We have decided to create the most comprehensive English Summary that will help students with learning and understanding.
A House, A Home Summary in English by Lorraine M.Halli
A House, A Home Summary in English
A house and a home are not the same thing. They differ in many ways. A house is just a set of rooms made of brick and stone, wood and glass. It has an open ground, tile floors, cement plaster on the walls, windows and doors. But it is a lifeless structure.
A home is a living unit. It means a family, a set of members. It has parents and children. They are bonded with ties of love and respect. They take care of each other. They share each other’s joy and sorrow. They work selflessly and co-operate to meet their basic needs.
A House, A Home Summary in Hindi
घर और गृह समानार्थी शब्द नहीं हैं। उनमें कई प्रकार के अन्तर हैं। घर तो कमरों का सेट होता है जो ईंट, पत्थर, लकड़ी तथा काँच से बनाया जाता है। इसमें एक खुला आँगन होता है, टाइल लगे फर्श होते हैं, दीवारों पर सीमेन्ट का प्लास्टर होता है, खिड़की तथा दरवाज़े होते हैं। पर यह एक निर्जीव ढाँचा होता है।
गृह एक जीवंत इकाई को कहते हैं। इसका अर्थ होता है एक परिवार और उसके सदस्य। उसमें माता-पिता तथा बच्चे होते हैं। वे प्यार तथा आदर के धागों से जुड़े होते हैं। वे एक-दूसरे की भलाई की चिन्ता करते हैं, एक-दूसरे के सुख-दुख को बाँटते हैं। वे नि:स्वार्थ भाव से काम करते हैं और अपनी मूलभूत ज़रूरतें पूरी करने के लिये एक-दूसरे का सहयोग करते हैं।