Students can access the CBSE Sample Papers for Class 11 Hindi with Solutions and marking scheme Term 2 Set 5 will help students in understanding the difficulty level of the exam.
CBSE Sample Papers for Class 11 Hindi Term 2 Set 5 for Practice
समय : 2.00 घण्टा
पूर्णांक : 40
सामान्य निर्देश :
- इस प्रश्न पत्र में दो खंड हैं- खंड ‘क’ और खंड ‘ख’
- सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। यथासंभव सभी प्रश्नों के उत्तर क्रमानुसार ही लिखिए।
- लेखन कार्य में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखिए।
- खंड-‘क’ में कुल 4 प्रश्न हैं। दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए इनके उपप्रश्नों के उत्तर दीजिए।
- खंड-‘ख’ में कुल 3 प्रश्न हैं। सभी प्रश्नों के साथ विकल्प दिए गए हैं। निर्देशानुसार विकल्प का ध्यान रखते हुए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
रखण्ड-‘क’
प्रश्न 1.
निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर लगभग 200 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए
(i) पुस्तकें ज्ञान का भण्डार होती हैं तथा हमारी सच्ची मित्र एवम् गुरु भी होती हैं। हाल ही में पढ़ी गई अपनी किसी पुस्तक के विषय में बताते हुए लिखिए कि वह आपको पसन्द क्यों आई और आपने उससे क्या सीखा?
(ii) वायु-प्रदूषण, उसके कारण व निदान पर लेख लिखिए।
(iii) भारत सरकार द्वारा लागू स्वच्छता अभियान पर लेख लिखिए।
प्रश्न 2.
आरक्षण केन्द्रों पर दलालों और क्लर्को की मिलीभगत के कारण जनसाधारण को आरक्षित टिकट पाने के लिए बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इस समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उत्तर रेलवे, दिल्ली के महाप्रबंधक को एक पत्र लिखिए। [5]
अथवा
ट्रेन-दुर्घटना में आपके मित्र के माता-पिता की मृत्यु का समाचार सुनकर मन में उठे भावों को व्यक्त करते हुए मित्र को संवेदना पत्र लिखिए।
प्रश्न 3.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए [3 + 2 = 5]
(i) दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप द्वारा, शहीद स्मारक प्रेक्षागृह में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति तैयार कीजिए।
अथवा
अखिल भारतीय साहित्य एवं संस्कृति बोर्ड की पचपनवीं बैठक की कार्यसूची निम्न विषय पर तैयार कीजिए-‘क्षेत्रीय कार्यालयों के निदेशकों को कार्यालय द्वारा प्रदान मोबाइल फोन पर किए जाने वाले खर्च की सीमा 2 हजार से बढ़ाकर छः हजार करना।
(ii) प्रेस-विज्ञप्ति किस प्रकार लिखी जाती है?
अथवा
प्रतिवेदन की परिभाषा लिखिए।
प्रश्न 4.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए [3 + 2 = 5]
(i) सफल संचार के लिए आवश्यक प्रक्रिया क्या होती है? वर्णन कीजिए।
अथवा
जनसंचार माध्यमों के प्रभाव पर टिप्पणी लिखिए।
(ii) पत्रकारिता दिवस कब और क्यों उस तिथि को मनाना होने के कारण निश्चित किया गया?
अथवा
पत्रकारिता के विविध आयामों पर प्रकाश डालिए।
खण्ड-‘ख’
प्रश्न 5.
निम्नलिखित तीन प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर 50-60 शब्दों में दीजिए [3 × 2 = 6]
(i) पिता के व्यक्तित्त्व की किन-किन विशेषताओं को उकेरा गया है?
(ii) दुष्यन्त कुमार द्वारा रचित ‘साये में धूप’ नामक कविता का सार लिखिए।
(iii) निम्नलिखित पंक्तियों के काव्य-सौन्दर्य को उद्घाटित कीजिए
(क) ठंडी होती दिनचर्या में
जीवन की गर्माहट
(ख) थोड़ा-सा विश्वास
थोड़ी-सी उम्मीद
थोड़े-से अपने
आओ, मिलकर बचाएँ
प्रश्न 6.
निम्नलिखित चार प्रश्नों में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर 50-60 शब्दों में दीजिए [3 × 3 = 9]
(i) ‘स्पीति में बारिश’ एक यात्रा-वृत्तांत है। इसमें यात्रा के दौरान किए गए अनुभवों, यात्रा-स्थल से जुड़ी विभिन्न जानकारियों का बारीकी से वर्णन किया गया है। आप भी अपनी किसी यात्रा का वर्णन कीजिए।
(ii) दबे आदमी के शायर होने की बात पता चलने पर कल्चरल-विभाग की क्या प्रतिक्रिया हुई?
(iii) यह कहना कहाँ तक युक्तिसंगत है कि इस कहानी में हास्य के साथ-साथ करुणा की भी अंतर्धारा है। अपने उत्तर के पक्ष में तर्क दीजिए।
(iv) नेहरू जी शहरवासियों की अपेक्षा किसानों से भारत की अधिक चर्चा क्यों करते थे?
प्रश्न 7.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए [3 + 2 = 5]
(i) राजस्थान में कुंई कैसे बनाई जाती है? निर्माण प्रक्रिया का वर्णन कीजिए।
अथवा
‘आलो आँधारि’ पाठ किस प्रकार जनसामान्य के लिए प्रेरणास्रोत साबित हो सकता है?
(ii) राजस्थान की रेत की क्या विशेषता है?
अथवा
मोहल्ले के लोग लेखिका के प्रति कैसी भावना रखते थे?