MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 7 साथी हाथ बढ़ाना with Answers

Check the below Online Education NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 7 साथी हाथ बढ़ाना with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 6 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided साथी हाथ बढ़ाना Class 6 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well.

Online Education for साथी हाथ बढ़ाना Class 6 MCQs Questions with Answers

Sathi Hath Badhana Class 6 MCQ Question 1.
‘साथी हाथ बढ़ाना’ गीत के गीतकार कौन हैं?
(a) विष्णु प्रभाकर
(b) दिलीप एम. साल्वी
(c) साहिर लुधियानवी
(d) सुमित्रानंदन पंत

Answer

Answer: (c) साहिर लुधियानवी


Class 6 Hindi Chapter 7 MCQ Question 2.
किसके सहारे इंसान अपना भाग्य बना सकता है
(a) धन के
(b) खेल के
(c) मेहनत के
(d) किस्मत के

Answer

Answer: (c) मेहनत के


MCQ Questions For Class 6 Hindi Chapter 7 Question 3.
गीतकार कहाँ राहें पैदा करने की बात कह रहा है?
(a) समुद्र में
(b) हवा में
(c) वन में
(d) चट्टानों में

Answer

Answer: (d) चट्टानों में


Saathi Haath Badhana MCQ Class 6 Question 4.
राई का पर्वत कैसे बनता है?
(a) एक से एक मिलते चले जाने पर
(b) खेत में पैदा होने पर
(c) व्यापारियों द्वारा खरीदे जाने पर
(d) वर्षा होने पर साथी हाथ बढ़ाना

Answer

Answer: (a) एक से एक मिलते चले जाने पर


Ncert Class 6 Hindi Chapter 7 MCQ Question 5.
हमारी मंज़िल क्या है?
(a) सत्य
(b) झूठ
(c) छल
(d) फरेब

Answer

Answer: (a) सत्य


(1)

साथी हाथ बढ़ाना।
एक अकेला थक जाएगा, मिलकर बोझ उठाना।
साथी हाथ बढ़ाना।
हम मेहनतवालों ने जब भी, मिलकर कदम बढ़ाया
सागर ने रस्ता छोड़ा, परबत ने. सीस झुकाया,
फौलादी हैं सीने अपने, फ़ौलादी हैं बाँहें
साथी हाथ बढ़ाना।

Class 6 Hindi Ch 7 MCQ Question 1.
इस गीत में किस प्रकार कार्य करने की बात की गई है?
(a) मिलकर
(b) मशीनों के द्वारा
(c) आधुनिक तकनीक से
(d) अकेले

Answer

Answer: (a) मिलकर


Sathi Hath Badhana MCQ Question 2.
मेहनत करने वालों के सामने कौन सीस झुकाता है?
(a) पेड़
(b) पर्वत
(c) नदी
(d) समुद्र

Answer

Answer: (b) पर्वत


Hindi Class 6 Chapter 7 MCQ Question 3.
मिलकर मेहनत करने से क्या संभव है?
(a) बड़ी से बड़ी मुश्किल हल हो जाती है।
(b) सागर भी रास्ता दे देता है।
(c) बाधाएँ स्वतः हल हो जाती हैं।
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


Class 6 Hindi Chapter 7 Extra Questions Question 4.
सागर के रास्ता छोड़ने का क्या अभिप्राय है?
(a) सागर का अहंकार चूर होना
(b) काम बन जाना
(c) बड़ी से बड़ी बाधा दूर हो जाना
(d) शत्रु पर विजय पाना

Answer

Answer: (c) बड़ी से बड़ी बाधा दूर हो जाना


Saathi Haath Badhana Class 6 MCQ Question 5.
गीतकार ने हाथ बढ़ाने का प्रयोग किसके लिए किया है?
(a) धन्यवाद देना
(b) रास्ता माँगना
(c) मिल-जुलकर काम करना
(d) हाथ लंबा करना

Answer

Answer: (c) मिल-जुलकर काम करना


(2)

मेहनत अपने लेख की रेखा, मेहनत से क्या डरना
कल गैरों की खातिर की, आज अपनी खातिर करना
अपना दुख भी एक है साथी, अपना सुख भी एक
अपनी मंज़िल सच की मंजिल, अपना रस्ता नेक
साथी हाथ बढ़ाना।

Saathi Haath Badhana Extra Questions Class 6 Question 1.
जीवन में किससे नहीं डरना चाहिए?
(a) चट्टानों से
(b) काँटों से
(c) मेहनत से
(d) नई राहों से

Answer

Answer: (c) मेहनत से


Class 6 Chapter 7 Hindi MCQ Question 2.
यहाँ गैर किसको कहा गया है?
(a) अंग्रेजों को
(b) मुगलों को
(c) विदेशियों को
(d) उग्रवादियों को

Answer

Answer: (a) अंग्रेजों को


Question 3.
गीतकार की मंजिल कैसी है?
(a) बहुत ऊँची
(b) बहुत दूर
(c) सच की मंजिल
(d) दुर्लभ मंजिल

Answer

Answer: (c) सच की मंजिल


Question 4.
गीतकार इस गीत में किस प्रकार कार्य करने की बात कहता है?
(a) अकेले
(b) मिलकर
(c) आराम से
(d) सोच-समझकर

Answer

Answer: (b) मिलकर


(3)

साथी हाथ बढ़ाना
एक अकेला थक जाएगा, मिलकर बोझ उठाना।
साथी हाथ बढ़ाना।
हम मेहनतवालों ने जब भी, मिलकर कदम बढ़ाया ।
सागर ने रस्ता छोड़ा, परबत ने सीस झुकाया
फ़ौलादी हैं सीने अपने, फ़ौलादी हैं बाँहें
हम चाहें तो चट्टानों में पैदा कर दें राहें
साथी हाथ बढ़ाना।

Question 1.
इस गीत के रचयिता का नाम लिखिए।

Answer

Answer: इस गीत के रचयिता हैं-साहिर लुधियानवी।


Question 2.
मिलकर मेहनत करने से क्या संभव है?

Answer

Answer: मिलकर बोझ उठाने से काम आसान हो जाता है अकेला व्यक्ति थक जाता है। इसलिए मिलकर भार उठाना चाहिए।


Question 3.
हम कब चट्टानों से भी रास्ता निकाल सकते हैं ?

Answer

Answer: जब बाँहों में फ़ौलाद की ताकत और सीने में फ़ौलादी इरादे हों, तब हम चट्टानों से भी रास्ता निकाल सकते हैं।


(4)

मेहनत अपने लेख की रेखा, मेहनत से क्या डरना
कल गैरों की खातिर की, आज अपनी खातिर करना
अपना दुख भी एक है साथी, अपना सुख भी एक
अपनी मंज़िल सच की मंज़िल, अपना रस्ता नेक
साथी हाथ बढ़ाना।

Question 1.
जीवन में किससे नहीं डरना चाहिए?

Answer

Answer: जीवन में मेहनत से नहीं डरना चाहिए।


Question 2.
हमारे परिश्रम का लाभ किसे मिलता था?

Answer

Answer: हमारी मेहनत का लाभ विदेशियों, अंग्रेज़ों को मिलता था।


Question 3.
अब हमारी मेहनत किसके लिए है ?

Answer

Answer: अब हमारी मेहनत का लाभ अपने देश के लिए है। यह अब हमारी प्रगति की राह आसान करेगी।


(5)

एक से एक मिले तो कतरा, बन जाता है दरिया
एक से एक मिले तो ज़र्रा, बन जाता है सेहरा
एक से एक मिले तो राई, बन सकती है परबत
एक से एक मिले तो इंसाँ, बस में कर ले किस्मत
साथी हाथ बढ़ाना।

Question 1.
पानी की एक-एक बूंद मिलकर क्या बन जाता है?

Answer

Answer: पानी की एक-एक बूंद मिलकर नदी बन जाती है।


Question 2.
एक-एक राई मिलकर क्या बन जाता है?

Answer

Answer: राई के एक-एक कण से मिलकर पहाड़ बन जाता है।


Question 3.
अगर हम आपस में मिल जाएँ तो क्या कर सकते हैं?

Answer

Answer: अगर हम आपस में मिल-जुलकर रहें तो किस्मत को भी वश में कर सकते हैं।


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 7 साथी हाथ बढ़ाना with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 6 Hindi साथी हाथ बढ़ाना MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.