MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 18 टोपी with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 18 टोपी with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided टोपी Class 8 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well.

Students can also read NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 18 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

टोपी Class 8 MCQs Questions with Answers

Topi Class 8 MCQ Question 1.
पाठ का नाम और इसके लेखक हैं
(a) गवरा और गवरइया – संजय
(b) टोपी -संजय
(c) राजा की टोपी – संजय
(d) गवरइया की टोपी – संजय

Answer

Answer: (b) टोपी -संजय


Class 8 Hindi Chapter 18 MCQ Question 2.
गवरा, गवरइया के शरीर को कैसा बता रहा है?
(a) मोटा ताजा
(b) दुबला पतला
(c) अनगढ़
(d) सुगढ़

Answer

Answer: (d) सुगढ़


Topi Class 8 Extra Questions Question 3.
टोपी कौन पहनता है?
(a) मनुष्य
(b) सेनापति
(c) राजा का मंत्री
(d) राजा

Answer

Answer: (d) राजा


Topi MCQ Class 8 Question 4.
गवरइया धुनिए के पास क्यों गई?
(a) टोपी बनवाने
(b) रुई धुनवाने
(c) राजा का घर देखने
(d) उससे मित्रता करने

Answer

Answer: (b) रुई धुनवाने


Class 8 Hindi Ch 18 MCQ Question 5.
कितनी टोपियाँ सिली गईं ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच

Answer

Answer: (a) दो


Ncert Class 8 Hindi Chapter 18 MCQ Question 6.
दरजी ने टोपी पर कितने फुदने लगाए ?
(a) पाँच फूंदने
(b) चार फूंदने
(c) तीन फूंदने
(d) दो फंदने

Answer

Answer: (a) पाँच फूंदने


Class 8 Hindi Chapter 18 Extra Questions Question 7.
गवरइया ने राजा को कैसा बताया?
(a) अच्छा
(b) बुरा
(c) डरपोक
(d) सच्चा

Answer

Answer: (c) डरपोक


MCQ Questions For Class 8 Hindi Chapter 18 Question 8.
राजा ने गवरइया को कैसा बताया?
(a) अच्छा
(b) बुरा
(c) मुँहफट
(d) ठीक

Answer

Answer: (c) मुँहफट


(1)

साथ हँसते, साथ ही रोते, एक साथ खाते-पीते, एक साथ सोते। भिनसार होते ही खोते से निकल पड़ते दाना चुगने और झुटपुटा होते ही खोंते में आ घुसते। थकान मिटाते और सारे दिन के देखे-सुने में हिस्सेदारी बटाते। एक शाम गवरइया बोली, “आदमी को देखते हो? कैसे रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं ! कितना फबता है उन पर कपड़ा!”
“खक फबता है!” गवरा तपाक से बोला, “कपड़ा पहन लेने के बाद तो आदमी और बदसूरत लगने लगता है।”
“लगता है आज लटजीरा चुग गए हो?” गवरइया बोल पड़ी।
“कपड़े पहन लेने के बाद आदमी की कुदरती खूबसूरती ढंक जो जाती है।” गवरा बोला, “अब तू ही सोच! अभी तो तेरी सुघड़ काया का एक-एक कटाव मेरे सामने हैं, रोंवे-रोंवे की रंगत मेरी आँखों में चमक रही है।

Class 8 Topi MCQ Question 1.
वे अपने घोंसले में कब आते थे?
(a) प्रातः के समय
(b) दोपहर के समय
(c) शाम के समय
(d) रात के समय

Answer

Answer: (c) शाम के समय


Question 2.
घोंसले में आने के बाद गवरा और गवरइया किस विषय पर बातें कर रहे थे?
(a) आदमी के व्यवहार पर
(b) आदमी के कपड़े पर
(c) आदमी के खान-पान पर
(d) आदमी की सुंदरता पर

Answer

Answer: (c) आदमी के खान-पान पर


घोंसले में आने के बाद गवरा और गवरइया किस विषय पर बातें कर रहे थे?

Question 3.
“भिनसार शब्द का अर्थ है-
(a) मनाया हुआ
(b) प्रातः काल
(c) सायंकाल
(d) सूर का चमकना

Answer

Answer: (b) प्रातः काल


Question 4.
कपड़े पहन लेने से क्या होता है?
(a) शरीर ढक जाता है
(b) कुदरती सुंदरता ढक जाती है
(c) आदमी सुंदर दिखता है

Answer

Answer: (b) कुदरती सुंदरता ढक जाती है


Question 5.
‘सुघड़ काया’ में सुघड़ शब्द क्या है?
(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) क्रिया
(d) विशेषण

Answer

Answer: (d) विशेषण


(2)

“उनके सिर पर टोपी कितनी अच्छी लगती है।” गवरइया बोली, “मेरा भी मन टोपी पहनने का करता है।”
“टोपी तू पाएगी कहाँ से?” गवरा बोला, “टोपी तो आदमियों का राजा पहनता है। जानती है, एक टोपी के लिए कितनों का टाट उलट जाता है। जरा-सी चूक हुई नहीं कि टोपी उछलते देर नहीं लगती। अपनी टोपी सलामत रहे, इसी फिकर में कितनों को टोपी पहनानी पड़ती है। … मेरी मान तो तू इस चक्कर में पड़ ही मत।”
गवरा था तनिक समझदार, इसलिए शक्की। जबकि गवरइया थी जिद्दी और धुन की पक्की। ठान लिया सो ठान लिया, उसको ही जीवन का लक्ष्य मान लिया। कहा गया है-जहाँ चाह, वहीं राह। मामूल के मुताबिक अगले दिन दानों घूरे पर चुगने निकले। चुगतेचुगते उसे रुई का एक फाहा मिला।

Question 1.
गवरइए ने गँवरे से कौन सी इच्छा प्रकट की?
(a) उड़ने की
(b) साथ-साथ खाने की
(c) साथ-साथ उड़ने की
(d) टोपी पहनने की

Answer

Answer: (d) टोपी पहनने की


Question 2.
टोपी कौन पहनता है?
(a) आदमी
(b) आदमियों का राजा
(c) गवरइया
(d) दरजी

Answer

Answer: (b) आदमियों का राजा


Question 3.
‘गवरइया’ कैसी थी?
(a) समझदार
(b) जिद्दी
(c) धुन की पक्की
(d) जिद्दी और धुन की पक्की

Answer

Answer: (d) जिद्दी और धुन की पक्की


Question 4.
चुगते-चुगते गवरइया को क्या मिला?
(a) एक फुदना
(b) रुई का फाहा
(c) एक टोपी
(d) एक कपड़ा

Answer

Answer: (b) रुई का फाहा


Question 5.
‘जीवन’ का विलोम शब्द है-
(a) अमर
(b) जिंदगी
(c) मरण
(d) मृतक

Answer

Answer: (c) मरण


(3)

धुनिए को अपनी जिंदगी में आज तक खरी मजूरी कभी न मिली थी। सोलह आने में आठ आने मजूरी तो इसके लिए सपना थी। वह झट तैयार हो गया। ‘घर-चों, घर्र-चों’ उसकी ताँती बज उठी। उसने बड़े मन से रुई धुनी, “लो इसे …।” उसमें से आधा धुनिए ने ले लिया और आधा गवरइया ने।
इससे उत्साहित गवरा-गवरइया एक कोरी के यहाँ गए और कहने लगे, “कौरी भाइया-कोरी भइया, इस धुनी रुई से सूत कात दो।

Question 1.
धुनिए को पहली बार इतनी मज़दूरी किसने दी?
(a) राजा ने
(b) बनिए ने
(c) गवरा और गवरइए ने
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) गवरा और गवरइए ने


Question 2.
‘सोलह आने में आठ आने मजूरी’ का क्या अभिप्राय है?
(a) आधा मजदूरी
(b) आठ आना मजदूरी
(c) उम्मीद से ज्यादा पारिश्रमिक
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (c) उम्मीद से ज्यादा पारिश्रमिक


Question 3.
‘ताँती’ किसे कहते हैं?
(a) एक वाद्य यंत्र
(b) तौलने की मशीन
(c) रुई साफ़ करने का देशी उपकरण
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) रुई साफ़ करने का देशी उपकरण


Question 4.
गवरा, गवरइया कोरी के यहाँ क्यों गए?
(a) रुई खरीदने
(b) रुई धुनवाने
(c) रुई से सूत कतवाने
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (c) रुई से सूत कतवाने


Question 5.
‘उत्साहित’ शब्द में लगा प्रत्यय है
(a) हित
(b) इत
(c) हत
(d) अहित

Answer

Answer: (b) इत


(4)

एक सिपाही ने गुलेल मारकर गवरइया की टोपी नीचे गिरा दी, तो दूसरे सिपाही ने झट वह टोपी लपक ली और राजा के सामने पेश कर दिया। राजा टोपी को पैरों से मसलने ही जा रहा था कि उसकी खूबसूरती देखकर दंग रह गया। कारीगरी के इस नायब नमूने को देखकर वह जड़ हो गया-“मेरे राज में मेसिवा इतनी खूबसूरत टोपी दूसरे के पास कैसे पहुँची!” सोचते हुए राजा उसे उलटपुलटकर देखने लगा।

Question 1.
सिपाही ने गवरइया की टोपी क्यों गिराई ?
(a) कुरूप होने के कारण
(b) गवरइया के अनुरोध के कारण
(c) सिपाई के मना करने के कारण
(d) क्योंकि वह टोपी पहनकर राजा को चिढ़ा रही थी।

Answer

Answer: (d) क्योंकि वह टोपी पहनकर राजा को चिढ़ा रही थी।


Question 2.
पहले सिपाही ने क्या किया?
(a) गवरइया की टोपी गिरा दी
(b) गुलेल मारी
(c) दोनों काम किए
(d) टोपी लपक ली

Answer

Answer: (c) दोनों काम किए


Question 3.
गवरइया की वह टोपी थी?
(a) बहुत महँगी
(b) बहुत बड़ी
(c) अद्वितीय नमूना
(d) साधारण नमूना

Answer

Answer: (c) अद्वितीय नमूना


गवरइया की वह टोपी थी?

Question 4.
खूबसूरत टोपी’ में रेखांकित शब्द क्या है?
(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) विशेषण
(d) क्रिया

Answer

Answer: (c) विशेषण


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 18 टोपी with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 8 Hindi टोपी MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.