Where Do All the Teachers Go? Summary in English by Peter Dixon

Where Do All the Teachers Go? Summary in English

For a little child, his/her teacher is special, not an ordinary person. So he wonders where the teachers go after the school hours.

He wants to know if they live in houses and also wash their clothes. He wonders if they feel relaxed at home, wear pyjamas and watch TV. He is also eager to know if the teachers have their parents at home, and if they too were naughty at school, spelt the words wrongly, ate chocolates in the class, and were told to stand in the comer as punishment.

The child compares his own habits with those of the teachers in their childhood. They too must have lost their prayer book, wore dirty jeans and scribbled on the desk tops.

The child plans to follow his teacher to find out what he/she does at home. He will then record that in a poem. The teacher will read that poem to other children as a fun.

Where Do All the Teachers Go? Summary in Hindi

एक छोटे बच्चे के लिये उसका शिक्षक कोई साधारण व्यक्ति नहीं, विशेष व्यक्ति होता है। उसे हैरानी होती है कि स्कूल की छुट्टी होने के पश्चात शिक्षक जाते कहाँ हैं।

वह जानना चाहता है कि शिक्षक भी क्या घरों में रहते हैं तथा अपने वस्त्र स्वयं धोते हैं। वह सोच नहीं पाता कि क्या शिक्षक घर पर सहज हो जाते हैं, पैजामा पहन कर टी.वी. देखते हैं। वह यह जानना चाहता है कि क्या उनके भी माता-पिता घर पर होते हैं, क्या वे भी अपने विद्यार्थी जीवन में शैतानी करते थे, शब्द गलत लिखते थे, चाकलेट कक्षा में चबाते थे; तथा उन्हें दण्ड स्वरूप कक्षा के एक कोने में खड़ा कर दिया जाता था।

बच्चा अपनी आदतों की तुलना शिक्षक के बचपन की आदतों से करता है। हो सकता है शिक्षक भी अपनी प्रार्थना पुस्तिका खो देते हों, गंदी जीन्स पहनते हों तथा डेस्क के ऊपर कछ लकीरें खींचते हों।

बच्चा योजना बनाता है कि वह शिक्षक के पीछे उसके घर तक जाकर उनकी गतिविधियों की जानकारी लेगा। फिर वह जानकारी को कविताबद्ध कर देगा। शिक्षक उस पुस्तक को मजा लेने के लिये दूसरे बच्चों को पढ़कर सुनायेगा।