हुआ जाए with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided क्या निराश हुआ जाए Class 8 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://ncertmcq.com/mcq-questions-for-class-8-hindi-with-answers/

Students can also read NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 7 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

क्या निराश हुआ जाए Class 8 MCQs Questions with Answers

Class 8 Hindi Chapter 7 MCQ Question 1.
इस पाठ के लेखक हैं?
(a) हरिशंकर परसाई
(b) भगवती चरण वर्मा
(c) रामधारी सिंह दिनकर
(d) हजारी प्रसाद द्विवेदी

Answer

Answer: (d) हजारी प्रसाद द्विवेदी


Kya Nirash Hua Jaye MCQ Class 8 Question 2.
आजकल समाचार पत्रों में क्या छपते हैं?
(a) ठगी एवं डकैती
(b) चोरी और तस्करी
(c) भ्रष्टाचार
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


क्या निराश हुआ जाए MCQ Class 8 Question 3.
प्रत्येक व्यक्ति को किस दृष्टि से देखा जा रहा है?
(a) घृणा की दृष्टि से
(b) प्रेम की दृष्टि से
(c) संदेश की दृष्टि से
(d) मित्र की दृष्टि से

Answer

Answer: (c) संदेश की दृष्टि से


Kya Nirash Ho Jaye MCQ Class 8 Question 4.
कानून की त्रुटियों का लाभ उठाने से निम्नलिखित में से कौन लोग संकोच नहीं करते?
(a) अफ़सर
(b) देशभक्त
(c) धर्म भीरू
(d) युद्धवीर

Answer

Answer: (c) धर्म भीरू


Class 8 Hindi Ch 7 MCQ Question 5.
भारतवर्ष में किसके संग्रह को अधिक महत्त्व नहीं दिया जाता?
(a) धन-संपत्ति
(b) लोभ-मोह को
(c) काम-क्रोध को
(d) भौतिक वस्तुओं को

Answer

Answer: (d) भौतिक वस्तुओं को


Class 8 Hindi Chapter 7 Extra Questions Question 6.
चरम और परम किसे माना जाता है?
(a) अकेला व एक सार
(b) अंग्रेज़ी व प्रधान
(c) अग्र व पीछे
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (b) अंग्रेज़ी व प्रधान


Kya Nirash Hua Jaye Class 8 MCQ Question 7.
लेखक ने टिकट बाबू को कितने का नोट दिए?
(a) पचास
(b) दस का
(c) सौ का
(d) पाँच सौ का

Answer

Answer: (c) सौ का


MCQ Questions For Class 8 Hindi Chapter 7 Question 8.
बस का कंडक्टर अपने साथ बस अड्डे से क्या लाया था? ___
(a) दूध और पानी
(b) चाय बिस्कुट
(c) मिठाईयाँ और फल
(d) टिकट और खुले पैसे

Answer

Answer: (a) दूध और पानी


(1)

क्या यही भारतवर्ष है जिसका सपना तिलक और गांधी ने देखा था? रवींद्रनाथ ठाकर और मदनमोहन मालवीय का महान संस्कृति-सभ्य भारतवर्ष किस अतीत के गह्वर में डूब गया? आर्य और द्रविड़, हिंदू और मुसलमान, यूरोपीय और भारतीय आदर्शों की मिलन-भूमि ‘मानव महा-समुद्र’ क्या सूख ही गया? मेरा मन कहता है ऐसा हो नहीं सकता। हमारे महान मनीषियों के सपनों का भारत है और रहेगा। यह सही है कि इन दिनों कुछ ऐसा माहौल बना है कि ईमानदारी से मेहनत करके जीविका चलानेवाले निरीह और भोले-भाले श्रमजीवी पिस रहे हैं और झूठ तथा फ़रेब का रोज़गार करनेवाले फल-फूल रहे हैं। ईमानदारी को मूर्खता का पर्याय समझा जाने लगा है, सचाई केवल भीरु और बेबस लोगों के हिस्से पड़ी है। ऐसी स्थिति में जीवन के महान मूल्यों के बारे में लोगों की आस्था हिलने लगी है।

Ncert Class 8 Hindi Chapter 7 MCQ Question 1.
भारतवर्ष का सपना किसने देखा था?
(a) तिलक ने
(b) गांधी ने
(c) उपर्युक्त दोनों ने
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) उपर्युक्त दोनों ने


Class 8 Chapter 7 Hindi MCQ Question 2.
भारतवर्ष की महान सभ्य संस्कृति कहाँ डूब गई?
(a) सागर में
(b) पाश्चात्य देशों में
(c) गह्वर में
(d) युद्ध में

Answer

Answer: (c) गह्वर में


भारतवर्ष की महान सभ्य संस्कृति कहाँ डूब गई?

Ch 7 Hindi Class 8 MCQ Question 3.
आज के माहौल में कौन अधिक परेशान है?
(a) ईमानदार लोग
(b) मेहनत करने वाले
(c) निरीह और भोले-भाले लोग
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


Hindi Class 8 Chapter 7 MCQ Question 4.
कायर और लाचार लोगों की वस्तु बनकर क्या रह गई है?
(a) धोखाधड़ी
(b) बेईमानी
(c) झूठ
(d) सच्चाई

Answer

Answer: (d) सच्चाई


Question 5.
जीविका में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?
(a) जीव
(b) विका
(c) इका
(d) का

Answer

Answer: (c) इका


(2)

दोषों का पर्दाफाश करना बूरी बात नहीं है। बुराई यह मालूम होती है कि किसी के आचरण के गलत पक्ष को उद्घाटित करके उसमें रस लिया जाता है और दोषोद्घाटन को एकमात्र कर्तव्य मान लिया जाता है। बुराई में रस लेना बुरी बात है, अच्छाई में उतना ही रस लेकर उजागर न करना और भी बुरी बात है। सैकड़ों घटनाएँ ऐसी घटती हैं जिन्हें उजागर करने से लोक-चित्त में अच्छाई के प्रति अच्छी भावना जगती है।

Question 1.
दोषों का निराकरण कैसे होता है?
(a) दोषों पर परदा डालकर
(b) दोषों को दूसरे के सामने प्रकट कर
(c) दोषों को बढ़ावा देकर
(d) दोषों का साथ देकर

Answer

Answer: (b) दोषों को दूसरे के सामने प्रकट कर


Question 2.
किसी की कमियों को उजागर करने में रस लेने को बुरी बात क्यों कहा गया है?
(a) क्योंकि इससे समाज में बुरी भावनाएँ बढ़ती हैं।
(b) क्योंकि किसी की कमियों को उजागर करने में रस लेने से दोषों का निवारण नहीं हो पाता
(c) क्योंकि इससे लोग शर्मिंदा हो जाते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (b) क्योंकि किसी की कमियों को उजागर करने में रस लेने से दोषों का निवारण नहीं हो पाता


Question 3.
किससे रस लिया जाता है?
(a) दूसरों के गलत पक्ष के उद्घाटन में
(b) अपने दोषों के उद्घाटन में
(c) अच्छाई का उद्घाटन करने में
(d) किसी में नहीं

Answer

Answer: (a) दूसरों के गलत पक्ष के उद्घाटन में


Question 4.
अच्छाई क्या है?
(a) भाववाचक संज्ञा
(b) विशेषण
(c) क्रिया विशेषण
(d) सर्वनाम

Answer

Answer: (a) भाववाचक संज्ञा


Question 5.
दोषोद्घाटन का उचित संधि-विच्छेद है?
(a) दोष + द्घाटन
(b) दोषोद् + घाटन
(c) दोषो + द्घाटन
(d) दोष + उद्घाटन

Answer

Answer: (d) दोष + उद्घाटन


(3)

मैं भी बहुत भयभीत था पर ड्राइवर को किसी तरह मार-पीट से बचाया। डेढ़-दो घंटे बीत गए। मेरे बच्चे भोजन और पानी के लिए व्याकुल थे। मेरी और पत्नी की हालत बुरी थी। लोगों ने ड्राइवर को मारा तो नहीं पर उसे बस से उतारकर एक जगह घेरकर रखा। कोई भी दुर्घटना होती है तो पहले ड्राइवर को समाप्त कर देना उचित जान पड़ा। मेरे गिड़गिड़ाने का कोई विशेष असर नहीं पड़ा। इसी समय क्या देखता हूँ कि एक खाली बस चली आ रही है और उस पर हमारा बस कंडक्टर भी बैठा हुआ है। उसने आते ही कहा, “अड्डे से नई बस लाया हूँ, इस बस पर बैठिए। वह बस चलाने लायक नहीं है।” फिर मेरे पास एक लोटे में पानी और थोड़ा दूध लेकर आया और बोला, “पंडित जी! बच्चों का रोना मुझसे देखा नहीं गया।”

Question 1.
लोग ड्राइवर के साथ क्यों मारपीट कर रहे थे?
(a) बस खराब होने के कारण
(b) बस न चलाने के कारण
(c) कंडक्टर के चले जाने के कारण
(d) बस गलत जगह खड़ी करने के कारण

Answer

Answer: (c) कंडक्टर के चले जाने के कारण


Question 2.
लेखक ने किसको मार-पीट से बचाया?
(a) कंडक्टर को
(b) ड्राइवर को
(c) यात्रियों को
(d) डाकुओं को

Answer

Answer: (a) कंडक्टर को


Question 3.
बस का कंडक्टर कहाँ गया था?
(a) पैसा जमा करने
(b) डाकुओं को बुलाने
(c) नई बस लाने
(d) पुलिस को बुलाने

Answer

Answer: (c) नई बस लाने


Question 4.
किसकी हालत बुरी हो रही थी?
(a) लेखक की
(b) लेखक की पत्नी की
(c) लेखक के बच्चों की
(d) उपर्युक्त सभी की

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी की


Question 5.
यात्रियों ने ड्राइवर के साथ क्या किया?
(a) उसे बस से उतार दिया
(b) उसे एक जगह घेरकर रखा
(c) पुलिस के हवाले कर दिया
(d) उसे एक कमरे में बंद कर दिया।

Answer

Answer: (b) उसे एक जगह घेरकर रखा


(4)

ठगा भी गया हूँ, धोखा भी खाया है, परंतु बहुत कम स्थलों पर विश्वासघात नाम की चीज़ मिलती है। केवल उन्हीं बातों का हिसाब रखो, जिनमें धोखा खाया है तो जीवन कष्टकर हो जाएगा, परंतु ऐसी घटनाएँ भी बहुत कम नहीं हैं जब लोगों ने अकारण सहायता की है, निराश मन को ढांढ़स दिया है और हिम्मत बँधाई है।

Question 1.
लेखक के निराश न होने का क्या कारण था?
(a) ठगा जाना
(b) धोखा खाना
(c) विश्वासघात
(d) उसके साथ विश्वासघात का न होना

Answer

Answer: (d) उसके साथ विश्वासघात का न होना


Question 2.
छल, कपट की घटनाएँ याद रखने का जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(a) सुखमय बन जाता है
(b) दुखों से भर जाता है
(c) जब उसके साथ छल किया गया
(d) लापरवाही बढ़ती जाती है।

Answer

Answer: (c) जब उसके साथ छल किया गया


Question 3.
यह गद्यांश किस पाठ से लिया गया है?
(a) विश्वासघात
(b) निराश नहीं होना चाहिए
(c) क्या निराश हुआ जाए
(d) निराश नहीं होना चाहिए

Answer

Answer: (c) क्या निराश हुआ जाए


यह गद्यांश किस पाठ से लिया गया है?

Question 4.
‘अकारण’ शब्द में ‘अ’ क्या है?
(a) उपसर्ग
(b) प्रत्यय
(c) मूल शब्द
(d) अन्य

Answer

Answer: (a) उपसर्ग


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 7 क्या निराश हुआ जाए with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 8 Hindi क्या निराश हुआ जाए MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.