MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 12 संसार पुस्तक है with Answers

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 12 संसार पुस्तक है with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 12 संसार पुस्तक है with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 6 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided संसार पुस्तक है Class 6 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well.

Students can also read NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 12 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

संसार पुस्तक है Class 6 MCQs Questions with Answers

Sansar Pustak Hai MCQ Question 1.
“संसार पुस्तक है’ पाठ के लेखक कौन हैं?
(a) प्रेमचंद
(b) विनय महाजन
(c) पं० जवाहरलाल नेहरू
(d) कृष्णा सोबती

Answer

Answer: (c) पं० जवाहरलाल नेहरू


Class 6 Hindi Chapter 12 MCQ Question 2.
नेहरू जी ने यह पत्र किसको लिखा था?
(a) भारत के बच्चों को
(b) अपनी पुत्री इंदिरा को
(c) भारत के साहित्यकारों को
(d) धार्मिक नेताओं को

Answer

Answer: (b) अपनी पुत्री इंदिरा को


MCQ Questions For Class 6 Hindi Chapter 12 Question 3.
लेखक के पत्रों का संकलन किस नाम से है?
(a) भारत एक खोज
(b) संसार पुस्तक है
(c) संसार एक रंग-मंच
(d) पिता के पत्र पुत्री के नाम

Answer

Answer: (d) पिता के पत्र पुत्री के नाम


Ncert Class 6 Hindi Chapter 12 MCQ Question 4.
लेखक ने प्रकृति के अक्षर किसे कहा है?
(a) पहाड़ों को
(b) नदी और मैदानों को
(c) पक्षियों और पेड़ों को
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


Class 6 Hindi Ch 12 MCQ Question 5.
किसी भाषा को सीखने के लिए सबसे पहले क्या सीखना होता है?
(a) वर्ण
(b) शब्द
(c) वाक्य
(d) शब्दांश

Answer

Answer: (d) शब्दांश


(1)

जब तुम मेरे साथ रहती हो तो अकसर मुझसे बहुत-सी बातें पूछा करती हो और मैं उनका जवाब देने की कोशिश करता हूँ, लेकिन अब, जब तुम मसूरी में हो और मैं इलाहाबाद में, हम दोनों उस तरह बातचीत नहीं कर सकते। इसलिए मैंने इरादा किया है कि कभी-कभी तुम्हें इस दुनिया की और उन छोटे-बड़े देशों की जो इस दुनिया में हैं, छोटी-छोटी कथाएँ लिखा करूँ।

Sansar Pustak Hai Class 6 MCQ Question 1.
इस पाठ के लेखक हैं
(a) महात्मा गांधी
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) नेहरू जी
(d) इंदिरा गांधी

Answer

Answer: (c) नेहरू जी


Class 6 Chapter 12 Hindi MCQ Question 2.
ऊपर लिखे गद्यांशों में ‘तुम’ का प्रयोग किसके लिए किया गया है?
(a) इंदिरा गांधी के लिए
(b) महादेवी वर्मा के लिए
(c) सुभद्रा कुमारी चौहान
(d) स्वयं लेखक ने अपने लिए

Answer

Answer: (a) इंदिरा गांधी के लिए


Class 6 Hindi Sansar Pustak Hai MCQ Question 3.
मसूरी में कौन है?
(a) लेखक
(b) इंदिरा
(c) लेखक का मित्र
(d) लेखक का भाई

Answer

Answer: (b) इंदिरा


(2)

यह तो तुम जानती ही हो कि यह धरती लाखों-करोड़ों वर्ष पुरानी है और बहुत दिनों तक इसमें कोई आदमी न था। आदमियों से पहले सिर्फ जानवर थे और जानवरों से पहले एक ऐसा समय था जब इस धरती पर कोई जानदार चीज़ न थी। आज जब यह दुनिया हर तरह के जानवरों और आदमियों से भरी हुई है, उस ज़माने का ख्याल करना भी मुश्किल है, जब यहाँ कुछ न था।

Hindi Class 6 Chapter 12 MCQ Question 1.
यह धरती कितनी पुरानी है?
(a) पच्चीस हज़ार वर्ष
(b) पचास हज़ार वर्ष
(c) एक करोड़ वर्ष
(d) लाखों करोड़ों वर्ष

Answer

Answer: (d) लाखों करोड़ों वर्ष


Class 6 Hindi Chapter 12 Extra Questions Question 2.
यह धरती पहले कैसी थी?
(a) बेहद सर्द
(b) बेहद गरम
(c) पानी से भरी
(d) कठोर

Answer

Answer: (b) बेहद गरम


Sansar Pustak Hai Extra Questions Question 3.
पहले धरती पर कोई जानदार चीज़ क्यों नहीं थी?
(a) क्योंकि धरती उपजाऊ नहीं थी
(b) क्योंकि धरती जीवन के अनुकूल नहीं थी
(c) क्योंकि धरती बहुत गरम थी
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं


(3)

लेकिन जो कहानी किसी बात को देखे बिना ही गढ़ ली जाए वह ठीक कैसे हो सकती है? लेकिन खुशी की बात है कि उस पुराने जमाने की लिखी हुई किताबें न होने पर भी कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनसे हमें उतनी ही बातें मालूम होती हैं जितनी किसी किताब से होतीं। ये पहाड़, समुद्र, सितारे, नदियाँ, जंगल, जानवरों की पुरानी हड्डियाँ और इसी तरह की और भी कितनी ही चीजें हैं, जिनसे हमें दुनिया का पुराना हाल मालूम हो सकता है। मगर हाल जानने का असली तरीका यह नहीं है कि हम केवल दूसरों की लिखी हुई किताबें पढ़ लें बल्कि खुद संसार-रूपी पुस्तक को पढ़ें। मुझे आशा है कि पत्थरों और पहाड़ों को पढ़कर तुम थोड़े ही दिनों में उनका हाल जानना सीख जाओगी। सोचो, कितनी मज़े की बात है। एक छोटा-सा रोड़ा जिसे तुम सड़क पर या पहाड़ के नीचे पड़ा हुआ देखती हो, शायद संसार की पुस्तक का छोटा-सा पृष्ठ हो, शायद उससे तुम्हें कोई नई बात मालूम हो जाए। शर्त यही है कि तुम्हें उसे पढ़ना आता हो।

Question 1.
इस पाठ के लेखक हैं
(a) साहिर लुधियानवी
(b) सुंदरा रामस्वामी
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) विष्णु प्रभाकर

Answer

Answer: (d) विष्णु प्रभाकर


Question 2.
बिना किसी को देखे गढ़ी गई कहानी कैसी होती है?
(a) सत्य
(b) काल्पनिक
(c) झूठी
(d) यथार्थ

Answer

Answer: (b) काल्पनिक


Question 3.
हमें पुरानी दुनिया का हाल किन चीज़ों से पता चलता है?
(a) पहाड़, हड्डियों समुद्र और तारों से
(b) नदियों और जंगलों से
(c) जानवरों की पुरानी हड्डियों
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


(4)

कोई ज़बान, उर्दू, हिंदी या अंग्रेजी सीखने के लिए तुम्हें उसके अक्षर सीखने होते हैं। इसी तरह पहले तुम्हें प्रकृति के अक्षर पढ़ने पड़ेंगे, तभी तुम उसकी कहानी उसके पत्थरों और चट्टानों की किताब से पढ़ सकोगी। शायद अब भी तुम उसे थोड़ा-थोड़ा पढ़ना जानती हो। जब तुम कोई छोटा-सा गोल चमकीला रोड़ा देखती हो, तो क्या वह तुम्हें कुछ नहीं बतलाता? यह कैसे गोल, चिकना और चमकीला हो गया और उसके खुरदरे किनारे या कोने क्या हुए?

Question 1.
किसी भी भाषा को सीखने के लिए क्या सीखना पड़ता है?
(a) वाक्य
(b) अक्षर
(c) शब्द
(d) व्याकरण

Answer

Answer: (b) अक्षर


Question 2.
प्रकृति के अक्षर हमें कहाँ से मिलते हैं?
(a) पुस्तकों से
(b) पत्थरों और चट्टानों से
(c) वृक्षों से
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (b) पत्थरों और चट्टानों से


Question 3.
चमकीला पत्थर पहले कैसा रहा होगा?
(a) छोटा तथा कम चमकीला
(b) बड़ा या नुकीला
(c) छोटा तथा चमकदार
(d) बराबर तथा अधिक चमकीला

Answer

Answer: (b) बड़ा या नुकीला


(5)

इसलिए मैंने इरादा किया है कि कभी-कभी तुम्हें इस दुनिया की और उन छोटे-बड़े देशों की जो इस दुनिया में हैं, छोटी-छोटी कथाएँ लिखा करूँ। तुमने हिंदुस्तान और इंग्लैड का कुछ हाल इतिहास में पढ़ा है लेकिन इंग्लैंड केवल एक छोटा-सा टापू है और हिंदुस्तान, जो एक बहुत बड़ा देश है, फिर भी दुनिया का एक छोटा-सा हिस्सा है। अगर तुम्हें इस दुनिया का कुछ हाल जानने का शौक है, तो तुम्हें सब देशों का और उन सब जातियों का जो इसमें बसी हुई हैं, ध्यान रखना पड़ेगा, केवल उस एक छोटे-से देश का नहीं जिसमें तुम पैदा हुई हो।

Question 1.
पाठ और लेखक का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
पाठ का नाम-संसार पुस्तक है
लेखक का नाम-जवाहरलाल नेहरू


Question 2.
यह बात कौन, किसको लिख रहा है?

Answer

Answer: यह बात लेखक पं० जवाहरलाल नेहरू अपनी पुत्री इंदिरा को इलाहाबाद से लिख रहे हैं।


Question 3.
लेखक ने क्या इरादा किया है?

Answer

Answer: लेखक का इरादा है कि वे अपनी पुत्री इंदिरा को संसार के छोटे-बड़े देशों की छोटी-छोटी कथाएँ लिखा करें।


(6)

मुझे मालूम है कि इन छोटे-छोटे खतों में बहुत थोड़ी-सी बातें ही बतला सकता हूँ लेकिन मुझे आशा है कि इन थोड़ी-सी बातों को भी तुम शौक से पढ़ोगी और समझोगी कि दुनिया एक है और दूसरे लोग जो इसमें आबाद हैं, हमारे भाई-बहन हैं। जब तुम बड़ी हो जाओगी तो तुम दुनिया और उसके आदमियों का हाल मोटी-मोटी किताबों में पढोगी। उसमें तुम्हें जितना आनंद मिलेगा, उतना किसी कहानी या उपन्यास में भी न मिला होगा।

Question 1.
किसे, क्या मालूम है?

Answer

Answer: लेखक को यह मालूम है कि छोटे-छोटे पत्रों में थोड़ी-सी बातें बताई जा सकती हैं।


Question 2.
छोटे-छोटे पत्र किसके द्वारा किसे लिखा जा रहा है?

Answer

Answer: छोटे-छोटे पत्र पिता जवाहरलाल नेहरू द्वारा अपनी पुत्री इंदिरा को लिखा जा रहा है।


Question 3.
लेखक क्या उम्मीद कर रहा है?

Answer

Answer: लेखक नेहरू जी को उम्मीद है कि उनकी पुत्री इंदिरा पत्र शौक से पढ़ेगी।


(7)

मगर हाल जानने का असली तरीका यह नहीं है कि हम केवल दूसरों की लिखी हुई किताबें पढ़ लें, बल्कि खुद संसार-रूपी पुस्तक को पढ़ें। मुझे आशा है कि पत्थरों और पहाड़ों को पढ़कर तुम थोड़े ही दिनों में उनका हाल जानना सीख जाओगी। सोचो, कितनी मज़े की बात है। एक छोटा-सा रोड़ा जिसे तुम सड़क पर या पहाड़ के नीचे पड़ा हुआ देखती हो, शायद संसार की पुस्तक का छोटा-सा पृष्ठ हो, शायद उससे तुम्हें कोई नई बात मालूम हो जाए। शर्त यही है कि तुम्हें उसे पढ़ना आता हो।

Question 1.
संसार को पुस्तक क्यों कहा गया है?

Answer

Answer: संसार को पुस्तक इसलिए कहा गया है, क्योंकि संसार की प्रत्येक छोटी-बड़ी चीज़ ज्ञान से भरी है। बस उसे पढ़ने की आवश्यकता है।


Question 2.
संसार का हाल जानने का असली तरीका कौन-सा है?

Answer

Answer: लेखक का विचार है कि दूसरों की लिखी किताबों से संसार का हाल नहीं जाना जा सकता। हाल जानने का असली तरीका है, स्वयं संसार रूपी पुस्तक को पढ़कर ही हाल जाना जा सकता है।


Question 3.
एक छोटा-सा रोड़ा हमें क्या बता सकता है?

Answer

Answer: एक छोटे-से रोड़े से दुनिया को नई-नई बातों की जानकारी मिलती है, लेकिन उसे पढ़ना आता हो यानी उसकी स्थिति को जानने का प्रयत्न करें तो नई जानकारियाँ हासिल कर सकते हैं।


(8)

जब तुम कोई छोटा-सा गोल चमकीला रोड़ा देखती हो, तो क्या वह तुम्हें कुछ नहीं बतलाया? यह कैसे गोल, चिकना और चमकीला हो गया और उसके खुरदरे किनारे या कोने क्या हुए? अगर तुम किसी बड़ी चट्टान को तोड़कर टुकड़े-टुकड़े कर डालो तो हर एक टुकड़ा खुरदरा और नोकीला होगा। यह गोल चिकने रोड़े की तरह बिलकुल नहीं होता। फिर यह रोड़ा कैसे इतना चमकीला, चिकना और गोल हो गया? अगर तुम्हारी आँखें देखें और कान सुनें तो तुम उसी के मुँह से उसकी कहानी सुन सकती हो। वह तुमसे कहेगा कि एक समय, जिसे शायद बहुत दिन गुज़रे हों, वह भी एक चट्टान का टुकड़ा था।

Question 1.
किसी छोटे-से चमकीले रोड़े से क्या पता चलता है?

Answer

Answer: किसी छोटे से चमकीले रोड़े से पता चलता है कि वह भी कभी चट्टान का टुकड़ा था। धीरे-धीरे उसके रूप में परिवर्तन हुआ और वह गोल, चमकीला एवं चिकना हो गया।


Question 2.
छोटे-से गोल, चमकीले रोड़े की कहानी जानने के लिए क्या आवश्यक है?

Answer

Answer: छोटे-से गोल, चमकीले रोड़े की कहानी जानने के लिए आवश्यक है कि हमारी आँखें उसे अच्छी तरह से देखने में समर्थ हो, कान उसकी कहानी सुन सके। संभव हो तो पत्थर (रोड़े) के मुँह से उसकी कहानी सुनी जा सकती है।


Question 3.
चट्टान के टुकड़े कैसे होते हैं?

Answer

Answer: चट्टान के टुकड़े खुरदरे और नुकीले होते हैं।


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 12 संसार पुस्तक है with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 6 Hindi संसार पुस्तक है MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 10 झाँसी की रानी with Answers

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 10 झाँसी की रानी with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 10 झाँसी की रानी with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 6 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided झाँसी की रानी Class 6 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well.

Students can also read NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 10 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

झाँसी की रानी Class 6 MCQs Questions with Answers

Class 6 Hindi Chapter 10 MCQ Question 1.
‘झाँसी की रानी’ कविता किसने लिखी है?
(a) लक्ष्मीबाई
(b) सुभद्रा कुमारी चौहान
(c) सुमित्रानंदन पंत
(d) केदारनाथ अग्रवाल

Answer

Answer: (b) सुभद्रा कुमारी चौहान


Jhansi Ki Rani Class 6 MCQ Chapter 10 Question 2.
रानी लक्ष्मीबाई किसकी मुँहबोली बहन थी?
(a) अजीमुल्ला खाँ
(b) अहमदशाह
(c) कुंवर सिंह
(d) नाना धुंधूपंत पेशवा

Answer

Answer: (d) नाना धुंधूपंत पेशवा


MCQ Questions For Class 6 Hindi Chapter 10 Question 3.
कवयित्री ने झाँसी की रानी की कथा किसके मुँह से सुनी थी?
(a) मराठों के
(b) बुंदेलों के
(c) अपने अध्यापक के
(d) कवियों के

Answer

Answer: (b) बुंदेलों के


Ncert Class 6 Hindi Chapter 10 MCQ Question 4.
नाना साहब कहाँ के रहने वाले थे?
(a) इलाहाबाद
(b) झाँसी
(c) कानपुर
(d) ग्वालियर

Answer

Answer: (c) कानपुर


Jhansi Ki Rani Class 6 Extra Question Chapter 10 Question 5.
लक्ष्मीबाई का प्रिय खेल था?
(a) नकली युद्ध करना
(b) व्यूह की रचना करना, शिकार करना
(c) सैन्य घेरना, दुर्ग तोड़ना
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


(1)

सिंहासन हिल उठे, राजवंशों ने भृकुटी तानी थी,
बूढ़े भारत में भी आई फिर से नयी जवानी थी,
गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी,
दूर फ़िरंगी को करने की सबसे मन में ठानी थी,
चमक उठी सन् सत्तावन में
वह तलवार पुरानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुँह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी॥

Class 6 Hindi Jhansi Ki Rani MCQ Chapter 10 Question 1.
इस काव्यांश में किस समय की दशा का वर्णन है?
(a) भारत की परतंत्रता की
(b) भारत की स्वतंत्रता की।
(c) भारत में अंग्रेज़ी शासन की
(d) भारत में मुगल शासन की

Answer

Answer: (c) भारत में अंग्रेज़ी शासन की


Class 6 Hindi Chapter 10 Extra Questions Question 2.
राजवंशों की भृकुटी तानने से कवयित्री का तात्पर्य क्या है?
(a) तिरछी नज़रों से देखना
(b) क्रोध भरी नज़रों से देखना
(c) एक आँख से देखना
(d) युद्ध के लिए तैयार होना

Answer

Answer: (b) क्रोध भरी नज़रों से देखना


Class 6 Hindi Ch 10 MCQ Question 3.
भारत को बूढ़ा क्यों कहा गया है?
(a) भारत शक्तिहीन हो चुका था।
(b) भारत पुराना देश है।
(c) भारत के लोग बूढ़े हो गए थे।
(d) युद्ध के लिए तैयार होना।

Answer

Answer: (a) भारत शक्तिहीन हो चुका था।


(2)

कानपुर के नाना की मुँहबोली बहन ‘छबीली’ थी,
लक्ष्मीबाई नाम, पिता की वह संतान अकेली थी,
नाना के संग पढ़ती थी वह, नाना के संग खेली थी,
बरछी, ढाल, कृपाण, कटारी उसकी यही सहेली थी,
वीर शिवाजी की गाथाएँ
उसको याद ज़बानी थीं।
बुंदेले हरबोलों के मुँह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी॥

Jhansi Ki Rani MCQ Class 6 Chapter 10 Question 1.
इस काव्यांश में लक्ष्मीबाई के जीवन के किस काल का चित्रण मिलता है?
(a) बाल्यकाल का
(b) युवाकाल का
(c) प्रौढ़ अवस्था का
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (a) बाल्यकाल का


Class 6 Jhansi Ki Rani MCQ Chapter 10 Question 2.
यह कविता किस काल के बारे में है?
(a) वर्ष 1885
(b) वर्ष 1857
(c) वर्ष 1757
(d) वर्ष 1947

Answer

Answer: (c) वर्ष 1757


Class 6 Chapter 10 Hindi MCQ Question 3.
नाना कहाँ के थे?
(a) झाँसी के
(b) आगरा के
(c) कानपुर के
(d) ग्वालियर के

Answer

Answer: (c) कानपुर के


(3)

लक्ष्मी थी या दुर्गा थी वह स्वयं वीरता की अवतार,
देख मराठे पुलकित होते उसकी तलवारों के वार,
नकली युद्ध, व्यूह की रचना और खेलना खूब शिकार,
सैन्य घेरना, दुर्ग तोड़ना, ये थे उसके प्रिय खिलवार,
महाराष्ट्र-कुल-देवी उसकी
भी आराध्य भवानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुँह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी।

Class 6th Hindi Chapter 10 MCQ Question 1.
वीरता की अवतार किसे कहा गया है?
(a) दुर्गा को
(b) भवानी को
(c) लक्ष्मी को
(d) लक्ष्मीबाई को

Answer

Answer: (d) लक्ष्मीबाई को


Hindi Class 6 Chapter 10 MCQ Question 2.
लक्ष्मीबाई को तलवार चलाते देख कौन प्रसन्न होते थे?
(a) बुंदेले
(b) मराठे
(c) गुजराती
(d) पंजाबी

Answer

Answer: (b) मराठे


Jhansi Ki Rani Poem Class 6 MCQ Chapter 10 Question 3.
लक्ष्मीबाई की आराध्य कौन थी?
(a) लक्ष्मी
(b) भवानी
(c) काली
(d) दुर्गा

Answer

Answer: (b) भवानी


Class 6 Hindi Chapter Jhansi Ki Rani MCQ Chapter 10 Question 4.
लक्ष्मीबाई को दुर्गा का अवतार क्यों कहा जाता था?

Answer

Answer: जैसे देवी दुर्गा ने राक्षसों का वध किया वैसे ही लक्ष्मीबाई भी अंग्रेजों से लोहा ले रही थीं।


Question 5.
मराठे क्यों पुलकित होते थे?

Answer

Answer: लक्ष्मीबाई की वीरता, तलवार का वार व शत्रु सेना को घेरने की व्यूह रचना देखकर मराठे पुलकित होते थे।


Question 6.
लक्ष्मीबाई कौन से खेल खेलती थीं?

Answer

Answer: लक्ष्मीबाई के प्रिय खेल थे-नकली युद्ध करना, व्यूह की रचना करना और शिकार करना।


(4)

हुई वीरता की वैभव के साथ सगाई झाँसी में,
ब्याह हुआ रानी बन आई लक्ष्मीबाई झाँसी में,
राजमहल में बजी बधाई खुशियाँ छाईं झाँसी में,
सुभट बुंदेलों की विरुदावलि-सी वह आई झाँसी में,
चित्रा ने अर्जुन को पाया,
शिव से मिली भवानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुँह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी॥

Question 1.
लक्ष्मीबाई की सगाई किस राजा से हुई?
(a) दिल्ली के शासक गंगाधर राव से
(b) झाँसी के शासक गंगाधर राव से
(c) लखनऊ के शासक गंगाधर राव से
(d) कश्मीर के शासक गंगाधर राव से

Answer

Answer: (b) झाँसी के शासक गंगाधर राव से


Question 2.
झाँसी में खुशियाँ क्यों छा गईं ?
(a) झाँसी के राजा की लक्ष्मीबाई से शादी होने पर
(b) झाँसी के राजा की लक्ष्मीबाई से सगाई होने पर
(c) झाँसी के राजा द्वारा धन संपत्ति बाँटने पर।
(d) झाँसी के राजा द्वारा एक के बाद एक प्रांत विजय करने पर

Answer

Answer: (a) झाँसी के राजा की लक्ष्मीबाई से शादी होने पर


Question 3.
चित्रा और भवानी कौन थी?
(a) रानियाँ
(b) नर्तकियाँ
(c) वीरांगनाएँ
(d) मंत्राणियाँ

Answer

Answer: (c) वीरांगनाएँ


Question 4.
कवयित्री का नाम लिखिए।

Answer

Answer: कवयित्री का नाम सुभद्रा कुमारी चौहान’ है।


Question 5.
कौन ब्याह होकर कहाँ आ गई?

Answer

Answer: लक्ष्मीबाई ब्याह करके झाँसी में रानी बनकर आ गई।


Question 6.
विरुदावलि क्या होता है?

Answer

Answer: विरुदावलि ‘यश का गान’ होता है। रानी के झाँसी के आगमन पर वीर योद्धाओं ने गुणगान किया।


(5)

उदित हुआ सौभाग्य, मुदित महलों में उजयाली छाई,
किंतु कालगति चुपके-चुपके काली घटा घेर लाई,
तीर चलाने वाले कर में उसे चूड़ियाँ कब भाई,
रानी विधवा हुई हाय! विधि को भी नहीं दया आई,
नि:संतान मरे राजा जी,
रानी शोक-समानी थी,
बुंदेले हर बोलों के मुँह।
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो।
झाँसीवाली रानी थी॥

Question 1.
झाँसी के राजमहलों में प्रसन्नता और उजयाली छा गई
(a) लक्ष्मीबाई का युद्ध कौशल देखकर
(b) रानी की वीरता की अंग्रेजों द्वारा प्रसंशा सुनकर
(c) जब लक्ष्मीबाई रानी बनकर आई।
(d) लक्ष्मीबाई और गंगाधर राव के विवाह की सूचना पाकर

Answer

Answer: (c) जब लक्ष्मीबाई रानी बनकर आई।


Question 2.
किसके जीवन में कालगति ने काली घटा घेर दी-
(a) ताँत्या
(b) नाना साहब
(c) लक्ष्मीबाई
(d) गंगाधर राव

Answer

Answer: (c) लक्ष्मीबाई


Question 3.
गंगाधर राव की आकस्मिक मृत्यु से किसके शोक एवं दुख की कोई सीमा नहीं थी-
(a) अंग्रेजों के दुख की कोई सीमा न थी।
(b) रानी लक्ष्मीबाई के दुख की कोई सीमा न थी।
(c) पड़ोसी राज्यों के दुख की कोई सीमा न थी।
(d) इनमें से कोई नहीं।

Answer

Answer: (b) रानी लक्ष्मीबाई के दुख की कोई सीमा न थी।


Question 4.
कब कौन-सा सौभाग्य उदित हुआ?

Answer

Answer: जब लक्ष्मीबाई झाँसी की रानी बनकर आई तब वहाँ के राजमहलों में सौभाग्य उदित हुआ।


Question 5.
कालगति किस प्रकार काली घटा घेर लाई?

Answer

Answer: कालगति से लक्ष्मीबाई के पति गंगाधर राव को आकस्मिक मृत्यु हो आई।


Question 6.
रानी के शोक की सीमा क्यों न थी?

Answer

Answer: विवाह के कुछ समय बाद लक्ष्मीबाई के पति राजा जी की मृत्यु हो गयी। वह नि:संतान ही चल बसे थे। रानी अत्यंत अकेली पड़ गई थी। अपने व्यक्तिगत दुख के अतिरिक्त उन्हें राज्य की भी चिंता थी, जिसकी देखरेख करने वाला कोई न था।


(6)

बुझा दीप झाँसी का तब डहलौज़ी मन में हरषाया,
राज्य हड़प करने का उसने यह अच्छा अवसर पाया,
फौरन फ़ौजें भेज दुर्ग पर अपना झंडा फहराया,
लावारिस का वारिस बनकर ब्रिटिश राज्य झाँसी आया,
अश्रपूर्ण रानी ने देखा
झाँसी हुई बिरानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुँह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी॥

Question 1.
झाँसी का दीप बुझने से कवयित्री का क्या आशय है?
(a) राज्य में अंधकार छा गया
(b) राज्य पराधीन हो गया
(c) लक्ष्मीबाई की मृत्यु
(d) युद्ध में हार

Answer

Answer: (c) लक्ष्मीबाई की मृत्यु


Question 2.
डहलौज़ी मन-ही-मन क्यों प्रसन्न हुआ?
(a) डहलौज़ी को अब अवसर मिल गया कि वह झाँसी राज्य को अंग्रेज़ी राज्य में मिला सकता था।
(b) डहलौजी झाँसी पर हमला करना चाहता था।
(c) वह लावारिस राज्य का वारिस बनना चाहता था।
(d) सभी कथन सत्य हैं।

Answer

Answer: (d) सभी कथन सत्य हैं।


Question 3.
झाँसी पर अब किसकी हुकूमत चलने लगी?
(a) झाँसी की रानी की
(b) ब्रिटिश राजा की
(c) भारतीयों की
(d) मराठों की

Answer

Answer: (b) ब्रिटिश राजा की


(7)

अनुनय-विनय नहीं सुनता है, विकट फ़िरंगी की माया,
व्यापारी बन दया चाहता था जब यह भारत आया,
डलहौज़ी ने पैर पसारे अब तो पलट गई काया,
राजाओं नव्वाबों को भी उसने पैरों ठुकराया,
रानी दासी बनी, बनी यह
दासी अब महारानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी।

Question 1.
फिरंगी किसे कहा गया है
(a) शत्रु राज्यों को
(b) मित्र राज्यों को
(c) अंग्रेज़ों को
(d) देश में आने वाले सभी व्यापारियों को

Answer

Answer: (c) अंग्रेज़ों को


Question 2.
रानी के अनुनय-विनय को किसने ठुकरा दिया
(a) पड़ोसी राज्यों ने
(b) झाँसी की जनता ने
(c) फिरंगियों ने
(d) गंगाधर राव ने

Answer

Answer: (c) फिरंगियों ने


Question 3.
अंग्रेज़ किस समय भारतीय राज्यों के राजाओं से दया चाहते थे
(a) जब वह व्यापारी बनकर भारत आए।
(b) जब वे राज्यों को हराकर उस पर अधिकार करते थे।
(c) भारतीय राजाओं से हारने पर।
(d) उपरोक्त सभी।

Answer

Answer: (a) जब वह व्यापारी बनकर भारत आए।


Question 4.
फिरंगी कैसे थे?

Answer

Answer: फिरंगी बहुत क्रूर थे। वे लालची थे और भारतीय राज्यों पर आधिपत्य स्थापित करना चाहते थे।


Question 5.
अंग्रेज़ किस रूप में भारत आए।

Answer

Answer: अंग्रेज़ भारत में व्यापारी बनकर आए थे।


Question 6.
डलहौज़ी ने राजाओं-नवाबों के साथ क्या व्यवहार किया?

Answer

Answer: डलहौज़ी राजाओं और नवाबों के साथ सम्मानपूर्ण बर्ताव नहीं करता था।

(8)

छिनी राजधानी देहली की, लिया लखनऊ बातों-बात
कैद पेशवा था बिठूर में, हुआ नागपुर का भी घात,
उदैपुर, तंजौर, सतारा, करनाटक की कौन बिसात,
जबकि सिंध, पंजाब ब्रह्म पर अभी हुआ था वज्र-निपात,
बंगाले, मद्रास आदि की
भी तो यही कहानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुँह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी॥

Question 1.
मुँह से सुनी थी कि रानी लक्ष्मीबाई अंग्रेजों से डटकर लड़ी थी। बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
(क) भारत की दशा कैसी थी?
(a) दीन-हीन
(b) सुदृढ़
(c) संपन्न
(d) राजनैतिक मज़बूर

Answer

Answer: (a) दीन-हीन


Question 2.
अंग्रेज़ों ने किन दो स्थानों पर पूरी तरह कब्जा कर लिया? ।
(a) दिल्ली-तंजोर
(b) दिल्ली-नागपुर
(c) दिल्ली-लखनऊ
(d) दिल्ली-कर्नाटक

Answer

Answer: (c) दिल्ली-लखनऊ


Question 3.
अंग्रेज़ों ने पेशवा को कहाँ कैद किया था?
(a) कर्नाटक में
(b) दिल्ली में
(c) बिठूर में
(d) उदयपुर में

Answer

Answer: (c) बिठूर में


Question 4.
किसने राजधानी दिल्ली को छीनकर कब्जा कर लिया?

Answer

Answer: अंग्रेजों ने दिल्ली पर कब्जा कर लिया।


Question 5.
पेशवा को कैद करके किस स्थान पर रखा गया था?

Answer

Answer: अंग्रेजों ने पेशवा को कैद करके बिठूर में रखा था।


Question 6.
बंगाल, मद्रास, तंजौर, सतारा और उदयपुर राज्यों की क्या दशा थी?

Answer

Answer: अंग्रेजों ने बंगाल, मद्रास, तंजोर, सतारा और उदयपुर पर कब्जा कर लिया था।


Question 7.
अंग्रेजों ने राजधानी दिल्ली के साथ-साथ किस स्थान पर अधिकार कर लिया?

Answer

Answer: अंग्रेज़ों ने राजधानी दिल्ली के साथ लखनऊ पर भी हाथोहाथ अधिकार कर लिया था।


(9)

रानी रोईं रनिवासों में, बेगम गम से थी बेज़ार,
उनके गहने-कपड़े बिकते थे कलकत्ते के बाजार,
सरे-आम नीलाम छापते थे अंग्रेज़ों के अखबार,
‘नागपुर के जेवर ले लो’ ‘लखनऊ के लो, नौलख हार,’
यों परदे की इज्जत
परदेशी के हाथ बिकानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुँह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी।

Question 1.
रानियाँ कहाँ रोती थीं?
(a) लोगों के घरों में जाकर
(b) राजदरबारों में जाकर
(c) रनिवासों में
(d) बाजारों में जाकर

Answer

Answer: (c) रनिवासों में


Question 2.
गम से बेज़ार कौन था?
(a) रानियाँ
(b) नवाबों की बेगम
(c) राजा
(d) जनता

Answer

Answer: (b) नवाबों की बेगम


Question 3.
बेगमों और रानियों के गहने और कपड़े किस बाज़ार में बिकते थे।
(a) लखनऊ के बाज़ार में
(b) मद्रास के बाज़ार में
(c) कलकत्ता के बाजार में
(d) सतारा के बाजार में

Answer

Answer: (c) कलकत्ता के बाजार में


Question 4.
कवयित्री का नाम लिखिए।

Answer

Answer: इस पद्यांश की कवयित्री का नाम-सुभद्रा कुमारी चौहान है।


Question 5.
रानियों और बेगमों की क्या दशा थी?

Answer

Answer: रानियों और बेगमों की दशा दयनीय थी। उनके गहने और कपड़े खुलेआम बाज़ारों में बेचे जा रहे थे।


Question 6.
अंग्रेजों के अखबारों में किसकी नीलामी की खबर छपती थी?

Answer

Answer: अंग्रेजों के अखबारों में भारतीय राजघरानों के जेवरों और कपड़ों की नीलामी के विज्ञापन छपते थे।


(10)

कुटियों में थी विषम वेदना, महलों में आहत अपमान,
सैनिकों के मन में था, अपने पुरखों का अभिमान,
नाना धुंधूपंत पेशवा जुटा रहा था सब सामान,
बहिन छबीली ने रण-चंडी का कर दिया प्रकट आह्वान
हुआ यज्ञ प्रारंभ उन्हें तो वीर
सोई ज्योति जगानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुँह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी।

Question 1.
किसका अभिमान आहत हो रहा था?
(a) मकानों में रहने वाले लोगों का
(b) कुटियों में रहने वाले लोगों का
(c) महलों में रहने वाले लोगों का
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (a) मकानों में रहने वाले लोगों का


Question 2.
विषम वेदना कहाँ थी?
(a) महलों में
(b) मकानों में
(c) कुटियों में
(d) धर्मशालाओं में

Answer

Answer: (c) कुटियों में


Question 3.
अपने पुरखों का अभिमान कौन करता था?
(a) वीर सैनिक
(b) साधारण जन
(c) सेनापति
(d) राजा

Answer

Answer: (a) वीर सैनिक


Question 4.
कुटियों में रहने वालों की क्या दशा थी?

Answer

Answer: कुटियों में रहने वाले वेदना से ग्रस्त थे, अंग्रेजी सरकार के अत्याचार उन्हें सहने पड़े थे।


Question 5.
वीर सैनिकों के मन में क्या था?

Answer

Answer: वीर सैनिको के मन में अपने पूर्वजों के प्रति अभिमान का भाव था।


Question 6.
नाना धुंधूपंत क्या कर रहे थे?

Answer

Answer: नाना धुंधूपंत युद्ध का सामान जुटा रहे थे।


(11)

महलों ने दी आग, झोपड़ी ने ज्वाला सुलगाई थी,
यह स्वतंत्रता की चिनगारी अंतरतम से आई थी,
झाँसी चेती, दिल्ली चेती, लखनऊ लपटें छाई थीं,
मेरठ, कानपुर, पटना ने भारी धूम मचाई थी,
जबलपुर, कोल्हापुर में भी
कुछ हलचल उकसानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुंह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी।

Question 1.
स्वतंत्रता की चिनगारी कहाँ से आई थी?
(a) ग्वालियर से
(b) लखनऊ से
(c) नागपुर से
(d) लोगों के अंतरतम से

Answer

Answer: (d) लोगों के अंतरतम से


Question 2.
स्वतंत्रता संग्राम में आग लगाने का काम किसने किया?
(a) महलों ने
(b) झोंपड़ियों ने
(c) मकानों ने
(d) साधारण जनता ने

Answer

Answer: (b) झोंपड़ियों ने


Question 3.
किस शहर पर स्वतंत्रता के आग की लपटें छा गई थीं?
(a) दिल्ली
(b) मेरठ
(c) लखनऊ
(d) झाँसी

Answer

Answer: (c) लखनऊ


Question 4.
स्वतंत्रता की आग को किसने रोशन किया?

Answer

Answer: स्वतंत्रता की आग को महलों ने रोशन किया था।


Question 5.
स्वतंत्रता के आग की लपटों को किसने तेज़ कर दिया?

Answer

Answer: स्वतंत्रता की आग की लपटों को झोंपड़ियों ने तेज़ करके भड़का दिया।


Question 6.
झाँसी और दिल्ली के बाद किस स्थान पर आंदोलन की लपटें छा गई थीं?

Answer

Answer: दिल्ली और झाँसी के बाद स्वतंत्रता आंदोलन की लपटें लखनऊ पर छा गई थीं।


(12)

इस स्वतंत्रता-महायज्ञ में कई वीरवर आए काम,
नाना धुंधूपंत, ताँतिया, चतुर अज़ीमुल्ला सरनाम,
अहमद शाह मौलवी, ठाकुर कुँवरसिंह सैनिक अभिराम,
भारत के इतिहास-गगन में अमर रहेंगे जिनके नाम,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी।
लेकिन आज जुर्म कहलाती
उनकी जो कुरबानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुँह
हमने सुनी कहानी थी।

Question 1.
किस स्वतंत्रता-महायज्ञ की बात कवयित्री ने इस पद्यांश में की है?
(a) 1857 की क्रांति
(b) स्वदेशी आंदोलन
(c) असहयोग आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आंदोलन

Answer

Answer: (a) 1857 की क्रांति


Question 2.
भारत के इतिहास-गगन में किनके नाम अमर होने की बात कही गई है?
(a) अजीमुल्लाह एवं नाना धुंधूपंत
(b) रानी सखियाँ-काना एवं मंदरा
(c) रानी का घोड़ा
(d) इनमें कोई नहीं

Answer

Answer: (a) अजीमुल्लाह एवं नाना धुंधूपंत


Question 3.
स्वतंत्रता-महायज्ञ में कई वीर सैनिकों ने अपना योगदान दिया, जिनमें प्रमुख थे-
(a) बालकृष्ण गोखले
(b) लाला लाजपत राय
(c) ठाकुर कुँवर सिंह
(d) बी.जी. तिलक

Answer

Answer: (c) ठाकुर कुँवर सिंह


Question 4.
इस स्वतंत्रता-महायज्ञ में कई वीरवर आए काम-इस पंक्ति का क्या अर्थ है ?

Answer

Answer: इसका अर्थ है कि इस स्वतंत्रता-महायज्ञ में कई भारतीय वीर सैनिकों ने अपनी आहुति दी और अपने आप को कुर्बान कर दिया।


Question 5.
देश के लिए कुर्बान होने वाले विख्यात वीर सैनिक कौन थे?

Answer

Answer: देश के लिए कुर्बान होने वाले वीर सपूतों में प्रमुख थे-नाना धुंधूपंत, ताँत्या, अजीमुल्ला, अहमद शाह मौलवी, ठाकुर कुँवर सिंह आदि।


Question 6.
भारत के इतिहास-गगन में किसके नाम अमर रहेंगे?

Answer

Answer: भारत के इतिहास-गगन में वीर सैनिकों एवं भारत माता के उन वीर सपूतों का नाम अमर रहेगा, जिन्होंने इस स्वतंत्रता महायज्ञ में अपनी कुर्बानियाँ दीं।


(13)

इनकी गाथा छोड़ चले हम झाँसी के मैदानों में,
जहाँ खड़ी है लक्ष्मीबाई मर्द बनी मर्दानों में,
लेफ्टिनेंट वॉकर आ पहुँचा, आगे बढ़ा जवानों में,
रानी ने तलवार खींच ली, हुआ द्वंद्व असमानों में,
ज़ख्मी होकर वॉकर भागा,
उसे अजब हैरानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुंह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी॥

Question 1.
झाँसी के मैदानों में मर्द बनकर कौन खड़ी है?
(a) रानी की सखियाँ
(b) रानी लक्ष्मीबाई
(c) राजपूत नारियाँ
(d) राजघराने की सभी नारियाँ

Answer

Answer: (b) रानी लक्ष्मीबाई


Question 2.
युद्ध क्षेत्र में रानी के पहुँचने के बाद कौन अंग्रेज़ सेनापति आ पहुँचा?
(a) डलहौजी
(b) कार्नवालिस
(c) लेफ्टिनेंट वॉकर
(d) लार्ड वेलेजली

Answer

Answer: (c) लेफ्टिनेंट वॉकर


Question 3.
किसके बीच युद्ध क्षेत्र में तलवारों से वंद्व हुआ?
(a) रानी और लेफ्टिनेंट वॉकर
(b) कार्नवालिस और रानी
(c) डलहौजी और रानी
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (a) रानी और लेफ्टिनेंट वॉकर


Question 4.
इस पद्यांश में झाँसी के मैदानों में चलने की बात क्यों की गई है?

Answer

Answer: झाँसी के मैदानों में चलने की बात इसलिए कही गई है, क्योंकि वहाँ रानी लक्ष्मीबाई वीर पुरुषवेष में खड़ी थीं।


Question 5.
किस अंग्रेज सेनापति ने अपने जवानों के साथ झाँसी के मैदान में रानी से युद्ध किया?

Answer

Answer: रानी से युद्ध के लिए लेफ्टिनेंट वॉकर अपने जवानों के साथ झाँसी के मैदान में पहुंचा।


Question 6.
झाँसी के युद्ध क्षेत्र में किसके-किसके मध्य द्वंद्व हुआ?

Answer

Answer: युद्ध क्षेत्र में रानीलक्ष्मीबाई और लेफ्टिनेंट वॉकर मध्य वंद्व हुआ।


(14)

रानी बढ़ी कालपी आई, कर सौ मील निरंतर पार,
घोड़ा थककर गिरा भूमि पर, गया स्वर्ग तत्काल सिधार,
यमुनातट पर अंग्रेजों ने फिर खाई रानी से हार,
विजयी रानी आगे चल दी, किया ग्वालियर पर अधिकार,
अंग्रेजों के मित्र सिंधिया
ने छोड़ी राजधानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुँह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
‘झाँसीवाली रानी थी।

Question 1.
रानी झाँसी के मैदानों से आगे बढ़कर कहाँ पहुँची?
(a) ग्वालियर
(b) कालपी
(c) लखनऊ
(d) कानपुर

Answer

Answer: (b) कालपी


Question 2.
रानी का घोड़ा क्यों मर गया?
(a) घोड़ा कमज़ोर था
(b) कई दिनों से भूखा-प्यासा था।
(c) सौ मील चलने के बाद थककर
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) सौ मील चलने के बाद थककर


Question 3.
रानी ने अधिकार कर लिया
(a) ग्वालियर पर
(b) पुणे पर
(c) सतारा पर
(d) लखनऊ पर

Answer

Answer: (a) ग्वालियर पर


Question 4.
लगातार सौ मील की दूरी तय करके रानी कहाँ पहुँची?

Answer

Answer: झाँसी के युद्ध क्षेत्र से रानी आगे बढ़ी और सौ मील की दूरी तय करके कालपी पहुंची।


Question 5.
रानी के घोड़े के स्वर्ग सिधारने का क्या कारण था?

Answer

Answer: रानी का घोड़ा लगातार सौ मील की दूरी तय करने के बाद थक गया था। जिसके कारण वह गिर पड़ा और स्वर्ग सिधार गया।


Question 6.
अंग्रेज़ फिर से रानी के हाथों किस नदी के तट पर पराजित हुए?

Answer

Answer: झाँसी में पराजित होने के बाद अंग्रेज़ एकबार फिर यमुना के तट पर रानी से पराजित हुए।


(15)

विजय मिली, पर अंग्रेजों की फिर सेना घिर आई थी,
अबके जनरल स्मिथ सन्मुख था, उसने मुँह की खाई थी,
काना और मंदरा सखियाँ रानी के संग आई थीं,
युद्ध क्षेत्र में उन दोनों ने भारी मार मचाई थी,
पर, पीछे यूरोज़ आ गया,
हाय! घिरी अब रानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुँह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी।

Question 1.
अंग्रेजों की सेना का सेनापति कौन था जिसने ग्वालियर विजय के पश्चात रानी की सेना को फिर से घेर लिया?
(a) लार्ड डलहौजी
(b) कार्नवालिस
(c) लेफ़्टीनेंट वॉकर
(d) जनरल स्मिथ

Answer

Answer: (d) जनरल स्मिथ


Question 2.
रानी के सम्मुख किसने मुँह की खाई थी?
(a) जनरल स्मिथ
(b) डलहौजी
(c) कार्नवालिस
(d) इनमें से कोई नहीं झाँसी की रानी

Answer

Answer: (a) जनरल स्मिथ


Question 3.
रानी के साथ युद्ध क्षेत्र में आई उनकी सखियों का क्या नाम था?
(a) काना और सुवर्णा
(b) काना-मंदरा
(c) मंदिरा-दीपिका
(d) सोना-रेखा

Answer

Answer: (b) काना-मंदरा


Question 4.
ग्वालियर विजय के पश्चात रानी से युद्ध के लिए उनके सम्मुख कौन अंग्रेज़ सेनापति आया?

Answer

Answer: ग्वालियर विजय के पश्चात रानी के सम्मुख जनरल स्मिथ सेना के साथ आया।


Question 5.
रानी की किन सखियों ने युद्ध में भारी मार-काट मचाई थी?

Answer

Answer: रानी की सखियों-मंदरा और काना ने रानी के साथ मिलकर भारी मार-काट मचाई थी।


Question 6.
रानी को युद्ध क्षेत्र में किस अंग्रज़ सेनापति ने पीछे से घेर लिया?

Answer

Answer: अंग्रेज़ सेनापति यूरोज ने रानी के पीछे की तरफ से आक्रमण कर दिया।


Question 7.
किस अंग्रेज़ सेनापति को युद्ध में रानी से मुँह की खानी पड़ी?

Answer

Answer: जनरल स्मिथ को मुँह की खानी पड़ी और रानी ने उसे भागने के लिए मजबूर कर दिया।


(16)

तो भी रानी मार-काटकर चलती बनी सैन्य के पार,
किंत सामने नाला आया, था यह संकट विषम अपार,
घोड़ा अड़ा, नया घोड़ा था इतने में आ गए सवार,
रानी एक, शत्रु बहुतेरे, होने लगे वार पर वार,
घायल होकर गिरी सिंहनी
उसे वीर-गति पानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुँह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी।

Question 1.
रानी के सामने कौन-सा विषम संकट आ गया?
(a) रानी के रास्ते में नदी आ गई
(b) रानी के रास्ते में नाला पड़ा
(c) रानी के सामने दुर्गम पहाड़ आ गया
(d) इनमें से कोई नहीं ।

Answer

Answer: (b) रानी के रास्ते में नाला पड़ा


Question 2.
घोड़ा क्यों अड़ गया?
(a) घोड़ा प्यासा था।
(b) घोड़ा भूखा था।
(c) घोड़ा थक गया था।
(d) घोड़ा नया था।

Answer

Answer: (d) घोड़ा नया था।


Question 3.
सिंहनी किसे कहा गया है?
(a) रानी लक्ष्मीबाई को
(b) रानी की सखियों को
(c) जंगल की शेरनी को
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (a) रानी लक्ष्मीबाई को


(17)

रानी गई सिधार चिता अब उसकी दिव्य सवारी थी,
मिला तेज से तेज, तेज की वह सच्ची अधिकारी थी,
अभी उम्र कुल तेईस की थी, मनुज नहीं अवतारी थी,
हमको जीवित करने आई बन स्वतंत्रता नारी थी,
दिखा गई पथ, सिखा गई हमको
जो सीख सिखानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुँह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी॥

Question 1.
अब रानी की सवारी क्या थी?
(a) रथ
(b) घोड़ा
(c) चिता
(d) हाथी

Answer

Answer: (b) घोड़ा


Question 2.
वीरगति प्राप्त करते समय रानी की उम्र क्या थी?
(a) बीस वर्ष
(b) बाईस वर्ष
(c) तेईस वर्ष
(d) पच्चीस वर्ष

Answer

Answer: (c) तेईस वर्ष


Question 3.
रानी लक्ष्मीबाई ने कौन-सा पथ दिखाया?
(a) स्वतंत्रता प्राप्त करने का
(b) अंग्रेजों की सत्ता का विनाश करने का
(c) अंग्रेजों की हर चाल का मुँहतोड़ जवाब देने का
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (a) स्वतंत्रता प्राप्त करने का


Question 4.
रानी की क्या दशा हुई ?

Answer

Answer: रानी अपना अमर बलिदान देकर स्वर्ग सिधार गई थी।


Question 5.
रानी लक्ष्मीबाई को अवतारी क्यों कहा गया है?

Answer

Answer: रानी लक्ष्मीबाई ने अत्यंत कम उम्र में जो साहस और वीरता दिखाई, वह किसी साधारण मनुष्य की क्षमता से बाहर की बात थी। इसलिए उन्हें अवतारी अर्थात ईश्वर का रूप कहा गया है।


Question 6.
मिला तेज से तेज, तेज की वह सच्ची अधिकारी थी-का क्या अर्थ है ?

Answer

Answer: रानी शहीद हो गई। चिता उनकी अलौकिक सवारी थी, जिस पर चढ़कर वह इस लोक से उस लोक को प्रस्थान कर गई। उनके तेज से अग्नि का तेज मिला, वह सही अर्थों में तेजस्विनी थी और तेज की अधिकारी थी।


(18)

जाओ रानी याद रखेंगे हम कृतज्ञ भारतवासी,
यह तेरा बलिदान जगावेगा स्वतंत्रता अविनाशी,
होवे चुप इतिहास, लगे सच्चाई को चाहे फाँसी,
हो मदमाती विजय, मिटा दे गोलों से चाहे झाँसी,
तेरा स्मारक तू ही होगी,
तू खुद अमिट निशानी थी।
बुंदेले हरबोलों के मुँह
हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
झाँसीवाली रानी थी।

Question 1.
यहाँ रानी के कहाँ जाने की बात हो रही है?
(a) स्वर्ग
(b) झाँसी में
(c) भारत से बाहर
(d) अपने घर

Answer

Answer: (a) स्वर्ग


Question 2.
रानी का बलिदान हमारे हृदयों में कैसी स्वतंत्रता का भाव पैदा करता है?
(a) अस्थाई
(b) चिरस्थाई
(c) घूमने-फिरने की स्वतंत्रता
(d) मत देने की आज़ादी

Answer

Answer: (b) चिरस्थाई


Question 3.
रानी लक्ष्मीबाई के अमर होने का क्या कारण था?
(a) स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु लक्ष्मीबाई का संघर्ष
(b) अंग्रेजों के समक्ष घुटने टेकने के कारण
(c) अपनी जान की परवाह न करते हुए जीवन के अंतिम दम तक लड़ना
(d) अपने जीवन में ऐसे कार्य किए जिनके लिए वह अमर रहेगी। इसलिए कहा गया कि उसे याद करने हेतु किसी स्मारक की आवश्यकता नहीं।

Answer

Answer: (d) अपने जीवन में ऐसे कार्य किए जिनके लिए वह अमर रहेगी। इसलिए कहा गया कि उसे याद करने हेतु किसी स्मारक की आवश्यकता नहीं।


Question 4.
भारतवासी क्या करेंगे?

Answer

Answer: भारतवासी कृतज्ञ हैं, अत: लक्ष्मीबाई के अमर बलिदान को सदा याद रखेंगे।


Question 5.
रानी लक्ष्मीबाई का बलिदान भारतीयों के मन में कैसी स्वतंत्रता का भाव जगाता है?

Answer

Answer: लक्ष्मीबाई का बलिदान भारतीयों के मन में चिर स्थाई स्वतंत्रता का भाव जगाता है।


Question 6.
अंग्रेजों की विजय को कैसा बताया गया है?

Answer

Answer: अंग्रेजों की विजय को मदमाती बताया गया है।


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 10 झाँसी की रानी with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 6 Hindi झाँसी की रानी MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 9 टिकट अलबम with Answers

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 9 टिकट अलबम with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 9 टिकट अलबम with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 6 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided टिकट अलबम Class 6 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well.

Students can also read NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 9 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

टिकट अलबम Class 6 MCQs Questions with Answers

Ticket Album Class 6 MCQ Question 1.
‘टिकट-अलबम’ पाठ के लेखक कौन हैं?
(a) सुंदरा रामस्वामी
(b) भगवत शरण उपाध्याय
(c) जया विवेक
(d) अनुबंधोपाध्याय

Answer

Answer: (a) सुंदरा रामस्वामी


Class 6 Hindi Chapter 9 MCQ Question 2.
नागराजन को अलबम किसने भिजवाया था?
(a) उसके ताऊ ने
(b) उसके चाचा ने
(c) उसके मामा जी ने
(d) उसके दादा जी ने

Answer

Answer: (c) उसके मामा जी ने


Ticket Album MCQ Class 6 Question 3.
नागराजन को लड़के क्यों घेरे रहते थे?
(a) वह अच्छे-अच्छे चुटकुले सुनाता था।
(b) उसके पास सुंदर खिलौने थे।
(c) उसके पास काफ़ी मिठाई थी।
(d) उसके पास टिकट-अलबम था।

Answer

Answer: (d) उसके पास टिकट-अलबम था।


टिकट अलबम MCQ Class 6 Question 4.
नागराजन के मामा कहाँ रहते थे?
(a) सिंगापुर
(b) त्रिवेंद्रम
(c) तिरुचिरा पल्ली
(d) चेन्नई।

Answer

Answer: (a) सिंगापुर


MCQ Questions For Class 6 Hindi Chapter 9 Question 5.
नागराजन का अलबम किसने चुराया?
(a) पार्वती ने
(b) उसके मित्र ने
(c) राजप्पा ने
(d) किसी पड़ोसी ने।

Answer

Answer: (c) राजप्पा ने


(1)

अब राजप्पा को कोई नहीं पूछता। आजकल सब-के-सब नागराजन को घेरे रहते।
‘नागराजन घमंडी हो गया है,’ राजप्पा सारे लड़कों में कहता फिरता, पर लड़के भला कहाँ उसकी बातों पर ध्यान देते! नागराजन के मामा जी ने सिंगापुर से एक अलबम भिजवाया था। वह लड़कों को दिखाया करता। सुबह पहली घंटी के बजने तक सभी लड़के नागराजन को घेरकर अलबम देखा करते।

Class 6 Hindi Ticket Album MCQ Question 1.
नागराजन को लड़के क्यों घेरे रहते थे?
(a) उसके पास सुंदर खिलौने थे।
(b) उसके पास एक टिकट अलबम था।
(c) उसके पास चॉकलेट था।
(d) वह अच्छे-अच्छे चुटकुले सुनाता था।

Answer

Answer: (b) उसके पास एक टिकट अलबम था।


Ncert Class 6 Hindi Chapter 9 MCQ Question 2.
नागराजन के मामा कहाँ रहते थे?
(a) सिंगापुर
(b) त्रिवेंद्रम
(c) दुबई
(d) इंग्लैंड

Answer

Answer: (a) सिंगापुर


Class 6 Hindi Ch 9 MCQ Question 3.
सभी लड़के राजप्पा के अलबम की करते थे
(a) निंदा
(b) शिकायत
(c) प्रशंसा
(d) चिंता

Answer

Answer: (c) प्रशंसा


(2)

पर राजप्पा ने नागराजन के अलबम को देखने की इच्छा कभी नहीं प्रकट की, लेकिन जब दूसरे लड़के उसे देख रहे होते तो वह नीची आँखों से देख लेता। सचमुच नागराजन का अलबम बेहद प्यारा था, पर राजप्पा के पास जितने टिकट थे उतने नागराजन के अलबम में नहीं थे। पर खुद उसका अलबम भी कितना प्यारा था। उसे छू लेना ही कोई बड़ी बात थी। इस तरह का अलबम यहाँ थोड़ी मिलेगा।

Class 6 Chapter 9 Hindi MCQ Question 1.
राजप्पा नागराजन का अलबम क्यों नहीं देखना चाहता था?
(a) ईर्ष्यावश
(b) प्रशंसावश
(c) सामान्य रूप से
(d) संकोच के कारण

Answer

Answer: (a) ईर्ष्यावश


Class 6 Ticket Album MCQ Question 2.
किसके अलबम में अधिक टिकट था?
(a) नागराजन के
(b) राजप्पा के
(c) दोनों के
(d) किसी के नहीं

Answer

Answer: (b) राजप्पा के


Hindi Class 6 Chapter 9 MCQ Question 3.
नागराजन का अलबम कैसा था?
(a) साधारण
(b) घटिया
(c) बहुत सुंदर
(d) राजप्पा के अलबम जैसा

Answer

Answer: (c) बहुत सुंदर


(3)

राजप्पा मन-ही-मन कुढ़ रहा था। स्कूल जाना अब खलने लगा था और लड़कों के सामने जाने में शर्म आने लगी। आमतौर पर शनिवार और रविवार को टिकट की खोज में लगा रहता, परंतु अब घर-घुसा हो गया था। दिन में कई बार अलबम को पलटता रहता। रात को लेट जाता। साहसा जाने क्या सोचकर उठता, ट्रंक खोलकर अलबम निकालता और एक बार पूरा देख जाता। उसे अलबम से चिढ़ होने लगी थी। उसे लगा, अलबम वाकई कूड़ा हो गया है।

Class 6 Hindi Chapter 9 Extra Questions Question 1.
राजप्पा क्यों कुढ़ रहा था?
(a) मित्रों द्वारा उसकी और उसके अलबम की उपेक्षा
(b) अलबम खो जाने के कारण।
(c) नागराजन द्वारा किया गया अपमान
(d) अलबम में अच्छे टिकट का न होना

Answer

Answer: (a) मित्रों द्वारा उसकी और उसके अलबम की उपेक्षा


MCQ Of Ticket Album Class 6  Question 2.
स्कूल जाना किसे खलने लगा?
(a) नागराजन को
(b) राजप्पा को
(c) अन्य लड़कों को
(d) उपर्युक्त सभी को

Answer

Answer: (b) राजप्पा को


Ticket Album MCQ Questions Class 6 Question 3.
रात के समय राजप्पा क्या करता था?
(a) लेट जाता
(b) ट्रंक खोलता
(c) अलबम निकालकर देखता
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


(4)

पर राजप्पा ने नागराजन के अलबम को देखने की इच्छा कभी नहीं प्रकट की, लेकिन जब दूसरे लड़के उसे देख रहे होते तो वह नीची आँखों से देख लेता। सचमुच नागराजन का अलबम बेहद प्यारा था, पर राजप्पा के पास जितने टिकट थे, उतने नागराजन के अलबम में नहीं थे, पर खुद उसका अलबम भी कितना प्यारा था। उसे छू लेना ही कोई बड़ी बात थी। इस तरह का अलबम यहाँ थोड़ी मिलेगा। अलबम के पहले पृष्ठ पर मोती जैसे-अक्षरों में उसके मामा ने लिख भेजा था- -ए. एम. नागराजन ‘इस अलबम को चुराने वाला बेशर्म है। ऊपर लिखे नाम को कभी देखा है? यह अलबम मेरा है। जब तक घास हरी है और कमल लाल, सूरज जब तक पूर्व से उगे और पश्चिम में छिपे, उस अनंत काल तक के लिए यह अलबम मेरा ही रहेगा’।

Kiske Album Mein Adhik Ticket The Class 6 Question 1.
राजप्पा ने नागराजन के अलबम को देखने की इच्छा क्यों प्रकट नहीं की?
(a) वह नागराजन को पसंद नहीं करता था।
(b) नागराजन एक घमंडी लड़का था।
(c) नागराजन के अलबम के प्रति उसके मन में ईर्ष्या थी।
(d) नागराजन ने राजप्पा को अलबम दिखाने से मना कर दिया था।

Answer

Answer: (c) नागराजन के अलबम के प्रति उसके मन में ईर्ष्या थी।


Ticket Album Class 6 Extra Questions Question 2.
नागराजन का अलबम कैसा था?
(a) बहुत अच्छा
(b) बहुत खराब
(c) बहुत टिकटों वाला
(d) रद्दी

Answer

Answer: (a) बहुत अच्छा


Ticket Album Class 6 Hindi Extra Questions Question 3.
नागराजन के अलबम पर नागराजन का नाम किसने लिखा था?
(a) राजप्पा ने
(b) नागराजन ने
(c) नागराजन के मामा ने
(d) इसमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) नागराजन के मामा ने


(5)

सीढ़ियों के पास जाकर उसने एक बार झाँककर देखा, फिर जल्दी से दराज़ खोली। अलबम ऊपर ही रखा हुआ था। पहला पृष्ठ खोला। उन वाक्यों को उसने दोबारा पढ़ा। उसका दिल तेज़ी से धड़कने लगा। अलबम को झट कमीज़ के नीचे खोंस लिया और दराज़ बंद कर दिया। सीढ़ियाँ उतरकर घर की ओर भागा। घर जाकर सीधा पुस्तक की अलमारी के पास गया और पीछे की ओर अलबम छिपा दिया। उसने बाहर आकर झाँका। पूरा शरीर जैसे जलने लगा था। गला सूख रहा था और चेहरा तमतमाने लगा था।

Question 1.
दराज़ किसने खोली?
(a) नागराजन ने
(b) राजप्पा ने
(c) कमाक्षी ने
(d) किसी ने नहीं

Answer

Answer: (b) राजप्पा ने


Question 2.
राजप्पा ने कौन सा पृष्ठ खोला?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा

Answer

Answer: (a) पहला


Question 3.
राजप्पा कहाँ भागकर गया?
(a) सीढ़ियों की ओर
(b) घर की ओर
(c) विद्यालय की ओर
(d) अंदर की ओर

Answer

Answer: (b) घर की ओर


(6)

राजप्पा पिछवाड़े की ओर भागा। जल्दी से बाथरूम में घुसकर दरवाज़ा बंद कर लिया। अम्मा ने अँगीठी पर गरम पानी की देगची चढ़ा रखी थी। उसने अलबम को अँगीठी में डाल दिया। अलबम जलने लगा। कितने प्यारे टिकट थे। राजप्पा की आँखों में आँसू आ गए।

Question 1.
राजप्पा कहाँ से भागा?
(a) घर के आगे से
(b) घर के पिछवाड़े से
(c) घर के सामने से
(d) गली से

Answer

Answer: (b) घर के पिछवाड़े से


Question 2.
वह जल्दी से कहाँ घुस गया?
(a) घर में
(b) दुकान में
(c) बाथरूम में
(d) स्कूल में

Answer

Answer: (c) बाथरूम में


Question 3.
अम्मा ने किसमें गरम करने के लिए पानी चढ़ा रखी थी?
(a) लोटा में
(b) घड़ा में
(c) चाय के बरतन
(d) देगची में

Answer

Answer: (d) देगची में


(7)

अब राजप्पा को कोई नहीं पूछता। आजकल सब-के-सब नागराजन को घेरे रहते। ‘नागराजन घमंडी हो गया है’, राजप्पा सारे लड़कों में कहता फि रता। पर लड़के भला कहाँ उसकी बातों पर ध्यान देते! नागराजन के मामा जी ने सिंगापुर से एक अलबम भिजवाया था। वह लड़कों को दिखाया करता। सुबह पहली घंटी के बजने तक सभी लड़के नागराजन को घेरकर अलबम देखा करते।

Question 1.
आजकल नागराजन को लड़के घेरे रहते थे और क्यों?

Answer

Answer: आजकल लड़के नागराजन को घेरे रहते थे, क्योंकि उसके पास एक सुंदर अलबम था।


Question 2.
राजप्पा को कोई क्यों नहीं पूछता था?

Answer

Answer: राजप्पा के अलबम से अधिक सुंदर अब नागराजन के पास था। इसलिए राजप्पा को कोई नहीं पूछता था।


Question 3.
नागराजन के पास अलबम कहाँ से आया था?

Answer

Answer: नागराजन के पास अलबम सिंगापुर से आया था। इसे उसके मामा जी ने भिजवाया था।


Question 4.
राजप्पा नागराजन को घमंडी क्यों कहता फिरता?

Answer

Answer: नागराजन के अलबम को देखने के लिए सभी उसे घेरे रहते। उसके आसपास लड़कों का जमघट लगा रहता। इसलिए राजप्पा सबसे कहता था कि नागराजन घमंडी हो गया है।


Question 5.
लड़के उसके अलबम को कब देखते थे?

Answer

Answer: लड़के नागराजन के अलबम को सुबह पहली घंटी बजने तक देखते थे।


(8)

अब राजप्पा के अलबम को कोई पूछने वाला नहीं था। वाकई उसकी शान अब घट गई थी। राजप्पा के अलबम की लड़कों में काफ़ी तारीफ़ रही थी। मधुमक्खी की तरह उसने एक-एक करके टिकट जमा किए थे। उसे तो बस एक यही धुन सवार थी। सुबह आठ बजे वह घर से निकल पड़ता। टिकट जमा करने वाले सारे लड़कों के चक्कर लगाता।

Question 1.
गद्यांश के पाठ और लेखक का नाम लिखिए।

Answer

Answer: पाठ का नाम-टिकट अलबम, लेखक का नाम-सुंदरा रामस्वामी।


Question 2.
अब किसके अलबम की पूछ नहीं रह गई थी?

Answer

Answer: अब राजप्पा के अलबम की पूछ लड़कों में नहीं रह गई थी।


Question 3.
राजप्पा को क्या धुन सवार थी?

Answer

Answer: राजप्पा को तरह-तरह की टिकटें जमा करने की धुन सवार होती थी।


(9)

राजप्पा मन-ही-मन कुढ़ रहा था। स्कूल जाना अब खलने लगा था और लड़कों के सामने जाने में शर्म आने लगी। आमतौर पर शनिवार और रविवार को टिकट की खोज में लगा रहता, परंतु अब घर-घुसा हो गया था। दिन में कई बार अलबम को पलटता रहता। रात को लेट जाता। सहसा न जाने क्या सोचकर उठता, ट्रंक खोलकर अलबम निकालता और एक बार पूरा देख जाता। उसे अलबम से चिढ़ होने लगी थी। उसे लगा, अलबम वाकई कूड़ा हो गया है।

Question 1.
राजप्पा के कुढ़ने का क्या कारण था?

Answer

Answer: राजप्पा के कुढ़ने का कारण साथियों द्वारा उसकी और उसके अलबम की उपेक्षा था।


Question 2.
कौन मन-ही-मन कुढ़ रहा था और क्यों?

Answer

Answer: राजप्पा मन-ही-मन कुढ़ रहा था, क्योंकि लड़के उसकी ओर ध्यान नहीं देते थे।


Question 3.
राजप्पा के स्वभाव में अचानक क्या परिवर्तन आया?

Answer

Answer: पहले वह शनिवार और रविवार को टिकटों की खोज में घर से बाहर निकल जाता था, पर अब वह घर में ही घुसा रहता था।


(10)

सीढ़ियों के पास जाकर उसने झाँककर देखा। फिर जल्दी से दराज़ खोली। अलबम ऊपर ही रखा हुआ था। पहला पृष्ठ खोला। उन वाक्यों को उसने दोबारा पढ़ा। उसका दिल तेज़ी से धड़कने लगा। अलबम को झट कमीज़ के नीचे खोंस लिया और दराज़ बंद कर दिया। सीढ़ियाँ उतरकर घर की ओर भागा।

Question 1.
पाठ और लेखक का नाम लिखिए।

Answer

Answer: पाठ का नाम-टिकट अलबम, लेखक का नाम-सुंदरा रामस्वामी।


Question 2.
सीढ़ियों के पास जाकर किसने और क्यों झाँककर देखा?

Answer

Answer: सीढ़ियों के पास जाकर राजप्पा ने झाँका। उसने इसलिए झाँककर देखा कि कहीं कोई उसे देख तो नहीं रहा।


Question 3.
दराज़ खोलने पर उसे क्या मिला?

Answer

Answer: दराज़ खोलने पर नागराजन का अलबम मिला।


(11)

घर जाकर सीधा पुस्तक की अलमारी के पास गया और पीछे की ओर अलबम छिपा दिया। उसने बाहर आकर झाँका। पूरा शरीर जैसे जलने लगा था।
गला सूख रहा था और चेहरा तमतमाने लगा था। रात आठ बजे अपू आया। हाथ-पाँव हिलाकर उसने पूरी बात कह सुनाई।
“सुना। तुमने, नागराजन का अलबम खो गया। हम दोनों शहर गए हुए थे। लौटकर देखा तो अलबम गायब!”

Question 1.
राजप्पा कहाँ से आ रहा था?

Answer

Answer: राजप्पा नागराजन के घर से उसका अलबम चुरा करके आ रहा था।

Question 2.
राजप्पा ने नागराजन का अलबम क्यों चुराया?

Answer

Answer: राजप्पा ने नागराजन का अलबम टिकट चुराने के लिए चुराया था।


Question 3.
राजप्पा ने अलबम को छिपा क्यों दिया?

Answer

Answer: उसने नागराजन का अलबम चुराया था। वह यह चाहता था कि किसी को इसके बारे में कुछ पता न चले।


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 9 टिकट अलबम with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 6 Hindi टिकट अलबम MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 8 ऐसे-ऐसे with Answers

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 8 ऐसे-ऐसे with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 8 ऐसे-ऐसे with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 6 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided ऐसे-ऐसे Class 6 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well.

Students can also read NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 8 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

ऐसे-ऐसे Class 6 MCQs Questions with Answers

Class 6 Hindi Chapter 8 MCQ Question 1.
“ऐसे-ऐसे’ एकांकी के लेखक कौन हैं?
(a) जयंत विष्णु
(b) विष्णु प्रभाकर
(c) गुणाकर मुले
(d) अनुबंधोपाध्याय

Answer

Answer: (b) विष्णु प्रभाकर


Aise Aise Class 6 MCQ Chapter 8 Question 2.
मोहन ने पिता के दफ़तर में क्या खाया था?
(a) बर्गर
(b) समोसे
(c) फल
(d) मिठाई

Answer

Answer: (c) फल


MCQ Questions For Class 6 Hindi Chapter 8 Question 3.
किन बहानों को मास्टर जी समझ जाते हैं?
(a) पेट दर्द
(b) सिर दर्द
(c) चक्कर आना
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


Ncert Class 6 Hindi Chapter 8 MCQ Question 4.
वैद्य जी को बुलाकर कौन लाया?
(a) मोहन की माँ
(b) मोहन के पिता
(c) मोहन के पड़ोसी दीनानाथ
(d) मोहन का मित्र

Answer

Answer: (a) मोहन की माँ


Class 6 Hindi Ch 8 MCQ Question 5.
मोहन कैसा लड़का था?
(a) कमज़ोर
(b) कम बुद्धिवाला
(c) भला
(d) शरारती

Answer

Answer: (d) शरारती


(1)

पिता-कहाँ? कुछ भी नहीं। सिर्फ एक केला और एक संतरा खाया था। अरे, यह तो दफ़तर से चलने तक कूदता फिर रहा था। बस अड्डे पर आकर यकायक बोला-पिता जी, मेरे पेट में तो कुछ ऐसे-ऐसे’ हो रहा है। माँ-कैसे?
पिता-बस ‘ऐसे-ऐसे’ करता रहा। मैंने कहा-अरे, गड़गड़ होती है? तो बोला नहीं। फिर पूछा-चाकू सा चुभता है? तो जवाब दियानहीं। गोला-सा फूटता है? तो बोला नहीं। जो पूछा उसका जवाब नहीं। बस एक ही रट लगाता रहा, कुछ ऐसे-ऐसे’ होता है।

Aise Aise Class 6 Extra Questions Chapter 8 Question 1.
एक केला और संतरा किसने खाया था?
(a) सोहन ने
(b) रोहन ने
(c) मोहन ने
(d) रोहित ने

Answer

Answer: (c) मोहन ने


Class 6 Chapter 8 Hindi MCQ Question 2.
‘ऐसे-ऐसे’ का बहाना कौन करता था?
(a) सोहन एक मास्टर
(b) मोहन स्वयं
(c) मोहन का पिता
(d) मोहन की माँ

Answer

Answer: (b) मोहन स्वयं


Class 6 Hindi Aise Aise MCQ Chapter 8 Question 3.
मोहन के पेट में किस तरह का दर्द हो रहा था?
(a) ऐसे-ऐसे
(b) सूई-सी चुभना जैसा
(c) गड़गड़ होने जैसा
(d) चाकू की चुभन जैसा

Answer

Answer: (a) ऐसे-ऐसे


(2)

पिता-वैद्य जी, शाम तक ठीक था। दफ़तर से चलते वक्त रास्ते में एकदम बोला-मेरे पेट में दर्द होता है। ऐसे-ऐसे’ होता है। समझ नहीं आता, यह कैसा दर्द है!
वैद्य जी-अभी बता देता हूँ। असल में बच्चा है। समझा नहीं पाता है। (नाड़ी दबाकर) वात का प्रकोप है… मैंने कहा, बेटा, जीभ तो दिखाओ। (मोहन जीभ निकालता है।) कब्ज है। पेट साफ़ नहीं हुआ। (पेट टटोलकर) हूँ, पेट साफ़ नहीं है। मल रुक जाने से वायु बढ़ गई है। क्यों बेटा? (हाथ की उँगलियों को फैलाकर फिर सिकोड़ते हैं) ऐसे-ऐसे होता है?

Aise Aise Class 6 MCQ Questions Chapter 8 Question 1.
वैद्य जी के अनुसार-मोहन ऐसे-ऐसे क्यों कर रहा है?
(a) क्योंकि उसे यह बीमारी हुई है।
(b) क्योंकि उसे दर्द का कारण पता नहीं है।
(c) क्योंकि उसे यह बीमारी पहली बार हुई।
(d) क्योंकि बीमारी को इसी नाम से पुकारा जाता है

Answer

Answer: (c) क्योंकि उसे यह बीमारी पहली बार हुई।


Class 6 Hindi Chapter 8 Extra Questions Question 2.
उसे किस बात की बीमारी है?
(a) बुखार है।
(b) मलेरिया है।
(c) वात की
(d) सरदी और जुकाम का है।

Answer

Answer: (c) वात की


ऐसे-ऐसे पाठ के प्रश्न उत्तर MCQ Chapter 8 Question 3.
मोहन के पेट में वायु बढ़ने का कारण था-
(a) उल्टे-सीधे खाना
(b) तला भूना खाना
(c) मल रुक जाना
(d) बासी तथा दूषित भोजन करना

Answer

Answer: (c) मल रुक जाना


(3)

माँ-पर मास्टर जी, वैद्य और डॉक्टर तो दस्त की दवा भेजेंगे।
मास्टर-माता जी, मोहन की दवा वैद्य और डॉक्टर के पास नहीं है। इसकी ऐसे-ऐसे की बीमारी को मैं जानता हूँ। अकसर मोहन जैसे लड़कों को वह हो जाती है।

Ese Ese Hindi Class 6 MCQ Chapter 8 Question 1.
वैद्य जी और डॉक्टर दवा भेजेंगे किसने कहा?
(a) पिता जी ने
(b) पड़ोसी ने
(c) माँ जी ने
(d) मास्टर जी ने

Answer

Answer: (c) माँ जी ने


Hindi Class 6 Chapter 8 MCQ Question 2.
‘मोहन की दवा वैद्य और डॉक्टर के पास नहीं है’ यह कथन किसके हैं?
(a) माँ जी के
(b) पिता जी के
(c) माँ जी ने
(d) पड़ोसिन के

Answer

Answer: (c) माँ जी ने


Question 3.
“ऐसे-ऐसे’ की बीमारी क्यों और किन्हें होती है?
(a) मौज-मस्ती करने के कारण
(b) खाना हजम न होने के कारण
(c) स्कूल का काम पूरा नहीं करने के कारण मोहन जैसे लड़कों को
(d) अंट-शंट खाने के कारण

Answer

Answer: (c) स्कूल का काम पूरा नहीं करने के कारण मोहन जैसे लड़कों को


(4)

मास्टर-(हँसकर) कुछ नहीं, माता जी, मोहन ने महीना भर मौज की। स्कूल का काम रह गया। आज खयाल आया। बस डर के मारे पेट में ‘ऐसे-ऐसे’ होने लगा-‘ऐसे-ऐसे’। अच्छा, उठिए साहब! आपके ‘ऐसे-ऐसे’ की दवा मेरे पास है। स्कूल से आपको दो दिन की छुट्टी मिलेगी। आप उसमें काम पूरा करेंगे और आपका ऐसे-ऐसे दूर भाग जाएगा।

Question 1.
मोहन ने महीना भर क्या किया?
(a) काम
(b) पढ़ाई
(c) मौज-मस्ती
(d) कुछ नहीं

Answer

Answer: (c) मौज-मस्ती


Question 2.
पेट में ‘ऐसे-ऐसे’ होने का क्या कारण था?
(a) पेट-दर्द
(b) छुट्टी करने का बहाना
(c) स्कूल का काम न करने का डर
(d) बासी एवं अंट-शंट खाना

Answer

Answer: (c) स्कूल का काम न करने का डर


Question 3.
मोहन के ‘ऐसे-ऐसे’ की दवा में क्या मिला?
(a) गोलियाँ
(b) दो दिन की छुट्टी
(c) तीन दिन की छुट्टी
(d) खेलने की आज़ादी

Answer

Answer: (b) दो दिन की छुट्टी


(5)

पिता-यह 43332 है। जी, जी हाँ। बोल रहा हूँ… कौन? डाक्टर साहब! जी हाँ, मोहन के पेट में दर्द है… जी नहीं, खाया तो कुछ नहीं… बस यही कह रहा है… बस जी… नहीं, गिरा भी नहीं… ‘ऐसे-ऐसे’ होता है। बस जी, ‘ऐसे-ऐसे’ होता! यह ऐसे-ऐसे क्या बला है, कुछ समझ में नहीं आता। जी-जी हाँ। चेहरा एकदम सफ़ेद हो रहा है। नाचा-नाचता फिरता है… जी नहीं, दस्त तो नहीं आई… जी हाँ, पेशाब तो आया था… जी नहीं, रंग तो नहीं देखा। आप कहें तो अब देख लेंगे… अच्छा जी! ज़रा जल्दी आइए।

Question 1.
गद्यांश के पाठ और उसके लेखक का नाम लिखो।

Answer

Answer:
पाठ का नाम-ऐसे-ऐसे
लेखक-विष्णु प्रभाकर।


Question 2.
यह बातचीत किस-किसमें हो रही है ?

Answer

Answer: यह वार्तालाप मोहन के पिता और डॉक्टर के बीच हो रही है।


Question 3.
ऐसे-ऐसे क्या है?

Answer

Answer: मोहन दर्द के बारे में बताता है कि पेट में ऐसे-ऐसे हो रहा है। वह स्पष्ट बता नहीं पाता।


(6)

मोहन-(कराहकर) जी हाँ… ओह!
वैद्य जी-(हर्ष से उछलकर) मैंने कहा न, मैं समझ गया। अभी पुड़िया भेजता हूँ। मामूली बात है, पर यही मामूली बात कभीकभी बड़ों-बड़ों को छका देती है। समझने की बात है। मैंने कहा, आओ जी, दीनानाथ जी, आप ही पुड़िया ले लो। (मोहन की माँ से) आधे-आधे घंटे बाद गरम पानी से देनी है। दो-तीन दस्त होंगे। बस फिर ‘ऐसे-ऐसे’ भागेगा; जैसे-गधे के सिर से सींग! (वैद्य जी द्वार की ओर बढ़ते हैं। मोहन के पिता पाँच का नोट निकालते हैं।)
पिता-वैद्य जी, यह आपकी भेंट।

Question 1.
वैद्य जी हर्ष से क्यों उछले?

Answer

Answer: वैद्य जी हर्ष से उछले क्योंकि उन्हें लगा कि वे मोहन की बीमारी समझ गए हैं।


Question 2.
वैद्य जी ने मोहन के लिए क्या दवा दिया?

Answer

Answer: वैद्य जी ने मोहन को दवा की पुड़िया दिया और उसे आधे-आधे घंटे बाद गरम पानी से लेने को कहा।


Question 3.
वैद्य जी ने दवा के बारे में क्या अश्वासन दिया?

Answer

Answer: वैद्य जी ने दवा के बारे में अश्वासन दिया कि दवा लेने के बाद दो-तीन दस्त होंगे और फिर ऐसे-ऐसे भी भागेगा; जैसे-गधे के सिर से सींग


(7)

जी नहीं, वह नहीं है। बिलकुल नहीं है। (मोहन से) ज़रा मुँह फिर खोलना। जीभ निकालो। (मोहन जीभ निकालता है।) हाँ, कब्ज ही लगता है। कुछ बदहज़मी भी है। (उठते हुए) कोई बात नहीं। दवा भेजता हूँ। (पिता से) क्यों न आप ही चलें! मेरा विचार है कि एक ही खुराक पीने के बाद तबीयत ठीक हो जाएगी। कभी-कभी हवा रुक जाती है और फंदा डाल लेती है। बस उसी की ऐंठन है।

Question 1.
‘जी नहीं, वह नहीं है।’ ये कथन किसका है?

Answer

Answer: जी नहीं, वह नहीं है। कथन वैद्य जी का है?


Question 2.
डॉक्टर मोहन से क्या कहता है?

Answer

Answer: डॉक्टर मोहन से मुँह खोलने तथा जीभ निकालने के लिए कहते हैं।


Question 3.
डॉक्टर ने मोहन को मुँह खोलने के लिए क्यों कहता है?

Answer

Answer: डॉक्टर ने मोहन को मुँह खोलने के लिए इसलिए कहा क्योंकि वह मुँह और जीभ देखकर उसकी बीमारी को पकड़ना चाह रहा था।


(8)

मास्टर-माता जी, मोहन की दवा वैद्य और डॉक्टर के पास नहीं है। इसकी ‘ऐसे-ऐसे’ की बीमारी को मैं जानता हूँ। अकसर मोहन जैसे लड़कों को वह हो जाती है। माँ-सच! क्या बीमारी है यह? मास्टर-अभी बताता हूँ। (मोहन से) अच्छा साहब! दर्द तो दूर हो ही जाएगा। डरो मत। बेशक कल स्कूल मत आना। पर हाँ, एक बात तो बताओ, स्कूल का काम तो पूरा कर लिया है?

Question 1.
माता जी मोहन की दवा वैद्य और डॉक्टर के पास नहीं है। यह वार्तालाप किस-किसके बीच हो रही है।

Answer

Answer: उपरोक्त कथन की बातचीत माँ और मास्टर के बीच में हो रही है।


Question 2.
मास्टर जी ने यह क्यों कहा कि मोहन की दवा वैद्य और डॉक्टर के पास नहीं है?

Answer

Answer: मोहन ने पूरा महीना मौज-मस्ती में व्यतीत कर दिया। उसने स्कूल का कार्य पूरा नहीं किया था। एक-दो दिन बाद स्कूल खुलने वाला था। उसे स्कूल जाना था और पेट में ‘ऐसे-ऐसे’ होने का बहाना कर रहा था। ऐसी बीमारी का इलाज वैद्य और डॉक्टर कैसे कर सकते थे। मास्टर जी मोहन की बीमारी को जानते थे। इसलिए उन्होंने कहा कि मोहन की बीमारी की दवा वैद्य और डॉक्टर के पास नहीं है।


Question 3.
मोहन जैसे लड़के कैसे होते हैं?

Answer

Answer: मोहन ने पूरा महीना मौज-मस्ती में व्यतीत कर दिया। उसने स्कूल का कार्य पूरा नहीं किया था। एक-दो दिन बाद स्कूल खुलने वाला था। उसे स्कूल जाना था और पेट में ‘ऐसे-ऐसे’ होने का बहाना कर रहा था। ऐसी बीमारी का इलाज वैद्य और डॉक्टर कैसे कर सकते थे। मास्टर जी मोहन की बीमारी को जानते थे। इसलिए उन्होंने कहा कि मोहन की बीमारी की दवा वैद्य और डॉक्टर के पास नहीं है।


Question 4.
‘ऐसे-ऐसे’ की बीमारी क्यों और किन्हें होती है?

Answer

Answer: मोहन ऐसे लड़कों में था जो छुट्टियों में खूब मौज-मस्ती करते हैं। स्कूल का काम पूरा नहीं करते और जब स्कूल की छुट्टियाँ समाप्त होने को आती हैं तो स्कूल का वर्क याद आता है। स्कूल का काम पूरा न होने से उन्हें स्कूल में जाने से भी डर लगता है। ऐसे लड़के पेट में दर्द होने या ‘ऐसे-ऐसे’ होने की रट लगा देते हैं।


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 8 ऐसे-ऐसे with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 6 Hindi ऐसे-ऐसे MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 6 पार नज़र के with Answers

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 6 पार नज़र के with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 6 पार नज़र के with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 6 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided पार नज़र के Class 6 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well.

Students can also read NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 6 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

पार नज़र के Class 6 MCQs Questions with Answers

पार नज़र के प्रश्न उत्तर MCQ Class 6 Question 1.
इस पाठ के लेखक कौन हैं?
(a) गुणाकर मुले
(b) कृष्णा सोबती
(c) जयंत विष्णु नार्लीकर
(d) केदर नाथ अग्रवाल

Answer

Answer: (c) जयंत विष्णु नार्लीकर


Par Nazar Ke Class 6 MCQ Question 2.
छोटू का परिवार कहाँ रहता था ?
(a) पर्वत पर
(b) समुद्र में
(c) आकाश में
(d) ज़मीन के नीचे कॉलोनी में

Answer

Answer: (d) ज़मीन के नीचे कॉलोनी में


Class 6 Hindi Chapter 6 MCQ Question 3.
कंट्रोल रूम में जाकर छोटू ने क्या हरकत की?
(a) वह डांस करने लगा
(b) वह चॉकलेट माँगने लगा
(c) वह लाल बटन दबाने के लिए मचलने लगा
(d) उसने मोटर स्टार्ट कर दी।

Answer

Answer: (c) वह लाल बटन दबाने के लिए मचलने लगा


MCQ Questions For Class 6 Hindi Chapter 6 Question 4.
किस कमी के कारण मंगल ग्रहवासी अंतरिक्ष यान छोड़ने में असमर्थ थे?
(a) ऊर्जा की
(b) यंत्रों की
(c) तकनीकी की
(d) ईंधन की

Answer

Answer: (a) ऊर्जा की


Ncert Class 6 Hindi Chapter 6 MCQ Question 5.
मंगल ग्रह के निवासी ज़मीन के नीचे किसके सहारे रहते थे?
(a) रोशनी के सहारे
(b) पानी के सहारे
(c) यंत्रों के सहारे
(d) ईंधन के सहारे

Answer

Answer: (c) यंत्रों के सहारे


(1)

वैसे तो उनकी पूरी कॉलोनी ही जमीन के नीचे बसी थी। यह जो सुरंगनुमा रास्ता था-अंदर दीये जल रहे थे और प्रवेश करने से पहले एक बंद दरवाज़े का सामना करना पड़ता था। दरवाज़े में एक खाँचा बना हुआ था। छोटू ने खाँचे में कार्ड डाला, तुरंत दरवाज़ा खुल गया। छोटू ने सुरंग में प्रवेश किया। अंदर वाले खाँचे में सिक्योरिटी-पास आ पहुँचा था। उसे उठा लिया, कार्ड उठाते ही दरवाज़ा बंद हुआ। छोटू ने चारों तरफ़ नज़र दौड़ाई। सुंरंगनुमा यह रास्ता ऊपर की तरफ़ जाता था……यानी ज़मीन के ऊपर का सफ़र कर आने का मौका मिल गया था।
मगर कहाँ? मौका हाथ लगते ही फिसल गया। सुरंग में जगह-जगह लगाए गए निरीक्षक यंत्रों की जानकारी छोटू को नहीं थी। मगर छोट्र के प्रवेश करते ही पहले निरीक्षक यंत्र में संदेहास्पद स्थिति दर्शाने वाली हरकत हुई, इतने छोटे कद का व्यक्ति सुरंग में कैसे आया? दूसरे निरीक्षक यंत्र ने तुरंत छोटू की तसवीर खींच ली। किसी एक नियंत्रण केंद्र में इस तसवीर की जाँच की गई और खतरे की सूचना दी गई।

Class 6 Hindi Ch 6 MCQ Question 1.
छोटू की कॉलोनी कहाँ बसी हुई थी?
(a) जंगल में
(b) ज़मीन के अंदर
(c) सुरंग में
(d) ज़मीन के ऊपर

Answer

Answer: (b) ज़मीन के अंदर


Class 6 Hindi Chapter 6 Extra Questions Question 2.
सुरंग में प्रकाश की क्या व्यवस्था थी?
(a) बिजली के बल्ब जले हुए थे।
(b) सुरंग में दीये जल रहे थे।
(c) सुरंग में झरोखों के द्वारा रोशनी आती थी।
(d) सुरंग में अँधेरा था।

Answer

Answer: (b) सुरंग में दीये जल रहे थे।


Class 6 Chapter 6 Hindi MCQ Question 3.
छोटू ने सुरंग में प्रवेश कैसे किया?
(a) छिपकर
(b) अपने पिता के साथ
(c) वह प्रवेश नहीं कर पाया
(d) खाँचे में कार्ड डालकर

Answer

Answer: (d) खाँचे में कार्ड डालकर


Class 6th Hindi Chapter 6 MCQ Question 4.
छोटू ने सुरंग में प्रवेश का किसे पता चल गया?
(a) छोटू के पिता को
(b) सुरक्षा गार्ड को
(c) निरीक्षक यंत्र को
(d) इनमें कोई नहीं

Answer

Answer: (c) निरीक्षक यंत्र को


Hindi Class 6 Chapter 6 MCQ Question 5.
निरीक्षक यंत्र ने क्या किया?
(a) छोटू को पकड़ लिया
(b) छोटू की तस्वीर खींच ली
(c) छोटू को छोड़ दिया
(d) छोटू को अंदर जाने दिया।

Answer

Answer: (b) छोटू की तस्वीर खींच ली


(2)

मैं वहाँ एक खास किस्म का स्पेस-सूट पहनकर जाता हूँ। इस स्पेस-सूट से मुझे ऑक्सीजन मिलती है, जिससे मैं साँस ले सकता हूँ। इसी स्पेस-सूट की वजह से बाहर की ठंड से मैं अपने आपको बचा सकता हूँ। खास किस्म के जूतों की वजह से जमीन के ऊपर मेरा चलना मुमकिन होता है। जमीन के ऊपर चलने के लिए हमें एक विशेष प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है।

Chapter 6 Hindi Class 6 MCQ Question 1.
गद्यांश के लेखक का नाम लिखिए-
(a) गुणाकर मुले
(b) कृष्णा सोबती
(c) जयंत विष्णु नार्लीकर
(d) केदार नाथ अग्रवाल

Answer

Answer: (c) जयंत विष्णु नार्लीकर


Paar Nazar Ke Class 6 MCQ Question 2.
स्पेस-सूट पहनकर कौन जाता है?
(a) वैज्ञानिक
(b) छोटू के पापा
(c) छोटू
(d) निरीक्षक

Answer

Answer: (b) छोटू के पापा


Paar Nazar Ke MCQ Questions Class 6 Question 3.
स्पेस-सूट पहनने से क्या लाभ है?
(a) ठंड से बचाव होता है।
(b) ऑक्सीजन मिलती रहती है।
(c) ठंड से बचाव होता है। व ऑक्सीजन मिलती रहती है। दोनों लाभ होते हैं।
(d) कोई विशेष लाभ नहीं

Answer

Answer: (c) ठंड से बचाव होता है। व ऑक्सीजन मिलती रहती है। दोनों लाभ होते हैं।


(3)

“एक समय था, जब अपने मंगल ग्रह पर सभी लोग ज़मीन के ऊपर ही रहते थे। बगैर किसी तरह के यंत्रों की मदद के. बगैर किसी खास किस्म की पोशाक के हमारे पुरखे ज़मीन के ऊपर रहा करते थे लेकिन धीरे-धीरे वातावरण में परिवर्तन आने लगा। कई तरह के जीव धरती पर रहा करते थे। एक के बाद एक सब मरने लगे। इस परिवर्तन की जड़ में था-सूरज में हुआ परिवर्तन। सूरज से हमें रोशनी मिलती है, ऊष्णता मिलती है। इन्हीं तत्वों से जीवों का पोषण होता है। सूरज में परिवर्तन होते ही। यहाँ का प्राकृतिक संतुलन बिगड़ गया। प्रकृति के बदले हुए रूप का सामना करने में यहाँ के पशु-पक्षी पेड़-पौधे अन्य जीव अक्षम साबित हुए। केवल हमारे पूर्वजों ने इस स्थिति का सामना किया।”

Paar Nazar Ke Class 6 MCQ Questions Question 1.
इस गद्यांश में किस ग्रह का उल्लेख हुआ है?
(a) शनि का
(b) बृहस्पति का
(c) मंगल का
(d) पृथ्वी का

Answer

Answer: (c) मंगल का


Question 2.
मंगल ग्रह पर सब लोग कैसे रहते थे?
(a) ज़मीन पर
(b) सुरंग में
(c) धरती के नीचे
(d) विशेष प्रकार के यंत्रों में

Answer

Answer: (a) ज़मीन पर


Question 3.
हमारे पूर्वज धरती पर कैसे रहते थे?
(a) स्पेस सूट पहनकर
(b) यंत्रों के सहारे धरती पर
(c) बिना किसी यंत्र के सहारे धरती पर
(d) आक्सीजन के मास्क लगाकर

Answer

Answer: (c) बिना किसी यंत्र के सहारे धरती पर


(4)

“अपने तकनीकी ज्ञान के आधार पर हमने ज़मीन के नीचे अपना घर बना लिया। ज़मीन के ऊपर लगे विभिन्न यंत्रों के सहारे हम सूर्य-शक्ति, सूरज की रोशनी और गरमी का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। उन्हीं यंत्रों के सहारे हम यहाँ ज़मीन के नीचे जी रहे हैं। यंत्र सुचारु रूप से चलते रहें, इसके लिए बड़ी सतर्कता बरतनी पड़ती है। मुझ जैसे कुछ चुनिंदा लोग इन्हीं यंत्रों का ध्यान रखते हैं।” “बड़ा हो जाऊँगा तो मैं भी यही काम करूँगा” छोटू ने अपनी मंशा जाहिर की।
“बिलकुल! मगर उसके लिए खूब पढ़ना होगा। माँ और पापा की बात सुननी होगी!” माँ ने कहा।
दूसरे दिन छोटू के पापा काम पर चले गए। देखा तो कंट्रोल रूम का वातावरण बदला-बदला सा था। शिफ़्ट खत्म कर घर जा रहे स्टाफ़ के प्रमुख ने टी० वी० स्क्रीन की तरफ़ इशारा किया। स्क्रीन पर एक बिंदु झलक रहा था। वह बताने लगा, “यह कोई आसमान का तारा नहीं है, क्योंकि कंप्यूटर से पता चल रहा है कि यह अपनी जगह अडिग नहीं रहा है। पिछले कुछ घंटों के दौरान इसने अपनी जगह बदली है। कंप्यूटर के अनुसार यह हमारी धरती की तरफ़ बढ़ता चला आ रहा है।”

Question 1.
मनुष्य ने किस आधार पर ज़मीन के नीचे घर बनाया?
(a) साहित्य ज्ञान
(b) व्यावहारिक ज्ञान
(c) तकनीकी ज्ञान
(d) यथार्थ ज्ञान

Answer

Answer: (c) तकनीकी ज्ञान


Question 2.
मनुष्य किसकी शक्ति का प्रयोग करना सीख गया?
(a) सूरज की
(b) मंगल ग्रह की
(b) पृथ्वी की
(d) मशीनों की

Answer

Answer: (a) सूरज की


Question 3.
सतर्कता बरतने की बात क्यों की जा रही है?
(a) ताकि यंत्र सुचारु रूप से चलते रहें।
(b) ताकि दूसरी दुनिया के जीव यहाँ न आ सकें
(c) ताकि मंगल ग्रह दुष्प्रभाव न छोड़ सके
(d) ताकि मशीन कार्य करती रहे।

Answer

Answer: (a) ताकि यंत्र सुचारु रूप से चलते रहें।


(5)

रोज़ाना यही वार्तालाप हुआ करता था छोटू की माँ और छोटू के बीच। उस तरफ़ एक सुरंगनुमा रास्ता था और छोटू के पापा इसी सुरंग से होते हुए काम पर जाया करते थे। आम आदमी के लिए इस रास्ते से जाने की मनाही थी। चंद चुनिंदा लोग ही इस सुरंगनुमा रास्ते का इस्तेमाल कर सकते थे और छोटू के पापा इन्हीं चुनिंदा लोगों में से एक थे।

Question 1.
रोज़ाना किसके बीच क्या वार्तालाप होता था?

Answer

Answer: रोज़ाना छोटू और उसकी माँ के बीच वार्तालाप होता था। यह वार्तालाप सुरंगनुमा रास्ते से होकर जाने के बारे में होता था।


Question 2.
छोटू के पापा कहाँ से काम पर जाया करते थे?

Answer

Answer: छोटू के पापा सुरंग से होते हुए अपने काम पर जाया करते थे।


Question 3.
इस रास्ते की मनाही किनके लिए थी?

Answer

Answer: आम आदमियों के लिए इस रास्ते पर जाने की मनाही थी।


(6)

“मैं वहाँ एक खास किस्म का स्पेस सूट पहनकर जाता हूँ। इस स्पेस सूट से मुझे ऑक्सीजन मिलती है, जिससे मैं साँस ले सकता हूँ। इसी स्पेस सूट की वजह से बाहर की ठंड से मैं अपने आपको बचा सकता हूँ। खास किस्म के जूतों की वजह से जमीन के ऊपर मेरा चलना मुमकिन होता है। ज़मीन के ऊपर चलने-फिरने के लिए हमें एक विशेष प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है।”

Question 1.
कौन, कहाँ, क्या पहनकर गया?

Answer

Answer: छोट्र के पापा एक खास किस्म का स्पेस-सूट पहनकर सुरंग से होकर अपने काम के स्थल पर जाते हैं।


Question 2.
गद्यांश के पाठ और लेखक के नाम लिखिए?

Answer

Answer:
पाठ का नाम-पार नज़र के।
लेखक का नाम-जयंत विष्णु नार्लीकर


Question 3.
स्पेस सूट की क्या उपयोगिता है?

Answer

Answer: ज़मीन के ऊपर चलने के लिए स्पेस सूट आवश्यक है। उसके बिना ज़मीन पर नहीं चला जा सकता। स्पेस-सूट पहनने वाले को ऑक्सीजन मिलती रहती है, जिससे वह साँस ले सकता है। स्पेस-सूट ठंड से भी बचाता है।


(7)

एक समय था, जब अपने मंगल ग्रह पर सभी लोग ज़मीन के ऊपर रहते थे। बगैर किसी तरह के यंत्रों की मदद के, बगैर किसी खास किस्म की पोशाक के, हमारे पुरखे ज़मीन के ऊपर रहा करते थे लेकिन धीरे-धीरे वातावरण में परिवर्तन आने लगा। कई तरह के जीव धरती पर रहा करते थे। एक के बाद एक सब मरने लगे। इस परिवर्तन की जड़ में था-सूरज में हुआ परिवर्तन। सूरज से हमें रोशनी मिलती है, ऊष्णता मिलती है। इन्हीं तत्वों से जीवों का पोषण होता है। सूरज में परिवर्तन होते ही यहाँ का प्राकृतिक संतुलन बिगड़ गया। प्रकृति के बदले रूप का सामना करने में यहाँ के पशु-पक्षी, पेड़-पौधे अन्य जीव अक्षम साबित हुए। केवल हमारे पूर्वजों ने इस स्थिति का सामना किया।

Question 1.
पहले मंगलग्रह पर लोग कहाँ रहते थे?

Answer

Answer: पहले मंगल ग्रह के सभी लोग ज़मीन के ऊपर रहा करते थे।


Question 2.
हमारे पूर्वज धरती पर कैसे रहते थे?

Answer

Answer: हमारे पूर्वज धरती पर बिना किसी यंत्रों के सहारे रहा करते थे।


Question 3.
धरती पर जीवों में क्या परिवर्तन आया?

Answer

Answer: (ग) वातावरण में आए परिवर्तन के फलस्वरूप धरती पर रहने वाले जीव एक-एक करके मरने लगे।


(8)

“अपने तकनीकी ज्ञान के आधार पर हमने ज़मीन के नीचे अपना घर बना लिया। ज़मीन के ऊपर लगे विभिन्न यंत्रों के सहारे हम सूर्य-शक्ति, सूरज की रोशनी और गरमी का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। उन्हीं यंत्रों के सहारे हम यहाँ ज़मीन के नीचे जी रहे हैं। यंत्र सुचारु रूप से चलते रहें, इसके लिए बड़ी सतर्कता बरतनी पड़ती है। मुझ जैसे कुछ चुनिंदा लोग इन्हीं यंत्रों का ध्यान रखते हैं।”

Question 1.
मनुष्य ने किस आधार पर ज़मीन के नीचे घर बनाया।

Answer

Answer: मनुष्य ने तकनीकी ज्ञान का सहारा लेकर ज़मीन के नीचे घर बनाया।


Question 2.
विभिन्न यंत्रों से क्या काम लिया जाता है ?

Answer

Answer: ज़मीन के ऊपर लगे विभिन्न यंत्रों से सूर्य की शक्ति, सूर्य की रोशनी और गरमी का इस्तेमाल किया जाता है।


Question 3.
सूर्य की रोशनी से गरमी और शक्ति देने वाले उपकरण कहाँ लगे थे?

Answer

Answer: सूर्य की रोशनी, गरमी और शक्ति देने वाले उपकरण धरती के ऊपर लगे थे।


(9)

“जहाँ तक हो सके हमें अपने अस्तित्व को छिपाए ही रखना चाहिए, क्योंकि हो सकता है जिन लोगों ने अंतरिक्ष यान भेजे हैं वे कल को इनसे भी बड़े सक्षम अंतरिक्ष यान भेजें। हमें यहाँ का प्रबंध कुछ इस तरह रखना चाहिए जिससे इन यंत्रों को यह गलतफहमी हो कि इस ज़मीन पर कोई भी चीज़ इतनी महत्त्वपूर्ण नहीं है कि जिससे वे लाभ उठा सकें। अध्यक्ष महोदय से मैं यह दरख्वास्त करता हूँ कि इस तरह का प्रबंध हमारे यहाँ किया जाए।” नंबर तीन सामाजिक व्यवस्था का काम देखते थे।

Question 1.
यह कथन किसका है?

Answer

Answer: यह कथन प्रबंध समिति की बैठक में बोलने वाले तीसरे व्यक्ति थे।


Question 2.
वे अपने अस्तित्व को क्यों छिपाना चाहते थे?

Answer

Answer: वे अपने अस्तित्व को छिपाना चाहते थे क्योंकि वे उस ग्रह से लाभ उठा सकें, उनकी सुरक्षा को कोई खतरा न हो और उनका रहस्य अज्ञात ही बना रहे।


Question 3.
अस्तित्व छिपाए रखने की बात क्यों कही गई है?

Answer

Answer: अपने अस्तित्व को छिपाए रखने की बात इसलिए कही गई है क्योंकि जिन लोगों ने अंतरिक्ष यान भेजे हैं वे कल इनसे बड़े सक्षम अंतरिक्ष यान भेज सकते हैं।


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 6 पार नज़र के with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 6 Hindi पार नज़र के MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 4 चाँद से थोड़ी-सी गप्पें with Answers

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 4 चाँद से थोड़ी-सी गप्पें with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 4 चाँद से थोड़ी-सी गप्पें with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 6 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided चाँद से थोड़ी-सी गप्पें Class 6 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well.

Students can also read NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 4 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

बचपन Class 6 MCQs Questions with Answers

Chand Se Thodi Si Gappe MCQ Question 1.
चाँद से गप्पें कौन लड़ा रहा है?
(a) लड़का
(b) तारे
(c) लड़की
(d) आसमान

Answer

Answer: (c) लड़की


Class 6 Hindi Chapter 4 MCQ Question 2.
चाँद ने क्या पहना है?
(a) सफ़ेद वस्त्र
(b) नीले रंग का पूरा आकाश
(c) सारा आकाश वस्त्र की भाँति जो तारों से जड़ित है
(d) सफ़ेद रंग का वस्त्र तारों से जड़ित

Answer

Answer: (c) सारा आकाश वस्त्र की भाँति जो तारों से जड़ित है


MCQ Questions For Class 6 Hindi Chapter 4 Question 3.
चाँद को कैसी बीमारी है?
(a) घटने की
(b) बढ़ने की
(c) दोनों की
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) दोनों की


Ncert Class 6 Hindi Chapter 4 MCQ Question 4.
‘चाँद से थोड़ी-सी गप्पे’ कविता के कवि कौन हैं?
(a) केदारनाथ अग्रवाल
(b) शमशेर बहादुर सिंह
(c) सुमित्रानंदन पंत
(d) विनय महाजन

Answer

Answer: (b) शमशेर बहादुर सिंह


Chand Se Thodi Si Gappe Class 6 MCQ Question 5.
बालिका ने चाँद को क्या बीमारी बताई है?
(a) क्रोध करने की
(b) लाल-पीला होने की
(c) घटने-बढ़ने की
(d) भूलने की

Answer

Answer: (c) घटने-बढ़ने की


(1)

गोल हैं खूब मगर
आप तिरछे नज़र आते हैं ज़रा।
आप पहने हुए हैं कुल आकाश
तारों-जड़ा;
सिर्फ मुँह खोले हुए हैं अपना
गोरा-चिट्टा
गोल-मटोल,
अपनी पोशाक को फैलाए हुए चारों सिम्त।
आप कुछ तिरछे नज़र आते हैं जाने कैसे

Chand Se Thodi Si Gappe Extra Question Answer Question 1.
कवि और कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
कवि का नाम-शमशेर बहादुर सिंह।
कविता का नाम-चाँद से थोड़ी-सी गप्पें।


Chand Se Thodi Gappe MCQ Question 2.
चाँद से बातें कौन कर रहा है?

Answer

Answer: लडकी।


Class 6 Hindi Ch 4 MCQ Question 8.
गोल कौन है और वह कैसे नज़र आते हैं ?

Answer

Answer: गोल चाँद है और वह ज़रा-सा तिरछे नज़र आते हैं।


(2)

वाह जी, वाह!
हमको बुद्धू ही निरा समझा है!
हम समझते ही नहीं जैसे कि
आपको बीमारी है :
आप घटते हैं तो घटते ही चले जाते हैं,
और बढ़ते हैं तो बस यानी कि
बढ़ते ही चले जाते हैं
दम नहीं लेते हैं जब तक बिलकुल ही
गोल न हो जाएँ,
बिलकुल गोल।
यह मरज़ आपका अच्छा ही नहीं होने में ….
आता है।

Class 6 Hindi Chapter 4 Extra Questions Question 1.
कवि और कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
कवि का नाम – शमशेर बहादुर सिंह
कविता का नाम – चाँद से थोड़ी-सी गप्पें।


Class 6 Chapter 4 Hindi MCQ Question 2.
लड़की किससे बात कर रही है?

Answer

Answer: लड़की चाँद से बातें कर रही है।


Chaand Se Thodi Si Gappe MCQ Question 3.
‘दम न लेना’ का क्या अर्थ है ?

Answer

Answer: ‘दम न लेना’ का अर्थ है विश्राम न करना।


(3)

गोल हैं खूब मगर
आप तिरछे नज़र आते हैं ज़रा।
आप पहने हुए हैं कुल आकाश
तारों-जड़ा;
सिर्फ मुँह खोले हुए हैं अपना
गोरा-चिट्टा
गोल-मटोल,

Class 6th Hindi Chapter 4 MCQ Question 1.
उपर्युक्त काव्यांश में किसके बारे में बताया गया है?
(a) सूर्य
(b) चाँद
(c) लड़की
(d) तारे

Answer

Answer: (b) चाँद


Hindi Class 6 Chapter 4 MCQ Question 2.
चाँद कैसा नज़र आता है?
(a) सीधा
(b) टेढ़ा
(c) तिरछा
(d) उलटा

Answer

Answer: (c) तिरछा


Class 6 Hindi Chapter 4 MCQ Questions Question 3.
चाँद से बातें कौन कर रहा है?
(a) लड़का
(b) तारे
(c) लड़की
(d) आकाश

Answer

Answer: (c) लड़की


(4)

अपनी पोशाक को फैलाए हुए चारों सिम्त।
आप कुछ तिरछे नज़र आते हैं जाने कैसे
खूब हैं गोकि!
वाह जी, वाह!
हमको बुद्धू ही निरा समझा है!
हम समझते ही नहीं जैसे कि
आपको बीमारी है:

Question 1.
चाँद ने अपनी पोशाक को कहाँ फैला रखा है?
(a) आकाश की ओर
(b) उत्तर की ओर
(c) चारों दिशाओं में
(d) दक्षिण की ओर

Answer

Answer: (c) चारों दिशाओं में


Question 2.
कवि को चाँद कैसा दिखाई देता है?
(a) चौड़ा नज़र आता है
(b) तिरछा नज़र आता है।
(c) गोल नज़र आता है
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (b) तिरछा नज़र आता है।


Question 3.
बीमारी किसे है?
(a) लड़की को
(b) चाँद को
(c) कवि को
(d) सभी को

Answer

Answer: (b) चाँद को


(5)

आप घटते हैं तो घटते ही चले जाते हैं,
और बढ़ते हैं तो बस यानी कि
बढ़ते ही चले जाते हैं-
दम नहीं लेते हैं जब तक बिलकुल ही
गोल न हो जाएँ,
बिलकुल गोल।
यह मरज़ आपका अच्छा ही नहीं होने में …..
आता है।

Question 1.
चाँद की विशेषता क्या है?
(a) कभी पूरा गोल होता है।
(b) कभी-कभी दिखाई नहीं देता।
(c) कभी घटता और कभी बढ़ता रहता है।
(d) उपर्युक्त सभी।

Answer

Answer: (c) कभी घटता और कभी बढ़ता रहता है।


Question 2.
चाँद कब घटते-घटते गायब हो जाता है?
(a) दिन
(b) रात
(c) पूर्णिमा
(d) अमावस्या

Answer

Answer: (d) अमावस्या


Question 3.
चाँद कब बढ़ते-बढ़ते गोल हो जाता है?
(a) रात
(b) दिन
(c) पूर्णिमा
(d) अमावस्या

Answer

Answer: (c) पूर्णिमा


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 4 चाँद से थोड़ी-सी गप्पें with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 6 Hindi चाँद से थोड़ी-सी गप्पें MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 2 बचपन with Answers

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 2 बचपन with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 2 बचपन with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 6 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided बचपन Class 6 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well.

Students can also read NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 2 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

बचपन Class 6 MCQs Questions with Answers

MCQ Questions For Class 6 Hindi Chapter 2 Question 1.
‘बचपन’ पाठ किसकी रचना है-
(a) प्रेमचंद
(b) रवींद्रनाथ टैगोर
(c) महादेवी वर्मा
(d) कृष्णा सोबती

Answer

Answer: (d) कृष्णा सोबती


Class 6 Hindi Chapter 2 MCQ Question 2.
लेखिका बचपन में इतवार की सुबह क्या काम करती थी?
(a) वह विद्यालय जाती थी।
(b) वह पौधों की देख-रेख करती थी।
(c) वह नृत्य करती थी।
(d) वह अपने मोज़े व जूते पॉलिश करती थी

Answer

Answer: (d) वह अपने मोज़े व जूते पॉलिश करती थी


Bachpan Class 6 MCQ Question 3.
लेखिका का जन्म किस सदी में हुआ था?
(a) 18वीं सदी
(b) 20वीं सदी
(c) 21वीं सदी
(d) 22वीं सदी

Answer

Answer: (b) 20वीं सदी


Ncert Class 6 Hindi Chapter 2 MCQ Question 4.
पहले गीत-संगीत सुनने के क्या साधन थे?
(a) रेडियो
(b) टेलीविज़न
(c) ग्रामोफ़ोन
(d) सी० डी० प्लेयर

Answer

Answer: (c) ग्रामोफ़ोन


Bachpan Class 6 MCQ With Answers Question 5.
हर शनिवार लेखिका को क्या पीना पड़ता था?
(a) घी
(b) ऑलिव ऑयल
(c) सरसों तेल
(d) नारियल तेल

Answer

Answer: (b) ऑलिव ऑयल


(1)

मैं तुमसे कुछ इतनी बड़ी हूँ कि तुम्हारी दादी भी हो सकती हूँ, तुम्हारी नानी भी। बड़ी बुआ भी-बड़ी मौसी भी। परिवार में मुझे सभी लोग जीजी कहकर ही पुकारते हैं।
हाँ, मैं इन दिनों कुछ बड़ा-बड़ा यानी उम्र में सयाना महसूस करने लगी हूँ। शायद इसलिए कि पिछली शताब्दी में पैदा हुई थी। मेरे पहनने-ओढने में भी काफ़ी बदलाव आए हैं। पहले मैं रंग-बिरंगे कपड़े पहनती रही हैं। नीला-जामुनी-ग्रे-काला-चॉकलेटी। अब मन कुछ ऐसा करता है कि सफ़ेद पहनो। गहरे नहीं, हलके रंग। मैंने पिछले दशकों में तरह-तरह की पोशाकें पहनी हैं। पहले फ्रॉक, फिर निकर-वॉकर, स्कर्ट, लहँगे, गरारे और अब चूड़ीदार और घेरदार कुरते।

Class 6 Hindi Chapter 2 Extra Questions Question 1.
परिवार में लोग लेखिका को क्या कहकर पुकारते थे?
(a) दीदी
(b) मौसी
(c) बहन
(d) जीजी

Answer

Answer: (d) जीजी


Class 6 Hindi Ch 2 MCQ Question 2.
लेखिका अब अपने आप को किस स्थिति में पाती है?
(a) अच्छा
(b) बुरा
(c) सयाना
(d) असहज

Answer

Answer: (c) सयाना


MCQ Class 6 Hindi Chapter 2 Question 3.
लेखिका के मन में अब कैसे कपड़े पहनने की इच्छा होती है?
(a) चॉकलेटी
(b) सफ़ेद
(c) लाल
(d) रंग-बिरंगे

Answer

Answer: (b) सफ़ेद


(2)

हर शनीचर को हमें ऑलिव ऑयल या कैस्टर ऑयल पीना पड़ता। यह एक मुश्किल काम था। शनीचर को सुबह से ही नाक में इसकी गंध आने लगती !
छोटे शीशे के गिलास, जिन पर ठीक खुराक के लिए निशान पड़े रहते, उन्हें देखते ही मितली होने लगती। मुझे आज भी लगता है कि अगर हम न भी पीते वह शनिवारी दवा तो कुछ ज़्यादा बिगड़ने वाला नहीं था। सेहत ठीक ही रहती।

Hindi Class 6 Chapter 2 MCQ Question 1.
इनमें से सही पाठ और लेखिका का नाम बताएँ-
(a) बचपन-कृष्णा सोबती
(b) बचपन-महादेवी वर्मा
(c) बचपन-सुभद्रा कुमारी चौहान
(d) बचपन-रेखा जैन

Answer

Answer: (a) बचपन-कृष्णा सोबती


Class 6 Chapter 2 Hindi MCQ Question 2.
लेखिका को हर शनिवार की सुबह अच्छी नहीं लगती थी क्योंकि?
(a) क्योंकि विद्यालय जाना पड़ता था
(b) क्योंकि जूते एवं जुराब साफ़ करना पड़ता था
(c) क्योंकि ऑलिव ऑयल पीना पड़ता था
(d) क्योंकि घर का काम करना पड़ता था

Answer

Answer: (d) क्योंकि घर का काम करना पड़ता था


Class 6th Hindi Chapter 2 MCQ Question 3.
लेखिका को दवा की खुराक का सही पता कैसे लगता था?
(a) डॉक्टर से
(b) माँ से
(c) शीशी पर लिखा हुआ पढ़कर
(d) शीशे के गिलास पर लगे निशान देखकर

Answer

Answer: (c) शीशी पर लिखा हुआ पढ़कर


(3)

शाम को रंग-बिरंगे गुब्बारे। सामने जाखू का पहाड़। ऊँचा चर्च। चर्च की घंटियाँ बजती तो दूर-दूर तक उनकी गूंज फैल जाती। लगता, इसके संगीत से प्रभु ईशू स्वयं कुछ कह रहे हैं।
सामने आकाश पर सूर्यास्त हो रहा है। गुलाबी सुनहरी धारियाँ नीले आसमान पर फैल रही हैं। दूर-दूर फैले पहाड़ों के मुखड़े गहराने लगे और देखते-देखते बत्तियाँ टिमटिमाने लगीं। रिज पर की रौनक और माल की दुकानों की चमक के भी क्या कहने! स्कैंडल पॉइंट की भीड़ से उभरता कोलाहल।
सरवर, स्कैंडल पॉइंट के ठीक सामने उन दिनों एक दुकान हुआ करती थी, जिसके शोरूम में शिमला-कालका ट्रेन का मॉडल बना हुआ था। इसकी पटरियाँ उस पर खड़ी छोटे-छोटे डिब्बों वाली ट्रेन। एक ओर लाल टीन की छतवाला स्टेशन और सामने सिग्नल देता खंबा-थोड़ी-थोड़ी दूरी पर बनी सुरंगें!

Bachpan Chapter Class 6 MCQ Question 1.
उपरोक्त गद्यांश में लेखिका ने किस पहाड़ की चर्चा की है?
(a) शिवालिक का पहाड़
(b) सतपुड़ा का पहाड़
(c) हिमालय का पहाड़
(d) जाखू का पहाड़

Answer

Answer: (d) जाखू का पहाड़


MCQ For Class 6 Hindi Chapter 2 Question 2.
‘पहाड़ों के मुखड़े गहराने’ का क्या अर्थ है?
(a) प्रकाश हो जाना
(b) पहाड़ पर सूर्य की रोशनी पड़ना
(c) बत्तियाँ जल जाना
(d) धीरे-धीरे अँधेरा छा जाना

Answer

Answer: (c) बत्तियाँ जल जाना


Class 6 Hindi MCQ Chapter 2 Question 3.
‘सरवर’, स्कैंडल पॉइंट के सामने वाली दुकान पर किस ट्रेन का मॉडल बना हुआ था?
(a) लखनऊ मेल
(b) अमृतसर मेल
(c) कालका-शिमला मेल
(d) लाहौर मेल

Answer

Answer: (d) लाहौर मेल


(4)

हम बच्चे इतवार की सुबह इसी में लगाते। धो लेने के बाद अपने-अपने जूते पॉलिश करके चमकाते। जब जूते कपड़े या ब्रश से रगड़ते तो पॉलिश की चमक उभरने लगती। सरवर, मुझे आज भी बूट पॉलिश करना अच्छा लगता है। हालाँकि अब नई-नई किस्म के शू आ चुके हैं। कहना होगा कि ये पहले से कहीं ज्यादा आरामदेह हैं। हमें जब नए जूते मिलते, उनके साथ ही छालों का इलाज शुरू हो जाता।
जब कभी लंबी सैर पर निकलते, अपने पास रु ई ज़रूर रखते। जूता लगा तो रुई मोज़े के अंदर। हाँ, हमारे-तुम्हारे बचपन में तो बहुत फ़र्क हो चुका है।
हर शनीचर को हमें ऑलिव ऑयल या कैस्टर ऑयल पीना पड़ता। यह एक मुश्किल काम था। शनीचर को सुबह से ही नाक में इसकी गंध आने लगती!

Class 6 Hindi Chapter 2 MCQ Questions Question 1.
(क) लेखिका बचपन में इतवार की सुबह क्या-क्या काम करती थी?

Answer

Answer: बचपन में इतवार की सुबह लेखिका अपनी जुराबें धोती थी और जूतों पर पॉलिश करके चमकाती थी।


Class 6 Hindi Chapter 2 Bachpan MCQ Questions Question 2.
जूतों पर पॉलिश की चमक कैसे उभरती थी?

Answer

Answer: कपड़े या ब्रश से रगड़ने पर जूतों पर पॉलिस की चमक उभरती थी।


Bachpan Class 6 Extra Question Answer Question 3.
लेखिका को आज क्या करना अच्छा लग रहा है?

Answer

Answer: लेखिका को आज भी बूट पॉलिश करना अच्छा लगता है।


(5)

शाम को रंग-बिरंगे गुब्बारे। सामने जाखू का पहाड़। ऊँचा चर्च। चर्च की घंटियाँ बजती तो दूर-दूर तक उनकी गूंज फैल जाती। लगता, इसके संगीत से प्रभु ईशू स्वयं कुछ कह रहे हैं। सामने आकाश पर सूर्यास्त हो रहा है। गुलाबी सुनहरी धारियाँ नीले आसमान पर फैल रही हैं। दूर-दूर फैले पहाड़ों के मुखड़े गहराने लगे और देखते-देखते बत्तियाँ टिमटिमाने लगीं। रिज पर की रौनक और माल की दुकानों की चमक के भी क्या कहने! स्कैंडल पॉइंट की भीड़ से उभरता कोलाहल। सरवर, स्कैंडल पॉइंट के ठीक सामने उन दिनों एक दुकान हुआ करती थी, जिसके शोरूम में शिमला-कालका ट्रेन का मॉडल बना हुआ था। इसकी पटरियाँ-उस पर खड़ी छोटे-छोटे डिब्बों वाली ट्रेन। एक ओर लाल टीन की छतवाला स्टेशन और सामने सिग्नल देता खंबा-थोड़ी-थोड़ी दूरी पर बनी सुरंगें!

Ch 2 Hindi Class 6 MCQ Question 1.
लेखिका किस पहाड़ की बात कर रही है?

Answer

Answer: लेखिका ने जाख के पहाड़ की बात कर रही है।


Class 6 Bachpan MCQ Question 2.
‘पहाड़ों के मुखड़े गहराने’ का क्या अर्थ है ?

Answer

Answer: ‘पहाड़ों के मुखड़े गहराने’ का अर्थ है-दूर-दूर फैले पहाड़ों के मुखड़े गहराने लगे और देखते-देखते बत्तियाँ टिमटिमाने लगीं।


Ncert Class 6 Hindi Chapter 2 Extra Questions Question 3.
सरवर ‘स्कैंडल’ पॉइंट के सामने वाली दुकान पर किस ट्रेन का मॉडल बना हुआ था?

Answer

Answer: सरवर, स्कैंडल पॉइंट के ठीक सामने उन दिनों एक दुकान हुआ करती थी, जिसके शोरूम में शिमला-कालका ट्रेन का मॉडल बना हुआ था।


(6)

पिछली सदी में तेज़ रफ़्तारवाली गाड़ी वही थी। कभी-कभी हवाई जहाज़ भी देखने को मिलते! दिल्ली में जब भी उनकी आवाज़ आती, बच्चे उन्हें देखने बाहर दौड़ते। दीखता एक भारी-भरकम पक्षी उड़ा जा रहा है पंख फैलाकर। यह देखो और वह गायब! उसकी स्पीड ही इतनी तेज़ लगती। हाँ, गाड़ी के मॉडलवाली दुकान के साथ एक और ऐसी दुकान थी जो मुझे कभी नहीं भूलती। यह वह दुकान थी जहाँ मेरा पहला चश्मा बना था। वहाँ आँखों के डॉक्टर अंग्रेज़ थे।

Question 1.
तेज़ रफ़्तारवाली गाड़ी का नाम बताएँ।

Answer

Answer: तेज रफ्तारवाली गाड़ी शिमला-कालका ट्रेन थी।


Question 2.
पिछली शताब्दी की और कौन-सी चीज़ विशेष थी?

Answer

Answer: पिछली शताब्दी में कभी-कभी दिखने वाले हवाई जहाज़ विशेष थे। उन्हें देखने के लिए दिल्ली के बच्चे बाहर तक दौड़ जाते और वह भारी-भरकम पक्षी अपनी गति के कारण क्षण भर में गायब हो जाता।


Question 3.
लेखिका किस दुकान को कभी नहीं भुला पायी?

Answer

Answer: लेखिका चश्मे के दुकान को कभी नहीं भुला पाई।


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 2 बचपन with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 6 Hindi बचपन MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 3 नादान दोस्त with Answers

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 3 नादान दोस्त with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 3 नादान दोस्त with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 6 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided नादान दोस्त Class 6 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well.

Students can also read NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 3 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

नादान दोस्त Class 6 MCQs Questions with Answers

Class 6 Hindi Chapter 3 MCQ Question 1.
चिड़िया ने अंडे कहाँ दिए थे?
(a) छत पर
(b) कार्निस पर
(c) खिड़की पर
(d) पेड़ पर

Answer

Answer: (b) कार्निस पर


नादान दोस्त MCQ Class 6 Question 2.
‘नादान दोस्त’ पाठ के लेखक कौन हैं?
(a) कृष्णा सोबती
(b) प्रेमचंद
(c) विनय महाजन
(d) विष्णु प्रभाकर

Answer

Answer: (b) प्रेमचंद


MCQ Questions For Class 6 Hindi Chapter 3 Question 3.
श्यामा ने माँ को यह क्यों नहीं बताया कि दरवाज़ा केशव ने खोला था?
(a) क्योंकि इससे केशव नाराज़ हो जाता
(b) यह सुनकर माँ पीट देती
(c) यह सुनकर माँ दोनों की पिटाई करती
(d) इनमें से कोई नहीं।

Answer

Answer: (b) यह सुनकर माँ पीट देती


Ncert Class 6 Hindi Chapter 3 MCQ Question 4.
बच्चों के मन में क्या जिज्ञासा थी?
(a) अंडों को देखने की
(b) चिड़िया को उड़ाने की
(c) चिड़िया के लिए सभी प्रबंध करने की
(d) चिड़िया के अंडों से बच्चे बनने की प्रक्रिया देखने की

Answer

Answer: (d) चिड़िया के अंडों से बच्चे बनने की प्रक्रिया देखने की


Nadan Dost MCQ With Answers Class 6 Question 5.
केशव और श्यामा ने चिड़ियों के खाने के लिए क्या बिखेरा?
(a) गेहूँ
(b) मक्का
(c) चावल
(d) जौ

Answer

Answer: (c) चावल


(1)

केशव के घर कार्निस के ऊपर एक चिड़िया ने अंडे दिए थे। केशव और उसकी बहन श्यामा दोनों बड़े ध्यान से चिड़िया को यहाँ आते-जाते देखा करते। सवेरे दोनों आँखें मलते कार्निस के सामने पहँच जाते और चिडा और चिडिया दोनों को वहाँ बैठा पाते। उनको देखने में दोनों बच्चों को न मालूम क्या मज़ा मिलता, दूध और जलेबी की सुध भी न रहती थी। दोनों के दिल में तरह-तरह के सवाल उठते। अंडे कितने बड़े होंगे? किस रंग के होंगे? कितने होंगे? क्या खाते होंगे? उनमें से बच्चे किस तरह निकल आएँगे? बच्चों के पर कैसे निकलेंगे? घोंसला कैसा है? लेकिन इन बातों का जवाब देने वाला कोई नहीं।

Nadan Dost Class 6 MCQ Question 1.
चिड़िया ने अंडे कहाँ दिए थे?
(a) घोसले में
(b) कार्निस के ऊपर
(c) खिड़की में
(d) रोशनदान पर

Answer

Answer: (b) कार्निस के ऊपर


Class 6 Hindi Ch 3 MCQ Question 2.
दोनों बच्चे किसे देखकर आनंदित होते थे?
(a) दूध जलेबी को
(b) चिड़िया के अंडों को
(c) चिड़िया और चिड़ा को
(d) कार्निस को

Answer

Answer: (c) चिड़िया और चिड़ा को


Class 6 Hindi Chapter 3 Extra Questions Question 3.
केशव और श्यामा के मन में क्या-क्या सवाल उठते थे?
(a) अंडे कितने बड़े होंगे
(b) अंडे कितने होंगे
(c) क्या खाते होंगे
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


(2)

इस तरह तीन-चार दिन गुज़र गए। दोनों बच्चों की जिज्ञासा दिन ब दिन बढ़ती जाती थी। अंडों को देखने के लिए वे अधीर हो उठते थे। उन्होंने अनुमान लगाया कि अब ज़रूर बच्चे निकल आए होंगे। बच्चों के चारे का सवाल अब उनके सामने आ खड़ा हुआ। चिड़िया बेचारी इतना दाना कहाँ पाएगी कि सारे बच्चों का पेट भरे! गरीब बच्चे भूख के मारे चूं-धूं करके मर जाएँगे।

Hindi Class 6 Chapter 3 MCQ Question 1.
कितने दिन गुज़र गए?
(a) दो
(b) तीन
(c) तीन-चार
(d) पाँच

Answer

Answer: (c) तीन-चार


Nadan Dost Extra Question Answers Class 6 Question 2.
बच्चों के मन में क्या जिज्ञासा थी?
(a) अंडों को देखने के लिए
(b) दूध पीने के लिए
(c) चिड़िया को उड़ाने की
(d) चिड़िया के लिए सभी प्रबंध करने की

Answer

Answer: (a) अंडों को देखने के लिए


Nadan Dost Class 6 Hindi MCQ Question 3.
चिड़िया को दाना किसलिए चाहिए था?
(a) अपना पेट भरने के लिए
(b) अपने बच्चों का पेट भरने के लिए
(c) बच्चे को उड़ने के लिए
(d) केशव और श्यामा के लिए

Answer

Answer: (b) अपने बच्चों का पेट भरने के लिए


(3)

गरमी के दिन थे। बाबू जी दफ़्तर गए हुए थे। अम्माँ दोनों बच्चों को कमरे में सुलाकर खुद सो गई थीं, लेकिन बच्चों की आँखों में आज नींद कहाँ ? अम्माँ जी को बहलाने के लिए दोनों दम रोके, आँखें बंद किए, मौके का इंतज़ार कर रहे थे। ज्यों ही मालूम हुआ कि अम्मा जी अच्छी तरह से सो गईं, दोनों चुपके से उठे और बहुत धीरे से दरवाज़े की सिटकनी खोलकर बाहर निकल आए। अंडों की हिफ़ाज़त की तैयारियाँ होने लगीं।

Class 6 Chapter 3 Hindi MCQ Question 1.
यहाँ किस मौसम की बात हो रही है?
(a) सरदी की
(b) गरमी की
(c) बरसात की
(d) वसंत की

Answer

Answer: (b) गरमी की


MCQ Class 6 Hindi Chapter 3 Question 2.
बच्चों की आँखों में नींद क्यों नहीं थी?
(a) गरमी के कारण
(b) भूख के कारण
(c) कार्निस की ओर जाने की उत्सुकता के कारण
(d) बाबू जी के दफ्तर जाने के कारण

Answer

Answer: (c) कार्निस की ओर जाने की उत्सुकता के कारण


Nadan Dost MCQ Questions And Answers Class 6 Question 3.
केशव कार्निस तक कैसे पहुँचा?
(a) सीढ़ी लगाकर
(b) स्टूल लगाकर
(c) चारपाई लगाकर
(d) स्टूल व नहाने की चौकी लगाकर

Answer

Answer: (d) स्टूल व नहाने की चौकी लगाकर


(4)

केशव के घर कार्निस के ऊपर एक चिड़िया ने अंडे दिए थे। केशव और उसकी बहन श्यामा बड़े ध्यान से चिड़िया को वहाँ आते-जाते देखा करते। सवेरे दोनों आँखें मलते कार्निस के सामने पहुँच जाते और चिड़ा और चिड़िया दोनों को वहाँ बैठा पाते। उनको देखने में दोनों बच्चों को न मालूम क्या मज़ा मिलता, दूध और जलेबी की सुध भी न रहती थी। दोनों के दिल में तरह-तरह के सवाल उठते।

Class 6th Hindi Chapter 3 MCQ Question 1.
गद्यांश और लेखक का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
पाठ का नाम-नादान दोस्त
लेखक का नाम-प्रेमचंद।


Nadaan Dost MCQ Questions Class 6 Question 2.
चिड़िया ने अंडे कहाँ दिए थे?

Answer

Answer: चिड़िया ने अंडे केशव के घर कार्निस के ऊपर दिए थे।


Nadan Dost MCQ Questions Class 6 Question 3.
बच्चे कब कार्निस के सामने पहुँचते थे और उन्हें क्या दिखाई देता था?

Answer

Answer: बच्चे प्रातः उठते और उठते ही आँखें मलते-मलते कार्निस के सामने पहुँच जाते। उन्हें वहाँ चिड़ा और चिड़िया बैठे दिखाई देते थे।


(5)

दोनों बच्चे चाव से काम करने लगे। श्यामा माँ की आँख बचाकर मटके से चावल निकाल लाई। केशव ने पत्थर की प्याली का तेल चुपके से ज़मीन पर गिरा दिया और उसे खूब साफ़ करके उसमें पानी भरा।
अब चाँदनी के लिए कपड़ा कहाँ से आए? फिर ऊपर बगैर छड़ियों के कपड़ा ठहरेगा कैसे और छड़ियाँ खड़ी होंगी कैसे?

Class 6 Nadan Dost MCQ Question 1.
केशव और श्यामा क्या काम करने लगे?

Answer

Answer: केशव और श्यामा चिड़िया के बच्चों की सुरक्षा और खाने-पीने के काम को बड़े चाव से करने लगे।


Hindi Chapter 3 Class 6 MCQ Question 2.
श्यामा क्या लाई?

Answer

Answer: श्यामा माँ की आँख बचाकर मटके से चावल निकाल लाई।


Question 3.
पत्थर की प्याली को क्यों साफ़ किया गया?

Answer

Answer: पत्थर की प्याली को इसलिए साफ़ किया गया ताकि उसमें चिड़िया के बच्चों के लिए पीने का पानी भरा जा सके।


(6)

किवाड़ केशव ने खोला था, लेकिन श्यामा ने माँ से यह बात नहीं कही। उसे डर लगा कि भइया पिट जाएँगे। केशव दिल में काँप रहा था कि कहीं श्यामा कह न दे। अंडे न दिखाए थे, इससे अब उसको श्यामा पर विश्वास न था। श्यामा सिर्फ मुहब्बत के मारे चुप थी या इस कसूर में हिस्सेदार होने की वजह से, इसका फ़ैसला नहीं किया जा सकता। शायद दोनों ही बाते थीं।

Question 1.
श्यामा ने माँ को यह क्यों नहीं बताया कि दरवाज़ा केशव ने खोला था?

Answer

Answer: क्योंकि यह सुनकर माँ केशव को पीट देती।


Question 2.
केशव को क्या डर था?

Answer

Answer: श्यामा माँ को यह न बता दे कि उसने चिड़िया के अंडों को छेड़ा है।


Question 3.
श्यामा चुप क्यों थी?

Answer

Answer: क्योंकि उसे केशव के पिटने का डर था, वह भी भाई के साथ पूरी हिस्सेदार थी और माँ की बातों का उसके पास कोई उत्तर नहीं था।


(7)

केशव रोनी सूरत बनाकर बोला-मैंने तो सिर्फ अंडों को गद्दी पर रख दिया था अम्मा जी! माँ को हँसी आ गई।
मगर केशव को कई दिनों तक अपनी गलती पर अफ़सोस होता रहा। अंडों की हिफ़ाज़त करने के जोग में उसने उसका सत्यानाश कर डाला। इसे याद कर वह कभी-कभी रो पड़ता था।

Question 1.
केशव ने रोनी सूरत क्यों बना ली?

Answer

Answer: क्योंकि अंडे टूट जाने पर अपनी माँ का डर था।


Question 2.
माँ को हँसी क्यों आ गई?

Answer

Answer: क्योंकि सारी घटना को सहज रूप में लिया गया।


Question 3.
केशव कभी-कभी रो क्यों पड़ता था?

Answer

Answer: क्योंकि उसे अपनी गलती का अहसास था कि उसकी छेड़ा-छाड़ी के कारण ही अंडे टूट गए हैं।


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 3 नादान दोस्त with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 6 Hindi नादान दोस्त MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 6 Science with Answers PDF Download Chapter Wise

MCQ Questions for Class 6 Science with Answers PDF Download Chapter Wise

Get Chapter Wise MCQ Questions for Class 6 Science with Answers PDF Free Download prepared here according to the latest CBSE syllabus and NCERT curriculum. Students can practice CBSE Class 6 Science MCQs Multiple Choice Questions with Answers to score good marks in the examination.

Class 6 Science MCQs Multiple Choice Questions with Answers

Practicing these CBSE NCERT Objective MCQ Questions of Class 6 Science with Answers Pdf will guide students to do a quick revision for all the concepts present in each chapter and prepare for final exams.

  1. Food Where Does It Come From Class 6 MCQ Questions
  2. Components of Food Class 6 MCQ Questions
  3. Fibre to Fabric Class 6 MCQ Questions
  4. Sorting Materials Into Groups Class 6 MCQ Questions
  5. Separation of Substances Class 6 MCQ Questions
  6. Changes Around Us Class 6 MCQ Questions
  7. Getting to Know Plants Class 6 MCQ Questions
  8. Body Movements Class 6 MCQ Questions
  9. The Living Organisms and Their Surroundings Class 6 MCQ Questions
  10. Motion and Measurement of Distances Class 6 MCQ Questions
  11. Light Shadows and Reflection Class 6 MCQ Questions
  12. Electricity and Circuits Class 6 MCQ Questions
  13. Fun with Magnets Class 6 MCQ Questions
  14. Water Class 6 MCQ Questions
  15. Air Around Us Class 6 MCQ Questions
  16. Garbage In Garbage Out Class 6 MCQ Questions

We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 6 Science with Answers PDF Free Download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 6 Science MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 6 Social Science with Answers PDF Download Chapter Wise

MCQ Questions for Class 6 Social Science with Answers PDF Download Chapter Wise

Get Chapter Wise MCQ Questions for Class 6 Social Science with Answers PDF Free Download prepared here according to the latest CBSE syllabus and NCERT curriculum https://ncert.nic.in/. Students can practice CBSE Class 6 Social Science MCQs Multiple Choice Questions with Answers to score good marks in the examination.

Students can also visit the most accurate and elaborate NCERT Solutions for Class 6 Social Science. Every question of the textbook has been answered here.

Class 6 Social Science MCQs Multiple Choice Questions with Answers

Practicing these CBSE NCERT Objective MCQ Questions of Class 6 Social Science with Answers Pdf will guide students to do a quick revision for all the concepts present in each chapter and prepare for final exams.

MCQ Questionsfor Class 6 Social Science Geography

MCQ Questions for Class 6 Social Science Geography : The Earth: Our Habitat

  1. The Earth in the Solar System Class 6 MCQ Questions
  2. Globe Latitudes and Longitudes Class 6 MCQ Questions
  3. Motions of the Earth Class 6 MCQ Questions
  4. Maps Class 6 MCQ Questions
  5. Major Domains of the Earth Class 6 MCQ Questions
  6. Major Landforms of the Earth Class 6 MCQ Questions
  7. Our Country India Class 6 MCQ Questions
  8. India Climate Vegetation and Wildlife Class 6 MCQ Questions

MCQ Questions for Class 6 Social Science History

MCQ Questions for Class 6 Social Science History : Our Pasts – I

  1. What, Where, How and When? Class 6 MCQ Questions
  2. On The Trial of the Earliest People Class 6 MCQ Questions
  3. From Gathering to Growing Food Class 6 MCQ Questions
  4. In the Earliest Cities Class 6 MCQ Questions
  5. What Books and Burials Tell Us Class 6 MCQ Questions
  6. Kingdoms, Kings and an Early Republic Class 6 MCQ Questions
  7. New Questions and Ideas Class 6 MCQ Questions
  8. Ashoka, The Emperor Who Gave Up War Class 6 MCQ Questions
  9. Vital Villages, Thriving Towns Class 6 MCQ Questions
  10. Traders, Kings and Pilgrims Class 6 MCQ Questions
  11. New Empires and Kingdoms Class 6 MCQ Questions
  12. Buildings, Paintings, and Books Class 6 MCQ Questions

MCQ Questions for Class 6 Social Science Civics

MCQ Questions for Class 6 Social Science Civics : Social and Political Life – I

  1. Understanding Diversity Class 6 MCQ Questions
  2. Diversity and Discrimination Class 6 MCQ Questions
  3. What is Government Class 6 MCQ Questions
  4. Key Elements of a Democratic Government Class 6 MCQ Questions
  5. Panchayati raj Class 6 MCQ Questions
  6. Rural Administration Class 6 MCQ Questions
  7. Urban Administration Class 6 MCQ Questions
  8. Rural Livelihoods Class 6 MCQ Questions
  9. Urban Livelihoods Class 6 MCQ Questions

We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 6 Social Science with Answers PDF Free Download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 6 Social Science MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

The Old-Clock Shop Class 6 MCQ Questions with Answers English Chapter 4

The Old-Clock Shop Class 6 MCQ Questions with Answers English Chapter 4

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 6 English A Pact with the Sun Chapter 4 The Old-Clock Shop with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 6 English with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided The Old-Clock Shop Class 6 English MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well.

MCQ Questions for Class 6 English A Pact with the Sun Chapter 4 The Old-Clock Shop with Answers

The Old Clock Shop MCQ Class 6 Question 1.
Christmas Eve falls on
(a) 24th evening
(b) 25th evening
(c) 25th morning
(d) 25th afternoon

Answer

(a) 24th evening


The Old Clock Shop MCQ Questions Class 6 Question 2.
The two persons entered Ray’s shop with
(a) a good heart
(b) a lot of noise
(c) evil intentions
(d) a great doubt

Answer

(c) evil intentions


MCQ Of The Old Clock Shop Class 6 Question 3.
Ray thought that the visitor
(a) was not a shopper
(b) was in a hurry
(c) wanted a clock
(d) wished to write

Answer

(a) was not a shopper


The Old-Clock Shop MCQ Class 6 Question 4.
The mode of communication was
(a) a pen and a paper
(b) words
(c) verbs
(d) a notepad and a pencil

Answer

(d) a notepad and a pencil


Old Clock Shop MCQ Class 6 Question 5.
The owners got their valuables back
(a) when they had paid the price
(b) when they handed over some rupees
(c) whey they returned the loan
(d) when they threatened the owner

Answer

(c) whey they returned the loan


The Old Clock Shop Class 6 MCQ Question 6.
A pawnbroker
(a) sells pawns
(b) sells costly watches
(c) lends money in exchange
(d) lends costly watches, for a costly object

Answer

(c) lends money in exchange


MCQ Questions For Class 6 English Chapter The Old Clock Shop Question 7.
The watch has ‘great powers’ as
(a) it cured the sick
(b) it gave them some money
(c) it made them rich
(d) it helped the men in need

Answer

(d) it helped the men in need


MCQ On The Old Clock Shop Class 6 Question 8.
The ‘unfriendly face’ of the visitor changed
(a) to a devilish form
(b) to a beautiful face
(c) to an evil looking devil
(d) to a truly friendly image

Answer

(d) to a truly friendly image


Question 9.
They were lucky to get
(a) sixty dollars
(b) sixty six dollars
(c) fifty five dollars
(d) fifty dollars.

Answer

(d) fifty dollars.


Question 10.
Giving a fifty dollar note showed
(a) Ray’s riches
(b) Ray’s generosity
(c) Ray’s love for riches
(d) Ray’s sense of humor

Answer

(b) Ray’s generosity


Short Answers Type Question:

Question 1.
Who entered Ray’s shop of old-clocks on the Christmas Eve ? What was their intention ?

Answer

They were two persons who entered Ray’s old-clock shop on the Christmas Eve. One of them was in his twenties. The other man, was close to fifty. Their intention was to Rob Ray of his cash and other valuables.


Question 2.
When did Ray feel fear ?

Answer

Ray felt fear when the older of the two persons approached his counter. This man had no friendly feeling in his eyes. His younger companion was on the door. Clearly their intentions did not seem good.


Question 3.
When did Ray get angry ?

Answer

Ray felt angry when he saw the visitor keeping one of his hands restlessly in his right coat-pocket. He felt that the man had a gun. This made him angry.


Question 4.
How did his visitor react when Ray wrote, “May I help you ?”

Answer

The visitor looked straight into Ray’s eyes. He smiled. It was a cruel smile mocking at the helplessness of Ray. Perhaps, he was mocking at Ray’s offer of help. He had come to rob and so he thought that it was Ray who needed help.


Question 5.
What made Ray think the visitor was not really a shopper ?

Answer

Ray’s old wise eyes told him that his visitor was not a shopper. While this man came to the counter, his young companion remained at the door. There was no friendliness in his eyes. This further confirmed Ray’s fear that these two were not the shoppers.


Question 6.
Why do you think he had come to the shop ?

Answer

The visitor was not a shopper. Perhaps he had come to the shop to loot its owner of his cash and valuables.


Question 7.
How did Ray communicate with him ?

Answer

Ray communicated with him with the help of a notepad and a pencil. Whatever, Ray wanted to say, he wrote on the notepad. The visitor also wrote his reply the same way.


Question 8.
What do you think the man said to his friend who waited at the door ?

Answer

The man must have communicated to his friend what Ray had communicated to him by shaking his head and pointing to his ears. So the man perhaps told his friend that the owner of that shop was deaf and dumb.


Question 9.
Do you think the man would ever come back to pick up the watch ?

Answer

No, I think the man would never come back to pick up the watch. The reason is that he had got more money than what the watch was worth for.


Question 10.
When did “the unfriendly face” of the visitor turn truly friendly ?

Answer

The unfriendly face of the visitor turned truly friendly when he got a fifty dollar note for his ordinary watch. He knew that it was Ray’s generosity and not the real worth of the watch.


We are providing NCERT MCQ Questions for Class 6 English A Pact with the Sun Chapter 4 The Old-Clock Shop with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 6 English The Old-Clock Shop MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.