CBSE Sample Papers for Class 12 Hindi Term 2 Set 10 for Practice

Students can access the CBSE Sample Papers for Class 12 Hindi with Solutions and marking scheme Term 2 Set 10 will help students in understanding the difficulty level of the exam.

CBSE Sample Papers for Class 12 Hindi Term 2 Set 10 for Practice

Time Allowed: 2 Hours
Ma×imum Marks: 40

सामान्य निर्देश :

  • निम्नलिखित निर्देशों को बहुत सावधानी से पढ़िए और उनका पालन कीजिए:
  • इस प्रश्न पत्र में वर्णनात्मक प्रश्न पूछे गए हैं।
  • इस प्रश्न पत्र में कुल सात प्रश्न पूछे गए हैं। आपको सात प्रश्नों के उत्तर देने हैं।
  • प्रश्नों में आंतरिक विकल्प भी दिए गए हैं। निर्देशानुसार उत्तर दीजिए।

कार्यालयी हिंदी और रचनात्मक लेखन [20 अंक]

प्रश्न 1.
निम्नलिखित दिए गए तीन शीर्षको में से किसी एक शीर्षक का चयन कर लगभग 200 शब्दों में एक रचनात्मक लेख लिखिए: (5 × 1 = 5)
(क) पर्यटन का महत्व
(ख) जो तोको काँटा बोवै, ताहि बोउ तू फूल
(ग) आतंकवाद और हम

प्रश्न 2.
आपके नगर-कस्बे का एक नवयुवक सैनिक देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गया। एक वर्ष बीत जाने पर भी उसकी बेसहारा माँ को कोई सहायता नहीं मिली। उनकी दशा का वर्णन करते हुए रक्षा मंत्री, रक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली के नाम पत्र लिखिए।
अथवा
आपके क्षेत्र में स्थित एक औद्योगिक संस्थान का गंदा पानी आपके नगर की नदी को दूषित कर रहा है। इस समस्या से अवगत कराते हुए प्रदूषण नियंत्रण विभाग के मुख्य अधिकारी को पत्र लिखिए।

प्रश्न 3.
(क) रेडियो नाटक में संवादों की भाषा का क्या महत्व है? उदाहरण सहित समझाइए।
अथवा
कविता क्या है और यह कैसे बनती है? (3)

(ख) कहानी में पात्रों का चरित्र-चित्रण कैसे किया जाता है?
अथवा
शिल्प और संरचना के आधार पर नाटक कितने प्रकार के हैं? (2)

CBSE Sample Papers for Class 12 Hindi Term 2 Set 10 for Practice

प्रश्न 4.
(क) आलेख को स्पष्ट करते हुए एक अच्छे आलेख के गुण लिखिए।
अथवा
टेलीविजन लेखन पर टिप्पणी कीजिए। (3)

(ख) एडवोकेसी पत्रकारिता पर प्रकाश डालिए।
अथवा
घटनापूरक और साहित्यिक फीचर को समझाइए।

पाठ्यपुस्तक आरोह भाग-2 तथा अनुपूरक पाठ्यपुस्तक वितान भाग-2 [20 अंक]

प्रश्न 5.
निम्नलिखित तीन प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (3 × 2 = 6)
(क) ‘किस प्यार से देखता है बच्चा मुँह को’-पंक्ति में अभिव्यक्त बच्चे के चेष्टाजन्य सौन्दर्य की विशेषता को स्पष्ट करते हुए माँ और बच्चे के स्नेह सम्बन्धों पर टिप्पणी कीजिए।
(ख) एडवोकेसी पत्रकारिता पर प्रकाश डालिए।
(ग) भाई के शोक में डूबे राम के प्रलाप वचन में स्त्री के प्रति कैसा सामाजिक दृष्टिकोण संभावित है?

प्रश्न 6.
निम्नलिखित चार प्रश्नों में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (3 × 3 = 9)
(क) लुट्टन सिंह एक पिता के रूप में कैसा था?
(ख) “नमक” कहानी में हिन्दुस्तान, पाकिस्तान में रहने वाले लोगों की भावनाओं, संवेदनाओं को उभारा गया है। वर्तमान संदर्भ में इन संवेदनाओं की स्थिति को तर्क सहित स्पष्ट कीजिए?
(ग) शारीरिक वंश परम्परा और सामाजिक उत्तराधिकारी की दृष्टि से मनुष्यों में असमानता संभावित रहने के बावजूद आंबेडकर “समता” को एक व्यवहार्य सिद्धान्त मानने का आग्रह क्यों करते हैं? इसके पीछे उनके क्या तर्क हैं?
(घ) ‘पहलवान की ढोलक पाठ कहानी के किस-किस मोड़ पर लुट्टन के जीवन में क्या-क्या परिवर्तन आए?

CBSE Sample Papers for Class 12 Hindi Term 2 Set 10 for Practice

प्रश्न 7.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (3 + 2 = 5)
(क) ‘डायरी के पन्ने’ के आधार पर औरतों की शिक्षा और मानवाधिकारों के बारे में ऐन के विचारों को अपने शब्दों में स्पष्ट कजिए।
अथवा
“सिंधु सभ्यता में खेती का उन्नत रूप भी देखने को मिलता है’ स्पष्ट कीजिए। (3)

(ख) मुअनजोदड़ो को देखते-देखते लेखक को किसकी याद आ गई और क्यों?
अथवा
“डायरी के पन्ने के आधार पर पीटर (ऐनफ्रैंक का मित्र) के स्वभाव की विशेषताओं पर प्रकाश डालिए।

CBSE Sample Papers for Class 12 Hindi Term 2 Set 9 with Solutions

Students can access the CBSE Sample Papers for Class 12 Hindi with Solutions and marking scheme Term 2 Set 9 will help students in understanding the difficulty level of the exam.

CBSE Sample Papers for Class 12 Hindi Term 2 Set 9 with Solutions

Time Allowed: 2 Hours
Ma×imum Marks: 40

सामान्य निर्देश :

  • निम्नलिखित निर्देशों को बहुत सावधानी से पढ़िए और उनका पालन कीजिए:
  • इस प्रश्न पत्र में वर्णनात्मक प्रश्न पूछे गए हैं।
  • इस प्रश्न पत्र में कुल सात प्रश्न पूछे गए हैं। आपको सात प्रश्नों के उत्तर देने हैं।
  • प्रश्नों में आंतरिक विकल्प भी दिए गए हैं। निर्देशानुसार उत्तर दीजिए।

कार्यालयी हिंदी और रचनात्मक लेखन [20 अंक]

प्रश्न 1.
निम्नलिखित दिए गए तीन शीर्षको में से किसी एक शीर्षक का चयन कर लगभग 200 शब्दों में एक रचनात्मक लेख लिखिए : (5 × 1 = 5)
(क) संयम ही सदाचार है
उत्तरः
संयम ही सदाचार है
‘संयम’ का शाब्दिक अर्थ है-उचित नियंत्रण । जो व्यक्ति उचित आचरण करता है, वह संयमी कहलाता है। दूसरे अर्थों में अच्छे आचरण वाले को सदाचारी कहा जाता है। अब ऐसा नहीं होता कि सदाचारी मनुष्य का मन चंचल न हो या उसके मन में कोई कल्पना नहीं हो अथवा उसने वैराग्य ले लिया हो, बल्कि मन सदाचारी का भी भटकता है पर वह अपने मन की उचित इच्छा का आदर करता है और अनुचित इच्छा का निरादर करता है, तभी वह संयमी कहलाता है। सच्चे अर्थों में यही सनीति भी है और इसी सनीति को नैतिकता कहा जाता है।

नैतिकता का एकमात्र अर्थ है समाज की दृष्टि में जो उचित आचरण है उसे अपनाया जाए और जो अनुचित आचरण है उसका बहिष्कार किया जाए। प्रायः अहिंसा, प्रेम, शांति, सहयोग, मित्रता, ईमानदारी, निष्पक्षता आदि गुणों को सदाचार के अंतर्गत रखा जाता है। इसके विपरीत हिंसा, घृणा, असहयोग, लोभ, पक्षपात आदि दुर्गुण हमेशा से ही सदाचार के विरोधी रहे हैं। इन्हें अपनाने वाला मनुष्य कभी भी संसार में न तो किसी का मान पाने योग्य होता है और न ही अपना ही कोई काम सफलतापूर्वक कर पाता है। अतः सदाचारी बनने के लिए यह आवश्यक है कि इन दुर्गुणों का त्याग कर अच्छे मार्ग पर चला जाए।

(ख) समय मूल्यवान है
उत्तरः
संयम मूल्यवान है
यह कथन अक्षरशः सत्य है कि समय मूल्यवान होता है। समय में वह शक्ति होती है जो पल भर में राजा को रंक और रंक को राजा बना देता है। दिन के उजाले में अयोध्या के राजा बनने वाले श्रीराम को भी रात-ही रात में समय ने वनवासी बना दिया। हमें समय एक बार ही मिलता है अतः उसका प्रयोग उसी पल कर लेना चाहिए नहीं तो पछताने के अलावा कुछ नहीं रह जाता, सही कहा गया है कि-‘अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत ।’ समय पर अपना काम न करने वाला मनुष्य वास्तव में अपने अमूल्य समय को तो नष्ट करता ही है साथ ही वह अपने विकास में भी बाधक बन जाता है। समय निरंतर गतिशील है, यह किसी के लिए नहीं रुकता। अतः इसे जानते हुए इसका उचित उपयोग करना चाहिए।

जो मनुष्य समय का सम्मान करता है वह अपनी शक्ति को कई गुना बढ़ा लेता है। यदि विद्यार्थी समय का उचित प्रयोग करें तो उन्हें सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता। इसी प्रकार यदि कार्यालय के सभी कर्मी समय से अपना काम करेंगे सभी कार्य सुविधा से संपन्न होते चले जाएँगे। गाँधी जी समय के पाबंद थे, ईश्वरचंद्र विद्यासागर, स्वामी विवेकानंद, जैसी महान विभूतियाँ समय के पाबंद होने के कारण ही उन्नति के शिखर को प्राप्त करते चले गए। मनुष्य के साथ-साथ सृष्टि भी समय की पाबंद है। यदि वह एक दिन धुरी पर घूमना भूल जाए तो धरती पर महाविनाश हो सकता है। अतः समय को नष्ट करने वाला मनुष्य अपने विनाश का स्वयं कारण बनता है।

(ग) बालश्रम : टूटता बचपन
उत्तरः
बालश्रम : टूटता बचपन
बालश्रम आज के समय की सबसे संगीन समस्या है। कोई भी बच्चा कभी भी अपनी सहमति से मजदूर नहीं बनता, बल्कि उसकी मजबूरी उससे यह काम करवाती है। हमारे देश में निर्धनों का अनुपात अधिक है। उनमें से भी कुछ तो ऐसे हैं जिन्हें पीने को पानी भी नसीब नहीं होता। किसी के माँ-बाप निर्धन हैं तो कोई अनाथ है। उन्हें अपना पेट पालने के लिए मजदूरी करनी पड़ती है। हालाँकि इस प्रकार के बच्चों के पालन-पोषण का दायित्व सरकार का है और कानून भी बाल श्रम की अनुमति नहीं देता पर देश के पास इतने साधनों का अभाव है कि वह इन सबके रहने-खाने और पहनने की व्यवस्था करे। हमारे देश की बढ़ती हुई आबादी इसके लिए पूर्णतया जिम्मेदार है। अनेक लोग जैसे-तैसे मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पेट भरते हैं। बच्चों का भूखा पेट ही

उनसे मजदूरी करवाता है। देश में इसे कैसे रोका जाए, इसके लिए कोई भी ठोस समाधान नहीं है। केवल कानून बनाकर अपने कर्तव्य की इतिश्री करने वाली सरकार को हर बच्चे को हथोड़े के स्थान पर किताब और पेंसिल पकड़ानी होगी और इनकी रोटी का जिम्मा स्वयं लेना होगा, तभी हम इसे देश से बालश्रम दूर करने में सफल होंगे अन्यथा ये घुन की तरह हमारे देश की उन्नति में बाधक ही बनी रहेगी। बच्चे देश का भविष्य होते हैं पर यदि देश का भविष्य ही भूखा-नंगा रहकर सड़क पर सोता है तो ऐसे देश की भविष्य की तस्वीर तो हमारे सामने ही है। अतः इस समस्या का पूर्णतया निदान आवश्यक है।

प्रश्न 2.
खाद्य वस्तुओं में मिलावट के बारे में अपने शहर के किसी स्थानीय समाचारपत्र के मुख्य संपादक को पत्र लिखिए।
अथवा
आपका मित्र बीमारी के कारण परीक्षा नहीं दे पाया, वह निराश है। उसका हौसला बढ़ाते हुए उसे पत्र लिखिए। (5)
उत्तरः
परीक्षा भवन
जयपुर
दिनांक: 2 जून 20XX
टाइम्स ऑफ इंडिया
इंडिया गेट
दिल्ली
विषय-खाद्य वस्तुओं में मिलावट की जानकारी देने हेतु पत्र।

महोदय
मैं आपके लोकप्रिय समाचार-पत्र का नियमित पाठक रहा हूँ। इस समाचार-पत्र के माध्यम से मैं खाद्य अधिकारियों और सरकार का ध्यान वर्तमान में खाद्य वस्तुओं में होने वाली मिलावट के प्रति आकर्षित करना चाहता हूँ। थोक विक्रेता और दुकानदार अपने लाभ के लिए हर वस्तु में मिलावट कर रहे हैं, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। दाल, चावल, आटा यहाँ तक कि दूध में भी शुद्धता नहीं है। धनिया में लकड़ी का बुरादा मिलाया जा रहा है तो हल्दी में घटिया पीला रंग। मजे की बात तो यह है कि इन सब व्यापारियों को खाद्य विभाग की ओर से लाइसेंस भी मिला हुआ है। यह सब सरकार की नाक के नीचे हो रहा है। या तो सरकार को कुछ पता ही नहीं चल पा रहा या वो जानबूझकर अनजान है।

आपसे करबद्ध निवेदन है कि आप मेरे इस पत्र को अपने समाचार-पत्र में स्थान देकर जनता को जागरूक तथा सरकार को सचेत करने का प्रयास करेंगे।
भवदीय
अ.ब.सजय

अथवा

145, उज्जवल भवन
जयपुर
दिनांक: 2 जून 20XX
प्रिय मित्र
सस्नेह नमस्ते
आज तुम्हारे पिताजी के पत्र द्वारा ज्ञात हुआ कि तुम्हें डेंगू हो गया था और तुम अस्पताल में भर्ती थे। पत्र पढ़कर ज्ञात हुआ कि इस कारण तुम वार्षिक परीक्षा नहीं दे पाए। इसमें निराश होने की कोई बात नहीं है मित्र। ये सब तो किस्मत की बात है। मैं जानता हूँ कि तुम्हारे लिए एक वर्ष बहुत मायने रखता है पर बीमारी कभी पूछ कर नहीं आती। तुम इतने निराश न हो क्योंकि मैं जानता हूँ कि तुम अगले वर्ष अधिक परिश्रम के साथ परीक्षा की तैयारी करोगे और सफल होगे। मेरी शुभकामनाएँ तुम्हारे साथ हैं। आदरणीय चाचाजी और चाचीजी को मेरा प्रणाम |
तुम्हारा अभिन्न मित्र
क.ख.ग.

प्रश्न 3.
(क) शब्द को नाटक का महत्वपूर्ण अंग क्यों माना गया है ?
अथवा
नाटक की कोई चार विशेषताएँ लिखिए। (3)
उत्तरः
वैसे तो शब्द साहित्य की सभी विधाओं के लिए आवश्यक तत्व है पर नाटक और कविता के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण है। नाटक के संसार में शब्द अपनी एक नई, निजी और अलग अस्मिता रखता है। नाट्यशास्त्र में वाचिक अर्थात बोले जाने वाले शब्द को नाटक का शरीर कहा गया है। कहानी और उपन्यास शब्दों के माध्यम से किसी स्थिति, वातावरण या कथानक का वर्णन करते हैं या अधिक से अधिक उसका चित्रण कर पाते हैं। यही कारण है कि इसे वर्णित या नरैटिव विधा कहा जाता है। नाटकों में शब्द अभिनय को जीवंत बना देते हैं। नाटककार के लिए यह जरुरी होता है कि वह ऐसी सांकेतिक और संक्षिप्त भाषा का प्रयोग करे जो अधिक क्रियात्मक हो और उन शब्दों में दृश्य बनाने की भरपूर क्षमता हो और वह अपने शाब्दिक अर्थ से ज्यादा व्यंजना की ओर ले जाए।

अथवा

नाटक की चार विशेषताएँ निम्नलिखित हैं

  • नाटक ही एक ऐसी विधा है जो वर्तमान काल में घटित होती है भले ही उसकी कहानी भूतकाल या भविष्यत् काल से संबंधित हो पर उसे वर्तमान काल में ही घटित होना पड़ता है।
  • नाटककार को पहले घटनाओं का चुनाव करना पड़ता है और फिर उन्हें एक निश्चित क्रम में रखना होता है।
  • एक अच्छा नाटक वही होता है जो कथा को आपसी बहस-मुबाहिसों से आगे बढ़ाए।
  • एक अच्छे नाटक में लिखे गए या बोले गए शब्दों से अधिक ध्वनित करने की शक्ति होनी चाहिए।
  • नाटक और रंगमंच जैसी विधा का सृजन मूलतः अस्वीकार के भीतर से ही होता है।

(ख) कहानी के बुनियादी तत्वों में द्वंद्व का क्या महत्व है ? उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।
अथवा
कहानी की विशेषताएँ लिखिए।
उत्तरः
कहानी के बुनियादी तत्वों में द्वंद्व का बहुत महत्व है। द्वंद्व ही कथानक को आगे बढ़ाने में सहायक होता है। उदाहरण के तौर पर अगर दो व्यक्ति किसी बात पर सहमत हैं तो उनके बीच कोई द्वंद्व ही नहीं होगा और बात यहीं समाप्त हो जाएगी पर यदि असहमति का भाव होगा तो बातचीत सरलता से आगे बढ़ती जाएगी। किसी भी कहानी में द्वंद्व दो विरोधी तत्वों का टकराव या किसी की खोज में आने वाली बाधाओं, अंतर्दवंद्वों आदि के कारण होता है। कहानीकार कथानक में द्वंद्व के बिंदुओं को जितना स्पष्ट रखेगा कहानी भी उतनी ही सफलता से आगे बढ़ती जाएगी।

अथवा

कहानी की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं

  • कहानी का केन्द्रीय बिंदु कथानक होता है।
  • कहानी को रोचक और प्रामाणिक बनाने के लिए देशकाल, वातावरण और स्थान का ध्यान रखा जाना चाहिए।
  • लेखक पात्रों के बारे में खुद न बोलकर उनके क्रियाकलापों और संवादों के माध्यम से चरित्र को सशक्त बनाता है।
  • द्वंद्व कथानक को आगे बढ़ाता है।

प्रश्न 4.
(क) फीचर लेखन को समझाते हुए इसके नेता और निष्कर्ष पर प्रकाश डालिए।
अथवा
फीचर लेखन संबंधित मुख्य बातों पर प्रकाश डालिए।
उत्तरः
‘जब कोई लेखक सूचना या समाचार को इस सजीव और रोचक तरीके से प्रस्तुत करता है कि उसका चेहरा पूरी तरह उभर आए, तो उसे फीचर कहते हैं। इसमें कथा शैली, पात्र-योजना, मार्मिकता तथा शैली की रोचकता की विशेष भूमिका होती है। फीचर लेखन का मुख्य कार्य पात्रों के द्वारा घटना का प्रस्तुतीकरण है। इसकी शैली आकर्षक होनी चाहिए ताकि एक पाठक इसे पूर्ण तन्मयता और एकाग्रता के साथ रुचि लेकर पढ़ सके।

जिस प्रकार भाषा शैली फीचर लेखन के लिए आवश्यक है उसी प्रकार नेता और निष्कर्ष भी इसके आवश्यक तत्व नेता-वह बिंदु जिसके आगे-पीछे पूरी घटना चलती है, नेता कहलाती है। यह महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है क्योंकि इसी के द्वारा फीचर लेखन अन्य लेखन से अलग होता है। निष्कर्ष-समापन की भूमिका इसी के द्वारा निभाई जाती है। इसमें घटना से जुड़े प्रसंगों, प्रश्नों व विचार की कल्पना की जाती है। पूरा लेख पढ़कर लेखक अपने विचार इसमें प्रकट करता है।

अथवा

फीचर लेखन संबंधित मुख्य बातें निम्नलिखित हैं

  • सजीव बनाने के लिए फीचर में विषय से जुड़े हुए कुछ लोगों की उपस्थिति जरुरी होती है।
  • कहानी के विभिन्न पहलुओं को उन पात्रों के माध्यम से बताना चाहिए।
  • कहानी को बताने का अंदाज ऐसा हो कि पाठक यह अनुभव करे कि वह स्वयं उसे देख और सुन रहा है।
  • फीचर मनोरंजक होने के साथ-साथ सूचनात्मक भी होना चाहिए। फीचर शोध रिपोर्ट नहीं है अतः इससे तथ्यों, सूचनाओं और विचारों पर आधारित कथात्मक विवरण और विश्लेषण होना चाहिए।
  • इसे किसी बैठक या सभा की कार्यवाही रिपोर्ट की तरह नहीं लिखा जाना चाहिए।
  • फीचर किसी न किसी थीम पर आधारित होना चाहिए और उससे संबंधित सभी विचार आपस में सहसंबन्धित होने चाहिए।
  • फीचर कहीं से भी आरंभ किया जा सकता है क्योंकि इसका कोई निश्चित ढांचा नहीं होता।
  • इसका प्रारम्भ, मध्य और अंत आपस में बंधे हुए होने चाहिए।

(ख) संवाददाता के प्रमुख कार्यों का उल्लेख करते हुए संपादक के कार्य बताइए।
अथवा
आलेख की परिभाषा देते हुए उसके किन्हीं दो गुणों का उल्लेख कीजिए।
उत्तरः
संवाददाता का प्रमुख कार्य होता है विभिन्न स्थानों से खबरें लाना। संपादक संवाददाताओं और रिपोर्टरों द्वारा विभिन्न स्थानों से लाई गई समाचार सामग्री की सभी अशुद्धियों को दूर कर उसे त्रुटिहीन और प्रस्तुतीकरण योग्य बनाते हैं। वे अधिक महत्वपूर्ण तथ्यों और घटनाओं को पहले और कम महत्वपूर्ण घटनाओं को बाद में छापते हैं। ऐसा करते समय उन्हें समाचार-पत्र की नीति, आचार-संहिता और जन-कल्याण का विशेष ध्यान रखना होता है।

अथवा
समाचार-पत्रों, पत्र-पत्रिकाओं में संपादकीय पृष्ठ पर समसामयिक घटनाओं से संबंधित जो लेख छपे हुए होते हैं उन्हें ही आलेख कहते हैं। आलेख में निम्नलिखित गुण होने चाहिए।

  • अच्छे आलेख में सूचनाओं का होना अनिवार्य होता है जिसमें नवीनता एवं ताजगी हो ।
  • विचारों में स्पष्टता तथा भाषा में सरलता, बोधगम्यता तथा रोचकता होनी चाहिए।

पाठ्यपुस्तक आरोह भाग-2 तथा अनुपूरक पाठ्यपुस्तक वितान भाग-2 [20 अंक]

प्रश्न 5.
निम्नलिखित तीन प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (3 × 2 = 6)
(क) ‘शमशेर की कविता गाँव की सुबह का जीवंत चित्रण है। पुष्टि कीजिए।
उत्तरः
कवि ने गाँव की सुबह का सुंदर चित्रण करने के लिए गतिशील बिंब-योजना की है। भर के समय आकाश नीले शंख की तरह पवित्र लगता है। उसे राख से लिपे चौके के समान बताया गया है जो सुबह की नमी के कारण गीला लगता है। फिर वह लाल केसर से धोए हुए सिल-सा लगता है। कवि दूसरी उपमा स्लेट पर लाल खड़िया मलने से देता है। ये सारे उपमान ग्रामीण परिवेश से संबंधित हैं। आकाश के नीलेपन में जब सूर्य प्रकट होता है तो ऐसा लगता है जैसे नीले जल में किसी युवती का गोरा शरीर झिलमिला रहा है। सूर्य के उदय होते ही उषा का जादू समाप्त हो जाता है। ये सभी दृश्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। इनमें गतिशीलता है।

(ख) इश्क की फितरत को शायर ने क्या बताया है? खुद का परदा खोलने से क्या आशय है?
उत्तरः
शायर ने बताया है कि इश्क की फितरत से व्यक्ति को कुछ प्राप्त नहीं होता। वह जितना भी पाता है उतना ही गँवा भी देता है इसलिए इश्क में कुछ पा लेना संभव ही नहीं है। आज तक किसी ने भी इश्क में कुछ नहीं पाया केवल खोया ही है और अपना चैन गँवाया है। परदा खोलने से आशय है-अपने बारे में बताना। यदि कोई व्यक्ति किसी दूसरे की निंदा करता है या बुराई करता है। तो वह स्वयं की बुराई कर रहा है। इसीलिए शायर ने कहा कि मेरा परदा खोलने वाले अपना परदा खोल रहे हैं।

(ग) स्त्री के प्रति तुलसी युग का दृष्टिकोण कैसा था?
उत्तरः
तुलसी का युग स्त्रियों के लिए बहुत कष्टदायी था। स्त्रियाँ प्रताड़ित होती थी। लोग स्त्री का घोर अपमान करते थे। पैसों के लिए वे बेटी तक को बेच देते थे। इस काल में स्त्रियों का हर प्रकार से शोषण होता था। नारी के बारे में लोगों की धारणा संकुचित थी। नारी केवल भागे की वस्तु थी। इसी कारण उसकी दशा दयनीय थी। वह शोषण की चक्की में पिसती जा रही थी। उसके समर्थन में बोलने वाला कोई नहीं था। शारीरिक और मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित किया जाता था।

प्रश्न 6.
निम्नलिखित चार प्रश्नों में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए (3 × 3 = 9)
(क) ‘पहलवान की ढोलक’ कहानी का प्रतीकार्थ स्पष्ट कीजिए।
उत्तरः
‘पहलवान की ढोलक’ कहानी वर्तमान में आधुनिकता के साथ-साथ व्यवस्था के बदलने और लोक-कला और इसके कलाकार के अप्रासंगिक हो जाने को रेखांकित करती है। तत्कालीन राजा कुश्ती के शौकीन थे परन्तु उनकी मृत्यु के बाद विलायत से शिक्षा प्राप्त कर लौटे उनके पुत्रों ने सत्ता संभाली। अब एक नई व्यवस्था जन्म ले चुकी थी। राजकुमारों ने मनोरंजन के साधन में कुश्ती के स्थान पर घुड़दौड़ को शामिल कर लिया। पुराने संबंध समाप्त कर दिए गए। पहलवानी जैसा लोककला को समाप्त कर दिया गया। यह भारत’ पर ‘इंडिया’ के छा जाने का प्रतीक है। यह व्यवस्था लोक-कलाकार को भूखा मरने पर मजबूर कर देती है।

(ख) ‘नमक’ कहानी में हिंदुस्तान-पाकिस्तान में रहने वाले लोगों की भवनाओं, संवेदनाओं को उभारा गया है। वर्तमान संदर्भ में इन संवेदनाओं की स्थिति को तर्क सहित स्पष्ट कीजिए।
उत्तरः
‘नमक’ कहानी में हिंदुस्तान-पाकिस्तान में रहने वाले लोगों की भावनाओं, संवेदनाओं को उभारा गया है। आज के संदर्भ में स्थिति बदल गई है। वस्तुतः विभाजन के समय की पीढ़ी आज लगभग समाप्त हो गई है। अब उनका स्थान उस पीढ़ी ने ले लिया है जो इसी देश में जन्मी, पली व बड़ी हुई है। उनका अपने पिता या दादा के जन्म-स्थान से लगाव नहीं के बराबर हैं। उनके जेहन में विभाजन की कड़वी यादें भी नहीं हैं। अतः अब दोनों देशों के लागों के बीच भावनात्मक लगाव पहले की तुलना में काफी घट गया है। इसके बावजूद सांस्कृतिक स्तर पर दोनों देशों की एकता को बनाने के लिए प्रयास किए जाते हैं।

(ग) लेखक ने जाति-प्रथा की किन-किन बुराइयों का वर्णन किया हैं?
उत्तरः
लेखक ने जाति-प्रथा की निम्नलिखित बुराइयों का वर्णन किया है

  • यह श्रमिक-विभाजन भी करती है।
  • यह श्रमिकों में ऊँच-नीच का स्तर तय करती
  • यह जन्म के आधार पर पेशा या व्यवसाय तय करती है।
  • यह मनुष्य को सदैव एक ही व्यवसाय में बाँध देती है। भले ही वह पेशा उसके लिए अनुपयुक्त व अपर्याप्त हो।
  • यह मनुष्य को सदैव एक ही व्यवसाय में बाँध देती है भले ही वह पेशा उसके लिए अनुपयुक्त व अपर्याप्त हो।
  • यह संकट के समय पेशा बदलने की अनुमति नहीं देती, चाहे व्यक्ति भूखा मर जाए ।
  • जाति-प्रथा के कारण थोपे गए व्यवसाय में व्यक्ति रुचि नहीं लेता।

(घ) पंजाबी पहलवानों की जमायत चाँद सिंह की आँखें क्यों पोंछ रही थी? राजा साहब ने लुट्टन सिंह को किसलिए अपने दरबार में रख लिया?
उत्तरः
पंजाब से आया पहलवान चाँद सिंह ‘शेर के बच्चे’ की उपाधि लिए हुए था। उसे लुट्टन सिंह ने सबके सामने चित्त कर दिया था। इस कारण वह बहुत दुखी था। उसी के साथ उसके पंजाबी पहलवान साथी भी बहुत दुखी थे। वे सब मिलकर चाँद सिंह को सांत्वना दे रहे थे। राजा साहब ने लुट्टन सिंह को अपने दरबार में इसलिए रख लिया क्योंकि उसने ‘शेर के बच्चे’ चाँद सिंह को धूल चटाई थी। इस प्रकार उसने सर्वश्रेष्ठ पहलवान बनकर अपनी मिट्टी की लाज बचाई थी। राजा साहब पहलवानों के प्रशंसक थे। अतः उन्होंने लुट्टन सिंह को अपने दरबार में रख लिया।

प्रश्न 7.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (3 + 2 = 5)
(क) मोहनजोदड़ो में पर्यटक क्या-क्या देख सकतें हैं? अतीत में दबे पांव के आधार पर लिखिए।
अथवा
अपने मददगारों के बारे में ऐन क्या बताती हैं?
उत्तरः
मोहन जोदड़ो में पर्यटक निम्नलिखित चीजें देख सकते हैं

  • बौद्धस्तूप-मोहन जोदड़ो में सब से ऊँचे चबूतरे पर बड़ा बौद्धस्तूप है। यह मोहन जोदड़ो के बिखरने के बाद बना था यह 25 फुट ऊंचे चबूतरे पर बना हुआ है और उसमें भिक्षुओं के रहने के कमरे भी बने हुए हैं।
  • स्नानागार-यहां पर 40 फुटलंबा और 25 फुटचौड़ा कुंड बना हुआ है। यह 7 फुट गहराहै। उन पर रामकुंड के उत्तर और दक्षिण से सीढ़ियां उतरती हैं। उत्तर में स्नानागार एक ही पंक्ति में है। इसमें एकतरफ तीन कक्ष है।
  • अजायबघर-यहां का अजायब छोटा ही है। यहाँ काला पड़ गया गेंहू, तांबे और कांसे के बर्तन, चौक पर बने विशाल मृदंग दीये, एक आईना और दो पाटन वाली चक्की आदि रखें हैं।

अथवा

अपने मददगारों के बारे में ऐन बताती हैं कि ये लोग जान जोखिम में डालकर दूसरों के लिए काम करते हैं। ऐन को आशा है कि हमारे मददगार हमें सुरक्षित स्थान तक ले जाएँगे। वे बताती है कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि हम उनके लिए मुसीबत हैं। वे रोज़ ऊपर आते हैं, पुरुषों से कारोबार और राजनीति की बात करते हैं, महिलाओं से खाने और युद्ध के समय की मुश्किलों की बाट करते हैं, बच्चों से किताबों और अख़बारों की बात करते हैं। वे हमेशा खुशदिल रहने की कोशिश करते हैं, जन्मदिनों और दूसरे मौकों पर फूल और उपहार लाते हैं। हमेशा हर संभव सहायता करते हैं। हमें यह बता कभी नहीं भूलनी चाहिए। ऐसे में जब दूसरे लोग जर्मनों के खिलाफ युद्ध में बहादुरी दिख रहे हैं, हमारे मददगार रोजाना अपनी बेहतरीन भावनाओं और प्यार से हमारा दिल जीत रहे हैं।

(ख) ऐन को डायरी लिखने की जरूरत क्यों महसूस हुई? वे इस डायरी के द्वारा क्या कहना चाहती
अथवा
मुअनजोदड़ो की सभ्यता में मानव-मानव की समानता पर अधिक बल था-सिद्ध कीजिए। (2)
उत्तरः
ऐन चाहती थी कि लोग नाजियों के अत्याचारों के बारे में विस्तार से जानें । कही और सुनी हुई बातों का न तो लोगों पर ज्यादा प्रभाव ही पड़ता है आर न ही यह प्रभाव स्थाई रहता है इसलिए उन्होंने इन बातों को लिखने का मन बनाया। उन्होंने लिखा है कि मैं सही बता रही हूं कि युद्ध के साल बाद भी लोग इसे पढ़कर कितना चकित होंगे जब उन्हें पता लगेगा कि यहूदियों को अज्ञात वास में क्यों रहना पड़ाद्य यहूदियों पर कितने जुल्म हुए यह सब बातें बताने के लिए ही शायद ऐन ने डायरी लिखने की जरूरत महसूस की होगी।

अथवा

मानव-मानव की समानता में वहाँ अंतर होता है जहाँ राजतन्त्र होता है और राजा अत्याचारी होता है। बड़े-बड़े राजा-महाराजा ही मनमानी का जीवन जीते हैं और अपनी प्रजा पर अत्याचार करके सुख-सुविधा का उपभोग करते हैं। वे ही हथियारों का जखीरा खड़ा करते हैं और अपनी प्रसिद्धि के लिए बड़े-बड़े भवन बनवाते हैं। मुअनजोदड़ो की सभ्यता में हमें न तो किसी बड़े महल या स्मारक के अवशेष मिलते हैं और न ही हथियारों के चित्र । इससे पता चलता है कि वह सभ्यता समानता पर आधारित थी।

CBSE Sample Papers for Class 12 Hindi Term 2 Set 7 with Solutions

Students can access the CBSE Sample Papers for Class 12 Hindi with Solutions and marking scheme Term 2 Set 7 will help students in understanding the difficulty level of the exam.

CBSE Sample Papers for Class 12 Hindi Term 2 Set 7 with Solutions

Time Allowed: 2 Hours
Ma×imum Marks: 40

सामान्य निर्देश :

  • निम्नलिखित निर्देशों को बहुत सावधानी से पढ़िए और उनका पालन कीजिए:
  • इस प्रश्न पत्र में वर्णनात्मक प्रश्न पूछे गए हैं।
  • इस प्रश्न पत्र में कुल सात प्रश्न पूछे गए हैं। आपको सात प्रश्नों के उत्तर देने हैं।
  • प्रश्नों में आंतरिक विकल्प भी दिए गए हैं। निर्देशानुसार उत्तर दीजिए।

कार्यालयी हिंदी और रचनात्मक लेखन [20 अंक]

प्रश्न 1.
निम्नलिखित दिए गए तीन शीर्षको में से किसी एक शीर्षक का चयन कर लगभग 200 शब्दों में एक रचनात्मक लेख लिखिए: (5 × 1 = 5)
(क) समाचार पत्र : ज्ञान का भंडार
उत्तरः
समाचार पत्र : ज्ञान का भंडार
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। अपने आसपास, समाज और देश विदेश की जानकारी के लिए उसके मन में निरंतर जिज्ञासा बनी रहती है। उसकी यह जिज्ञासा शांत करने का सबसे सस्ता और सर्वसुलभ साधन है-समाचार पत्र। समाचार पत्र में छपी हुई खबरें चित्रों के साथ प्रकाशित होती हैं, जो सबको आकर्षक लगती हैं। सुबह होते ही समाचार पत्र वितरक इन्हें सबके घरों तक पहुंचाते है। लोगों की तो सुबह इनसे ही आरंभ होती है। कई लोग तो सुबह की चाय भी इसके साथ ही लेते हैं, कुछ लोगों की तो आँखें ही इन्हें पढ़कर खुलती हैं। यह एक ऐसा साधन है जो सबको बड़ी ही सरलता से प्राप्त हो जाता है। लाखों लोगों को तो इनसे ही रोजगार मिलता है। कुछ लोगों की तो जीविका ही इनसे चलती है।

समाचार पत्र भी अनेक प्रकार के होते हैं-प्रतिदिन छपने वाले समाचार पत्र दैनिक, सप्ताह में एक बार छपने वाले साप्ताहिक, पन्द्रह दिन में एक बार छपने वाले पाक्षिक, माह में एक बार छपने वाले मासिक समाचार पत्र कहलाते हैं। कुछ स्थानों पर तो सुबह और शाम को अलग-अलग समाचार पत्र छापे जाने लगे हैं। समाचार पत्र हमें देश दुनिया के समाचारों के साथ-साथ खेल जगत, मौसम, बाजार संबंधी, फिल्मी दुनिया की खबरें भी देते हैं। इसके अतिरिक्त इनमें बच्चों से संबंधित कहानियाँ और अन्य मनोरंजक खबरें भी मिलती हैं, विज्ञापन के द्वारा हमें विभिन्न वस्तुओं की भी जानकारी मिलती है। अतः इन्हें ज्ञान का भंडार कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगा।

(ख) समय की मांग : संयुक्त परिवार
उत्तरः
समय की मांग : संयुक्त परिवार
समय निरंतर परिवर्तनशील है। आदि काल से अब तक हर दिशा में अनेक परिवर्तन हुए हैं। संयुक्त परिवारों के स्थान पर अब एकल परिवार आ गए हैं। ग्रामीणों का अच्छी नौकरी की चाह में शहरों की ओर पलायन, उच्च शिक्षा की चाहत, विदशों में बसने की चाह आदि के कारण संयुक्त परिवार विघटित होकर एकल परिवारों में बंट चुके हैं। दिनोंदिन इनकी संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। इन एकल परिवारों में बच्चों के लालन-पालन, शिक्षा-दीक्षा में बड़ी कठिनाई आती है। जहाँ माता और पिता दोनों ही नौकरीपेशा हों वहाँ या तो बच्चे आया के भरोसे पलते हैं या छोटी सी उम्र में ही क्रेच में पलने को विवश होते हैं। पहले यही काम संयुक्त परिवारों में दादी, ताई, बुआ और चाची के नेतृत्व में इतनी आसानी से हो जाता था कि बच्चे कब बड़े हो जाते थे इसका पता ही नहीं लग पाता था। इसके अतिरिक्त बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास, बड़ों के प्रति सम्मान और छोटों के प्रति प्यार और सहयोग की भावना का विकास करने में भी संयुक्त परिवार अहम भूमिका निभाते थे।

संयुक्त परिवारों के बुजुर्गों की हर आवश्यकता का ध्यान रखने के लिए घर के बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी आगे रहते थे। एक-दूसरे के सुख-दुःख को बाँटना, आपस में हँसी-मजाक करना तो संयुक्त परिवारों का जैसे अनिवार्य अंग ही बना हुआ था। इससे लोग स्वस्थ रहते थे। आज एकल परिवारों के चलते हँसी-मजाक का वो माहौल तो जैसे गायब ही हो गया है। जहाँ संयुक्त परिवारों में व्यक्ति को एकाकीपन का एहसास ही नहीं होता था वही एकल परिवारों में तो व्यक्ति के पास एकाकी रहने के अलावा कोई अन्य रास्ता भी नहीं है। आज बच्चे दिशाहीन होते जा रहे हैं, लोग स्वार्थी हो गए हैं, सामाजिक संबंधों का स्थान अब स्वार्थ ने ले लिया है, अतः वर्तमान समय को देखते हुए संयुक्त परिवार आवश्यक हो गए हैं।

(ग) परनिंदा
उत्तरः
परनिंदा
प्रशंसा और निंदा करना मनुष्य के स्वभाव में है। जो उसे अच्छा लगता है, उसकी प्रशंसा और जो बुरा लगता है, उसकी निंदा, उसके मुँह से निकल ही जाती है। निंदा वह रहस्यमय कार्य-व्यापार है जो समाज से छिपाकर और दिल खोलकर किया जाता है। निंदा रस समाज में सबसे व्यापक रस है। निंदा और प्रशंसा की यदि तुलना की जाए तो प्रशंसा के विषय कम मिलते हैं जबकि निंदा के विषय असंख्य। निंदा करने वाले तो भगवान की निंदा करने से भी पीछे नहीं हटते। भगवान के इस रंगीन जगत से प्रभावित होने वाले बहुत-से होंगे, पर इसे अधूरा बताने वाले दार्शनिकों की भी कमी नहीं है। निंदा करने वाले तटस्थ भाव से निंदा करते हैं और अपने विवेक को ताक पर रख देते हैं। यदि ऐसा नहीं होगा तो अच्छा और आदर्श निंदक भी नहीं बना जा सकता।

अच्छे निंदक बनने का काम भी एक तपस्या है। सबसे पहले यह जानना चाहिए कि जिसकी निंदा की जा रही है और जिसके सामने निंदा की जा रही है, उनके संबंध कैसे हैं, कहीं वह उसका रिश्तेदार तो नहीं। ऐसे मामले में सावधानी से काम लेना चाहिए। निंदा रस मनोरंजन का सबसे सस्ता और उत्तम साधन है। आनंद का इससे अच्छा साधन हो ही नहीं सकता। निंदा करने वाला कभी पछताता नहीं है। अतः निंदा लोकरक्षक और लोकरंजन है।

CBSE Sample Papers for Class 12 Hindi Term 2 Set 7 with Solutions

प्रश्न 2.
पुस्तकालय में हिंदी पुस्तकें और पत्रिकाएँ मँगवाने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए।
अथवा
अपने विद्यालय में खेल सामग्री मंगवाने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।
उत्तरः
प्रधानाचार्य महोदय
रा. उ. मा. विद्यालय
कानपुर
विषय-पुस्तकालय में हिंदी पुस्तकें और पत्रिकाएँ मँगवाने के सन्दर्भ में।
महोदय
नम्र निवेदन है कि हमारे विद्यालय के पुस्तकालय में पुस्तक-पुस्तिकाएं तो बहुत हैं परंतु हिंदी साहित्य की पुस्तकें पर्याप्त नहीं हैं। इस कारण हमें हिंदी अध्यापिकाओं द्वारा बताई गई प्रसिद्ध साहित्यकारों की हिंदी भाषा की ज्ञानवर्धक और प्रेरणार्थक पुस्तकें नहीं मिल पाती हैं और हम हिंदी के ज्ञानवर्धक साहित्य को पढ़ने से वंचित रह जाते अतः आपसे करबद्ध निवेदन है कि आप हिंदी साहित्य से सम्बंधित प्रेरणास्पद पुस्तकें मँगवाने की व्यवस्था करें। आपकी अत्यंत कृपा होगी।
सधन्यवाद
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या
अ.ब.स.

अथवा
प्रधानाचार्य महोदय
रा उ . मा . विद्यालय
कानपुर

दिनांकः 23 जुलाई 20XX
विषय-विद्यालय में खेल सामग्री मंगवाने हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय
सविनय निवेदन है कि हमारे पास खेलने के लिए मैदान तो है पर विद्यालय में खेलने की पर्याप्त सामग्री का अभाव है। इस कारण हम साधनों के साथ अभ्यास से वंचित रह जाते हैं और प्रदेश स्तर पर अपना भरपूर प्रदर्शन नहीं दे पाते इसलिए विद्यालय के अधिकांश विद्यार्थी निराश हो जाते हैं और दुबारा प्रतियोगिता में नहीं जाते हैं। आपसे करबद्ध निवेदन है कि आप विद्यालय में खेलने की पर्याप्त सामग्री मंगवाने का प्रबंध करें। आपकी अति कृपा होगी। आशा है कि आप इस समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे।
धन्यवाद सहित।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
क.ख.ग.

प्रश्न 3.
(क) कविता निर्माण में बिंब और छंद के महत्व पर प्रकाश डालिए।
अथवा
एक नाटक के लिए जरुरी होता है उसका कथ्य-इस कथन की पुष्टि कीजिए। (3)
उत्तरः
किसी भी कविता में बिंब और छंद का महत्वपूर्ण स्थान होता है। इनके द्वारा किसी भी कविता को रोचक और मनोरंजक बनाया जाता है। ये कविता को इंद्रियों से पकड़ने में सहायक होते हैं। हम इंद्रियों के माध्यम से ही बाहरी दुनिया को जानते और समझते हैं। बाह्य संवेदनाएँ ही मन के स्तर पर बिंब के रूप में परिवर्तित हो जाती हैं कुछ विशेष शब्दों को सुनकर अनायास ही मन के अंदर कौंधने वाले स्मृति चित्र बिंब का निर्माण करते हैं “तट पर बगुलों की वृदधाएँ विधवाएँ जप ध्यान में मगन मंथर धारा में बहता जिनका अदृश्य गति अंतर रोदन”। इसी प्रकार छंद भी कविता का अनिवार्य तत्व है। मुक्त छंद की कविता के लिए अर्थ का निर्वाह आवश्यक होता है। तभी कविता में लयात्मकता आती है। नागार्जुन की कविता ‘बादल को घिरते देखा है’, धूमिल की कविता ‘मोचीराम’ आदि इसके अनूठे उदाहरण हैं। बाबू जी सच कहूँ मेरी निगाह में न कोई छोटा है न कोई बड़ा है, मेरे लिए हर आदमी एक जोड़ी जूता है, जो मेरे सामने मरम्मत के लिए खड़ा है।

अथवा

किसी भी नाटक के लिए उसका कथ्य बहुत आवश्यक होता है। इसके अभाव में नाटक की कल्पना भी नहीं की जा सकती। एक नाटककार को शिल्प और संरचना की पूरी जानकारी और समझ का होना आवश्यक है क्योंकि ऐसा होने पर ही नाटककार किसी कहानी के रूप को किसी शिल्प और संरचना में पिरोने में सफल हो सकता है। नाटक मंच पर मंचित होता है इसलिए उसमें कथ्य अहम भूमिका का निर्वाह करता है। एक नाटककार ही कथ्य के आधार पर घटनाओं, स्थितियों अथवा दृश्यों का चुनाव कर उन्हें उचित कर्म में रखने में सफल होता है। यदि कथ्य ही नहीं होगा तो नाटककार किस प्रकार घटनाओं का चुनाव करेगा। अतः किसी भी नाटक को शून्य से शिखर तक ले जाने में कथ्य का महत्वपूर्ण योगदान है।

(ख) कहानी के संवाद लिखते समय ध्यान देने योग्य बिंदु लिखिए।
अथवा
कविता क्या है? उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए। (2)
उत्तरः
कहानी में संवाद लिखते समय ध्यान देने योग्य बिंदु निम्नलिखित हैं

  • कहानी के संवाद पात्रों के स्वभाव और पृष्ठभूमि के अनुकूल हों।
  • संवाद आदर्शों और स्थितियों के अनुकूल होने चाहिए।
  • संवाद छोटे होने चाहिए। वे उद्देश्य के प्रति लक्षित होने चाहिए।
  • संवाद लिखते समय इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि वे अनावश्यक विस्तार लिए हुए न हों। संवाद जन समूह के मानसिक स्तर के अनुकूल होने चाहिए।

अथवा

कविता मनुष्य की संवेदना के निकट होती है। वह सबके मन को छू लेती है और कभी श्रोता या पाठक के मन को झकझोर देती है। कविता के मूल में संवेदना और राग तत्व होता है यही संवेदना सृष्टि से जुड़ने और उसे अपना बना लेने का बोध कराती है। इसी संवेदना ने डाकू रत्नाकर को वाल्मीकि बना दिया। इसी प्रकार अपनी पत्नी को अधिक प्यार करने वाले कालिदास को जब अपनी ही पत्नी से प्रताड़ना मिली तो अनपढ़ कालिदास भी संस्कृत साहित्य के महाज्ञानी और प्रकांड पंडित बन गए। सुमित्रानंदन पंत जी ने कहा हैवियोगी होगा पहला कवि आह से उपजा होगा गान उमड़कर आँखों से चुपचाप बही होगी कविता अनजान

CBSE Sample Papers for Class 12 Hindi Term 2 Set 7 with Solutions

प्रश्न 4.
(क) स्तम्भ लेखन पर टिप्पणी लिखिए।
अथवा
फीचर और समाचार में अंतर बताइए। (3)
उत्तरः
स्तम्भ लेखन विचार पूरक लेखन का एक प्रमुख रूप है। कुछ लेखक अपनी वैचारिक रुझान के लिए प्रसिद्ध होते हैं। उनकी लेखन शैली भी विकसित होती है इसलिए इस प्रकार के लेखकों की लोकप्रियता को देखते हुए इन्हें समाचार पत्र में एक नियमित स्तम्भ लिखने की जिम्मेदारी दी जाती है। यहाँ लेखक को अपने लेखन के विषय को चुनने और उसमें अपने विचार व्यक्त करने की पूरी छूट होती है। इसमें लेखक के अपने विचार व्यक्त होते हैं। इन स्तंभों की लोकप्रियता इनके लेखकों के नाम से ही होती है। कुछ स्तम्भ तो इतने लोकप्रिय हो जाते हैं कि समाचार पत्र इन्हीं स्तम्भों के नाम से जाने जाते हैं। इनकी एक कमी यह होती है कि इनमें केवल प्रसिद्ध लेखकों को ही स्थान मिलता है नए लेखकों को नहीं।

अथवा

समाचार में रिपोर्टर अपने विचार डालने में स्वतंत्र होते हैं जबकि फीचर लेखन में लेखक अपनी राय, दृष्टिकोण और अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए पूर्ण स्वतंत्र होता है। फीचर समाचार की तरह पाठकों को तात्कालिक घटनाक्रम से अवगत नहीं कराता है। समाचार की भाषा अपेक्षाकृत सरल नहीं होती जबकि फीचर की भाषा काफी हद तक कथात्मक होती है। समाचारों में शब्दों की सीमा निर्धारित होती है जबकि फीचर में ऐसा नहीं होता। सामान्यतः अखबारों में छपने वाले फीचर 250 से 2000 शब्दों के होते हैं। समाचार उलटे पिरामिड शैली में लिखे जाते हैं जबकि फीचर के लिए कोई निश्चित ढाँचा नहीं होता है। फीचर में फोटो, रेखांकन, ग्राफिक्स आदि का होना आवश्यक होता है जबकि समाचार में ऐसा नहीं होता।

(ख) विशेष लेखन में ‘डेस्क’ को समझाइए।
अथवा
वैकल्पिक पत्रकारिता को समझाइए। (2)
उत्तरः
विशेष लेखन का अर्थ होता है-सामान्य लेखन से हटकर लिखना। अधिकतर समाचार पत्र के अतिरिक्त टी.वी और रेडियो चैनल में विशेष लेखन के लिए जो अलग से स्थान होता है, उसे ‘डेस्क’ कहा जाता है। इस डेस्क में काम करने वाले पत्रकारों का समूह भी अलग-अलग होता है। समाचार पत्रों और अन्य माध्यमों में व्यापार, कारोबार और खेल की खबरों के लिए अलग – अलग डेस्क निर्धारित होती है। इन सभी डेस्कों पर काम करने वाले उपसंपादक और संवाददाता संबंधित विषय या क्षेत्र के विशेषज्ञ होते हैं।

अथवा

मुख्य धारा के विपरीत जो मीडिया स्थापित व्यवस्था के विकल्प को सामने सामने लाकर उसके अनुकूल सोच को अभिव्यक्त करता है, उसे वैकल्पिक पत्रकारिता कहा जाता है। सामान्य तौर पर इस तरह के मीडिया को सरकार और बड़ी पूँजी का समर्थन प्राप्त नहीं होता और न ही उसे बड़ी कम्पनियों का विज्ञापन प्राप्त होता है। यह अपने पाठकों के सहयोग पर निर्भर होता है।

पाठ्यपुस्तक आरोह भाग-2 तथा अनुपूरक पाठ्यपुस्तक वितान भाग-2 [20 अंक]

प्रश्न 5.
निम्नलिखित तीन प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (3 × 2 = 6)
(क) क्या तुलसी युगीन समस्याएँ वर्तमान समाज में भी विद्यमान हैं? तर्क सहित उत्तर दीजिए।
उत्तरः
आज से लगभग 500 वर्ष पुर्व तुलसी ने जो भी कहा था, वह आज के समाज में भी प्रासंगिक है। उन्होंने तत्कालीन समाज में समय की मूल्यहीनता, नारी की सामाजिक स्थिति और समाज में आर्थिक दुरावस्था का चित्रण किया है। ये समस्याएँ आज भी विद्यमान हैं। लोग अपने जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लोए आज भी अनैतिक कृत्य करते हैं। नारी के प्रति नकारात्मक सोच आज भी विद्यमान है। नारी की स्थिति में आज कुछ बदलाव तो आए हैं पर आज भी वह सुरक्षित नहीं है। भ्रूण हत्या, नारी का शोषण आज भी होता है। जाति-धर्म के नाम पर भेदभाव आज भी विद्यमान है। हाँ व्यापार जगत, कृषि जगत, शिक्षा जगत, वाणिज्य जगत और रोजगार आदि के क्षेत्र में आज बदलाव आए हैं जो सुखद हैं पर फिर भी तुलसी युगीन समस्याएँ आज भी समाज में विद्यमान

(ख) भोर के नभ को ‘सिख से लीपा, गीला चौका’ की संज्ञा क्यों दी गई है?
उत्तरः
भोर के समय ओस होती है इसलिए आकाश नमी से भरा हुआ होता है। नमी के कारण वह धुंधला दिखाई देने लगता है। राख से लीपे हुए चौके का रंग भी मटमैला होता है और नमीयुक्त होता है। भोर के नभ और राख से लीपे हुए चौके में यह समानता होती है कि दोनों का रंग एक जैसा होता है। चौके को लीपे जाने पर वह स्वच्छ हो जाता है। ठीक इसी प्रकार भोर के समय नभ भी पवित्र और स्वच्छ होता है इसलिए भोर के नभ को ‘राख से लीपा, गीला चौका’ की संज्ञा दी गई है।

(ग) फिराक की गजल वियोग श्रृंगार से संबंधित है-उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।
उत्तरः
फिराक की ग़ज़ल प्रेम के वियोग पक्ष से संबंधित हैं। वियोग में प्रेमी अपनी प्रेमिका की याद में रोता है। उसकी आँखें आँसुओं से छलकती हैं। इस ग़ज़ल में यही विरह-वेदना व्यक्त हुई है। जैसेतेरे गम का पासे-अदब है कुछ दुनिया का ख्याल भी सबसे छिपा के दर्द के मारे चुपके-चुपके रो लेते हैं। अपने ग़ज़ल के शेरों की चमक का कारण भी फ़िराक अपने आँसुओं को ही मानते हैं। वे कहते हैंआबो-ताब अशआर न पूछो तुम बी आँखें रक्खो हो ये जगमग बेंतों की दमक है या हम मोती रोते हैं।

प्रश्न 6.
निम्नलिखित चार में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए (3 × 3 = 9)
(क) आकाश से टूटकर यदि कोई भावुक तारा पृथ्वी पर जाना भी चाहता तो उसकी ज्योति और शक्ति रास्ते में ही शेष हो जाती थी। अन्य तारे उसकी भावुकता अथवा असफलता पर खिलखिलाकर हँस पड़ते थे। पहलवान की ढोलक पाठ के आधार पर इस पंक्ति का आशय स्पष्ट कीजिए।
उत्तरः
इस पंक्ति में लेखक ने अमावस्या की काली रात की विभीषका का भयानक चित्रण किया है। महामारी के कारण गाँव में चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है। ऐसी स्थिति में यदि कोई तारा इसे देखकर भावुक हो जाता है तो वह आकाश से टूटकर अपनी रोशनी से गाँव वालों को प्रकाश देने के लिए आता है तो उसकी चमक और शक्ति रास्ते में ही समाप्त हो जाती है। तारे धरती से बहुत दूर हैं। भावुक तारे की असफलता पर सभी तारे खिलखिलाकर हँसने लगते हैं। इस प्रकार जो स्थिर तारे हैं वे तो चमकते हुए लगते हैं और टूटे हुए तारे का वजूद समाप्त हो जाता

(ख) सिख बीवी के प्रति सफिया के आकर्षण के कारण को ‘नमक’ कहानी के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
उत्तरः
जब सफिया ने सिख बीवी को देखा, तो वह हैरान रह गई। बीवी का वैसा ही चेहरा था, जैसा सफ़िया की माँ का था। बिलकुल वही कद, वही भारी शरीर, वही छोटी चमकदार छोटी-आँखें, जिनमें नेकी, मुहब्बत और रहमदिली की रोशनी जगमगा रही थी। चेहरा खुली किताब जैसा था। बीवी ने वैसा ही सफ़ेद मलमल का दुपट्टा ओढ़ रखा था, जैसा सफिया की अम्मा मुहर्रम में ओढ़ा करती थीं, इसीलिए सफिया बीवी की तरफ बार-बार बड़े प्यार से देखने लगी। उसकी माँ तो बरसों पहले मर चुकी थीं, पर यह कौन? उसकी माँ जैसी हैं, इतनी समानता कैसे है? यही सोचकर सफिया उनके प्रति आकर्षित हुई।

(ग) एक पिता के रूप में लुट्टन सिंह कैसा था?
उत्तरः
लुट्टन सिंह एक योग्य और दायित्वपूर्ण पिता था । अपने बच्चों का लालन-पालन उसने बड़ी ही सावधानी से किया था। उसकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी। अतः बच्चों को पालने का पूरा दायित्व उसका ही था। अपने बच्चों को उसने न केवल पहलवानी के गुर सिखाए बल्कि सामाजिकता निभाना भी सिखाया। बच्चों के महामारी के ग्रस्त होने पर उसने उन्हें हर तरह से उत्साहित किया। उन्हें बीमारी से लड़ने का हौसला दिया। वह कभी रोया नहीं और न ही उसने रो-धोकर अपनी कमजोरी दिखाई। अपने बच्चों की मृत्यु होने पर भी उसने बड़े ही सम्मान के साथ उन्हें कन्धों पर सवार करके नदी में विसर्जित किया।

(घ) आदर्श समाज की स्थापना में डॉ. आंबेडकर के विचारों की सार्थकता पर अपने विचार प्रकट कीजिए।
उत्तरः
आदर्श समाज की स्थापना के लिए डॉ. आंबेडकर ने जन्मजात समानता का विचार दिया है। वे चाहते हैं कि श्रम का विभाजन जन्म और जाति पर न होकर रुचि के अनुसार होना चाहिए । हम इस विचार से पूरी तरह सहमत हैं। अभी तो कुछ लोग जन्म से ही स्वयं को ऊँचा मानते हैं और कुछ लोग स्वयं को नीचा मानते हैं। इससे जाति-प्रथा बढ़ती है और समाज में असामनता बढ़ती है। यदि सबको अपनी रुचि के अनुसार काम चुनने का अवसर मिलेगा तो उन्हें सबके बराबर का सम्मान मिलेगा। ऐसा समाज ही सुखी और संतुष्ट होगा।

CBSE Sample Papers for Class 12 Hindi Term 2 Set 7 with Solutions

प्रश्न 7.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (3 + 2 = 5)
(क) मुअनजोदड़ो के कृषि उत्पादों और उद्योगों के विषय में विस्तार से बताइए।
अथवा
मुअनजोदड़ो के उत्खनन से प्राप्त जानकारियों के आधार पर सिंधु सभ्यता की विशेषताएँ लिखिए।
उत्तरः
विद्वानों का मानना है कि मुअनजोदड़ो में ज्वार, बाजरा और रागी की खेती होती थी। यहाँ लोग खजूर, खरबूजे और अंगूर की खेती करते थे, झाड़ियों से बेर एकत्रित करते थे और कपास की खेती भी करते थे। केवल कपास के बीज छोड़कर बाकी सबके बीज यहाँ मिले हैं, उन्हें परखा भी गया है। कपास के बीजों के स्थान पर यहाँ सूती कपड़ा मिला है, जो कपास की खेती होने का बहुत बड़ा प्रमाण है। ये संसार के प्रमुख दो सूती नमूनों में से एक है। मुअनजोदड़ो में सूत की कताई, रंगाई और बुनाई भी होती थी। रंगाई का एक छोटा कारखाना खुदाई में माधोराम वत्स को मिला था। सुमेर से यहाँ आयत कार्य होता था। शयद सूत उन्हें ही निर्यात होता था। इसके बाद सिंध से मध्य एशिया और यूरोप को सदियों तक हुआ था। मेसोपोटामिया के शिलालेखों में मुअनजोदड़ो के लिए संभावित ‘मेलुहा’ शब्द का उल्लेख हुआ है।

अथवा

मुअनजोदड़ो के उत्खनन से प्राप्त जानकारियों के आधार पर सिंधु सभ्यता की विशेषताएँ निम्नलिखित

  • सिंधु सभ्यता के नगरों की सड़के एक दूसरे को समकोण पर काटती थीं और वे खुली और स्वच्छ थी।
  • सामूहिक स्नानागार भी यहाँ मिले हैं।
  • पानी की निकासी के लिए यहाँ नालियाँ बनी हुई थी, जो ढकी हुई और पक्की थीं।
  • यहाँ खेती और व्यापार भी होता था।
  • मुहरों पर उत्कीर्ण कलाकृतियों और सुघड़ अक्षरों से उनकी कलात्मकता का ज्ञान होता है।
  • नगर में अनाज भण्डारण गृह की व्यवस्था थी।

(ख) ‘डायरी के पन्ने’ के आधार पर बताइए कि इस डायरी में ऐन के निजी जीवन का भी चित्रण हुआ
अथवा
हिटलर और सैनिकों की बातचीत का मुख्य विषय क्या होता था?
उत्तरः
इस डायरी में ऐन ने न केवल यहूदियों और नाजियों के बारे में लिखा है बल्कि अपना निजी जीवन भी प्रस्तुत किया है। ऐन को समझने वाला, उसकी तकलीफों को जानने वाला कोई मित्र उसे अपने जीवन में नहीं मिला। पीटर का प्यार केवल दोस्ती तक ही सीमित रहा। वह कभी ऐन की जरूरतों को नहीं समझ पाया। ऐन अपनी इच्छाओं और अपेक्षाओं के साथ अकेली ही जीती रही इसलिए उसने अपनी पीढ़ाओं का वर्णन अपनी डायरी में किया है।

अथवा

रेडियो पर प्रसारित हिटलर और उसके सैनिकों की बातचीत का मुख्य विषय होता था युद्ध में घायल हुए सैनिकों का हाल-चाल पूछना। हिटलर घायल सैनिकों से उनका हालचाल पूछते थे। वे उनके युद्ध स्थल का नाम और घायल होने का कारण पूछते थे। उत्तर में घायल सैनिक बड़े उत्साह से अपना नाम, घायल होने का स्थान और घायल होने का कारण बताते थे। अपनी वीरगाथा को वे बड़े गर्व और उत्साह से बताया करते थे।

CBSE Sample Papers for Class 12 Hindi Term 2 Set 5 with Solutions

Students can access the CBSE Sample Papers for Class 12 Hindi with Solutions and marking scheme Term 2 Set 5 will help students in understanding the difficulty level of the exam.

CBSE Sample Papers for Class 12 Hindi Term 2 Set 5 with Solutions

Time Allowed: 2 Hours
Ma×imum Marks: 40

सामान्य निर्देश :

  • निम्नलिखित निर्देशों को बहुत सावधानी से पढ़िए और उनका पालन कीजिए:
  • इस प्रश्न पत्र में वर्णनात्मक प्रश्न पूछे गए हैं।
  • इस प्रश्न पत्र में कुल सात प्रश्न पूछे गए हैं। आपको सात प्रश्नों के उत्तर देने हैं।
  • प्रश्नों में आंतरिक विकल्प भी दिए गए हैं। निर्देशानुसार उत्तर दीजिए।

कार्यालयी हिंदी और रचनात्मक लेखन [20 अंक]

प्रश्न 1.
निम्नलिखित दिए गए तीन शीर्षको में से किसी एक शीर्षक का चयन कर लगभग 200 शब्दों में एक रचनात्मक लेख लिखिए: (5 × 1 = 5)
(क) रेलवे प्लेटफार्म पर एक घंटा
उत्तर:
रेलवे प्लेटफार्म पर एक घंटा रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्थान है जहाँ पर अनेक रेलगाड़ियाँ अनेक यात्रियों को लेकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचाती हैं। वैसे यदि रेलवे स्टेशन को यात्रियों का मिलन स्थल कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। अभी पिछले सप्ताह ही मुझे अपने एक मित्र को लेने रेलवे स्टेशन जाना पड़ा था। मैं प्लेटफार्म टिकट लेकर रेलवे स्टेशन के नियत प्लेटफार्म पर पहुँच गया। वहाँ जाने पर पता लगा कि गाड़ी एक घंटा देरी से आ रही है। अब प्रतीक्षा के अलावा कुछ नहीं हो सकता था। उस समय प्लेटफार्म पर काफी भीड़ थी। सब तरफ से लोग आते जाते नजर आ रहे थे। कहीं कुली सामान के साथ इधर से उधर जा रहे थे। कुछ लोग बुक-स्टाल पर तो कुछ खाने-पीने की दुकानों पर नजर आ रहे थे।

चाय गर्म, चाय गर्म की आवाज लगाते हुए कुछ रेहड़ी वाले घूम रहे थे। बच्चे वहीं उछल-कूद कर रहे थे। अपना समय बिताने के लिए मैंने भी एक बुक स्टाल से पत्रिका खरीदी और पढ़ने लगा साथ ही गर्म चाय का लुत्फ लेने लगा। अधिकांश महिलाएँ सामान के साथ बैठी हुईं थीं और एक दूसरे से बातचीत करने में मशगूल थीं। इतने में ही उद्घोषण ा हुई कि रेलगाड़ी प्लेटफार्म पर आ रही है। सभी यात्री अपने-अपने समान के साथ गाड़ी में चढ़ने के लिए तैयार हो गए। वहाँ अफरातफरी मच गई। चढ़ने वाले यात्रियों के कारण यात्री उतर ही नहीं पा रहे थे। तभी मुझे मेरा मित्र आता हुआ दिखाई दिया। उसके साथ मैं घर की ओर चल दिया।

(ख) जिंदगी जिंदादिली का नाम है
उत्तर:
जिंदगी जिंदादिली का नाम है जिंदगी जिंदादिली का नाम है एक शायर ने क्या खूब लिखा है’जिंदगी जिन्दादिली का नाम है, मुर्दादिल क्या खाक जिया करते हैं।’ जिंदगी उसी की है जो पूरे उत्साह और जोश के साथ इसे जीता है। वास्तव में देखा जाए तो इस प्रकार के मनुष्य ही संसार में असली जीवन जीने का मजा लेते हैं। जो लोग हमेशा निराशा में जीते हैं उनका जीवन निरर्थक होता है। इस प्रकार के लोग खुद तो निराश और हतोत्साहित रहते ही हैं साथ-ही-साथ अपने साथ रहने वाले व्यक्ति को भी निराश कर देते हैं। ऐसे व्यक्ति जीवन में कभी सफल नहीं होते। इसके विपरीत जो व्यक्ति हिम्मत और साहस से जीते हैं, वे हर सफलता प्राप्त करते हैं। कायर व्यक्ति तो कभी भी अपने किसी काम में कोई जोखिम नहीं उठाता क्योंकि वह इससे डरता है। इसके विपरीत जो व्यक्ति उत्साह से जीता है वह हर मुश्किल का सामना करता है और अंततः सफलता प्राप्त करता है। जीवन का असली आनंद भी वही उठाता है जो डर को दूर भगा देता है और दुःख को सहन करने की शक्ति रखता है। अतः कितनी भी बाधाएँ या मुसीबतें आएँ, सबका मुकाबला करते हुए उत्साह से ही जीना सही मायने में जीना है।

(ग) हमारा मोहल्ला
उत्तर:
हमारा मौहल्ला वह मेरा मोहल्ला ही नहीं है मेरा घर है, वह मेरी पहचान है। इसके साथ मेरी अच्छी यादें जुड़ी हैं और वे हमेशा मेरे जीवन का हिस्सा बनी रहेंगी। मेरे लिए मेरा मोहल्ला एक ऐसा स्थान है जहां मैंने अपने बचपन का अधिकांश समय गुजारा है। यह एक ऐसी जगह है जिससे मैं प्यार करता हूँ और मेरा सारा जीवन गुजारना चाहता हूं। यह एक ऐसी जगह है जिससे मैं जुड़ा हुआ हूँ। मुझे इस जगह के बारे में सब कुछ पसंद है – हमारे रहने के घर से लेकर अपने स्कूल तक, मेरे पड़ोस से लेकर स्थानीय बाजार तक, सुंदर स्मारकों से मनोरम भोजन तक। सब कुछ यहाँ बहुत अच्छा है लेकिन मैं इस मोहल्ला के बारे में सबसे ज्यादा जो पसंद करता हूँ वे हैं यहाँ के लोग । यहाँ के लोग बहुत मददगार और मिलनसार है। जब भी मेरे पिता आधिकारिक काम से बाहर रहते हैं तो हमारे पड़ोस की आंटी हमेशा मेरी माँ को सहायता प्रदान करने के लिए तैयार रहती है। यहाँ के लोग बहुत जोशीले और मैत्रीपूर्ण हैं। जब भी मेरा परिवार कहीं बाहर जाते तो हमारे पड़ोस की आंटी हमेशा ध्यान रखतीं। मैं यहाँ अपना सारा जीवन व्यतीत करना चाहता हूँ। मुझे नहीं लगता कि मैं किसी अन्य जगह इतनी खुशी और शांति से रह सकता हूँ।

CBSE Sample Papers for Class 12 Hindi Term 2 Set 5 with Solutions

प्रश्न 2.
आपके गाँव में परिवहन की कोई सुविधा नहीं है। परिवहन अधिकारी के अध्यक्ष महोदय को अपने गाँव में बस चलाने के लिए पत्र लिखिए।
अथवा
अस्पताल में रोगियों की दुर्दशा पर किसी स्थानीय समाचार पत्र के संपादक के नाम पत्र लिखिए। (5)
उत्तर:
अध्यक्ष
दौसा युवा संगठन, दौसा
दिनांक: 4 जुलाई 20ग्र
सेवा में
अधिकारी महोदय
जयपुर परिवहन निगम
सिंधीकैंप, जयपुर
विषय-गाँव में बस सुविधा आरंभ करने हेतु प्रार्थना पत्र।

महोदय
सविनय निवेदन है कि मैं दौसा का निवासी हूँ। हमारे यहाँ परिवहन की कोई भी सुविधा नहीं है। जयपुर से यहाँ तक आने-जाने के लिए केवल कुछ ही टैक्सी आती हैं जो मनमाने पैसे वसूल करती हैं। उनके आने जाने का कोई निश्चित समय भी नहीं है। चिकित्सा सुविधाएँ, शिक्षा सुविधाएँ आदि के लिए हमें जयपुर जाना पड़ता है। उसके लिए परिवहन विभाग की ओर से कोई व्यवस्था नहीं है। बस पकड़ने के लिए हमें अपने गाँव से बाहर लगभग तीन-चार किलोमीटर पैदल जाना पड़ता है, तब कहीं जाके बस नसीब होती है। टैक्सी से आना-जाना बार-बार संभव नहीं है क्योंकि हर बार मनमाने पैसे देना हमारे बस के बाहर है। इससे पहले भी हमारे गाँव के सरपंच जी ने व्यक्तिगत रूप से आपके विभाग में मिलकर इस समस्या से आपको अवगत करवाया था पर उन्हें कोरा आश्वासन ही मिला। अतः आपसे करबद्ध निवेदन है कि आप हमारी समस्या पर गौर करें और हमारे गाँव में बस चलवाने की व्यवस्था करें। हम सब आपके अत्यंत आभारी रहेंगे।
धन्यवाद।
भवदीय
क.ख.ग.

अथवा

28, पूर्णिमा विहार
नागौर
सेवा में
संपादक महोदय
नवभारत टाइम्स
नागौर
विषय-अस्पताल में रोगियों की दुर्दशा के संबंध में।

महोदय,
मैं पूर्णिमा विहार का निवासी हूँ। यहाँ के प्रसिद्ध साकेत अस्पताल में फैली हुआ अव्यवस्था से रोगियों को बहुत ही दिक्कत हो रही है। यहाँ प्रत्येक रोगी के उपचार और टेस्ट आदि के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोश से मुफ्त दवाई और सैंपल आदि लेने की व्यवस्था है। ऐसी व्यवस्था होने पर भी रोगियों को यह सुविधाएँ नहीं दी जा रही हैं। इस कारण उन लोगों की दशा तो बहुत ही बुरी हो जाती है जो बहुत ही गरीब हैं। डॉक्टर वहाँ की दवाईयों को तो बेच देते हैं और मरीजों पर बाहर से दवाईयां लेने का दबाव डालते हैं ।। इसके अतिरिक्त वहाँ पर भर्ती रोगियों के लिए मुफ्त खान-पान की व्यवस्था होने के बाद भी उन्हें समय पर खाना पौष्टिक नहीं मिलता है। रोगियों के परिजन इसका मिलेगा, खाना है तो खाओ नहीं तो घर से मंगा लो। रोगी को पौष्टिक भोजन की आवश्यकता होती है और वही उसे नहीं मिले, तो दवाइयों का भी उस पर कोई प्रभाव नहीं होने वाला। सफाई का भी यहाँ हाल-बेहाल है। रोगी के पलंग की चादर तो दिन में एक बार बदली जाती है। नौं और डॉक्टर का मन नहीं होता तो रोगी को देखने भी नहीं आते। इस संबंध में अस्पताल के उप अधीक्षक से बात करने का भी कोई परिणाम नहीं निकला। इस पत्र के माध्यम से मैं चिकित्सा विभाग का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहता हूँ जिससे ये समस्या दूर हो सके। आशा है आप इस पत्र को अपने समाचार पत्र में स्थान देंगे।
धन्यवाद।
भवदीय
क.ख.ग.

प्रश्न 3.
(क) कहानी लेखन में पात्र के चरित्र चित्रण का क्या महत्व है? उदाहरण द्वारा स्पष्ट कीजिए।
अथवा
नाटक में स्वीकार और अस्वीकार की अवधारणा का क्या तात्पर्य है? स्पष्ट कीजिए। (3)
उत्तर:
किसी भी कहानी में पात्र के चरित्र चित्रण का अत्यधिक महत्व है। पात्रों के बिना कहानी की कल्पना भी नही की जा सकती। आधुनिक कहानी में घटना और व्यापार के स्थान पर पात्र और उसका संघर्ष ही कहानी की धुरी बन गई है और संपूर्ण कहानी उसी के चारों ओर घूमती है। कहानी छोटा आकार और तीव्र प्रभाव लिए हुए होती है इसलिए इसमें पात्र के सबसे अधिक प्रभावपूर्ण पक्ष और उसके व्यक्तित्व की झलक प्रस्तुत की जाती है। अज्ञेय की कहानी ‘शत्रु’ और जैनेन्द्र की कहानी ‘खेल’ में मनोवैज्ञानिक आधार पर चरित्र चित्रण किया गया है इसलिए इन कहानियों के पात्र सजीव, स्वाभाविक और विश्वसनीय लगते हैं और पाठक की भी उसमें रूचि जाग्रत होती है।

अथवा

किसी भी नाटक में स्वीकार के स्थान पर अस्वीकार का महत्व अधिक होता है क्योंकि स्वीकार तत्वों के आ जाने से नाटक अधिक सशक्त हो जाता है। किसी भी दो चरित्रों के आपस में मिलने पर उनके विचारों के आदान-प्रदान में टकराहट का होना स्वाभाविक ही है। वर्तमान स्थिति के प्रति असंतुष्टि, प्रतिरोध, अस्वीकार जैसे नकारात्मक तत्व ही नाटक को सशक्त बनाते हैं क्योंकि रंगमंच कभी भी यथास्थिति को स्वीकार नहीं करता। इसी कारण नाटककारों को राम की अपेक्षा रावण के चरित्र ने अधिक लुभाया। जब भी किसी विचार, व्यवस्था या तत्कालीन समस्या को नाटक में सहज ही स्वीकार किया जाता है तो वह नाटक न तो अधिक सशक्त बन पाता है और न ही दर्शकों को आकर्षित कर पाता

(ख) कविता के दो महत्वपूर्ण घटकों के बारे में बताइए।
अथवा
रेडियो नाटक की कहानी में समय सीमा के महत्व को समझाइए।
उत्तर:
कविता के कुछ महत्वपूर्ण घटक होते हैं, जिनके बिना कविता की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इन्हीं में से दो महत्वपूर्ण घटक निम्नलिखित हैंभाषा-यह कविता का महत्वपूर्ण घटक है क्योंकि इसी के माध्यम से ही कवि अपने विचारों और संवेदनाओं की अभिव्यक्ति करता है। छंद-छंद कविता का महत्वपूर्ण घटक इसलिए है क्योंकि यही कविता को कवित्व रूप प्रदान करते हैं। किसी भी कविता को पद्य शैली में लाने में ये महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं।

अथवा

रेडियो नाटक में समय-सीमा महत्वपूर्ण होती है। सामान्य रूप से किसी भी रेडियो नाटक की अवधि 15-30 मिनट की हो सकती है। इससे अधिक अवधि होने की स्थिति में मनुष्य उलझन की स्थिति में आ जाता है। सामान्य तौर पर मनुष्य की सुनने की एकाग्रता लगभग 30 मिनट तक की होती है। अतः इससे अधिक अवधि में वह एकाग्र नहीं रह पाता । रेडियो नाटक एक ऐसा नाटक होता है जिसे मनुष्य अपने घर में अपनी इच्छानुसार सुन सकता है इसलिए इसकी समय-सीमा निर्धारित ही होनी चाहिए।

CBSE Sample Papers for Class 12 Hindi Term 2 Set 5 with Solutions

प्रश्न 4.
(क) ‘आतंकवाद एक चुनौती’ विषय पर लगभग 40-50 शब्दों में फीचर लिखिए।
अथवा
‘वर्तमान शिक्षा और भविष्य’ विषय पर लगभग 40-50 शब्दों में आलेख लिखिए। (3)
उत्तर:
‘आतंक’ और ‘डर’ दोनों ही एक दूसरे के पर्याय हैं। लोगों में डर उत्पन्न करने के लिए ही आतंक को लोगों के सामने लाया जाता है। आतंक का प्रमुख उद्देश्य भय उत्पन्न करना है। आतंकवाद के कई रूप हैं-राजनीतिक आतंकवाद, आर्थिक आतंकवाद, धार्मिक आतंकवाद आदि । हमारे देश में आतंकवाद ने अपना स्थान निर्धारित कर लिया है। आज भारत में कोई भी स्थान आतंकवाद से अछूता नहीं है। इसने सब जगह अपनी जड़ें मजबूती से जमा ली हैं। भारत की प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी जाने अनजाने ही आतंकवाद की भेंट चढ़ गईं। समय बीतने के साथ-साथ ही उनके पुत्र राजीव गाँधी भी इसी आतंकवाद की भेंट चढ़ गए। भारत में संसद भवन पर हमला, मुंबई में आतंकी हमले होना भी आतंकवाद की ही देन है। आज भारत आतंक के साए में ही जी रहा है। कब कहाँ से आतंकी हमला हो जाए इसका कुछ भी पता नहीं। आतंकवाद आज एक ऐसी लाइलाज बीमारी हो गया है जिसका समय रहते यदि इलाज नहीं किया गया तो विश्व से मानवता का नामोनिशान ही मिट जाएगा। आतंकवाद एक ऐसा भस्मासुर बन गया है जिसे भगवान शंकर भी दूर नहीं कर सकते। आज प्रत्येक नागरिक का प्रमुख कर्त्तव्य है एकजुट होकर आतंकवाद को दूर करने का प्रयास करे तथा सरकार की हर संभव मदद करें।

अथवा

आज प्रत्येक व्यक्ति की प्रमुख चिंता है ऐसी उन्नत शिक्षा प्राप्त करना जो हमें आत्मनिर्भर बना सके, रोजगार दिला सके आदि। आज की शिक्षा प्रणाली उस विशाल सरोवर के समान है जो दूर से देखने पर जल से पूर्णतया भरा हुआ दिखाई देता है पर प्यासे की प्यास बुझाने में असफल है। आज शिक्षा प्रणाली में ज्ञान की प्राप्ति करना कठिन हो गया है। आज सर्वत्र व्याप्त भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी उन्ही लोगों में अधिक है जो उच्च शिक्षा प्राप्त है। आज शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य मात्र धन कमाना रह गया है। वर्तमान शिक्षा प्रणाली में आदर्शों और मानव मूल्यों का कोई स्थान नहीं रह गया है। इस दिशाहीन शिक्षा को प्राप्त कर अनेक वैज्ञानिक अपने ज्ञान को लक्ष्यहीन दिशा में ले जाते हैं और मानवता के लिए खतरा बन जाते हैं। शिक्षा ने व्यक्ति को इतना स्वार्थी बना दिया है कि उसे स्वयं के फायदे के अलावा कुछ नजर नहीं आता। उनकी बुद्धि आज ही लाभ-हानि दिखाई देता है। वर्तमान शिक्षा में मानव मूल्यों और आदर्शों का स्थान स्वार्थ ने ले लिया है जिससे व्यक्ति एकाकी, अशांत, तनावयुक्त और उच्छृखल हो गया है। उसने अपने लिए ऐसे मूल्य स्थापित कर लिए हैं जिसे दूसरों से कोई सरोकार नहीं है। आज की शिक्षा में मनुष्य विनम्रता और परोपकार का दिखावा तो करता है पर वो वास्तविकता से कोसों दूर है।

(ख) ‘पुस्तकालय की उपयोगिता’ विषय पर लगभग 40-50 शब्दों में आलेख लिखिए।
अथवा
“राष्ट्रभाषा हिंदी’ विषय पर लगभग 40-50 शब्दों में फीचर लिखिए। (2)
उत्तर:
पुस्तकालय शब्द दो शब्दों के मेल से बना है-‘पुस्तक’ और ‘आलय’। इसका अर्थ है ‘पुस्तकों का घर’, अर्थात वह स्थान जहाँ पर विभिन्न विषयों की जानकारी देने हेतु पुस्तकें रखी जाती हैं। अतः इस स्थान को ज्ञान का भंडार भी कहा जा सकता है। एक विद्यार्थी के लिए तो पुस्तकलय बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि वहां पर हर विषय की पुस्तकें उपलब्ध होती हैं जो उसके ज्ञानार्जन में सहायक हैं। उच्च कक्षाओं के विद्यार्थी के लिए तो यह बहुत ही उपयोगी है क्योंकि चिकित्सा, इंजीनियरिंग आदि की पुस्तकें एक अकेला विद्यार्थी खरीदने में सक्षम नहीं हो पाता । पुस्तकालय उनकी बहुत मदद करते हैं। पुस्तकालय में केवल पुस्तकें ही उपलब्ध नहीं होतीं अपितु अध्ययन के लिए उपयुक्त शांत वातावरण उपलब्ध होता है। जो पुस्तकें घर के लिए नहीं मिलतीं उन्हें वहीं रीडिंग रूम में पढ़ने की सुविधा उपलब्ध रहती है। पुस्तकालय को तीन वर्गों में बांटा गया है-पहले वर्ग में निजी पुस्तकालय आता है जिसे व्यक्ति अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए बनाता है। दूसरे वर्ग में सार्वजानिक पुस्तकालय आता है, जो सरकार द्वारा सबके उपयोग के लिए होता है। तीसरे वर्ग में शिक्षा संस्थानों का पुस्तकालय आता है जिनका उपयोग उन विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थीगण करते हैं। पुस्तकालय सभी वर्गों के लिए उपयोगी होते हैं। इनके अतिरिक्त यहाँ पुरानी और दुर्लभ पुस्तकें भी उपलब्ध होती हैं। अतः ज्ञानार्जन हेतु पुस्तकालय अत्यंत उपयोगी है।

अथवा

हिंदी कोई भाषा नहीं है अपितु संतों की वाणी, अनुभूति और राष्ट्र का स्वर है कभी ये कबीर के ‘अनहद’ तो कभी मैथिलीशरण और दिनकर की ‘भारती’ के रूप में प्रकट हुई है। यह भारत के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि जिस संविधान परिषद् ने हिंदी को राष्ट्रभाषा का पद दिया उसमे अहिन्दीभाषी लोगों का अधिक समर्थन था। 1957 में भारत सरकार द्वारा स्थापित ‘राजभाषा आयोग’ के सुझावों पर कुछ मंत्रालयों में हिंदी में कुछ कार्य होने लगे। यह निर्णय लिया गया कि जितना हो सके हिंदी भाषी राज्यों के साथ पत्र व्यवहार भी हिंदी भाषा में ही हो। आकाशवाणी द्वारा प्रसारित विभिन्न कार्यक्रम जैसे-समाचार, नाटक, वाद-विवाद, गीत आदि का प्रसारण हिंदी भाषा में ही किया जाता है जिससे उसकी उन्नति ही हो रही है। दूरदर्शन ने भी हिंदी की उन्नति में पर्याप्त योगदान दिया है। राष्ट्रभाषा किसी भी देश के लिए गौरव का प्रतीक है, वह देश का अभिमान होती है। अतः हमारा कर्तव्य है आडंबर को त्याग कर ही हम अपने इस उद्देश्य में सफल हो सकते हैं। यह हमारा दुर्भाग्य ही है कि हमारे अंदर इस भावना का नितांत अभाव है। हमें अपने दृष्टिकोण व मानसिकता में बदलाव लाना होगा तभी हम हिंदी को देश की एकता के रूप में प्रस्तुत करने में सफल होंगे।

पाठ्यपुस्तक आरोह भाग-2 तथा अनुपूरक पाठ्यपुस्तक वितान भाग-2 [20 अंक]

प्रश्न 5.
निम्नलिखित तीन प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (3 × 2 = 6)
(क) ‘धूत कहीं……’ ‘छंद के आधार पर तुलसीदास के भक्त-हृदय की विशेषता पर टिप्पणी कीजिए।
उत्तर:
तुलसीदास ने इस छंद में अपने स्वाभिमान को व्यक्त किया है। वे सच्चे रामभक्त हैं तथा उन्हीं के प्रति समर्पित है। उन्होंने किसी भी कीमत पर अपना स्वाभिमान कम नहीं होने दिया और एकनिष्ठ भाव से राम की आराधना की। समाज के कटाक्षों का उन पर कोई प्रभाव नहीं है। उनका यह कहना कि उन्हें किसी के साथ कोई वैवाहित सम्बन्ध स्थापित नहीं करना, समाज के मुँह पर तमाचा है। वे किसी के आश्रय में भी नहीं हरते। वे भिक्षावृत्ति से अपना जीवन-निर्वाह करते हैं तथा मस्जिद में जो जाते हैं। वे किसी की परवाह नहीं करते तथा किसी से लेने-देने का व्यवहार नहीं रखते। वे बाहर से सीधे हैं, परन्तु हृदय में स्ववाभिमानी भाव को छिपाए हुए

(ख) ‘उषा’ कविता के आधार पर सूर्योदय के साथ टूटने वाले जादू को स्पष्ट कीजिए।
उत्तर:
सूर्योदय से पूर्व उषा का दृश्य अत्यन्त ही मनोहारी होता है। प्रातःकाल में सूर्य की किरणें आकाश की सुन्दरता में चार चाँद लगा देती है। आकाश का सौन्दर्य इस समय हर पल परिवर्तित होता रहा है। इस पल-पल परिवर्तित सौन्दर्य को ही उषा का जादू कहा गया है। नीले आकाश का आंख के समान पवित्र, काली स्लेट पर नीली खड़िया मलना, नीले जल में गोरी नायिका का प्रतिबिम्ब मिझलमिलाना आदि दृश्य उषाकाल के जादू के समान हैं। ये सभी दृश्य सूर्योदय के साथ के लुप्त हो जाते हैं।

(ग) ‘लक्ष्मण मूर्छा और राम का विलाप’ कविता का प्रतिपाध लिखिए।
उत्तर:
लक्ष्मण को मूर्च्छित देख राम भाव विह्वल हो जाते हैं। वे एक सामान्य व्यक्ति की भांति विलाप करने लगते है। इसके साथ ही वे लक्ष्मण को अपने साथ लाने पर पछताते हैं। लक्ष्मण के गुणों को याद कर वे रोने लगते हैं और कहते हैं कि संसार में पुत्र, नारी, धन और परिवार सब बार-बार मिल जाते हैं पर लक्ष्मण जैसा भाई नहीं मिला सकता। वे लक्ष्मण के बिना स्वयं को पंख कटे पक्षी के समान असहाय, मणिरहित सांप के समान तथा तेजरहित तथा सूंडरहित हाथी के समान असक्षम मानते हैं। वे ये सोच कर चिंतित हो जाते हैं कि आयोध्या लौटने । पर वे अपनी सुमित्रा माँ को क्या जवाब देंगे तथा लोगों का उपहास कैसे सुनेंगे कि पत्नी को पाने के लिए उन्होंने अपने भाई को खो दिया।

CBSE Sample Papers for Class 12 Hindi Term 2 Set 5 with Solutions

प्रश्न 6.
निम्नलिखित चार में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (3 × 3 = 9)
(क) आदर्श समाज की स्थापना में डॉ. आंबेडकर के विचारों की सार्थकता को स्पष्ट कीजिए।
उत्तर:
डॉ. आंबेडकर ने आदर्श समाज की स्थापना के लिए निम्नलिखित बातें कही हैं

  • आदर्श समाज में स्वतंत्रता, समानता और भ्रातृत्व की प्रधानता होगी।
  • किसी भी वांछित परिवर्तन को समाज के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुँचाने के लिए गतिशीलता का होना आवश्यक है।
  • समाज के हित में सभी समान भागीदार हों । और उसकी रक्षा के प्रति सजग रहें।
  • अबाध संपर्क के लिए समाज में पर्याप्त साधन होने चाहिए।
  • डॉ. आंबेडकर के उपरोक्त विचार वास्तव में ही एक स्वस्थ समाज की स्थापना कर सकते हैं पर इसे व्यवहार में लाना कठिन है क्योंकि जिस वर्ग ने अपने स्वार्थ के लिए समाज पर अधिकार किया हुआ हो उसे आसानी से हटाया नहीं जा सकता।

(ख) सफिया के मन में क्या द्वंद्व चल रहा था? अंत में सफिया ने क्या निर्णय लिया?
उत्तर:
सफिया के मन में यह द्वंद्व चल रहा था कि वह नमक को सबसे पहले अपने हाथ में रख ले और कस्टम वालों के सामने रख दे। पर यदि कस्टम वालों ने उसे नमक न ले जाने दिया तो उसे यहीं छोड़ना पड़ेगा। यदि ऐसा होता है तो जो वायदा उसने किया वह पूरा नहीं हो पाएगा। अंत में सफिया ने निर्णय लिया कि वह नमक को कीनुओं की टोकरी में सबसे नीच छिपा देगी। उसने यहाँ आते समय देखा था कि फलों की टोकरियों की कोई जांच नहीं हो रही थी। उसे लगा ऐसा करके वह नमक को ले जाने में सफल हो जाएगी और उसका वायदा भी पूरा हो जाएगा।

(ग) ‘पहलवान की ढोलक’ कहानी का प्रतीकार्थ स्पष्ट कीजिए।
उत्तर:
“पहलवान की ढोलक’ कहानी व्यवस्था ले बदलने के साथ लोक-कला और इसके कलाकार के अप्रासंगिक हो जाने को रेखांकित करती है। आज पहलवानों को न तो इतना सम्मान मिलता है और न ही इस तरह के दंगल के आयोजन होते हैं। कारण न तो अब पहले जैसे राजा ही रहे और अब मनोरंजन के आधुकि साधन विकसित हो गए हैं। पहलवानी जैसा लोक-खेल समाप्त कर दिया गया। यह ‘भारत’ पर ‘इंडिया’ के छा जाने का प्रतीक है। यह व्यवस्था लोक-कलाकार को भूख मरने पर मजबूर कर देती है।

(घ) लुटटन के अखाड़े में कूदते ही चारों ओर खलबली क्यों मच गई?
उत्तर:
लुटन ने चाँद सिंह को. लड़ने की चुनौती दी और अखाड़े में आ गया। चाँद सिंह उसकी चुनौती सुनकर उपेक्षा से मुस्कराया और बाज की तरह उस पर टूट पड़ा। यह देखकर दंगल के आसपास जुटे दर्शकों में खलबली मच गई। वे लोग लुट्टन सिंह की शक्ति को नहीं जानते थे। अतः उन्हें लगा कि नया सा, कमजोर सा पहलवान चाँद सिंह के हाथों मारा जाएगा। अतः किसी के मुँह से निकला-‘यह पागल है………..अभी मरा । अन्य लोग भी लुट्टन सिंह की मौत को आया देख घबरा उठे। सभा में अचानक खलबली मच गई।

प्रश्न 7.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (3 + 2 = 5)
(क) सिंधु सभ्यता का समाज सौन्दर्य पोषित था, कैसे ? ‘अतीत में दबे पाँव’ के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
अथवा
एन फ्रैंक की डायरी के आधार पर नाजियों के अत्याचारों पर टिप्प्णी कीजिए। (3)
उत्तर:
सिंधु सभ्यता के लोग सौन्दर्य प्रिय थे। इस बात का पता वहाँ के नगर नियोजन को देखकर लगता है। यहाँ पारपत नगर, नियोजन, धातु पत्थर की मूर्तियाँ, मृदंग-भांड तथा उन पर चित्रित मनुष्य, वनस्पतियों, पशु-पक्षियों की छवियाँ, मोहरें, खिलौने, आभूषण, अक्षरों का सुंदर व सुगठित लिपिरूप आदि सब कुछ देखकर यही पता चलता है कि उस सभ्यता के लोग कला सिद्ध थे। यहाँ कोई हथियार का न मिलना इस बात की ओर संकेत करता है कि यहाँ अनुशासन सैन्य बल से नहीं था बल्कि लोग स्व-अनुशासित थे। यहाँ कोई महल या मंदिर का न होना इस बात का प्रमाण है कि वहाँ राजतंत्र या धर्मतंत्र जैसी किसी ताकत का प्रदर्शन नहीं था। आम आदमी के काम में आने वाली प्रत्येक वस्तु यहाँ इतने तरीके से बनाई गई है कि उसे देखकर सिंधु समाज के सौन्दर्य बोध का ज्ञान होता है।

अथवा

एन फ्रैंक की डायरी से पता चलता है कि दूसरे विश्व युद्ध में नाजियों ने यहूदियों पर अत्याचार करने की सीमा भी लांघ दी। उनकी दी हुई यातनाओं के भय से यहूदी जमीन से नीचे रहने को मजबूर थे। उनके मन में नजियों के प्रति इतना भय बैठ गया था कि वे अपना सूटकेस लेकर भी बाहर नहीं निकलते थे। सूर्य की रोशनी और चन्द्रमा की शीतलता को अनुभव करना भी उनके वर्जित था। राशन इनके पास कम होता था और बिजली भी नहीं थी। फटे-पुराने कपड़ों और घिसे-पिटे जूतों से इनका काम चलता था।

(ख) ‘कॉलेज ऑफ प्रीस्ट्स’ किसे कहा गया है? ‘अतीत में दबे पाँव’ के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
अथवा
क्या प्राचीनकाल में रंगाई का काम होता था? ‘अतीत में दबे पाँव’ के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
उत्तर:
मुअनजोदड़ो के महाकुंड के उत्तर पूर्व में एक लम्बी इमारत के अवशेष हैं। इसके बीचों-बीच खुला हुआ बड़ा दालान है। इसमें तीन ओर बरामदे हैं। ऐसा अनुमान है कि कभी इनके साथ छोटे-छोटे कमरे रहे होंगे। पुरातत्ववेत्ताओं का कहना है कि पहले धार्मिक अनुष्ठानों में ज्ञानशालाएँ सटी हुई होती थीं। अतः इसे ही ‘कॉलेज ऑफ प्रीस्ट्स’ कहा गया है।
अथवा
प्राचीनकाल में भी रंगाई का काम होता था। लोग बड़े चाव से यह काम किया करते थे। आज भी मुअनजोदड़ो में एक रंगरेज का कारखाना मौजूद है। यहाँ जमीन में गोल गड्ढे उभरे हुए हैं। इससे यह अनुमान लगाया जाता है कि इसमें रंगाई के लिए बर्तन रखे जाते होंगे। पश्चिम में ठीक गढ़ी के पीछे यह कारखाना मिला है। अतः इस बात को बिना किसी शंका के कहा जा सकता है कि प्राचीन लोग रंगाई का काम किया करते थे।

CBSE Sample Papers for Class 12 Hindi Term 2 Set 3 with Solutions

Students can access the CBSE Sample Papers for Class 12 Hindi with Solutions and marking scheme Term 2 Set 3 will help students in understanding the difficulty level of the exam.

CBSE Sample Papers for Class 12 Hindi Term 2 Set 3 with Solutions

Time Allowed: 2 Hours
Ma×imum Marks: 40

सामान्य निर्देश :

  • निम्नलिखित निर्देशों को बहुत सावधानी से पढ़िए और उनका पालन कीजिए:
  • इस प्रश्न पत्र में वर्णनात्मक प्रश्न पूछे गए हैं।
  • इस प्रश्न पत्र में कुल सात प्रश्न पूछे गए हैं। आपको सात प्रश्नों के उत्तर देने हैं।
  • प्रश्नों में आंतरिक विकल्प भी दिए गए हैं। निर्देशानुसार उत्तर दीजिए।

कार्यालयी हिंदी और रचनात्मक लेखन [20 अंक]

प्रश्न 1.
निम्नलिखित दिए गए तीन शीर्षको में से किसी एक शीर्षक का चयन कर लगभग 200 शब्दों में एक रचनात्मक लेख लिखिए: (5 × 1 = 5)
(क) जब परीक्षा भवन में मुझे नींद आ गई
उत्तरः
जब परीक्षा भवन में मुझे नींद आ गई बात आज से दो वर्ष पहले की है, मैं दसवीं कक्षा में था । बोर्ड की परीक्षाएँ चल रही थीं। उन दिनों मुझे अचानक बुखार आ गया। दो दिन बाद ही मेरी विज्ञान की परीक्षा थी। वो तो अच्छा था कि मैंने परीक्षा की तैयारी पहले से ही की हुई थी। अब तो मुझे केवल दोहरान ही करना था। बुखार की दवाइयों से नींद-ही-नींद आ रही थी। मैंने किसी तरह तैयारी करी और नियत समय पर परीक्षा देने के लिए पहुंच गया। लगभग दो घंटे तक तो सब कुछ सही रहा पर फिर अचानक मुझे नींद आने लगी। मैंने बहुत कोशिश की पर आखिरकार नींद की ही जीत हुई। परीक्षक ने परीक्षा समाप्त होने से लगभग आधे घंटे पहले मुझे जगाया। मैंने आँखें खोलकर घड़ी पर नजर डाली तो मैं घबरा गया। परीक्षा समाप्त होने में केवल आधा घंटा शेष था। मेरे हाथ-पैर फूल गए, माथे पर पसीने की बूंदे आ गईं। परीक्षक महोदय ने सारी स्थिति को समझकर मुझे पंद्रह मिनट और दिए। मैंने झटपट अपना प्रश्न पत्र पूरा किया और परीक्षक महोदय का धन्यवाद दिया। अब मेरी जान में जान आई और मैंने चैन की सांस ली।

(ख) जब बाजार में मेरी चप्पल टूट गई
उत्तरः
जब बाजार में मेरी चप्पल टूट गई
अभी दो दिन पहले मैं अपने कुछ कपड़े खरीदने के लिए बाजार गई थी। लौटते-लौटते शाम हो गई। चलते-चलते अचानक मेरी चप्पल टूट गई। अब तो सब गड़बड़। टूटी चप्पल पैर से बार-बार बाहर निकल रही थी और मेरी नजरें मोची को ढूँढ़ रही थीं। चप्पल से पैर बार-बार निकलने के कारण सड़क के पत्थर मेरे पैरों में चुभ रहे थे। मैं वहीं एक खंभे के सहारे खड़ी हो गई और किसी मोची को ढूँढ़ने लगी। मुझे घर पहुँचने की चिंता हो रही थी और ऊपर से यह चप्पल टूट गई । मुझे रोना आ रहा था। इतने में ही लगा जैसे किसी ने मेरी सुन ली। सामने से एक मोची अपना सामान बांधकर चला आ रहा था। उसे घर पहुँचने की जल्दी थी। मेरे अनुनय करने पर वह मेरी चप्पल सही करने के लिए तैयार हो गया। उसने मेरी चप्पल थोड़ी ही देर में जोड़ दी। अब मैं खुश हो गई। जल्दी से चप्पल पहनकर मै घर की ओर चल पड़ी। वहाँ माँ मेरी राह देख रही थीं। मैंने उन्हें सारी बात बताई।

(ग) जब घर पर अचानक मेहमान आए
उत्तरः
जब घर पर अचानक मेहमान आए गर्मी की छुट्टियाँ चल रही थीं। मेरी बड़ी बहिन की शादी पक्की हो गई थी। उसके लिए रोज खरीददारी हो रही थी। मेरी माँ इसी सिलसिले में चाचीजी के साथ कहीं गई हुई थी। दीदी भी अपनी सहेली के घर गई हुई थी। घर पर केवल मैं और मेरा छोटा भाई था। अचानक दरवाजे की घंटी बजी। मैंने बाहर जाकर देखा दीदी के ससुराल से उसके सास-ससुर आए थे। मैंने उन्हें झटपट आदर सहित अंदर बुलाया और बिठाया। अब मेरे भाई ने उन्हें पानी पिलाया । मेरी समझ में नहीं आ रहा था कि मैं उनसे क्या बात करूँ और कैसे उनकी खातिरदारी करूँ। आखिर वो मेरी दीदी के सास-ससुर थे। मैंने अपनी माँ को फोन किया तो उन्होंने बताया कि उन्हें आने में थोड़ा समय लगेगा। अब मैंने उनके लिए चाय बनाई और मेरा भाई उनके लिए झटपट बाजार से समोसे और जलेबी ले आया। मैंने अपने भाई के साथ मिलकर उन्हें चाय-नाश्ता करवाया। थोड़ी ही देर में मेरी माँ और चाचीजी आ गए। दीदी की सास ने मेरी बहुत तारीफ की। उस दिन मैं बहुत प्रसन्न थी।

CBSE Sample Papers for Class 12 Hindi Term 2 Set 3 with Solutions

प्रश्न 2.
एक सड़क को चौड़ा करने के बहाने आवश्यकता से अधिक पेड़ काटे गए हैं, इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए वन और पर्यावरण विभाग को एक पत्र लिखिए।
अथवा
दो दिन की वर्षा के बाद सड़कों और नालों की दुर्दशा और जनता की परेशानियों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए जिला अधिकारी को पत्र लिखिए? (5)
उत्तरः
24, विराट नगर
जोधपुर
दिनांक: 4 अगस्त 20XX
सेवा में
अधिकारी महोदय
वन विभाग
जोधपुर
विषय-आवश्यकता से अधिक पेड़ काटे जाने की जानकारी देने हेतु।

महोदय
मैं विराट नगर का निवासी हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान हमारे क्षेत्र में वृक्षों के कटाव की ओर दिलाना चाहता हूँ। पिछले महीने हमारे मोहल्ले की मुख्य सड़क को चौड़ा करने का काम आरंभ हुआ था। उस कार्य को अंजाम देने हेतु सड़क के दोनों ओर लगे हुए विशाल वृक्षों को मार्ग में आने वाली बाधा समझ कर काट दिया गया। सड़क चौड़ा करने के लिए मार्ग में आने वाले पेड़ों को काटने तक तो सही था, पर उसके अतिरिक्त उन वृक्षों को भी काटा गया जो मार्ग की रूकावट नहीं थे। यह तो हम सब जानते ही हैं कि शुद्ध पर्यावरण के लिए वृक्षों का होना कितना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त वृक्ष वर्षा में भी सहायक होते हैं और शुद्ध प्राणवायु का संचार करते हैं। अधिक वृक्षों के काटे जाने का मोहल्ले के निवासियों ने कड़ा विरोध किया था पर आपके विभाग की ओर से भेजे गए कर्मचारियों ने हमारी एक नहीं सुनी और अंधाधुंध पेड़ काट डाले।

आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस ओर ध्यान देते हुए उन कर्मचारियों पर उचित कार्यवाही करें और यहाँ अधिकाधिक वृक्षारोपण करवाने की कृपा करें।
धन्यवाद।
भवदीय
क.ख.ग.

अथवा

24, महेश नगर
बीकानेर
दिनांक: 5 अगस्त 20XX
सेवा में
जिला अधिकारी महोदय
नगर निगम कार्यालय
बीकानेर
विषय-सड़कों और नालों की दुर्दशा की जानकारी देने हेतु।
महोदय
निवेदन है कि मैं महेश नगर का निवासी हूँ। हमारी कॉलोनी में सड़कें बने हुए अभी छह महीने ही बीते हैं और पहली वर्षा में ही नगर निगम के कार्यों की पोलपट्टी खुल गई। अभी दो ही दिन वर्षा हुई है और सड़क पर स्थान-स्थान पर गढ्डे हो गए हैं और नालियों की दशा तो और अधिक खराब हो गई है। नालियों में कचरा भरे होने के कारण वर्षा का पानी सड़क पर आ रहा है। पानी के साथ-साथ नालियों का कचरा भी बह-बह कर सड़कों पर आ रहा है। गढ्डों में पानी भरने के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। मच्छरों ने आतंक मचा रखा है। दुर्गध के कारण साँस भी नहीं ले पा रहे
आप तो जानते ही हैं कि गंदगी बीमारी का घर होती है। आज जब हर स्थान पर स्वच्छता अभियान चल रहा है ऐसे में हमारी कॉलोनी में गंदगी का होना चाँद पर कलंक के समान है। अतः आपसे निवेदन है कि आप इस ओर ध्यान देते हुए सड़कों का सुधार करें और नालियों को साफ करने की व्यवस्था करवाएँ। आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद।
प्रार्थी
क.ख.ग.

प्रश्न 3.
(क) कविता की संरचना पर प्रकाश डालिए। कविता में शब्द-चयन का क्या महत्व है?
अथवा
कहानी में चरमोत्कर्ष का क्या महत्व है? स्पष्ट कीजिए।
उत्तरः
साहित्य की जितनी भी विधाएं हैं उनमें कविता की संरचना बड़ी ही विशिष्ट होती है। अर्थ विस्तार के लिए कविता की संरचना में रचनाकार अनेक बिंबों और प्रतीकात्मक शब्दों का प्रयोग करता है इससे कविता में सौन्दर्य आता है। कविता का सृजन एक लय और गति लिए हुए होता है। गीत, मुक्तक, छोटी कविता या बड़ा काव्य, इन सबमें ही प्रवाह और गति का होना आवश्यक होता है। अतः कविता की रचना प्रक्रिया प्रत्येक कवि की मनःस्थिति के अनुसार होती है। कविता में शब्द चयन का महत्वपूर्ण स्थान होता है क्योंकि कवि अपने हृदय के भावों को सुंदरतम रूप देने के लिए इस प्रकार के विशिष्ट शब्दों का चयन करता है जो उसकी रचना को अधिक प्रभावशाली बनाते हैं। अलंकारों का प्रयोग, शब्द गुण, शब्द शक्ति, छंद, लय, तुक आदि एक कविता को स्वरूप प्रदान करने में सहायक होते हैं।

अथवा

चरमोत्कर्ष किसी भी रचना का सबसे महत्वपूर्ण तत्व होता है। इसके अभाव में रचना अधूरी रहती है। चरमोत्कर्ष पाठक के लिए हमेशा अहम होता है क्योंकि वह उसी को जानने की लालसा में पूरी कहानी को आरंभ से अंत तक जोड़ लेता है। अनेक बार तो केवल चरमोत्कर्ष को पढ़कर ही कहानी के आरंभ का पता चल जाता है अथवा पूरी की पूरी कहानी ही पता लग जाती है। अनेक द्वंद्व से निकलती हुई जब कहानी अपने निष्कर्ष तक पहुँचती है तभी उसे लिखने का मंतव्य पूरा होता है। प्रायः परिणति ही किसी कहानी का निष्कर्ष या सार बताती है। सभी प्रकार की कहानी में चरमोत्कर्ष का होना आवश्यक होता है क्योंकि इसके न रहने पर कहानी का कोई अस्तित्व नहीं है।

(ख) नाटक के प्रमुख तत्वों का उल्लेख कीजिए।
अथवा
अलंकार की परिभाषा बताते हुए काव्य में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डालिए।
उत्तरः
नाटक साहित्य की अत्यंत ही प्राचीन विधा है। नाटक का मंचन किसी भी युग विशेष की अभिरुचि पर निर्भर होता है। नाटक का स्वरूप समय-समय पर बदलता रहता है। वर्तमान में नाटक के प्रमुख तत्व निम्नलिखित हैं
(i) कथावस्तु
(ii) पात्र औरचरित्र-चित्रण
(iii) संवाद
(iv) देशकाल और वातावरण
(v) भाषाशैली
(vi) नाटक का उद्देश्य

अथवा

अलंकार का शाब्दिक अर्थ होता है आभूषण। जिस प्रकार मनुष्य विशेषकर स्त्रियाँ विभिन्न आभूषणों को पहनकर अपने सौंदर्य में चार चाँद लगाती हैं, उसी प्रकार अलंकारों का प्रयोग काव्य के सौंदर्य में निखार लाता है। अर्थात अलंकारों का प्रयोग काव्य के सौंदर्य को बढ़ाने के लिए किया जाता है पर इसका यह अर्थ कदापि नहीं है कि केवल सौंदर्य वृद्धि हेतु ही अलंकारों का उपयोग हो। किसी भी काव्य के भाव पक्ष और भाषा शैली के लिए अलंकारों का अति महत्वपूर्ण स्थान है। अतः काव्य में रमणीयता लाने के लिए अलंकार अधिक महत्वपूर्ण हैं।

CBSE Sample Papers for Class 12 Hindi Term 2 Set 3 with Solutions

प्रश्न 4.
(क) किसी बस दुर्घटना को उल्टा पिरामिड शैली में लिखिए।
अथवा
वरिष्ठ नागरिक और उनकी समस्याओं पर समाचार लिखिए।
उत्तरः
उल्टा पिरामिड शैली में समाचार लेखन के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का अनुसरण किया जाता है
शीर्षक-इंट्रो (मुखड़ा)
बॉडी-(समापन)
शीर्षक-जयपुर से जोधपुर की ओर जाने वाली विशेष बस ‘आर.जे. 14 टी 1235’ हुई दुर्घटनाग्रस्त।

जयपुर से जोधपुर जाने वाली विशेष बस कल रात नदी में गिर गई। बस में सवार 45 यात्रियों में से 25 यात्रियों की दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिन्हें स्थानीय प्रशासन की मदद से पास के ही सरकारी अस्पताल में पहुँचाया गया। शेष यात्रियों को पुलिस की सहायता से सुरक्षित उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचा दिया गया। इंट्रो (मुखड़ा)-बस के नदी में गिरने से 25 यात्रियों के हताहत होने का मामला सामने आया जिसे तुत ही स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से पास के ही सरकारी अस्पताल में पहुँचाया गया। वहाँ पर सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है। गंभीर चोट किसी को नहीं लगी हैं और न ही किसी की मृत्यु हुई है। अन्य यात्रियों को पुलिस ने उचित स्थान पर पहुंचा दिया। बॉडी-कल रात जयपुर से जोधपुर की ओर जाने वाली बस में 45 यात्री सवार थे।

रात तीन बजे के आस पास जब बस करौली के पुल से गुजर रही थी तो अचानक ही ड्राइवर की आँख लग गई। उसकी जरा सी गलती सवारियों पर भारी पड़ गई और बस पुल की दीवार से टकराती हुई सीधे नदी में गिर गई। सब तरफ जान बचाने के लिए कोलाहल मच गया। शोरगुल को सुनकर आस-पास के निवासी भागे-भागे आए और लोगों को बचाने की जद्दोजहद में जुट गए। लगभग आधे घंटे में स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने आकर लोगों को नदी में से निकाला। ड्राइवर वहाँ से जान बचाकर भाग रहा था पर लोगों ने उसे धर दबोचा। समापन-इस प्रकार नदी में गिरे हुए लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया और उन्हें पास के ही अस्पताल में पहुँचा दिया। किसी को गंभीर चोट नहीं आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वहाँ से छुट्टी मिल गई। पुलिस ने सभी को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचा दिया और ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया।

अथवा

संसार में जन्म लेने के बाद बचपन तक का सफर बड़ा ही मधुर होता है पर बड़े होने के बाद मनुष्य कमाने में जुट जाता है और फिर अपनी और अपने परिवार की चिंता में वह पैसे के पीछे भागने लगता है। अपना सारा जीवन वह लिखने-पढ़ने, पैसे कमाने और अपने परिवार को चलाने में बिता देता है। इस प्रकार वह अति व्यस्त जीवन जीता है। इसके बाद अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई से लेकर उन्हें काबिल बनाने में ही उसकी सारी उम्र निकल जाती है। अपने बच्चों की शादी कर वह अपने कर्तव्यों से मुक्त हो जाता है और अपनी सेवानिवृत्ति के पश्चात आराम करना चाहता है। अब वह चाहता है कि अपने बचे हुए पैसों का प्रयोग कर वह अपना जीवन बिना किसी तनाव के बिताना चाहता है। आजकल समय के बदलने से नई पीढ़ी भी बदल रही है। माता-पिता की सेवा वो सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए करते हैं। ऐसे में बुढ़ापे में उनकी दुर्दशा होने लगती है और वे असहाय हो जाते हैं। कई बार तो बच्चे या तो उन्हें ही घर से निकाल देते हैं या उन्हें घर के ही एक कोने में पटक देते हैं। ऐसे में व्यक्ति अपने उस सम्मान को याद कर दुखी होता रहता है जो उसने

पूरी जिंदगी काम करके कमाया । घर में वह बोझ बन जाता है। जब तक उसके पास पैसा होता है तब तक सब उसके अपने होते हैं और पैसा खत्म होने पर अपने भी पराए बन जाते हैं। इलाज के लिए भी उसे दूसरों का मुँह ताकना पड़ता है। उन्हें अकेलेपन के साथ-साथ असुरक्षा का भी भय रहता है। अतः वरिष्ठ नागरिकों की भी समस्याएँ कम नहीं हैं।

(ख) ‘बच्चों में बढाएं आत्मविश्वास’ विषय पर लगभग 40-50 शब्दों में फीचर लिखिए।
अथवा
‘मोबाइल बिना लगे सब सूना’ विषय पर लगभग 40-50 शब्दों में आलेख लिखिए। (2)
उत्तरः
हम सब यह जानते हैं कि सफल होने के लिए आत्मविश्वास अत्यंत जरुरी है। यदि यही आत्मविश्वास बच्चों में हो तो वे हर मुश्किल का सामना कर सकते हैं। आजकल के बच्चों में आत्मविश्वास का अभाव है। इसका प्रमुख कारण हैं बच्चों का आत्मनिर्भर न होना। बच्चे अपने काम के लिए या तो अपने माता-पिता पर निर्भर रहते है या इन्टरनेट पर। इस तरह के बच्चे समस्या का सामना नहीं कर पाते । बड़े होने पर भी अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए माता-पिता को चाहिए कि वे उन्हें छोटे-छोटे फैसले खुद करने दें पर साथ-साथ ही उन पर नजर भी रखें कि वे सही रास्ते का ही चयन करें। उनके द्वारा गलती करने पर उन्हें सही राह दिखाएं। बच्चों का मन उस कच्चे घड़े के समान होता है जिसे जो भी आकार दिया जाए, वह वही स्वरूप ग्रहण कर लेता है। अतः आत्मविश्वास की भावना का बीजारोपण उनके मन-मस्तिष्क में बचपन से ही कर देना चाहिए। इस प्रकार के बच्चों का बौद्धिक और शारीरिक विकास भी उत्तम होता है।
अथवा
मोबाइल आज जितनी तेजी से जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं उतना किसी अन्य वस्तु के साथ नहीं हुआ। जो लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, उनकी एकाग्रता और कार्यक्षमता घट जाती है
क्योंकि फोन सिर्फ उनके रोजमर्रा के जीवन का नहीं, बल्कि व्यक्तित्व का हिस्सा बन जाता है। जब वे फोन से दूर रहते हैं, तो उन्हें ऐसा महसूस होता है कि उनके व्यक्तित्व का एक हिस्सा छूट गया है और एक अधूरेपन का एहसास होता है। जब कोई व्यक्ति बेचौनी या अस्थिरता महसूस करता है, तो अपना फोन निकालकर उस पर कोई नंबर मिलाने लगता है, या और कोई काम करने लगता है। कुछ नहीं, तो वह पुराने मैसेज या नंबर ही देखने लगता है। फोन हमारे लिए संवाद का पर्याय हो गया है। आधुनिक जीवन के अकेलेपन के हम इतने आदी हो गए हैं कि लोगों के बीच बैठे हुए भी हम फोन की मौजूदगी से ही राहत पाते हैं। फोन साथ न हो, तो हमें लगता है कि ‘भीड़ में अकेले’ हो गए हैं। हमें यह विश्वास रखना चाहिए कि फोन के बिना भी हमारा कोई अस्तित्व है और हम शायद ज्यादा जीवंत संपर्क बना सकते हैं।

पाठ्यपुस्तक आरोह भाग-2 तथा अनुपूरक पाठ्यपुस्तक वितान भाग-2 [20 अंक]

प्रश्न 5.
निम्नलिखित तीन प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (3 × 2 = 6)
(क) तुलसीदास ने अपने युग की जिस दुर्दशा का चित्रण किया है उसका वर्णन अपने शब्दों में कीजिए।
उत्तरः
जग-जीवन का भार लेने से कवि एक ओर कहना चाहता है कि वह आम व्यक्ति से अलग नहीं है। सुख-दुःख, हानि-लाभ को झेलते हुए वह अपने सभी सांसारिक दायित्वों का निर्वाह कर रहा है अर्थात् अपनी जीवन यात्रा पूरी कर रहा है। इसी प्रकार वह दूसरी ओर कहता है कि वह इस संसार की ओर कभी ध्यान नहीं देता। इसका यह अर्थ कदापि नहीं कि वह सांसारिक दायित्वों से मुँह मोड़ रहा है। वह अपने सभी कर्तव्यों का भलीभांति निर्वाह कर रहा है पर संसार की अनर्गल बातों पर वह ध्यान नहीं देता। वह इन्हें व्यर्थ मानता है और अपना ध्यान केवल प्रेम पर ही केन्द्रित करता है। साधारण मनुष्य अपने जीवन में आई हुई बाधाओं से निराश होकर आगे नहीं बढ़ पाता। इसके विपरीत कवि सांसारिक बाधाओं की परवाह ही नहीं करता। अतः दोनों ही पंक्तियाँ विरोधी होते हुए भी एक दूसरे की पूरक हैं।

(ख) पाठ्यपुस्तक में संकलित फिराक गोरखपुरी की गजल का केंद्रीय भाव लिखिए।
उत्तरः
फिराक गोरखपुरी ने ‘गजल’ में दर्द व कसक का वर्णन किया है। उसने बताया है कि लोगों ने उसे सदा ताने दिए हैं। उसकी किस्मत हमेशा उसे दगा देती रही है। दुनिया में केवल गम ही था जो उसके पास रहा। उसे लगता है जैसे रात के सन्नाटे में कोई बोल रहा है। इश्क के बारे में शायर का कहना है कि इश्क वही पा सकता है जो अपना सब-कुछ दाँव पर लगा दे। कवि की गजलों पर मीर की गजलों का प्रभाव है। यह गजल इस तरह बोलती है जिसमें दर्द भी है, एक शायर की ठसक भी है और साथ ही काव्यशिल्प की वह ऊँचाई, जो गजल की विशेषता मानी जाती

(ग) ‘उषा’ कविता के आधार पर उस जादू को स्पष्ट कीजिए जो सूर्योदय के साथ टूट जाता है।
उत्तरः
सूर्योदय से पूर्व उषा का दृश्य अत्यंत आकर्षक होता है। भोर के समय सूर्य की किरणें जादू के समान लगती है। इस समय आकाश का सौन्दर्य क्षण-क्षण में परिवर्तित होता रहता है। यह उषा का जादू है। नीले आकाश का शंख-सा पवित्र होना, काली सिल पर केसर डालकर धोना, काली स्लेट पर लाल खड़िया मल देना, नीले जल में गोरी नायिका का झिलमिलाता प्रतिबिम्ब आदि दृश्य उषा के जादू के समान लगते हैं। सूर्योदय होने के साथ ही दृश्य समाप्त हो जाते हैं।

CBSE Sample Papers for Class 12 Hindi Term 2 Set 3 with Solutions

प्रश्न 6.
निम्नलिखित चार में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (3 × 3 = 9)
(क) ‘लाहौर अभी तक उनका वतन है और देहली मेरा या मेरा वतन ढाका है’ जैसे उद्गार किस सामाजिक यथार्थ की ओर संकेत करते हैं?
उत्तरः
पाकिस्तानी कस्टम अधिकारी कहता है कि ‘लाहौर अभी तक उनका (सिख बीबी का) वतन है और दिल्ली मेरा।’ सुनीलदास गुप्त कहते हैं-‘मेरा वतन ढाका है’। ये कथन उस सामाजिक यथार्थ की ओर संकेत करते हैं भले ही देश की सीमाएँ राजनैतिक तौर पर विभाजित हो गई हों पर उनके मन विभाजित नहीं हुए हैं। उनका मातृभूमि से भावनात्मक लगाव है जिसे कोई भी राजनीति बाँट नहीं सकती। वे लोगों को अलग रहने पर तो मजबूर कर सकते हैं पर उनके दिल को अपनी जन्मभूमि से दूर नहीं कर सकते । जैसे विशाल वृक्ष को उखाड़ने पर भी उसकी जड़ें अपनी मिटटी को नहीं छोडर्त वैसे ही मनुष्य भी जन्म भूमि को छोड़कर कहीं और तो रह सकता है पर मातृभूमि के प्रति अपने लगाव को नहीं त्याग सकता।

(ख) ‘पहलवान की ढोलक’ पाठ के आधार पर लुट्टन का चरित्र-चित्रण कीजिए।
उत्तरः
(i) व्यक्तिक्व-लुट्टन लम्बे चौड़े व ताकतवर व्यक्तित्व का स्वामी था। नौ वर्ष की अवस्था में उसके माता पिता के देहांत हो गया था। बचपन में ही उसका विवाह हो गया था। अतः उसका लालन-पालन उसकी सास ने किया था। वह लम्बा चोंगा पहनता था और उसकी पगड़ी अस्त-व्यस्त रहती थी।
(ii) भाग्यहीन-वह बचपन से ही दुर्भाग्यशाली था। बचपन में माता-पिता की मृत्यु हो गई और युवावस्था में पत्नी चल बसी। उसके दोनों लड़के महामारी के कारण स्वर्ग सिधार गए । अतः वह हमेशा ही भाग्यहीन रहा।
(iii) निडरता-वह निडर था इसलिए उसने चाँद सिंह जैसे ताकवर पहलवान को चुनौती दी और उसे हरा दिया। उसने काला खाँ पहलवान को मात दी थी। भयंकर महामारी में भी वह घबराया नहीं और सारी रात अपना ढोल बजाता रहा।
(iv) सहि गुता-वह सहिष्णु था। अपनी सास के अत्याचारों को सहन करने के कारण ही वह पहलवान बन गया। महामारी के समय भी वह दुखी नहीं हुआ। अपने बच्चों की मौत पर भी वह नहीं रोया।

(ग) आदर्श समाज के तीन तत्वों में से एक ‘भ्रातृता’ को रखकर लेखक ने अपने आदर्श समाज में स्त्रियों को भी सम्मिलित किया है अथवा नहीं? आप इस ‘भ्रातृता’ शब्द से कहाँ तक सहमत है? यदि नहीं, तो आप क्या शब्द उचित समझेंगे/ समझेंगी?
उत्तरः
आदर्श समाज के तीन तत्वों में से एक ‘भ्रातृता’ को रखकर लेखक ने अपने आदर्श समाज में स्त्रियों को भी सम्मिलित किया है। लेखक समाज की बात कर रहा है और समाज स्त्री पुरूष दोनों से मिलकर बना है। उसने आदर्श समाज में हर आयुवर्ग को शामिल किया है। ‘भ्रातृता शब्द संस्कृत का शब्द है जिसका अर्थ है-भाईचारा । यह सर्वथा उपयुक्त है। समाज में ही भाईचारे के सहारे ही सम्बन्ध बनते हैं। कोई व्यक्ति एक-दूसरे से अलग नहीं रह सकता। समाज में भाईचारे के कारण ही कोई परिवर्तन समाज के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुँचता है।

(घ) ‘पहलवान की ढोलक’ कहानी के प्रारम्भ में चित्रित प्रकृति का स्वरूप कहानी की भयावहता की ओर संकेत करता है। इस कथन की टिप्पणी कीजिए।
उत्तरः
कहानी के प्रारम्भ में प्रकृति का स्वरूप कहानी की भयावहता की ओर संकेत करता है। रात के भयावह वर्णन में बताया गया है कि चारों तरफ सन्नाटा है। सियारों का क्रन्दन व उल्लू की डरावनी आवाज निस्तब्धता को कभी-कभी भंग कर देती थी। गाँव की झोपड़ियों से कराहने और कै करने की आवाज सुनाई पड़ती थी। बच्चे भी कभी-कभी निर्बल कंठों से ‘माँ-माँ’ पुकारकर रो पड़ते थे। इससे रात्रि की निस्तब्धता में बाधा नहीं पड़ती थी।

प्रश्न 7.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (3 + 2 = 5)
(क) मुअनजोदड़ो की सभ्यता में मानव-मानव की समानता पर अधिक बल था। सिद्ध कीजिए।
अथवा
ऐन की डायरी उसकी निजी भावनात्मक उथल-पुथल का दस्तावेज भी है। इस कथन की विवेचना कीजिए। (3)
उत्तरः
जहाँ का राजा अत्याचारी होता है और जहाँ राजतंत्र होता है वहाँ मानव-मानव में समानता नहीं रहती। ऐसे स्थानों पर राजा ही प्रमुख होता है और वह प्रजा को अनुशासित कर अपनी निरंकुशता का परिचय देता है। ऐसे राजा और सामंत लोग मनमर्जी का जीवन जीते हैं और प्रजा पर अत्याचार कर सुख सुविधा जीते हैं। ऐसे ही लोग अपने यश के लिए बड़े-बड़े महल और भवनों का निर्माण करवाते हैं। पर मुअनजोदड़ो की सभ्यता में न तो भव्य राजप्रासाद ही मिले और न ही मंदिर। न किसी राजा की समाधि और न ही किसी किसी महंत की। हथियारों के तो वहाँ अवशेष भी नहीं है। इससे पता चलता है कि वहाँ की सभ्यता राज पोषित या धर्म-पोषित न होकर समाज पोषित थी। वहाँ मानव-मानव की समानता पर अधिक बल दिया जाता है।
अथवा
अज्ञातवास में बिताए हुए दो वर्ष एन के लिए बड़े ही भयानक और डरावने थे। यहाँ उसे सुनने वाला कोई नहीं था । यहाँ पर वह सबसे छोटी थी इसलिए उसे सबकी डांट-फटकार सुननी पड़ती थी। वह अपने मनोभावों को किसी के सामने व्यक्त नहीं कर पाती थी क्योंकि उसे समझने वाला यहाँ कोई नहीं था। उसके मन में उथल-पुथल मचती रहती थी। अपने इसी मानसिक और व्यक्तिगत अनुभवों को वह डायरी में लिखती रहती थी इसलिए एन की डायरी उसकी निजी भावनात्मक उथल-पुथल का दस्तावेज भी है।

(ख) ‘यह सच है कि यहाँ किसी आँगन की टूटी-फूटी सीढ़ियाँ अब आपको कहीं नहीं ले जाती; वे आकाश की तरफ अधूरी रह जाती है, लेकिन उन अधूरे पायदानों पर खड़े होकर अनुभव किया जा सकता है कि आप दुनिया की छत पर हैं, वहाँ से आप इतिहास को नहीं उसके पार झाँक रहे है।’ इस कथन पीछे लेखक का क्या आशय
अथवा
अज्ञातवास में रहते हुए भी एन फिल्मों के प्रति अपनी रुचि व जानकारी कैसे बनाए रखती है?
उत्तरः
इस कथन के पीछे लेखक का आशय यही है कि खंडहर होने के बाद भी पायदान बीते इतिहास का पूरा परिचय देते हैं। इतनी ऊँची छत पर स्वयं चढ़कर इतिहास का अनुभव करना एक बढ़िया रोमांच है। सिंधु घाटी की सभ्यता केवल इतिहास नहीं है बल्कि इतिहास के पार की वस्तु है। इतिहास के पार की वस्तु को इन अधूरे पायदानों पर खड़े होकर ही देखा जा सकता है। ये अधूरे पायदान यही दर्शाते हैं, कि विश्व की दो सबसे प्राचीन सभ्यताओं का इतिहास कैसा रहा।
अथवा
ऐन अपने प्रिय फिल्मी कलाकारों की तस्वीरें रविवार के दिन अलग करती थी। उसके शुभचिंतक मिस्टर क्रूगलर, सोमचार के दिन ‘सिनेमा एंड थियेटर’ पत्रिका ले आते थे। घर के बाकी लोग इसे पैसे की बरबारी मानते थे। उसे यह फायदा होता था कि साल भर बाद भी उसे फिल्मी कलाकारों के नाम सही-सही याद थे। उसके पिता के दफ्तर में काम करने वाली जब फिल्म देखने जाती तो वह पहले के बारे में बता देती थी।

CBSE Sample Papers for Class 12 Political Science Term 2 Set 1 with Solutions

Students can access the CBSE Sample Papers for Class 12 Political Science with Solutions and marking scheme Term 2 Set 1 will help students in understanding the difficulty level of the exam.

CBSE Sample Papers for Class 12 Political Science Term 2 Set 1 with Solutions

Time allowed: 2 Hours
Maximum Marks: 40

General Instructions:

  • The question paper has three sections as A,B and C.
  • Section A has 8 questions of 2 marks each. Answer to these questions should be completed within 50 words each.
  • Section B has 3 questions of 4 marks each. Answer to these questions should be completed within 100 words each. Answer of map question should be attempted accordingly.
  • Section C has 2 question of 6 marks each. Answer to these questions should be completed within 170 words each.

Section A

Question 1.
“The peace and prosperity of countries lay in the establishment and strengthening of regional economic organisations”. Justify this statement. (2)
Or
How has the European Union evolved over time from an economic union to an increasingly political one?
Answer:
This statement represents the ASEAN Regional Forum and the European Union, where ASEAN Regional Forum is based on the notion not to escalate territorial disputes into armed confrontation and establishment and strengthening of regional organisations in following ways.

  • The ASEAN is rapidly growing as a regional organisation with the Vision 2020 including an outward looking role in international community and to encourage negotiations over conflicts in the region.
  • ASEAN Regional Forum (ARF) maintains coordination of security and foreign policy.

CBSE Sample Papers for Class 12 Political Science Term 2 Set 1 with Solutions

Or
The European Union has evolved over time from an economic union to an increasingly political one. The EU has started to act more as a nation state. While the attempts to have a Constitution for the EU have failed, it has its own flag, anthem, founding date, and currency.

It also has some form of a common foreign and security policy in its dealings with other nations. The European Union has tried to expand areas of cooperation while acquiring new members, especially from the erstwhile Soviet bloc.

Question 2.
Explain India’s role in the Bangladesh War of 1971. (2)
Answer:
In early 1971 Pakistani army arrested Sheikh Mujib-ur Rahman and unleashed a reign of terror on the people of East Pakistan. In response to this the people started a struggle to liberate Bangladesh from Pakistan. The government of India supported the demand of the people of East Pakistan for their independence and helped them financially and militarily.

CBSE Sample Papers for Class 12 Political Science Term 2 Set 1 with Solutions

Question 3.
“Despite their uneven democratic experience, the people of all South Asian countries share democratic aspirations.” Explain (2)
Answer:
The various countries in South Asia have experienced mixed record of democracies. The people also shared aspirations for democracy to be flourished not only in rich or developed countries but in developing and underdeveloped countries also which can be drawn from the example of Nepal, Pakistan, Sri Lanka, Bangladesh, Bhutan and Maldives.

  • Nepal has transitioned from monarchy to democracy.
  • Since their independence from the British, Sri Lanka and India have effectively run democratic systems.
  • The Maldives transitioned from a sultanate to a republic with a presidential form of government and a multi-party system.

Question 4.
Does globalisation lead to ‘cultural homogenisation’ or ‘cultural heterogenisation’ or both? Justify. (2)
Answer:
Globalisation leads to both ‘cultural homogenisation’ and ‘cultural heterogenisation’ as

  • Though cultural homogenisation is an arena of globalisation the same process generates the opposite effect also which prompts each culture to dominate over other culture resulting into heterogenisation.
  • Globalisation leads to the rise of uniform culture known as cultural homogenisation i.e. the influence of western culture.

CBSE Sample Papers for Class 12 Political Science Term 2 Set 1 with Solutions

Question 5.
What is globalisation? Explain cultural consequence of globalisation. (2)
Answer:
Globalisation refers to the flow of ideas, capital, commodities and people across different parts of the world. It lead to worldwide interconnectedness that is created and sustained as an outcome of these constant flows. Cultural consequence of globalisation can be summed up as follow:

  • The rise of uniform culture as cultural homogenisation.
  • Global culture is imposition of western culture of rest of the world.

Question 6.
What is Preventive Detention? How it was used during Emergency? (2)
Answer:
Preventive Detention is a provision under which people could be arrested even if he/she has not committed any crime. Suspection to do so is enough to arrest him/her. During Emergency, government used it as an Instrument to deal with opposition and people Protesting against government. Hundreds of People were arrested under this provision.

CBSE Sample Papers for Class 12 Political Science Term 2 Set 1 with Solutions

Question 7.
What was the impact of National Emergency on party system in India? (2)
Answer:
Under Article 352 of Indian Constitution upon the advice by Prime Minister Indira Gandhi President Fakhruddin Ali Ahmed declared a state of emergency. The impact of National

Emergency on party system in India are as follows:

  • After the end of National Emergency, the major opposition parties started coming together on the eve of elections and formed a new party known as the Janta Party.
  • Later there was an emergence of multi-party system or coalition government as against one party system or two-party system.

Question 8.
Which coalition came to power in 2004? Name its any two major supporting parties. (2)
Answer:
The coalition came to power in 2004 was UPA and Left Front parties DMK (Dravida Munnetra Kazhagam), RJD (Rashtriya Janata Dal), AIADMK (All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam), etc. Parties supported UPA (United Progressive Alliance) to form a government. The UPA Government was led by Congress party and Prime Minister was Man mohan Singh.

Section B

Question 9.
Explain any three factors responsible for the European Union to be a highly influential regional organisation.(4)
Answer:
The three factors which make European Union a highly influential regional economic, political and diplomatic, and military influence. EU’s Economic Influence The EU is the world’s largest economy and political community in the world with an estimated nominal GDP is more than $ 17 trillion in 2016. It is a union of twenty-seven independent states based on European Communities and founded to enhance political, economic and social co-operation.

CBSE Sample Papers for Class 12 Political Science Term 2 Set 1 with Solutions

It is the largest exporter and second largest importer in the world. It also functions as an important soviet bloc in international organisation such as World Trade Organisation (WTO).
EU’s Political and Diplomatic Influence One members of the EU, Britain and France, hold permanent seats on the UN Security Council.

The EU includes several non-permanent members of the UNSC. This has enabled the EU to influence some US policies such as the current US position on Iran’s nuclear programme. Its use of diplomacy, economic investments, and negotiations rather than coercion and military force has been effective as in the case of its dialogue with China on Human Rights and Environmental Degradation.

EU’s Military Influence The EU’s combined armed forces are the second largest in the world.
Its total spending on defence is second after the US. Two EU member states, Britain and France, also have nuclear arsenals of approximately 550 nuclear warheads. It is also the world’s second most important source of space and communications technology.

Question 10.
Did India ever tried to interfere in the domestic affairs of any foreign neighbouring nation? What are the factors which are responsible for it? If yes, what are the ways to clear their perception? (4)
Answer:
No, this is not a correct impression. India never wanted to dominate or interfere in the domestic affairs of the smaller countries of the region. India believed that there are real economic benefits for all, if all the countries lift up trade barriers.

CBSE Sample Papers for Class 12 Political Science Term 2 Set 1 with Solutions

Various factors are responsible for the thinking of smaller countries of South Asia towards India which are as follows:

  • Due to size of India smaller countries are bound to be suspicious about India’s intentions.
  • Interference of India in internal affairs of Pakistan and helping in transformation of East Pakistan to Bangladesh into an independent country is another reason.
  • These countries think that India wants to invade and dominate international markets with the help of SAFTA.

The perception of smaller countries could be cleared by the following facts:

  • India has always provided shelter to refugees those who came from different countries.
  • India has always cooperated with their neighbours like it has provided assistance to Bangladesh during floods, it has provided military help to Maldives during military attack on the Maldives.
  • India has given an open invitation to SAARC countries to sell their products without any trade tariffs.

CBSE Sample Papers for Class 12 Political Science Term 2 Set 1 with Solutions

Question 11.
Study the map given below carefully and answer the questions that follow. Or Make the following on an outline map of India. (4)

CBSE Sample Papers for Class 12 Political Science Term 2 Set 1 with Solutions 1

(i) Mark the state to which Jayaprakash Narayan belongs
(ii) The state where Sarojini Naidu became the first Governor.
(iii) Mark the state which was the birth place of Mahatma Gandhi.
(iv) Mark the state where ‘Dravadian Movement’ took place.

Sr. Number of the information used Alphabet concerned Name of the State
(i)
(ii)
(iii)
(iv)

Answer:

Sr. Number of the information used Alphabet concerned Name of State
(i) A Bihar
(ii) B Uttar Pradesh
(iii) C Gujarat
(iv) D Tamil Nadu

Section C

Question 12.
“Emergency was a Blackmark in Indian History”? Comment. (6)
Or
“Emergency showed both the weakness and strengths of Indian Democracy”. In the light of this statement discuss the lesson learnt from the Emergency?
Answer:
Emergency was a blackmark in Indian History through many ways which were as follows:

CBSE Sample Papers for Class 12 Political Science Term 2 Set 1 with Solutions

  • Emergency was declared on the ground of internal disturbances on 25th June, 1975 to invoke Article 352 of the Indian Constitution.
  • The Prime Minister Indira Gandhi recommended to impose the Emergency to the then President of India Fakhruddin Ali Ahmed.
  • Emergency was one of the most controversial episodes which possessed different virus regretting imposition of Emergency.
  • Emergency practically suspended the democratic functioning and most of the fundamental rights.
  • Shah Commission exposed many excesses committed during emergency.
  • Emergency highlighted some hidden matters over constitutional matters between the Parliament and Judiciary.
  • Tensions or conflicts had been arisen between institution based democracy and popular participation of people.

Or
Emergency showed both the weakness and strengths of Indian Democracy. Many observers thought that India ceased to be democratic during the Emergency but normal democratic functioning resumed within a short span of time. The lessons learnt from Emergency are discussed below

  • It was proved that no emergency can destroy the democratic spirit of India.
  • It brought out the ambiguities related to emergency. Internal emergency can now be proclaimed only on the grounds of armed rebellion and any such advice to President must be written from the Council of Ministers.
  • It made everyone aware of the importance of civil liberties. Courts also took an active role in restoring and protecting civil liberties of people.
  • The most valuable lesson we learnt from emergency is that governments which are perceived to be anti-democratic are severely punished by the voters.
  • Lastly we learnt that government which are unstable and quarrelsome are punished by voters.

CBSE Sample Papers for Class 12 Political Science Term 2 Set 1 with Solutions

Question 13.
Analyse the working of democracy in Pakistan. (6)
Or
What are the different schemes launched by the NDA III? How it can deliver a good Governance?
Answer:
With the framing of the first Constitution of Pakistan, General Ayub khan took over the Administration and soon got himself elected. He renounced his office after the dissatisfaction from his rule and the military took over under General Yahya Khan.

During Yahya Khan’s Military rule, Pakistan faced Bangladesh crisis and war with India in 1971 and East Pakistan was liberated as an independent country named Bangladesh. After this, an elected government was formed Under the leadership of Zulfikar Ali Bhutto From 1971 to 1977.

The government of Zulfikar Ali Bhutto was removed by General Zia-ul-Haq in 1977 who had to face pro-democracy movement from 1982 onwards. Again in 1988, An elected democratic government was established under Benazir Bhutto but had to face competition between her party, Pakistan people’s party and the Muslim League.

CBSE Sample Papers for Class 12 Political Science Term 2 Set 1 with Solutions

However, the duration of elective democracy was short lived and again the military intervened in 1999 and General Parvez Musharraf removed the then Prime Minister, Nawaz Sharif in 2001 and got himself elected as The President.
Or
A major change in Indian politics after 2014 is the shift from caste and religion based politics to development and governance oriented politics. With its pre-intended goal Sabka Saath, Sabka Vikas, the NDA III Government started several socio-economic welfare schemes to make development and governance accessible to the masses such as

  • Pradhan Mantri Ujjwala Yojana
  • Swachh Bharat Abhiyan
  • Jan-Dhan Yojana
  • Deendayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana
  • Kisan Fasal Bima Yojana
  • Beti Bachao, Beti Padhao
  • Ayushman Bharat Yojana, etc

All these schemes intended to take administration to the doorstep of the common man by making the rural households, particularly the women, weak beneficiaries of the Central Government Schemes.

The success of these schemes could be seen from the results of 2019 Lok Sabha elections where the voters across states- castes, classes, communities, gender and region brought back the issues of development and governance to the centre state.

CBSE Sample Papers for Class 12 Political Science Term 2 Set 1 with Solutions

It was under the BJP led NDA Government characterising the current change with ‘Sabka Saath, Sabka Vikas and Sabka Vishwas’.

CBSE Sample Papers for Class 12 Biology Term 2 Set 5 with Solutions

Students can access the CBSE Sample Papers for Class 12 Biology with Solutions and marking scheme Term 2 Set 5 will help students in understanding the difficulty level of the exam.

CBSE Sample Papers for Class 12 Biology Standard Term 2 Set 5 with Solutions

Time Allowed: 2 Hours
Maximum Marks: 40

General Instructions:

  • All questions are compulsory.
  • The question paper has three sections and 13 questions. All questions are compulsory.
  • Section-A has 6 questions of 2 marks each; Section-B has 6 questions of 3 marks each; and Section-C has a case-based question of 5 marks.
  • There is no overall choice. However, internal choices have been provided in some questions. A student has to attempt only one of the alternatives in such questions.
  • Wherever necessary, neat and properly labeled diagrams should be drawn.

SECTION – A
(Section A has 6 Questions of 2 marks each.)

Question 1.
(A) The picture given below is of the bird named Dodo (Mauritius) that has become extinct. Write any two names of animals that have become recently extinct.
CBSE Sample Papers for Class 12 Biology Term 2 Set 5 with Solutions 1
(B) Specify the main objective of establishment of IUCN. Also mention the year in which it was established. (2)
Answer:
(A) The animals that have become recently extinct are:

  • Quagga (Africa)
  • Thylacine (Australia)
  • Steller’s Sea Cow (Russia) (Any two)

(B) The main aim of IUCN is to maintain a
complete record of every species that ever lived and it works in the field of nature conservation and sustainable use of natural resources. It was established in 1948.

Related Theory
IUCN stands for International Union for Conservation of Nature. The headquarter of IUCN is in Switzerland.

CBSE Sample Papers for Class 12 Biology Term 2 Set 5 with Solutions

Question 2.
Given below is the picture of a hummingbird, which is known for its unique wings as it can fly backwards. Why polar region is not a suitable habitat for hummingbirds?
CBSE Sample Papers for Class 12 Biology Term 2 Set 5 with Solutions 2
OR
What do you mean by phytophagous insects? Give an example. (2)
Answer:
The polar region is not a suitable habitat for hummingbirds because in small animals like hummingbirds, they have a larger surface area relative to their volume, therefore, they tend to lose body heat very fast when the outside temperature is cold. This means, they have to expend much energy to generate body heat through metabolism. This is why very small animals are rarely found in polar regions.
OR
Phytophagous insects are those insects that generally feed on plant sap and other parts of green plants. They include species that attack roots, stems, Leaves, flowers, and fruits, either as larvae or as adults or in both stages.
Example: Beetles, moths, grasshoppers

Related Theory
Some insects are leaf feeders, that are either external or they may mine the tissues. “Phytophagous” is often synonymous with “herbivorous,” although the herbivores are sometimes restricted to those species feeding on herbs. Phytophagous can be grouped as monophagous (using only one plant genus or species), oligophagous (use plants within a family), polyphagous (use plants in many plant families).

Question 3.
(A) What is the importance of distillation
process performed during the production of certain alcoholic drinks?
(B) Which organism is commercially exploited for the production of single cell protein? (2)
Answer:
(A) Distillation is the process of separating alcohol from water by the process of evaporation and condensation. It is performed to increase the alcoholic content of alcoholic drinks.

Related Theory
Wine and beer are filtered, pasteurized and bottled without distillation whereas whisky, brandy and rum are produced by distillation of the fermented broth. The alcoholic content of beer is 3-6% and in wines, it is around 9-12% whereas the alcoholic content of brandy is 35-60%, whisky is 40-50% and that of rum is 40%.

(B) The organism that is commercially used for the production of single cell protein is Spirulina.

CBSE Sample Papers for Class 12 Biology Term 2 Set 5 with Solutions

Question 4.
(A) Every year we hear several incidences of Dengue fever in our country. Name the vector of this disease.
(B) Interferons play an important role during viral infection. Write their role. (2)
Answer:
(A) The vector for Dengue fever is Aedes aegypti mosquito.

Related Theory
The causative agent of the Dengue fever is Flavivirus. The symptoms of this disease include high fever, severe headache, joint pain, nausea and vomiting.

(B) Interferons are glycoprotein released by virus-infected cells. The non-infected cells are protected from further viral infection by these interferons.

Question 5.
(A) What will happen if oxygen availability is reduced to activated sludge floes?
(B) Who is responsible for the development of technology of biogas production in India? (2)
Answer:
(A) If oxygen availability is reduced it will cause center of the floes to become anoxic (oxygen deficient) that will result in the death of bacteria and fungi and eventually it leads to the breakage of floes.

(B) The efforts made by Indian Agricultural Research Institute (IARI) and Khadi and Village Industries Commission (KVIC) led to the development of the technology of biogas production in India.

CBSE Sample Papers for Class 12 Biology Term 2 Set 5 with Solutions

Question 6.
(A) Name any two genetically engineered
vaccines.
(B) Which antibody is produced in response to allergy in our body?
OR
Give one similarity and one difference between morphine and heroin. (2)
Answer:
(A) Two genetically engineered vaccines are:

  1. Hepatitis B vaccine
  2. Herpes vaccine

(B) The antibody that is produced in response to allergy in our body is IgE.
OR
Similarity: Both morphine and heroin are extracted from the latex of plant Papaver somniferum.
Difference: Morphine is an effective sedative and painkiller while heroin acts as depressant and slows down body functions.

Related Theory
Heroin is obtained from diacetylation of Morphine.

SECTION – B
(Section B has 6 Questions of 3 marks each.)

Question 7.
(A) Why the species diversity of animals
which is around 72%, is much more than the species diversity of plants which is only 22%?
(B) Certain regions have very high levels of species richness and high degree of endemism. What is the name given to such regions? (3)
Answer:
(A) Species diversity of plants less than that of animals because of the following reasons:
(i) The animals adapt themselves to ensure their survival in changing environments. For example: Most animals possess simple or complex nervous system to control and coordinate various activities. Since insects possess repeated body segments with external cuticles and paired appendages, they have developed a potential to survive in different habitats.

(ii) Plants being immobile as compared to animals that can move around, have less adaptations as they are not exposed to different habitats.

(B) The regions having high Levels of species richness and high degree of endemism are called as biodiversity hotspots.

Related Theory
Endemism refers to species confined to that region and not found anywhere else.

CBSE Sample Papers for Class 12 Biology Term 2 Set 5 with Solutions

Question 8.
(A) Rahul while working in a company dealing with production of proteins in bioreactors, forgot to add antibiotic to the medium in a bioreactor in which the recombinant bacterium was growing. What would happen?
CBSE Sample Papers for Class 12 Biology Term 2 Set 5 with Solutions 3
(B) Why ‘plasmid’ is regarded as an important tool in genetic engineering? (3)
Answer:
(A) In a bioreactor, where recombinant bacteria are growing, the presence of antibiotics in the medium makes sure that the bacteria retain the plasmid containing the antibiotic resistant gene as well as the gene of interest Therefore, in the absence of antibiotic, the recombinant bacterium does not need to produce a gene, which can make it resistant to antibiotic because the pressure will be eliminated and thus the bacteria will not maintain the copy number of the plasmid. Hence, the plasmid will be lost and also the gene of interest which will result in reduction of the quantity of the desired product.

(B) Plasmid is used to multiply or express particular genes and act as vector to transfer piece of foreign DNA attached to them.

Related Theory
Plasmid is defined as an autonomously replicating circular extra-chromosomal DNA present in some bacteria.

Question 9.
There has been an alarming situation globally about the gradually increasing average global temperatures in the recent years. If this situation continues, would you expect the distributional range of some species to be affected? If yes, how? Explain.
OR
Write any three features of animals that help them to survive in water scarce environment. (3)
Answer:
The geographical distribution of different species is largely dependent on their levels of thermal tolerance, water, light and soil In recent years the average global temperature is gradually increasing, which is a matter of great concern. If this continues, the distributional range of some species would be affected because increasing global temperature leads to excessive heat, drought, soil erosion, etc. Following points show how the plants and animals and abiotic factors are interdependent:

(i) On earth, life is not possible without water and life originated in water only. Also, the plants productivity and distribution are very much dependent on water. Plants require water and sunlight as a source of energy to prepare food through photosynthesis.

(ii) Many animals use diurnal and seasonal variations in light intensities and duration (photoperiod) as cues for timing their foraging, reproductive and migratory activities.

(iii) Water holding capacity of soils is determined by soil composition and grain size. Also, the type of vegetation which will grow in a particular type of soil depends on its pH, mineral composition and topography and indirectly it dictates the type of animals that can be supported there.
OR
Some features of animals which help them to survive in water scarce environment are:

  1. No sweating/uricotelic/deposition of fat in subepidermal layer/burrowing nature/thick skin/ body covered with scales.
  2. Use of metabolically produced water.
  3. Mucous layer on the surface to reduce water loss by perspiration.
  4. Various hormones in humans like ADH help
    reduce water loss. (Any three)

CBSE Sample Papers for Class 12 Biology Term 2 Set 5 with Solutions

Question 10.
In order to clean rivers, Government has initiated several plans such as Ganga Action Plan and Yamuna Action Plan. Which Ministry of Government had initiated these plans? What are the objectives of these plans? (3)
Answer:
The Ministry of Environment and Forests had initiated Ganga Action Plan and Yamuna Action Plan.
The major objectives of these plans are:

  • To clean and save major rivers (Ganga and Yamuna) of the country from pollution.
  • To improve the water quality by interception, diversion and treatment of domestic sewage and present toxic and industrial chemical wastes from identified grossly polluting units entering in to the river.
  • To set up a greater number of sewage treatment plants.

Related Theory
Ganga action plan came into force in 1985 whereas Yamuna action plan was launched in 1993.

Question 11.
(A) Rishabh wants to separate DNA fragments according to their size. Which technique he should use?
(B) List the two core techniques of modern biotechnology. (3)
Answer:
(A) The technique which Rishabh should use to separate DNA fragments according to their size is gel electrophoresis.

(B) Modern biotechnology consists of two core techniques, which are:
(i) Genetic engineering: It refers to the field of biotechnology that involves the use of techniques to modify the chemical nature of genetic material (DNA and RNA). This includes the introduction
of the genetic material into another organism (host), in order to change the phenotype of the host organism.

(ii) Bioprocess engineering: These methods involve maintenance of sterile environment i.e., microbial contamination-free in chemical engineering processes to enable growth of only the desired microbe/ eukaryotic cell This results in production of microbes/cells in large quantities for the manufacture of biotechnological products like antibiotics, vaccines, enzymes, etc.

CBSE Sample Papers for Class 12 Biology Term 2 Set 5 with Solutions

Question 12.
(A) All human beings do not suffer from cancer diseases although every individual have cellular oncogenes. Give reason.
(B) How cancerous cells are different from the normal cells? (3)
Answer:
(A) Every human being has cellular oncogenes or proto-oncogenes. These code for certain
growth factors. But under certain conditions, these proto-oncogenes get activated and Lead to oncogenic transformation of cells, thus, causing cancer. This activation is brought about by carcinogens which can be physical, chemical or biological.

Related Theory
The chemical carcinogens present in tobacco smoke have been identified as a major cause of lung cancer.

(B) In normal cells of human body, the cell growth and differentiation is a highly controlled and regulated process. But in cancerous cells, there is a breakdown of these regulatory mechanisms. Normal cells also shows the property of contact inhibition because of which contact with other cells inhibits their uncontrolled growth, whereas cancerous cells have Lost this property. As a result, the cancerous cells divide continuously to give rise to masses of cells called tumour or neoplasm.

SECTION – C
(Section C has a case-based question of 5 marks.)

Question 13.
Gene manipulation is a fast-emerging science that started with development of recombinant DNA molecule. It is also known as genetic engineering. This technology which basically involves cutting and Ligating of desired DNA fragments, is based on two important discoveries in bacteria. One of them is the plasmid in bacteria and the other is restriction endonucleases. The birth of recombinant DNA technology occurred when Cohen and Boyer (1973) successfully introduced a piece of gene containing foreign DNA into plasmid ofE coli.
Based on this answer the questions that follow:

(A) (i) A five-year-old boy was found to be deficient in his immune system since birth. His family was told that this was due to an enzyme deficiency which is very important for the
immune system to function properly. Name the enzyme whose deficiency is responsible for the disease. By which technique it can be cured?
(ii) Write any two advantages of genetically modified crops.

(B) Name two more methods that are used to treat the disease of the five-year-old boy.
OR
The teacher was comparing the conventional crops with transgenic crops and presented the picture shown below which depicts the advantages of a genetically modified corn over a conventionally grown corn.
Based on this answer the questions that follow:
CBSE Sample Papers for Class 12 Biology Term 2 Set 5 with Solutions 4
(A) In transgenics, which gene determines the expression of transgene in target tissue?
(B) Give one major concern regarding the production of genetically modified crops.
(C) Name any one genetically modified crop apart from corn and its genetically conferred trait.
(D) List any two advantages of producing genetically modified crops with respect to farmers. 5
Answer:
(A) (i) The enzyme whose deficiency is responsible for the disease is Adenosine deaminase. It can be cured by the technique of gene therapy.
(ii) Two advantages of genetically modified crops are:

  1. GM crops are tolerant to stresses such as heat, cold, drought.
  2. GM crops are pest resistant, thus reduce the use of pesticides.
    Example: Bt cotton

(B) Two methods that are used to treat adenosine deaminase deficiency besides gene therapy are:

  1. Bone marrow transplantation
  2. Enzyme replacement therapy

OR
(A) A reporter gene is used to determine whether the recombinant DNA has been successfully introduced into a cell or not.

CBSE Sample Papers for Class 12 Biology Term 2 Set 5 with Solutions

Related Theory
Reporters are used as indicators to study gene expression. A transgenic organism contains a
gene introduced by one or the other technique of transfection in its genome. This introduced gene with the help of transfection is called transgene.

(B)

  1. Development of resistant weeds and insects
  2. Difficulty of preserving the identity of non-GM crops
  3. Harm to other organisms (Any one)

Related Theory
Gene movement from crop to weed through pollen transfer has been seen for GM crops when the crop is grown near a closely related weed species. Similarly, insects developed a resistance to pesticides. Potential cross-pollination of GM seeds onto non- GM crops is also a concern to farmers
A study showed that a gene contained within Bt corn can be harmful to the larvae of a monarch butterfly.

(C)

Genetically modified crop Genetically conferred trait
Soyabean Herbicide tolerance
Canola Altered fatty acid composition
Plum Virus resistance

(D) The advantages are as follows:

  1. Increased crop yields
  2. Diminished use of pesticides and herbicides.
  3. Increased profits earned by farmers.
    (Any two)

CBSE Sample Papers for Class 12 Geography Term 2 Set 11 with Solutions

Students can access the CBSE Sample Papers for Class 12 Geography with Solutions and marking scheme Term 2 Set 11 will help students in understanding the difficulty level of the exam.

CBSE Sample Papers for Class 12 Geography Term 2 Set 11 with Solutions

Time Allowed: 2 Hours
Maximum Marks: 35
Roll No. ___________

General Instructions:

  • Question paper is divided into 5 sections A, B, C, D & E
  • In section A, question number 1 to 3 are Very Short Answer type questions. Attempt any 3 questions.
  • In section B, question number 4 is Source based question.
  • In section C, question number 5 & 6 are Short Answer type questions.
  • In section D, question number 7 to 9 are Long Answer type questions.
  • In section E, question number 10 is a Map based question.

Section – A
Very Short Answer Questions

Question 1.
Define cyberspace. (2)
Or
Write a short note each on the Danube waterway and Volga waterway.
Answer:
Cyberspace is the world of electronic computerised space. It is encompassed by the Internet such as the World Wide Web (www). In simple words, it is the electronic digital world for communicating or accessing information over computer networks without physical movement of the sender and the receiver. It is also referred to as the Internet. Cyberspace exists everywhere.
Or
The Danube Waterway It is an important inland waterway that serves Eastern Europe. The Danube river rises in the Black Forest and flows Eastwards through many countries. It is navigable up to Taurna Severin. Volga Waterway Russia has a large number of developed waterways, of which the Volga is one of the most important. It provides a navigable waterway of 11,200 km and drains into the Caspian Sea.

CBSE Sample Papers for Class 12 Geography Term 2 Set 11 with Solutions

Question 2.
Mention about solar energy. (2)
Answer:
Sun rays which tapped in photovoltaic cells can be converted into energy, known as solar energy. The two effective processes considered to be very effective to tap solar energy are photovoltaics and solar thermal technology. Solar energy is generally used more in appliances like heaters, crop dryers, cookers, etc.

Question 3.
State any two measures which aimed at promoting sustainable development in the Indira Gandhi Canal project area. (2)
Answer:
The measures which aimed at promoting sustainable development in the Indira Gandhi Canal project area are

  • The first requirement is strict implementation of water management policy. The canal project envisages protective irrigation in Stage-I and extensive irrigation of crops and pasture development in Stage-II.
  • In general, the cropping pattern shall not include water intensive crops. It shall be adhered to and people shall be encouraged to grow plantation crops such as citrus fruits.

Section – B
Source Based Question

Question 4.
Read the source given below and answer the following questions by choosing the correct option.
Jhabua district is located in the westernmost agro-climatic zone in Madhya Pradesh. It is, in fact, one of the five most backward districts of the country. It is characterised by high concentration of tribal population (mostly Bhils). The people suffer due to poverty which has been accentuated by the high rate of resource degradation, both forest and land.

The watershed management programmes funded by both the ministries of “Rural Development” and “Agriculture”, Government of India, have been successfully implemented in Jhabua district which has gone a long way in preventing land degradation and improving soil quality. Watershed Management Programmes acknowledge the linkage between land, water and vegetation and attempts to improve livelihoods of people through natural resource management and community participation.

In the past five years, the programmes funded by the Ministry of Rural Development alone (implemented by Rajiv Gandhi Mission for Watershed Management) has treated 20 per cent of the total area under Jhabua district. The Petlawad block of Jhabua is located in the Northernmost part of the district and represents an interesting and successful case of Government-NGO partnership and community participation in managing watershed programmes.

The Bhils in Petlawad block, for example, (Sat Rundi hamlet of Karravat village) through their own efforts, have revitalised large parts of common property resources. Each household planted and maintained one tree on the common property. They also have planted fodder grass on the pasture land and adopted social-fencing of these lands for at least two years.

Even after that, they say, there would be no open grazing on these lands, but stall feeding of cattle, and they are thus confident that the pastures they have developed would sustain their cattle in future. An interesting aspect of this experience is that before the community embarked upon the process of management of the pasture, there was encroachment on this land by a villager from an adjoining village.

The villagers called the tehsildar to ascertain the rights of the common land. The ensuing conflict was tackled by the villagers by offering to make the defaulter encroaching on the CPR a member of their user group and sharing the benefits of greening the common lands/pastures.

(i) The Jhabua district of Madhya Pradesh is a poor and backward region. What is the reason due to which economic condition of its people is further worsening? (1)
Answer:
The Jhabua district of Madhya Pradesh is a poor and backward region where the economic condition of people is further worsening due to forest and land degradation.

CBSE Sample Papers for Class 12 Geography Term 2 Set 11 with Solutions

(ii) Soil quality and recovery from land degradation can be achieved by which measure? (1)
Answer:
The soil quality and recovery from land degradation can be achieved by watershed management.

(iii) The Ministry of Rural Development funded the restoration of degraded land in Jhabua under which management scheme? (1)
Answer:
The Ministry of Rural Development funded the restoration of degraded land in Jhabua under Rajiv Gandhi Mission for Watershed Management Scheme.

Section – C
Short Answer Questions

Question 5.
Discuss quaternary activities and how have they replaced primary and secondary employment as basis for economic growth. (3)
Answer:
Quaternary activities involve the collection, production and dissemination of information or even the production of information. Quaternary activities centre around research, development and may be seen as an advanced form of services involving specialised knowledge and technical skills. The quaternary sector along with the tertiary sector has replaced most of the primary and secondary employment as the basis for economic growth.

Over half of all workers, in developed economies are in the Knowledge Sector’ and there has been a very high growth in demand for and consumption of information based services from mutual fund managers to tax consultants, software developers and statisticians. Personnel working in office buildings, elementary schools and university classrooms, hospitals and doctors’ offices, theatres, accounting and brokerage firms all belong to this category of services.

CBSE Sample Papers for Class 12 Geography Term 2 Set 11 with Solutions

Question 6.
Outline the distribution of inter-continental air routes across the world. (3)
Or
Discuss the emergence of satellite communication. Also, comment on the status of India’s satellite development.
Answer:
The distribution of inter-continental air routes

  • In the Northern Hemisphere, there is a distinct East-West belt of inter-continental air routes. Dense network exists in Eastern USA, Western Europe and South-East Asia.
  • USA alone accounts for 60 per cent of the airways of the world.
  • New York, London, Paris, Amsterdam, Frankfurt, Rome, Moscow, Karachi, New Delhi, Mumbai, Bangkok, Singapore, Tokyo, San Francisco, Los Angeles and Chicago are the nodal points where air routes converge or radiate to all continents.
  • Africa, Asiatic part of Russia and South America lack air services.
  • There are limited air services between 10-35 latitudes in the Southern hemisphere due to sparser population, limited landmass and economic development.

Or
Communication through satellites emerged as a new area in communication technology since the 1970s after USA and former USSR pioneered space research. Artificial satellites, now, are successfully deployed in the earth’s orbit to connect even the remote corners of the globe with limited onsite verification. These have rendered the unit cost and time of communication invariant in terms of distance.

This means it costs the same to communicate over 500 km as it does over 5,000 km via satellite. India has also made great strides in satellite development. Aryabhatt was launched on 19 April 1979, Bhaskar-I in 1979 and Rohini in 1980. On 18 June 1981, APPLE (Arian Passenger Payload Experiment) was launched through Arian rocket. Bhaskar, Challenger and INSAT 1-B have made long distance communication, television and radio very effective.

Section – D
Long Answer Questions

Question 7.
What role does ‘outsourcing plays in quaternary activities? (5)
Or
What is meant by digital divide and how does it affect a country?
Answer:
Outsourcing is contracting out or giving work to an outside agency to improve efficiency and to reduce costs. Outsourcing plays a key role in the quatemary sector in the following ways

Business activities are outsourced which includes Information Technology (IT), human resources, customer support and call centre services and at times also manufacturing and engineering Data processing is an IT related service which can easily be carried out in Asian, East European and African countries.

In these countries IT skilled staff with good English language skills are available at lower wages than those in the developed countries. It helps reduce the overall cost of the service

Overhead costs are also much lower making it profitable to get job-work carried out overseas, whether it is in India, China or even a less populous country like Botswana in Africa.

Outsourcing generates employment and has resulted in the opening up of a large number of call centres in India, China, Eastern Europe, Israel, Philippines and Costa Rica. It has created new jobs in these countries. Outsourcing is coming to those countries where cheap and skilled workers are available. These are also out-migrating countries.

With the work available through outsourcing the migration in these countries may come down. The several key advantage are the main reason for continuing outsourcing. New trends in quinary services include Knowledge Processing Outsourcing (KPO) and ‘home shoring, the latter as an alternative to outsourcing
Or
Digital divide refers to the gap or deficit of affordable and efficient internet services, between people. This divide can be between two countries, e.g. between a developed and developing country, or between different regions within a country due to lack of access and infrastructure.

Digital divide has an impact in the following ways

Opportunities emerging from the Information and Communication Technology based development is unevenly distributed across the globe. There are wide ranging economic, political and social differences among countries. How quickly countries can provide information and communication technology access and benefits to its citizens is the deciding factor.

Developed countries in general have surged forward, the developing countries have lagged behind which has created a digital divide between the two. Within a country, low literacy and income levels, geographical inaccessibility (eg, mountainous terrain), lack of physical access to technology due to poor infrastructure, and digital illiteracy due to poor standard of education and training can contribute towards a digital divide. Digital divide can be reduced by initiating digital literacy programs by governments and NGOs for the digital illiterate group of people. A global mutual program for public access to updated information should be formed.

CBSE Sample Papers for Class 12 Geography Term 2 Set 11 with Solutions

Question 8.
Discuss the importance of National highways and role of NHAI in India. (5)
Answer:
The main roads in India which are constructed and maintained by the Central Government are known as the National Highways. These roads are of very high importance as these connect the state capitals, major cities, important ports, railway junctions, etc. in the country. The National Highways Authority of India (NHAI) is entrusted with the responsibility of development, maintenance and operation of National Highways.

This is also the apex body to improve the quality of the roads designated as National Highways. NHAI was operationalised in 1995 and is an autonomous body under the Ministry of Surface Transport. NHAI has taken up some major projects in the country under different phases which are

Golden Quadrilateral It comprises construction of 5,846-km long 4/6 lane, high density traffic corridor, to connect India’s four big metro cities of Delhi-MumbaiChennai-Kolkata. With the construction of Golden Quadrilateral, the time, distance and cost of movement among the mega cities of India will be considerably minimised.

North-South and East-West Corridors North-South corridor aims at connecting Srinagar in Jammu and Kashmir with Kanyakumari in Tamil Nadu (including Kochchi-Salem Spur) with 4,076-km long road. The East-West Corridor has been planned to connect Silchar in Assam with the port town of Porbandar in Gujarat with 3,640-km of road length.

Question 9.
Mass communications networks are essential for dissipating important information to large number of people in shortest time. Briefly discuss various forms of mass communication systems. (5)
Answer:
There are three main forms of Mass Communication

(i) Radio Radio broadcasting started in India in 1923 by the Radio Club of Bombay. Since then, it gained immense popularity and changed the socio-cultural life of people. Government brough radio under its control in 1930 under the Indian Broadcasting System. It was changed to All India Radio in 1936 and to Akashwani in 1957. All India Radio broadcasts a variety of programmes related to information, education and entertainment.

(ii) Television (TV) Television broadcasting has emerged as the most effective audio-visual medium for disseminating information and educating masses. Initially, the TV services were limited only to the National Capital where it began in 1959. After 1972, several other centres became operational. In 1976, TV was delinked from All India Radio (AIR) and got a separate identity as Doordarshan (DD). After INSAT-IA (National Television-DD1) became operational, Common National Programmes (CNP) were started for the entire network.

(iii) Satellite Communication Satellites are mode of communication in themselves as well as they regulate the use of other means of communication. Satellite images can be used for the weather forecast, monitoring of natural calamities, surveillance of border areas, etc. On the basis of configuration and purposes, satellite system in India can be grouped into two; Indian National Satellite System (INSAT) and Indian Remote Sensing Satellite System (IRS).

CBSE Sample Papers for Class 12 Geography Term 2 Set 11 with Solutions

Section – E
Map Based Question

Question 10.
On the political map of the world, identify the following features (Attempt any 5). (1 × 5 = 5)
A. Eastern Terminal station of Trans-Siberian Railway
B. A major seaport
C. A major airport is USA
D. A major seaport in Asia
E. An Inland waterway
F. An important seaport
CBSE Sample Papers for Class 12 Geography Term 2 Set 11 with Solutions 1
Answer:
CBSE Sample Papers for Class 12 Geography Term 2 Set 11 with Solutions 2

CBSE Sample Papers for Class 12 Biology Term 2 Set 4 with Solutions

Students can access the CBSE Sample Papers for Class 12 Biology with Solutions and marking scheme Term 2 Set 4 will help students in understanding the difficulty level of the exam.

CBSE Sample Papers for Class 12 Biology Standard Term 2 Set 4 with Solutions

Time Allowed: 2 Hours
Maximum Marks: 40

General Instructions:

  • All questions are compulsory.
  • The question paper has three sections and 13 questions. All questions are compulsory.
  • Section-A has 6 questions of 2 marks each; Section-B has 6 questions of 3 marks each; and Section-C has a case-based question of 5 marks.
  • There is no overall choice. However, internal choices have been provided in some questions. A student has to attempt only one of the alternatives in such questions.
  • Wherever necessary, neat and properly labeled diagrams should be drawn.

SECTION – A
(Section A has 6 Questions of 2 marks each.)

Question 1.
The following picture shows the roots of leguminous plants with root nodules harbouring a beneficial bacterium – Rhizobium.
How does Rhizobium acts as a biofertilizer and whg it is categorised as a symbiotic bacterium? (2)
CBSE Sample Papers for Class 12 Biology Term 2 Set 4 with Solutions 1
Answer:
Rhizobium is a symbiotic bacterium that resides in the nodules present on the roots of leguminous plants and fixes atmospheric nitrogen into nitrogenous compounds that can be utilised by plants as nutrients. Such a relationship is beneficial to both bacteria and plant and thus called as symbiotic relationship.

CBSE Sample Papers for Class 12 Biology Term 2 Set 4 with Solutions

Question 2.
(A) Why an antibody molecule represented as H2L2?
(B) A person suffers from sustained high fever, weakness, constipation, headache and loss of appetite. Identify the disease from which the person is suffering and also name the diagnostic test which confirms this disease. (2)
Answer:
(A) An antibody has four peptide chains i.e., two small chains called as light (L) chains and two longer chains called as heavy (H) chains. Therefore, an antibody is represented as H2L2.

Related Theory
Antibodies are a class of proteins also called as immunoglobulins that are produced when an antigen attacks the body. The different types of antibodies produced in our body are IgA, IgM, IgE, IgC.

(B) The person is suffering from Typhoid. The diagnostic test that confirms typhoid is Widal test.

Question 3.
There is a growing trend of organic farming and nowadays everyone is preferring organic products over conventional ones. How organic farming is advantageous over conventional farming?
OR
Why Nucleopolyhedrovirus serve as excellent biocontrol agents? (2)
Answer:
The conventional farming involves practices that use chemical methods to kill both useful and harmful life forms indiscriminately, whereas organic farming is a holistic approach, that is based on an understanding of the webs of interaction between the myriad of organisms that constitute the field fauna and flora. Also in organic farming, the insects (pests) are not eradicated, but instead are kept at manageable levels by controlling them via natural predation rather than introducing chemicals.
OR
Nucleopolyhedrovirus are excellent for species-specific, narrow spectrum insecticidal applications. They have no negative impacts on plants, mammals, birds, fish or even on non-target insects, that is one of the desirable qualities in an overall integrated pest management (IPM), when beneficial insects are being conserved or when an ecologically sensitive area is being treated.

CBSE Sample Papers for Class 12 Biology Term 2 Set 4 with Solutions

Question 4.
(A) Reema was studying about plasmids
and came across the term ‘marker gene’. What is the importance of a marker gene?
(B) Although the retroviruses cause severe diseases, yet they are efficiently used in genetic engineering experiments. Explain briefly how? (2)
Answer:
(A) Marker gene is used to determine that the
nucleic acid sequence has been successfully inserted into an organism’s DNA or not.

Related Theory
There are two sub-types of marker genes, i.e., a selectable marker and a screenable marker.

(B) When a retrovirus enters a host cell, it produces DNA from its RNA sequence with the help of an enzyme called reverse transcriptase. In genetic engineering experiments, the disease-causing gene is removed from retroviruses, therefore they can be used as vectors to deliver recombinant DNA into animal cells.

Related Theory
Retroviruses have RNA as their genetic material. Retrovirus DNA formed by reverse transcriptase is added to host cell genome, by an enzyme integrase. The retrovirus then continues to infect host celts and add genetic material to them, thus the retroviruses are useful in biotechnology to deliver desirable genes.

Question 5.
The Monarch Butterfly is avoided by predators and thus does not get eaten up. Why?
OR
Define commensalism and give one of its examples. (2)
Answer:
The Monarch Butterfly is avoided by predators because the butterfly is highly distasteful to its predator (birds). This butterfly has a special chemical in their body which they acquires during their caterpillar stage by feeding on a poisonous weed. These chemicals have fatal effect on the predator body.

Related Theory
During the larval stage monarch butterfly obtains nutrients by consuming milkweed leaves as its food, due to which it secretes a substance called cardiac glycosides, which have fatal effect on the predator body.
OR
The interaction where one species is benefitted and the other is neither benefitted nor harmed is called commensalism.
Example: An orchid growing as an epiphyte on a mango tree. The orchid gets shelter but derives no nutrition from the mango tree, while the mango tree is neither harmed nor benefitted.

CBSE Sample Papers for Class 12 Biology Term 2 Set 4 with Solutions

Question 6.
The human activities are largely responsible
for the accelerated rates of species extinctions and the biological wealth of our planet has been declining rapidly. Mention any two human activities responsible for it. (2)
Answer:
The human activities that has led to loss of biodiversity are:

  • Destruction of habitats of animals by humans.
  • Over-exploitation of natural resources and their degradation.
  • Alien species invasions: Through human activities, species of animals and plants have been introduced to new habitats all over the world. When these species manage to survive, they usually thrive and exclude native species through competition or predation.
  • Hunting (Any two)

SECTION – B
(Section B has 6 Questions of 3 marks each.)

Question 7.
(A) The given picture shows a typical sewage
treatment plant. How is activated sludge produced during sewage treatment?
CBSE Sample Papers for Class 12 Biology Term 2 Set 4 with Solutions 2
(B) During sewage treatment, the step of secondary treatment is called as biological treatment. Why? (3)
Answer:
(A) When the BOD (Biochemical Oxygen
Demand) of sewage or waste water is reduced significantly, the effluent is then passed into a settling tank where the bacterial ‘floes’ are allowed to sediment. This sediment is known as activated sludge.

(B) The secondary treatment is also known as biological Treatment because it involves the use of microbes (living organisms) for sewage treatment.

CBSE Sample Papers for Class 12 Biology Term 2 Set 4 with Solutions

Question 8.
Reshma was studying about restriction enzymes and came across names of several restriction enzymes such as Sail, EcoRI, Pvul, etc. Describe the basic steps involved in the nomenclature of restriction enzymes.
CBSE Sample Papers for Class 12 Biology Term 2 Set 4 with Solutions 3
Answer:
The restriction enzymes are named in the following manner:

  • The first letter of the name comes from the genus.
  • The second two letters come from the species of the prokaryotic cell from which the enzymes were isolated.
    Example: The restriction enzyme isolated from Escherichia coli RY 13 i.e., EcoRI – letter E comes from the genus Escherichia and the second two letters co comes from the species coli.
  • The letter ‘R’ is derived from the name of strain in EcoRI.
  • Roman numbers following the names indicate the order in which the enzymes were isolated from that strain of bacteria.

Question 9.
A genetically modified or transgenic variety of rice was created in 1990s to improve human health. Name the variety and the reason for which it was created. Also briefly explain how it was made and by whom. (3)
Answer:
Golden rice is a genetically modified or transgenic variety of Oryza sativa (rice), that has been developed as a fortified food for areas where there is a shortage of dietary vitamin A. It contains a precursor of pro-vitamin A, known as (3-carotene, which is introduced in the rice with the help of genetic engineering. The rice grains are golden yellow in colour due to p-carotene and thus called Golden rice. It was developed at Swiss Federal Institute of Technology by Professor Ingo Potrykus and Peter Beyer.

Related Theory
Although rice plant produces beta-carotene pigment naturally in its leaves, but it is absent in the seed endosperm, as the pigment helps in photosynthesis and photosynthesis do not takes place in endosperm. Since beta-carotene is the precursor of pro-vitamin A, it is introduced in rice variety. Compared to other vitamin supplements, it is a simple and less- expensive alternative. However, it is still not available for human consumption because of significant opposition from environmental activities.

Caution
While writing about golden rice remember that naturally rice is devoid of vitamin A, it is incorporated by genetic engineering only.

CBSE Sample Papers for Class 12 Biology Term 2 Set 4 with Solutions

Question 10.
(A) In our childhood, we have heard the story of Koel and Crow in which Koel lays her eggs in the nest of a Crow. What is this phenomenon called as? Explain briefly.

(B) Why coral reefs are specifically found in Tamil Nadu on the east coast of India? (3)
Answer:
(A) The phenomenon is called as brood parasitism. It is a type of parasitism in which one organism i.e., the parasitic bird lays its eggs in the nest of another organism (host) so that the host incubate them. The eggs of the parasitic bird have evolved to resemble the host’s egg in size and colour, so that the host bird cannot detect and eject the foreign eggs from the nest.

Example: The cuckoo (koel) acts as the parasite and the crow is the host during the breeding season (spring to summer).

(B) Coral reefs are specifically found in Tamil Nadu on the east coast of India because of high salinity, optimal temperature and less siltation, which are essential for the corals to colonise. If siltation and fresh water inflow are high, then corals do not colonise.

Related Theory
Siltation is the water pollution caused by soil erosion or sediment spill.

Question 11.
The German naturalist and geographer Alexander von Humboldt explored the wilderness of South American jungles. Based on his observations, he plotted a graph between species richness and area and gave the following relationship as shown in the graph below.
(A) What was his observation from the studies conducted?
(B) If Z represents the slope of the line (regression coefficient), then what is the significance of the slope of regression in a species – area relationship? (3)
CBSE Sample Papers for Class 12 Biology Term 2 Set 4 with Solutions 4
Showing species area relationship. Note that on log scale the realtionship becomes liner
Answer:
(A) Alexander von Humboldt observed that
within a region, species richness increased with increasing explored area, but only up to a limit.

(B) The species-area relationship is found out using the slope. Slope of regression or regression coefficient is used to measure species richness along an area. In smaller regions, an analysis of species-area relationship shows that the value of slope of regression is the same irrespective of the taxonomic assemblage or the region. Whereas when analysis is carried out in large areas the slope of regression was found to be much steeper.

CBSE Sample Papers for Class 12 Biology Term 2 Set 4 with Solutions

Question 12.
Sunita is surprised to see that in most of the gene cloning experiments £ coli is used as the host. Give three reasons for the extensive use of E. coli.
OR
Which three critical research areas of biotechnology are there? (3)
Answer:
E. coli is used extensively as host because:

  • It does not contain any elements that interfere with replication and recombination of DNA.
  • It is easy to transform and grow.
  • It supports replication of inserted DNA.

OR
Three critical research areas of biotechnology

  1. Best catalyst in the form of improved
  2. Optimal conditions through engineering for organism usually a microbe or pure a catalyst to act are created, enzyme is provided.
  3. The protein/organic compound are purified by downstream processing technologies.

SECTION – C
(Section C has a case-based question of 5 marks.)

Question 13.
Risha saw the poster given below pasted on a wall near her house. As she inquired about this from her mother, she told her that one should take precautions if he/she is suffering from common cold, etc., so that it does not spread to other people.
Based on this answer the questions that follow:
CBSE Sample Papers for Class 12 Biology Term 2 Set 4 with Solutions 5
(A) To which category do the above shown disease/infection belong? Write any two modes of spread of such type of infection?
(B) What do you mean by droplet infection? Give two examples of disease that spread through droplet infection.
OR
Given below is the picture showing the legs of a person suffering from an infectious disease. Answer the questions that follow:
Based on this answer the questions that follow:
CBSE Sample Papers for Class 12 Biology Term 2 Set 4 with Solutions 6

(A) Name the disease from which the person is suffering as shown in the picture.
(B) Which pathogen is responsible for causing the disease shown in the given picture?
(C) What is the mode of transmission of the disease shown in the picture?
(D) List any two symptoms of the disease depicted in the picture. (5)
Answer:
(A) The above shown disease/infection belongs to the category of infectious diseases. These are those diseases that are easily transmitted from one person to another via pathogens. These diseases are very common and every person suffers from them at some point of their life.

CBSE Sample Papers for Class 12 Biology Term 2 Set 4 with Solutions
Example: AIDS, typhoid, common cold, etc. Infectious diseases spread through the following modes:

  • Through air: The disease spread through droplets released in the air during sneezing or coughing Eg., common cold, tuberculosis.
  • Through water: It can spread with intake of contaminated water, E.g., Cholera, Typhoid.
  • Sexual contact: Can spread through sexual contact or the exchange of body fluids. Eg., Syphilis, AIDS.
  • Through vectors: The infectious agent can be carried via animals like flies and mosquitoes from sick person to a healthy person. Eg., Rabies, Malaria
    (Any two)

(B) Droplet infection: When a person sneezes or coughs, the droplets are released in the air that can spread the infection to other person. These droplets of an infected person either contain saliva, sputum or nasal discharge which may be breathed in by healthy people and cause infection in them. Airborne diseases can have a droplet mode of transmission.
Example: Common cold, Flu, Diphtheria, Plague, Rubella, Covid-19. (Any two)
OR
(A) Elephantiasis is the disease from which the person is suffering as shown in the given picture.

(B) The pathogen or causative agent responsible for Elephantiasis is Wuchereria bancrofti and Wuchereria malayi (filarial worms).

(C) The Elephantiasis or Filariasis disease is transmiteu by the vector female Culex mosquko.

(D) The symptoms of Elephantiasis/Filariasis are as follows:

  • Slowly developing chronic inflammation of the organs infected by these worms which are usually lymphatic vessels of the lower limbs.
  • The genital organs also get affected thus causing gross deformities.

CBSE Sample Papers for Class 12 Geography Term 2 Set 10 with Solutions

Students can access the CBSE Sample Papers for Class 12 Geography with Solutions and marking scheme Term 2 Set 10 will help students in understanding the difficulty level of the exam.

CBSE Sample Papers for Class 12 Geography Term 2 Set 10 with Solutions

Time Allowed: 2 Hours
Maximum Marks: 35
Roll No. ___________

General Instructions:

  • Question paper is divided into 5 sections A, B, C, D & E
  • In section A, question number 1 to 3 are Very Short Answer type questions. Attempt any 3 questions.
  • In section B, question number 4 is Source based question.
  • In section C, question number 5 & 6 are Short Answer type questions.
  • In section D, question number 7 to 9 are Long Answer type questions.
  • In section E, question number 10 is a Map based question.

Section – A
Very Short Answer Questions

Question 1.
State about high technology industries. (2)
Or
Identify some main characteristics of high technology industries.
Answer:
High technology, or simply high-tech, is the latest generation of manufacturing activities. It is best understood as the application of intensive Research and Development (R and D) efforts leading to the manufacture of products of an advanced scientific and engineering character.
Or
Some main characteristics of high technology industries are

  • Neatly spaced, low, modern, dispersed, office-plant-lab buildings rather than massive assembly structures, factories and storage areas mark the high-tech industrial landscape.
  • Planned business parks for high-tech start-ups have become part of regional and local development schemes.

Question 2.
State about Cape of Good Hope Sea route. (2)
Answer:
Cape of Good Hope sea route connects the highly industrialised Western European region with West Africa, South Africa, South-East Asia and the commercial agriculture and livestock economies of Australia and New Zealand. The volume of trade and traffic between both East and West Africa is on the increase due to the development of the rich natural resources such as gold, diamond, copper, tin, groundnut oil palm, coffee and fruits.

CBSE Sample Papers for Class 12 Geography Term 2 Set 10 with Solutions

Question 3.
State any two advantages observed in agriculture of Rajasthan after the introduction of canal irrigation. (2)
Answer:
The advantages observed in agriculture of Rajasthan after the introduction of canal irrigation are

  1. Introduction of canal irrigation has brought about a perceptible transformation in the agricultural economy of the region of Rajasthan.
  2. The traditional crops sown in the area, gram, bajra and jowar have been replaced by wheat, cotton, groundnut and rice.

Section – B
Source Based Question

Question 4.
Read the source given below and answer the following questions by choosing the correct option India, which has a predominance of rural population (approximately 69 per cent of the total population in 2011) and where villages were considered the ideal republics by Mahatma Gandhi, most of the rural areas are still poor performing primary activities.

Here most of the villages exist as appendix to the core urban centre forming its hinterland. This may give an impression that urban centres exist as undifferentiated homogeneous entities in opposition to the rural areas. On the contrary, urban centres in India are more differentiated in terms of the socio-economic, politico-cultural and other indicators of development than any other areas.

At the top, there are farm houses and high income group localities characterised by well-developed urban infrastructures, like wide roads, streetlights, water and sanitation facilities, lawns, well-developed green belt, parks, playgrounds and provisions for individual security and right to privacy. At the other extreme of it are the slums, jhuggi-jhopari clusters and colonies of shanty structures.

These are inhabited by those people who were forced to migrate from the rural areas to these urban centres in search of livelihood but could not afford proper housing due to high rent and high costs of land. They occupy environmentally incompatible and degraded areas. Slums are residential areas of the least choice, dilapidated houses, poor hygienic conditions, poor ventilation, lack of basic amenities, like drinking water, light and toilet facilities, etc.

Open defecation, unregulated drainage system and overcrowded narrow street patterns are serious health and socio environmental hazards. Moreover, most of the slum population works in low-paid, high risk-prone, unorganised sectors of the urban economy.

Consequently, they are the undernourished, prone to different types of diseases and illness. Moreover, most of the slum population works in low-paid, high risk-prone, unorganised sectors of the urban economy. Consequently they are the undernourished, prone to different types of diseases and illness.

(i) Socio-economic and politico-cultural indicators that are common in developed localities are usually found in which set up? (1)
Answer:
Socio-economic and politico-cultural indicators that are common in developed localities are usually found in urban set up.

(ii) Well-developed infrastructures, like wide roads, streetlights, water and sanitation facilities, lawns, well-developed green belt, parks, playgrounds are generally present in which places? (1)
Answer:
Well-developed infrastructures like wide roads, streetlights, water and sanitation facilities, lawn, well-developed green belt, parks, playgrounds are generally present in high income group localities and urban centres.

(iii) What are the features which characterise slum population? (1)
Answer:
The features which characterise slum population are low income, high risk and disease prone environment.

CBSE Sample Papers for Class 12 Geography Term 2 Set 10 with Solutions

Section – C
Short Answer Questions

Question 5.
Explain the evolution of land transport in the world. Or Describe the Trans-Canadian railways. (3)
Answer:
Land transport includes the rail and road transports. It includes movement of people and cargo over short and long distances. The revolution in land transport came about only after the invention of the steam engine in the eighteenth century. Perhaps the first public railway line was opened in 1825 between Stockton and Darlington in Northern England and then onwards, railways became the most popular and fastest form of transport in the nineteenth century.

It opened up continental interiors for commercial grain farming, mining and manufacturing in USA. The invention of the internal combustion engine revolutionised road transport in terms of road quality and vehicles (motor cars and trucks) plying over them. Among the newer developments in land transportation are pipelines, ropeways and cableways. Liquids like mineral oil, water, sludge and sewers are transported by pipelines. The great freight carriers are the railways, ocean vessels, barges, boats and motor trucks and pipelines.

Or

The Trans-Canadian railways is a 7,050 km long rail-line in Canada which runs from Halifax in the east to Vancouver on the Pacific Coast passing through Montreal, Ottawa, Winnipeg and Calgary (Fig. 8.6). It was constructed in 1886, initially as part of an agreement to make British Columbia on the west coast join the Federation of States.

Later on, it gained economic significance because it connected the Quebec-Montreal Industrial Region with the wheat belt of the Prairie Region and the Coniferous Forest region in the north. Thus, each of these regions became complementary to the other. A loop line from Winnipeg to Thunder Bay (Lake Superior) connects this rail-line with one of the important waterways of the world. This line is the economic artery of Canada. Wheat and meat are the important exports on this route.

CBSE Sample Papers for Class 12 Geography Term 2 Set 10 with Solutions

Question 6.
How is conservation of minerals an important aspect of sustainable development? (3)
Answer:
Resource conservation by limiting use and recycling/reuse is critical for ensuring availability of resources and sustainable development. Conservation of minerals is important because traditional methods of resource use result into generating enormous quantity of waste as well as create other environmental problems.

Sustainable development requires protection of resources for the future generations. The alternative energy sources like solar power, wind, wave, geothermal energy are inexhaustible resource. These should be developed to replace the exhaustible resources. In case of metallic minerals, use of scrap metals will enable recycling of metals. Use of scrap is specially significant in metals like copper, lead and zinc in which India’s reserves are meagre.

Section – D
Long Answer Questions

Question 7.
Discuss about ‘services’ as a tertiary activity. (5)
Or
State some of the commonly engaged tourist destinations with relevant examples and underlying factors for selection of these destinations.
Answer:
Services are an important tertiary activity which occur at many different levels. Some services are geared to the industry, some to people, and some to both industry and people, e.g. the transport systems. Low-order services, such as grocery shops and laundries, are more common and widespread than high-order services or more specialised ones like those of accountants, consultants and physicians.

Services are provided to individual consumers who can afford to pay for them. For example, the gardener, the launderers and the barber do primarily physical labour. Teacher, lawyers, physicians, musicians and others perform mental labour. The location of recreational and entertainment services depends on the market. Multiplexes and restaurants might find location within or near the Central Business District (CBD), whereas a golf course would choose a site where land costs are lower than in the CBD.

Personal services are made available to the people to facilitate their work in daily life. The workers migrate from rural areas in search of employment and are unskilled. They are employed in domestic services as housekeepers, cooks and gardeners. This segment of workers is generally unorganised. One such example in India is Mumbai’s dabbawala (Tiffin) service provided to about 1,75,000 customers all over the city.

Or

There are several world famous tourist destinations pre-engaged based on their location, history, scenic beauty, etc. For example, Eiffle tower and Taj Mahal, Statue of Liberty. Cities with global tourist attractions are New York, Paris, Delhi, Sydney, Barcelona, Venice etc. Tourist also visit nature reserves and conservation areas such as Jim Corbett National Park, Yellow Stone National Park, etc. Some of the key underlying factors for the selection are

→ Climate Most people from colder regions expect to have warm, sunny weather for beach holidays. Examples are the Samudra Beach, the Lighthouse Beach, the Alleppey Beach in Kerala. People taking winter holidays have specific climatic requirements such as snow cover suitable for skiing.

→ Landscape Many people like to spend their holidays in an attractive environment, which often means mountains, lakes, spectacular sea coasts and landscapes not completely altered by man.

→ History and Art The history and art of an area have potential attractiveness. People visit ancient or picturesque towns and archaeological sites, and enjoy exploring castles, palaces and churches. Examples are Ajanta and Ellora caves in Maharashtra, Taj Mahal in Uttar Pradesh, Red fort in Delhi in India.

CBSE Sample Papers for Class 12 Geography Term 2 Set 10 with Solutions

Question 8.
Elucidate the history of air transportation in India. (5)
Answer:
Air transport in India made a beginning in 1911 when airmail operation commenced over a little distance of 10 km between Allahabad and Naini. But its real development took place in post-Independent period. The four key historical stages in initiation of air transport in India were

  1. 1911 Air transport in India was launched between Allahabad and Naini.
  2. 1947 Air transport was provided by four major companies namely Indian National Airways, Tata Sons Limited, Air Services of India and Deccan Airways.
  3. 1951 Four more companies joined the services, Bharat Airways, Himalayan Aviation Limited, Airways India and Kalinga Airlines.
  4. 1953 Air transport was nationalised and two Corporations, Air India International and Indian Airlines were formed.

Now Indian Airlines is officially known as ‘Air India’. The Airport Authority of India is responsible for providing safe, efficient air traffic and aeronautical communication services in the Indian Air Space. The authority manages 125 airports. The air transport in India is managed by Air India and many private companies such as Indigo, Go First, Vistara, etc. Air India provides International Air Services for both passengers and cargo traffic. It connects all the continents of the world through its services.

Private airway companies have also started operations to foreign countries. Pawan Hans is the helicopter service operating in hilly areas and is widely used by tourists in north-eastern sector. In addition, Pawan Hans Limited mainly provides helicopter services to petroleum sector.

CBSE Sample Papers for Class 12 Geography Term 2 Set 10 with Solutions

Question 9.
Describe the evolution of communication networks with emphasis on personal communication. (5)
Answer:
Communication network refers to the set up or methods in which an individual or organisation pass information among themselves. Human beings have evolved different methods of communication over time. In earlier times, when there was a lack of technology, the messages were delivered by beating the drum or hollow tree trunks, giving indications through smoke or fire or with the help of fast runners.

Horses, camels, dogs, birds and other animals were also used to send messages. Initially, the means of communication were also the means of transportation. Invention of post office, telegraph, printing press, telephone, satellite, etc has made the communication much faster and easier. Development in the field of science and technology has significantly contributed in bringing about revolution in the field of communication. People use different modes of communication to convey the messages.

Among all the personal communication system, internet is the most effective and advanced one. It is widely used in urban areas. It enables the user to establish direct contact through e-mail to get access to the world of knowledge and information. It is increasingly used for e-commerce and carrying out money transactions.

The internet is like a huge central warehouse of data, with detailed information on various items. The network through internet and e-mail provides an efficient access to information at a comparatively low cost. It enables us with the basic facilities of direct communication.

Section – E
Map Based Question

Question 10.
On the political map of India, locate and label the following features (Attempt any 5). (1 × 5 = 5)
(i) Koraput bauxite mines
(ii) Kolkata on the Golden Quadrilateral
(iii) Singhbhum copper mines
(iv) Shimoga manganese mine
(v) Raniganj coal mine
(vi) Important town of North-South corridor in Tamil Nadu
Answer:
CBSE Sample Papers for Class 12 Geography Term 2 Set 10 with Solutions 1

CBSE Sample Papers for Class 12 Business Studies Term 2 Set 12 for Practice

Students can access the CBSE Sample Papers for Class 12 Business Studies with Solutions and marking scheme Term 2 Set 12 will help students in understanding the difficulty level of the exam.

CBSE Sample Papers for Class 12 Business Studies Term 2 Set 12 for Practice

Time allowed: 2 Hours
Maximum Marks: 40

General Instructions:

  • This is a Subjective Question Paper containing 12 questions.
  • This paper contains 4 questions of 2 marks each, 4 questions of 3 marks each and 4 questions of 5 marks each.
  • 2 marks questions are Short Answer Type Questions and are to be answered in 30-50 words.
  • 3 marks questions are Short Answer Type Questions and are to be answered in 50-80 words.
  • 5 marks questions are Long Answer Type Questions and are to be answered in 80-120 words.
  • This question paper contains Case/Source Based Questions.

Question 1.
Ashish, the marketing head, Raman, the assistant manager and Jyoti, the human resource manager of Senar Enterprises Ltd. decided to leave the company. The Chief Executive Officer of the company called Jyoti, the human resource manager and requested her to fill up the vacancies before leaving the organisation.

Informing that her subordinate Miss Alka Pandit was very competent and trustworthy, Jyoti suggested that if she could be moved up in the heirarchy, she would do the needful. The chief executive officer agreed the same. Miss Alka Pandit contacted Keith Recruiters who advertised for the past of marketing head for Senar Enterprises Ltd.

CBSE Sample Papers for Class 12 Business Studies Term 2 Set 12 for Practice

They were able to recruit a suitable candidate for the company. Raman’s vacancy was filled up by screening the database of unsolicited database lying in the office. Identify the internal/external sources of recruitment used by Senar Enterprises Ltd. to fill up the above stated vacancies. (2)

Question 2.
Resolutions Pvt. Ltd. is a publishing company. Its book on Business Studies for class XII is in great demand. As a result, the employees in the marketing department are always racing against time.

The employees have to work overtime and on holidays to cater to the demand. Managers in the marketing department are under stress as they have to handle more than two territories. The work stress has led to dissatisfaction among the employees and managers.
(a) Name the step of staffing process which has not been performed properly.
(b) State the next steps immediately following the step identified in part 1’ (2)

CBSE Sample Papers for Class 12 Business Studies Term 2 Set 12 for Practice

Question 3.
Name the concept which suggests that only significant deviations which go beyond the permissible limit should be brought to the notice of management. (2)

Question 4.
ABC Ltd. issued prospectus for the subscription of its shares for Rs. 500 crores in 2008. The issue was oversubscribed by 20 times. The company issued shares to all the applicants on pro-rata basis. Later SEBI inspected the prospectus and found some misleading statement about the management of the company in it.

SEBI imposed a penalty of Rs. 5 crores and banned its three executive directors for dealing in securities market for three years. Identify the function and its type performed by SEBI in the above case. (2)

Question 5.
“Financial markets play an important role in the allocation of scarce resources in an economy by performing important functions.” In light of the given statement, state any three functions performed by Financial Market. (3)

CBSE Sample Papers for Class 12 Business Studies Term 2 Set 12 for Practice

Question 6.
The workers of‘Glory Ltd.’ are unable to work on new computerised machines imported by the company to fulfill the increased demand. Therefore, the workers are seeking extra guidance from the supervisor and the supervisor is overburdened with the frequent calls of workers.

Suggest how the supervisor, by increasing the skills and knowledge of workers, can make them handle their work independently. Also state any two benefits that the workers will derive by the decision of the supervisor. (3)

Question 7.
Shristi joined Tech Solutions Ltd. as Creative Manager. As per the policy of the company, every new employee has to undergo training to understand the jobs and responsiblities to be performed by them. Do you think is there any benefit to the organisation by providing training to its employees. State the benefits of training to the organisation. (3)

Question 8.
Vinber Ltd. set up a manufacturing unit at Bhiwadi in Himachal Pradesh to manufacture electric geysers and supply them to dealers all over the country. Their production target was 500 geysers per week.It was decided by the management that variation in production upto 10 units would be acceptable. At the end of the first week, the production was 450 geysers.

The next week, production increased of 470 geysers. A week later, production was 460 geysers. On investigation, it was found that fluctuation in production was due to irregular supply of electricity. The above para discusses some of the steps in the process of one of the functions of management. Explain these steps.
OR
Explain Critical point control (3)

CBSE Sample Papers for Class 12 Business Studies Term 2 Set 12 for Practice

Question 9.
Technofab is a fast growing computer manufacturing company. Mr. Kaushik is the owner of the company and the company has a capital base of ₹ 25 crores. Within a short span of time the company could generate cash flow which not only covered fixed cash payment obligations but also create sufficient buffer.

The company plans to expand its business and setup a new unit which requires an investment of ₹40 crores. To seek advice Mr. Kaushik called his finance manager Mr. Dixit who advised him a mix of equity 40% and debt 60%.
(A) Identify the concept of financial management discussed here.
(B) Discuss four factors affecting the decisions discussed above.
OR
P&C private Ltd. earned a net profit of Rs. 50 crores. Rahul, the finance manager of P&C private Ltd. wants to decide how to appropriate these profits. Discuss any five factors which will help him in taking this decision. (5)

CBSE Sample Papers for Class 12 Business Studies Term 2 Set 12 for Practice

Question 10.
Anubhi Goyal, after completing her post1 graduation in Business Administration, has started a business of traditional attires. The business was running well However, the fixed operating costs of the business were high and the cash flow position was weak.

She wanted to undertake modernisation of the existing business to introduce the latest manufacturing processes and diversify into the market of western attires as welL She was very enthusiastic and approached a finance consultant, who told her that approximately rs. 50 lakh would be required for undertaking the modernisation and expansion programme. He also informed her that the stock market was going through a bullish phase.

(A) Keeping the above considerations in mind, name the source of finance Anubhi Goyal should not choose for financing the modernisation and expansion of business. Give one reason in support of your answer.
(B) Explain any two other factors, apart from those stated in the above situation, which Anubhi should keep in mind while taking this decision. (5)

Question 11.
Alfa Ltd. was dealing in renewable energy services. To get the business, the team leader and his team used to travel to different states to give presentations to the clients. As per the policy of the company, the team leader used to travel by air whereas his team travelled by road/train, it was not only time-consuming but also forced the female team members to travel alone at times.

As a result, the subordinates were not acting in a desired manner to achieve the organisational goals. The CEO of the company came to know about it. He called the team leader, discussed the matter with him and decided to change the travel policy of the company.

CBSE Sample Papers for Class 12 Business Studies Term 2 Set 12 for Practice

It was decided that in future, all the members including the leader would travel together and Usefully utilise the travelling time in discussion about the presentation to be given to the clients. This made a positive impact and every member of the team started acting in a manner as desired by the team leader. State the features of the element of the function of management used by the CEO. (5)

Question 12.
Rita Sharma who works as a guard in a school, purchased two shirts for rs. 460 each for her son. When she went back home, she realised that the shirt was small in size for her son. She decided to ask for return of money or exchange of the shirt with an appropriate size. But the store owner refused to return the money or exchange the shirt.

Rita Sharma was disheartened. Her friend advised her to go to ‘Seva Sadan’, an autonomous voluntary organisation working for the protection of consumer welfare. The organisation helped her by explaining to her the legal procedure, as well as educated her about her rights as a consumer and helped her in filing the complaint and getting relief.

CBSE Sample Papers for Class 12 Business Studies Term 2 Set 12 for Practice

With the help of the organisation Rita was able to get her money back from the store. Enumerate the rights of a consumer which Rita Sharma was able to exercise with the help of the voluntary organisation.
OR
Explain any four points of importance of consumer protection from the point of view of business. (5)