MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 13 मैं सबसे छोटी होऊँ with Answers

MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 13 मैं सबसे छोटी होऊँ with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 13 मैं सबसे छोटी होऊँ with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 6 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided मैं सबसे छोटी होऊँ Class 6 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well.

Students can also read NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 13 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

मैं सबसे छोटी होऊँ Class 6 MCQs Questions with Answers

मैं सबसे छोटी होऊँ MCQ Class 6 Question 1.
‘मैं सबसे छोटी होऊँ’ कविता किसके द्वारा लिखी गई है?
(a) भगवत शरण उपाध्याय
(b) गुणाकर मुले
(c) विष्णु प्रभाकर
(d) सुमित्रानंदन पंत

Answer

Answer: (d) सुमित्रानंदन पंत


Class 6 Hindi Chapter 13 MCQ Question 2.
सबसे छोटी होने की कामना क्यों की गई है?
(a) अपनी जिम्मेदारियाँ न सँभालने के लिए
(b) सदा माँ के साथ रहने केलिए
(c) डर से बचने के लिए
(d) सदा सुरक्षित रहने केलिए

Answer

Answer: (b) सदा माँ के साथ रहने केलिए


Main Sabse Chhoti Hun MCQ Question 3.
बच्ची किसके साथ रहने के लिए बड़ी नहीं होना चाहती?
(a) माँ
(b) पिता
(c) दादा-दादी
(d) दोस्त

Answer

Answer: (a) माँ


बच्ची किसके साथ रहने के लिए बड़ी नहीं होना चाहती?

MCQ Questions For Class 6 Hindi Chapter 13 Question 4.
माँ के आँचल की छाया में बच्ची कैसा महसूस करती है?
(a) निर्भय
(b) उदास
(c) भयभीत
(d) इनमें कोई नहीं

Answer

Answer: (a) निर्भय


Ncert Class 6 Hindi Chapter 13 MCQ Question 5.
बड़ी बनने का क्या नुकसान है ? .
(a) बड़ी बनने से माँ सदा साथ नहीं रहती
(b) बड़ी होने पर कोई खिलौना नहीं देता
(c) बड़ी होने पर कोई जन्म दिन नहीं मानता
(d) बड़ी होने पर शादी कर दी जाती है

Answer

Answer: (a) बड़ी बनने से माँ सदा साथ नहीं रहती


(1)

मैं सबसे छोटी होऊँ,
तेरी गोदी में सोऊँ,
तेरा अंचल पकड़-पकड़कर
फिरूँ सदा माँ! तेरे साथ,
कभी न छोड़ें तेरा हाथ!
बड़ा बनाकर पहले हमको
तू पीछे छलती है मात!
हाथ पकड़ फिर सदा हमारे
साथ नहीं फिरती दिन-रात!
अपने कर से खिला, धुला मुख,
धूल पोंछ, सज्जित कर गात,
थमा खिलौने, नहीं सुनाती
हमें सुखद परियों की बात!
ऐसी बड़ी न होऊँ मैं
तेरा स्नेह न खोऊँ मैं,
तेरे आंचल की छाया में
छिपी रहूँ निस्पृह, निर्भय,
कहूँ-दिखा दे चंद्रोदय!

Class 6 Hindi Ch 13 MCQ Question 1.
इस कविता के लेखक कौन हैं?
(a) भगवत शरण उपाध्याय
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) कृष्णा सोबती
(d) सुभद्रा कुमारी चौहान

Answer

Answer: (b) सुमित्रानंदन पंत


Class 6 Hindi Chapter 13 Extra Questions Question 2.
बालिका क्या होना चाहती है?
(a) सबसे बड़ी
(b) सबसे छोटी
(c) प्रिय बालिका
(d) सामान्य

Answer

Answer: (b) सबसे छोटी


Class 6 Chapter 13 Hindi MCQ Question 3.
बच्ची किसके साथ फिरना चाहती है?
(a) अपने भाई के
(b) अपनी बहन के
(c) अपने मित्रों के
(d) अपनी माँ के

Answer

Answer: (d) अपनी माँ के


Main Sabse Chhoti Hun Question Answer Class 6 Question 4.
सबसे छोटी होने पर माँ से कौन-कौन से सुख प्राप्त होते हैं?
(a) माँ के साथ सोने का
(b) माँ के हाथों से खाना खाने का
(c) गोदी में सोने और उनका आँचल पकड़कर उसके साथ घूमने का
(d) माँ के साथ सारा दिन बिताने का

Answer

Answer: (c) गोदी में सोने और उनका आँचल पकड़कर उसके साथ घूमने का


Question 5.
माँ बच्ची को अब कौन-सी कहानियाँ नहीं सुनाती?
(a) भालू की
(b) भूत की
(c) परियों की
(d) रामायण की।

Answer

Answer: (c) परियों की


Question 6.
कवि ने अपना विचार किसके माध्यम से प्रकट किया है?
(a) माँ के रूप में
(b) छोटी बच्ची के रूप में
(c) एक छोटे बच्चे के रूप में
(d) एक कवि के शब्दों में

Answer

Answer: (b) छोटी बच्ची के रूप में


कवि ने अपना विचार किसके माध्यम से प्रकट किया है?

(2)

मैं सबसे छोटी होऊँ,
तेरी गोदी में सोऊँ,
तेरा अंचल पकड़-पकड़कर
फिरूँ सदा माँ! तेरे साथ,
कभी न छोड़ें तेरा हाथ!
बड़ा बनाकर पहले हमको
तू पीछे छलती है मात!
हाथ पकड़ फिर सदा हमारे
साथ नहीं फिरती दिन-रात!

Question 1.
कवि और कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
कवि का नाम-सुमित्रानंदन पंत
कविता का नाम-मैं सबसे छोटी होऊँ।


Question 2.
किसकी क्या इच्छा है?

Answer

Answer: छोटी बच्ची की यह इच्छा है कि वह सबसे छोटी हो जाए और सदा माँ की गोद में सोए।


Question 3.
वह अंचल पकड़कर क्यों फिरना चाहती है?

Answer

Answer: बच्ची अपनी माँ का अंचल पकड़कर सदा उसके साथ-साथ फिरना चाहती है ताकि उसे माँ का प्यार मिलता रहे।


(3)

अपने कर से खिला, धुला मुख,
धूल पोंछ, सज्जित कर गात,
थमा खिलौने, नहीं सुनाती
हमें सुखद परियों की बात!
कहूँ-दिखा दे चंद्रोदय!
ऐसी बड़ी न होऊँ मैं,
तेरा स्नेह न खोऊँ मैं,
तेरे अंचल की छाया में
छिपी रहूँ निस्पृह, निर्भय,

Question 1.
बड़ा होने पर माँ क्या नहीं करती?

Answer

Answer: बड़ा होने पर माँ बच्चों को खाना नहीं खिलाती, मुँह नहीं धुलाती, सजाती-सँवारती नहीं, खिलौने नहीं देती और परियों की कहानी नहीं सुनाती।


Question 2.
बच्ची माँ से क्या अपेक्षा करती है?

Answer

Answer: बच्ची माँ से अपेक्षा रखती है कि उसका हाथ पकड़कर दिन-रात उसे घुमाए, हाथ से खिलाए, नहलाए-धुलाए, उसे सजाए, परियों की कहानियाँ सुनाए और खिलौने दे।


Question 3.
बच्ची माँ के साथ हरदम क्यों रहना चाहती है?

Answer

Answer: बच्ची माँ के साथ हरदम इसलिए रहना चाहती है ताकि सदा वह बच्ची के रूप में ही रहना चाहती है, क्योंकि माँ का साथ छूटना उसे अच्छा नहीं लगता।


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Vasant Chapter 13 मैं सबसे छोटी होऊँ with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 6 Hindi मैं सबसे छोटी होऊँ MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 8 History Chapter 2 From Trade to Territory with Answers

From Trade to Territory Class 8 MCQ Online Test With Answers Questions

Check the below Online Education NCERT MCQ Questions for Class 8 History Chapter 2 From Trade to Territory: The Company Establishes Power with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 8 Social Science with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have Provided From Trade to Territory Class 8 History MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://ncertmcq.com/mcq-questions-for-class-8-social-science-with-answers/

Class 8 Social Science History Chapter 2 MCQ With Answers

History Class 8 Chapter 2 MCQs On From Trade to Territory

Choose the correct answer:

Class 8 History Chapter 2 MCQ Question 1.
Which of the following was NOT the Presidency?
(a) Bengal
(b) Madras
(c) Bombay
(d) Kalikata

Answer

Answer: (d) Kalikata


From Trade To Territory Class 8 MCQ Question 2.
Tipu Sultan stopped export through his kingdom in
(a) 1764
(b) 1772
(c) 1785
(d) 1790

Answer

Answer: (c) 1785


Tipu Sultan stopped export through his kingdom in

MCQ Questions For Class 8 History Chapter 2 Question 3.
The first English factory was set up in the year
(a) 1600
(b) 1651
(c) 1655
(d) 1665

Answer

Answer: (b) 1651


Trade To Territory Class 8 MCQ Question 4.
Who discovered the sea route to India in 1498?
(a) Columbus
(b) Dutch
(c) East India Company
(d) Vasco-da-Gama

Answer

Answer: (d) Vasco-da-Gama


Ncert Class 8 History Chapter 2 MCQ Question 5.
Robert Clive committed suicide in the year
(a) 1770
(b) 1743
(c) 1767
(d) 1774

Answer

Answer: (d) 1774


From Trade To Territory Class 8 MCQ With Answers Question 6.
The Third Battle of Panipat was fought in the year
(a) 1743
(b) 1752
(c) 1761
(d) 1763

Answer

Answer: (c) 1761


Class 8 History Ch 2 MCQ Question 7.
Rani Channamma was the ruler of
(a) Bengal
(b) Kitoor
(c) Agra
(d) delhi

Answer

Answer: (b) Kitoor


History Chapter 2 Class 8 MCQ Question 8.
Haidar Ali was the ruler of
(a) Bengal
(b) Delhi
(c) Bombay
(d) Mysore

Answer

Answer: (d) Mysore


Ch 2 History Class 8 MCQ Question 9.
European trading companies were attracted to India due to
(a) cheap land
(b) cheap labour
(c) raw material like cotton silk and spices
(d) none of these

Answer

Answer: (c) raw material like cotton silk and spices


Class 8 History Chapter 2 MCQ With Answers Question 10.
Competition among the companies resulted in
(a) reduced profits of companies
(b) quality of goods increased
(c) price became low
(d) none of these

Answer

Answer: (a) reduced profits of companies


Competition among the companies resulted in

Match the following:

Column A Column B
(i) Tipu Sultan (а) Kitoor
(ii) Dalhousie (b) Punjab
(iii) Rani Channamma (c) Mysore
(iv) Maharaja Ranjit Singh (d) Doctrine of Lapse
(v) Tipu Sultan was killed in (e) Battle of Plassey
(vi) Sirajuddaulah lost (f) Battle of Seringapatam
Answer

Answer:

Column A Column B
(i) Tipu Sultan (c) Mysore
(ii) Dalhousie (d) Doctrine of Lapse
(iii) Rani Channamma (а) Kitoor
(iv) Maharaja Ranjit Singh (b) Punjab
(v) Tipu Sultan was killed in (f) Battle of Seringapatam
(vi) Sirajuddaulah lost (e) Battle of Plassey

State whether true or false:

1. The British originally came as traders

Answer

Answer: True


2. The battle of Buxar ended in 1764.

Answer

Answer: True


3. Second Anglo Maratha war was fought in 1757.

Answer

Answer: False


4. Maratha kingdoms were located mainly in the northern part of India.

Answer

Answer: False


5. The army was known as sepoy army during company’s rule.

Answer

Answer: True


Fill in the blanks:

1. Indian rulers’ administrative units were divided into District ……………… and ………………

Answer

Answer: Parganas, Tehsil


2. The new system of justice was set up in the year ………………

Answer

Answer: 1772


3. The first English factory was set up on the banks of the ………………

Answer

Answer: river Hugli


4. Queen Elizabeth granted the East India Company the sole right to trade with the ………………

Answer

Answer: East


5. After the defeat at Plassey, ……………… was made the Nawab.

Answer

Answer: Mir Jafar


6. Lord Dalhousie devised the policy of ………………

Answer

Answer: Doctrine of Lapse


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 8 History Chapter 2 From Trade to Territory: The Company Establishes Power with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding From Trade to Territory: The Company Establishes Power CBSE Class 8 History MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

Class 8 Social Science History MCQ:

MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 2 मीरा के पद with Answers

MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 2 मीरा के पद with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 2 मीरा के पद with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 10 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided मीरा के पद Class 10 Hindi Sparsh MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://ncertmcq.com/mcq-questions-for-class-10-hindi-sparsh-chapter-2/

Students can also read NCERT Solutions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 2 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

मीरा के पद Class 10 MCQs Questions with Answers

Meera Ke Pad Class 10 MCQ Question 1.
मीरा आधी रात को श्री कृष्ण को कहाँ पर मिलना चाहती है ?
(a) अपने घर पर
(b) घर की छत पर
(c) यमुना के तट पर
(d) मंदिर में

Answer

Answer: (c) यमुना के तट पर


Meera Ke Pad MCQ Class 10 Hindi Question 2.
मीरा हर रोज़ सुबह उठ के किसके दर्शन करना चाहती है ?
(a) श्री राम के
(b) अपने पति के
(c) श्री कृष्ण के
(d) पिता के

Answer

Answer: (c) श्री कृष्ण के


Mera Ke Pad Class 10 Hindi MCQ Question 3.
मीरा के काव्य की कितनी कृतियाँ उपलब्ध हैं ?
(a) सात – आठ
(b) सात -दस
(c) चार – पांच
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (a) सात – आठ


Class 10 Meera Ke Pad MCQ Question 4.
मीरा श्री कृष्ण के दर्शन किस रंग की साड़ी पहन कर करना चाहती है ?
(a) लाल रंग
(b) योगी रंग
(c) कुसुम्बी रंग
(d) रंग बिरंगी

Answer

Answer: (c) कुसुम्बी रंग


Meera Ke Pad Class 10 MCQs Question 5.
मीरा श्री कृष्ण के पास रहने के कौन से फायदे बताती है ?
(a) उसे हमेशा दर्शन प्राप्त होंगे
(b) उसे श्री कृष्ण को याद करने की जरूरत नहीं होगी
(c) उसकी भाव भक्ति का साम्राज्य बढ़ता ही जायेगा।
(d) सभी

Answer

Answer: (d) सभी


मीरा श्री कृष्ण के पास रहने के कौन से फायदे बताती है ?

Class 10 Hindi Meera Ke Pad MCQ Question 6.
मीरा के भक्ति भाव का सम्राज्य कैसे बढ़ेगा ?
(a) मीरा के कृष्ण के पास रहने से
(b) मीरा के नृत्य करने से
(c) मीरा के गली गली घूमने से
(d) मीरा के दोहे लिखने से

Answer

Answer: (a) मीरा के कृष्ण के पास रहने से


Meera Ke Pad MCQ Class 10 Question 7.
“बूढ़तो गजराज राख्यो , काटी कुंजर पीर |” पंक्ति पर भाव प्रकट करें |
(a) जैसे अपने ऐरावत को मगरमच्छ से बचाया
(b) जैसे आपने इंद्र को मगरमच्छ से बचाया
(c) जैसे आपने भगवान् को मगरमच्छ से बचाया
(d) सभी

Answer

Answer: (a) जैसे अपने ऐरावत को मगरमच्छ से बचाया


Meera Pad Class 10 MCQ Question 8.
मीरा श्री कृष्ण को पाने के लिए क्या क्या करने को तैयार है ?
(a) बाग बगीचे लगाने को
(b) ऊंचे महल बनवाने को
(c) दासी बनने को
(d) सभी

Answer

Answer: (d) सभी


Meera Class 10 MCQ Chapter 2 Question 9.
मीराबाई ने श्री कृष्ण के रूप सौंदर्य का वर्णन कैसे किया है ?
(a) पीताम्बर मनमोहक के रूप में
(b) पीताम्बर जनमोहक के रूप में
(c) पीताम्बर के रूप में
(d) किसी रूप में नहीं

Answer

Answer: (a) पीताम्बर मनमोहक के रूप में


Mira Ke Pad MCQ Chapter 2 Question 10.
किसको बचाने के लिए श्री कृष्ण ने नृसिंह का रूप धारण किया था ?
(a) भक्त प्रह्लाद
(b) भक्त ऐरावत
(c) भक्त अहलावत
(d) सभी

Answer

Answer: (a) भक्त प्रह्लाद


Question 11.
मीरा की भक्ति किस तरह की है ?
(a) दैन्य और मदुर भाव
(b) प्रेम भाव
(c) कठोर भाव
(d) उदार भाव

Answer

Answer: (a) दैन्य और मदुर भाव


Question 12.
मीरा की शादी किस से हुई ?
(a) मेवाड़ के महाराणा सांगा के कुंवर भोजराज से
(b) मेवाड़ के सेनापति से
(c) मेवाड़ के प्रजापति से
(d) किसे से नहीं

Answer

Answer: (a) मेवाड़ के महाराणा सांगा के कुंवर भोजराज से


Question 13.
मीरा की शादी किस आयु में हुई ?
(a) १२ वर्ष की आयु में
(b) ११ वर्ष की आयु में
(c) १३ वर्ष की आयु में
(d) १7 वर्ष की आयु मे

Answer

Answer: (c) १३ वर्ष की आयु में


Question 14.
मीरा बाई का जन्म कब और कहाँ हुआ ?
(a) जोधपुर के चोकड़ी में १५०३ में
(b) जयपुर में १५०४ में
(c) सीतापुर में १५०५ में
(d) जोधपुर

Answer

Answer: (a) जोधपुर के चोकड़ी में १५०३ में


Question 15.
मीरा वृन्दावन में क्यों जा बसी थी ?
(a) कृष्ण के लिए
(b) रास लीला देखने के लिए
(c) पारिवारिक संतापों से मुक्ति पाने के लिए
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (c) पारिवारिक संतापों से मुक्ति पाने के लिए


Question 16.
“तीनूं बाताँ सरसी’ का आशय स्पष्ट कीजिए।
(a) मीरा भक्ति के तीनों रूपों (दर्शन, स्मरण, समर्पण) का सुख प्राप्त करेंगी
(b) मीरा श्रीकृष्ण से तीन बातें करेंगी
(c) मीरा तीन वचन पूरे करेंगी
(d) मीरा श्रीकृष्ण से तीन बार मुलाकात करेंगी

Answer

Answer: (a) मीरा भक्ति के तीनों रूपों (दर्शन, स्मरण, समर्पण) का सुख प्राप्त करेंगी


Question 17.
‘स्याम म्हाने चाकर राखो जी’ का अर्थ है
(a) हमने श्याम को नौकर रख लिया है
(b) हे श्याम! मुझे दासी बना लो
(c) हे श्याम! हमारे यहाँ नौकरी कर लो
(d) इनमें से कोई नहीं।

Answer

Answer: (b) हे श्याम! मुझे दासी बना लो


Question 18.
‘सुमरण पास्यूँ खरची’ का क्या तात्पर्य है?
(a) जेब खर्च के रूप में प्रभु-स्मरण का उपहार पाऊँगी
(b) जेब खर्च के लिए बहुत रुपए मिलेंगे
(c) याद करने से ही पैसे प्राप्त हो जाएंगे
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (a) जेब खर्च के रूप में प्रभु-स्मरण का उपहार पाऊँगी


Question 19.
मीरा का हृदय क्यों अधीर है?
(a) मीरा ने कोई गलत काम किया है
(b) मीरा का हृदय श्रीकृष्ण से मिलने के लिए अधीर है
(c) मीरा का हृदय यमुना तट पर जाने के लिए अधीर है
(d) क्योंकि आधी रात बीत गई है इसलिए मीरा का हृदय अधीर है

Answer

Answer: (b) मीरा का हृदय श्रीकृष्ण से मिलने के लिए अधीर है


Question 20.
‘ऊँचा-ऊँचा महल बणावं बिच-बिच राखू बारी’ से क्या तात्पर्य है?
(a) श्रीकृष्ण के ऊँचे-ऊँचे महल के बीच में खड़े होने की बारी मेरी है
(b) श्रीकृष्ण ऊँचे महलों में मुझे रखेंगे
(c) मीरा श्रीकृष्ण के ऊँचे महल के बीच फुलवारी बनाएगी
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (c) मीरा श्रीकृष्ण के ऊँचे महल के बीच फुलवारी बनाएगी


Question 21.
द्रोपदी की लाज किसने बचाई थी?
(a) युधिष्ठिर ने
(b) भीष्म पितामह ने
(c) भीम ने
(d) श्रीकृष्ण ने

Answer

Answer: (d) श्रीकृष्ण ने


द्रोपदी की लाज किसने बचाई थी?

Question 22.
मीराबाई ‘हरि’ शब्द का प्रयोग किनके लिए कर रही हैं?
(a) भगवान विष्णु और उनके विभिन्न अवतारों के लिए
(b) भगवान शिव के लिए
(c) श्रीराम के लिए
(d) ब्रह्मा के लिए

Answer

Answer: (a) भगवान विष्णु और उनके विभिन्न अवतारों के लिए


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 2 मीरा के पद with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding मीरा के पद CBSE Class 10 Hindi Sparsh MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 17 कारतूस with Answers

MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 17 कारतूस with Answers

Check the below Online Education NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 17 कारतूस with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 10 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided कारतूस Class 10 Hindi Sparsh MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://ncertmcq.com/mcq-questions-for-class-10-hindi-sparsh-chapter-17/

Students can also read NCERT Solutions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 17 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

कारतूस Class 10 MCQs Questions with Answers

Kartoos Class 10 MCQ Hindi Question 1.
कंपनी से क्या तात्पर्य है ?
(a) ईस्ट इंडिया कंपनी
(b) अंग्रेजी हकूमत
(c) सरकार
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (a) ईस्ट इंडिया कंपनी


Kartus Class 10 MCQ Question 2.
ब्रिटिश सरकार का मुकाबला थोड़े से सिपाहिओं के साथ कौन करने को तैयार था ?
(a) वज़ीर अली
(b) सआदत अली
(c) कलिंग
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (a) वज़ीर अली


Kartoos MCQ Class 10 Question 3.
वज़ीर अली का एक मात्र उद्देश्य ?
(a) लूट पाट
(b) मार काट
(c) अंग्रेजो को भारत से बाहर निकालना
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (c) अंग्रेजो को भारत से बाहर निकालना


कारतूस Class 10 MCQ Question 4.
ऐसी उड़ती हुई धुल से प्रतीत होता है जैसे की एक पूरा काफिला चला आ रहा है … यह कथन किसका है ?
(a) कर्नल कालिज का
(b) कर्नल रोज का
(c) किसी का नहीं
(d) वज़ीर अली का

Answer

Answer: (a) कर्नल कालिज का


Kartoos MCQ Class 10 Question 5.
कर्नल कालिज को खेमे की तरफ कौन आता दिखाई दिया ?
(a) वज़ीर अली
(b) एक सवार
(c) सआदत अली
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (b) एक सवार


Class 10 Hindi Kartoos MCQ Question 6.
कर्नल कालिज का खेमा जंगल में क्यों लगा हुआ था ?
(a) वज़ीर अली को पकड़ने के लिए
(b) शेर को पकड़ने के लिए
(c) आज़ादी की जंग के लिए
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (a) वज़ीर अली को पकड़ने के लिए


कर्नल कालिज का खेमा जंगल में क्यों लगा हुआ था ?

Kartus MCQ Class 10 Question 7.
सवार के जाने के बाद कर्नल क्यों हक्का बक्का रह गया ?
(a) वह स्वयं वज़ीर अली था
(b) उसके कारतूस थे
(c) वह बहुत स्मार्ट था
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (a) वह स्वयं वज़ीर अली था


MCQ Of Kartoos Class 10 Question 8.
सआदत अली ने किसके साथ गद्दारी की
(a) अपने राजा के साथ
(b) अपने भाई के साथ
(c) अंग्रेजो के साथ
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (b) अपने भाई के साथ


Kartoos MCQs Class 10 Hindi Question 9.
सआदत अली को तख़्त पर क्यों बैठाया गया ?
(a) तांकि वो अंग्रेजी हकूमत को पैसे दे
(b) ऐशो आराम के लिए
(c) कोई नहीं
(d) अंग्रेजी हकूमत के डर के कारण

Answer

Answer: (a) तांकि वो अंग्रेजी हकूमत को पैसे दे


Question 10.
वज़ीर अली ने कंपनी के वकील को क्यों मारा ?
(a) उसने वज़ीर को बुरा भला कहा और उसकी ओर ध्यान नहीं दिया
(b) उसने उसको मारा
(c) उसने उसको टिकट नहीं दी
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (a) उसने वज़ीर को बुरा भला कहा और उसकी ओर ध्यान नहीं दिया


Question 11.
वज़ीर अली ने किससे शिकायत की ?
(a) ईस्ट इंडिआ कंपनी के वकील से
(b) कर्नल से
(c) सआदत अली से
(d) किसी से नहीं

Answer

Answer: (a) ईस्ट इंडिआ कंपनी के वकील से


Question 12.
फ़ौज के साथ साथ कौन वज़ीर अली का पीछा कर रहा है ?
(a) कर्नल डायर
(b) कर्नल कलिंज
(c) कर्नल रोज़
(d) सआदत अली

Answer

Answer: (b) कर्नल कलिंज


Question 13.
पूरी फ़ौज किस का पीछा कर रही है ?
(a) सआदत अली का
(b) नवाब अली का
(c) वज़ीर अली का
(d) कर्नल कलिंज

Answer

Answer: (c) वज़ीर अली का


Question 14.
सआदत अली ने अंग्रेजो को कितने रूपए दिए ?
(a) ७ लाख
(b) ८ लाख
(c) १० लाख
(d) १ लाख

Answer

Answer: (c) १० लाख


Question 15.
कर्नल कलिंज की बात कौन सुन रहा था ?
(a) सआदत अली
(b) गुलाम अली
(c) लेफ्टिनेंट
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (c) लेफ्टिनेंट


Question 16.
पांच महीने किसकी हकूमत रही ?
(a) सआदत अली की
(b) गुलाम अली की की
(c) वज़ीर अली की
(d) किसी की नहीं

Answer

Answer: (c) वज़ीर अली की


Question 17.
पाठ के अनुसार किसके अफ़साने सुनकर रॉबिनहुड के किये हुए कारनामे याद आते हैं ?
(a) गुलाम अली के
(b) सआदत अली के
(c) वज़ीर अली के
(d) अली के

Answer

Answer: (c) वज़ीर अली के


Question 18.
हबीब तनवीर की भाषा कौन सी है ?
(a) हिंदी
(b) उर्दू
(c) उर्दू फ़ारसी मिश्रित हिंदी
(d) मिश्रित हिंदी

Answer

Answer: (c) उर्दू फ़ारसी मिश्रित हिंदी


Question 19.
इन्होने स्नातक की उपाधि कहाँ से प्राप्त की ?
(a) नागपुर से
(b) उदयपुर से
(c) भागल पुर से
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (a) नागपुर से


Question 20.
हबीब तनवीर का जन्म कब हुआ ?
(a) १९२३ में
(b) १९२६ में
(c) १९२७ में
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (b) १९२६ में


Question 21.
किसके बुलाने पर पर वजीर अली कलकत्ता नहीं जाना चाहता था?
(a) सआदत अली
(b) लेफ्टिनेंट
(c) गवर्नर जनरल
(d) कर्नल

Answer

Answer: (c) गवर्नर जनरल


Question 22.
वज़ीर अली का मकसद क्या था?
(a) वह अवध को फैलाना चाहता था
(b) वह अवध को अंग्रेज़ों से मुक्त कराना चाहता था
(c) वह अवध को बर्बाद करना चाहता था
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (b) वह अवध को अंग्रेज़ों से मुक्त कराना चाहता था


Question 23.
वज़ीर अली को उसके पद से हटाकर कहाँ भेजा गया?
(a) इंदौर
(b) बनारस
(c) मुंगेर
(d) चेन्नई

Answer

Answer: (b) बनारस


Question 24.
कर्नल कालिंज का खेमा जंगल में क्यों लगा हुआ था?
(a) लेफ्टिनेंट को गिरफ्तार करने के लिए
(b) सआदत अली को गिरफ्तार करने के लिए
(c) वजीर अली को गिरफ्तार करने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) वजीर अली को गिरफ्तार करने के लिए


Question 25.
सआदत अली कैसा आदमी था?
(a) ऐशो आराम पसंद करने वाला
(b) मेहनती
(c) क्रांतिकारी
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (a) ऐशो आराम पसंद करने वाला


सआदत अली कैसा आदमी था?

We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 17 कारतूस with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding कारतूस CBSE Class 10 Hindi Sparsh MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij Chapter 17 संस्कृति with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij Chapter 17 संस्कृति with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 10 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided संस्कृति Class 10 Hindi Kshitij MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well.

Students can also read NCERT Solutions for Class 10 Hindi Kshitij Chapter 17 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

संस्कृति Class 10 MCQs Questions with Answers

Question 1.
‘मनीषी’ किसे कहा गया है?
(a) वैज्ञानिक को
(b) चिंतनशील को
(c) आविष्कारक को
(d) लेखक को

Answer

Answer: (b) चिंतनशील को


‘मनीषी’ किसे कहा गया है?

Question 2.
मानव की वह योग्यता जो उससे आत्म-विनाश के साधनों का अविष्कार कराती है-
(a) असभ्यता
(b) अनैतिकता
(c) असंस्कृति
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) असंस्कृति


Question 3.
मनुष्य किसके अनुसार विभिन्न अविष्कार करता है?
(a) सोच के
(b) संस्कृति के
(c) सिद्धांत के
(d) आवश्यकता के

Answer

Answer: (d) आवश्यकता के


Question 4.
संस्कृति का संबंध किससे होता है?
(a) विकास-भावना से
(b) कल्याण भावना से
(c) आस्था से
(d) विनाश से

Answer

Answer: (b) कल्याण भावना से


Question 5.
गौतम बुद्ध ने अपना घर क्यों त्याग दिया था?
(a) मानवता के सुख के लिए
(b) बौद्ध धर्म की स्थापना के लिए
(c) प्रतिष्ठा पाने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (a) मानवता के सुख के लिए


Question 6.
मौसम से बचने तथा शरीर को सजाने के लिए किसका अविष्कार किया गया?
(a) आभूषण
(b) वस्त्र का
(c) सूई-धागे का
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) सूई-धागे का


Question 7.
संस्कृति का जनक कौन है?
(a) पेट भरने वाला
(b) संस्कृत पढ़ने वाला
(c) तन ढँकने वाला
(d) ज्ञान पैदा करने वाला

Answer

Answer: (d) ज्ञान पैदा करने वाला


Question 8.
मनीषियों से मिलने वाला ज्ञान उनके किस गुण के कारण हमें प्राप्त होता है?
(a) सौंदर्य के कारण
(b) करूणा के कारण
(c) सहज संस्कृति के कारण
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) सहज संस्कृति के कारण


Question 9.
आत्म-विनाश के साधन का आशय है-
(a) क्रोध
(b) द्वेष
(c) लोभ
(d) हथियार

Answer

Answer: (d) हथियार


Question 10.
मानव को सुख-सुविधा देने वाले साधन क्या कहलाते हैं?
(a) संस्कार
(b) सभ्यता
(c) असभ्यता
(d) प्रतिष्ठा

Answer

Answer: (b) सभ्यता


मानव को सुख-सुविधा देने वाले साधन क्या कहलाते हैं?

We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij Chapter 17 संस्कृति with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding संस्कृति CBSE Class 10 Hindi Kshitij MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 9 चिड़िया की बच्ची with Answers

MCQ Questions for Class 7 Hindi Chapter 9 चिड़िया की बच्ची with Answers

Check the below Online Education NCERT MCQ Questions for Class 7 Hindi Vasant Chapter 9 चिड़िया की बच्ची with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 7 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided चिड़िया की बच्ची Class 7 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://ncertmcq.com/mcq-questions-for-class-7-hindi-with-answers/

Students can also read NCERT Solutions for Class 7 Hindi Chapter 9 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

चिड़िया की बच्ची Class 7 MCQs Questions with Answers

Chidiya Ki Bacchi MCQ Class 7 Question 1.
‘चिड़िया की बच्ची’ पाठ के लेखक कौन है?
(a) प्रयाग शुक्ल
(b) बालकृष्ण शर्मा नवीन
(c) भवानी प्रसाद मिश्र
(d) जैनेंद्र कुमार

Answer

Answer: (d) जैनेंद्र कुमार


Class 7 Hindi Chapter 9 MCQ Question 2.
शाम के वातावरण में क्या-क्या परिवर्तन हो जाता है-
(a) गरमी कम हो जाती है
(b) हवा चलने लगती है
(c) आसमान रंग-बिरंगा हो जाता है
(d) और गरमी कम हो जाती है और आसमान रंग-बिरंगा हो जाता है

Answer

Answer: (d) और गरमी कम हो जाती है और आसमान रंग-बिरंगा हो जाता है


चिड़िया की बच्ची MCQ Class 7 Question 3.
माधवदास चिड़िया से क्या चाहता था?
(a) वह वहाँ खूब गाए
(b) वह पेड़ों पर झूमे
(c) वह वहीं रह जाए
(d) वह वहाँ से भाग जाए।

Answer

Answer: (c) वह वहीं रह जाए


Chidiya Ki Bacchi Class 7 MCQ Question 4.
माधवदास चिड़िया को किसका प्रलोभन दे रहे थे।
(a) सोने के पिंजरे का
(b) पेड़ की डालियों का
(c) घोंसले का
(d) अपने धन/दौलत का

Answer

Answer: (d) अपने धन/दौलत का


Class 7 Hindi Ch 9 MCQ Question 5.
बगीचा में चिड़िया कहाँ आकर बैठी थी?
(a) ज़मीन पर
(b) फव्वारे पर
(c) गुलाब की टहनी पर
(d) टीले के पास

Answer

Answer: (c) गुलाब की टहनी पर


MCQ Questions For Class 7 Hindi Chapter 9 Question 6.
चिड़िया की गरदन का रंग कैसा था?
(a) लाल
(b) पीली
(c) हरी
(d) काली

Answer

Answer: (a) लाल


(1)

समय भी उनके पास काफ़ी है। शाम को जब दिन की गरमी ढल जाती है और आसमान कई रंग का हो जाता है तब कोठी के बाहर चबूतरे पर तख्त डलवाकर मसनद के सहारे वह गलीचे पर बैठते हैं और प्रकृति की छटा निहारते हैं। इनमें मानो उसके मन को तृप्ति मिलती है। मित्र हुए तो उनसे विनोद-चर्चा करते हैं, नहीं तो पास रखे हुए फर्शी हुक्के की सटक को मुँह में दिए खयाल ही खयाल में संध्या को स्वप्न की भाँति गुज़ार देते हैं।

Ncert Class 7 Hindi Chapter 9 MCQ Question 1.
माधवदास के पास समय-
(a) कम है
(b) काफ़ी है
(c) नहीं है
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (b) काफ़ी है


Class 7 Chapter 9 Hindi MCQ Question 2.
शाम के वातावरण में क्या-क्या परिवर्तन होता है-
(a) गरमी कम हो जाती है
(b) लू चलने लगती है
(c) आसमान रंग-बिरंगा हो जाता है
(d) क और ग दोनों

Answer

Answer: (c) आसमान रंग-बिरंगा हो जाता है


Class 7 Hindi Chapter 9 Extra Questions Question 3.
माधव दिन में गरमी ढलने के बाद बाहर कहाँ बैठता था?
(a) घर में
(b) कोठी के बाहर चबूतरे पर तखत डलवाकर
(c) झूले पर
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (b) कोठी के बाहर चबूतरे पर तखत डलवाकर


माधव दिन में गरमी ढलने के बाद बाहर कहाँ बैठता था?

Chidiya Ki Bacchi Extra Questions Class 7 Question 4.
माधवदास कोठी के बाहर चबूतरे पर क्यों बैठते थे?
(a) बगीचे की रखवाली करने
(b) अपने मित्रों को बुलाने
(c) प्राकृतिक सौंदर्य देखने
(d) रंग-बिरंगे फूलों को देखने के लिए

Answer

Answer: (c) प्राकृतिक सौंदर्य देखने


Class 7 Hindi Chidiya Ki Bacchi MCQ Question 5.
गद्यांश और उसके लेखक का नाम विकल्पों में से बताएँ-
(a) चिड़िया-विजेंद्र कुमार
(b) नन्ही चिड़िया-शैलेंद्र कुमार
(c) चिड़िया की बच्ची-जैनेंद्र कुमार
(d) नन्ही चिड़िया-कमलेश कुमार

Answer

Answer: (c) चिड़िया की बच्ची-जैनेंद्र कुमार


Class 7th Hindi Chapter 9 MCQ Question 6.
‘विनोद-चर्चा’ का अभिप्राय क्या है?
(a) खेल-कूद के साथ
(b) दुख और पीड़ा के साथ
(c) हँसी-मजाक के साथ
(d) एकांकी जीवन की चर्चा

Answer

Answer: (c) हँसी-मजाक के साथ


(2)

उस दिन संध्या समय उनके देखते-देखते सामने की गुलाब की डाली पर एक चिड़िया आन बैठी। चिड़िया बहुत सुंदर थी। उसकी गरदन लाल थी और गुलाबी होते-होते किनारों पर जरा-जरा नीली पड़ गई थी। पंख ऊपर से चमकदार स्याह थे। उसका नन्हा-सा सिर तो बहुत प्यारा लगता था और शरीर पर चित्र-विचित्र चित्रकारी थी। चिड़िया को मानो माधवदास की सत्ता का कुछ पता नहीं था और मानो तनिक देर का आराम भी उसे नहीं चाहिए था। कभी पर हिलाती थी, कभी फुदकती थी। वह खूब खुश मालूम होती थी। अपनी नन्ही-सी चोंच से प्यारी-प्यारी आवाज़ निकाल रही थी।

Hindi Class 7 Chapter 9 MCQ Question 1.
चिड़िया कहाँ आ बैठी थी?
(a) पीपल के पेड़ पर
(b) कदंब के पेड़ पर
(c) नीम की डाली पर
(d) गुलाब की डाली पर

Answer

Answer: (d) गुलाब की डाली पर


Class 7 Ch 9 Hindi MCQ Question 2.
चिड़िया की गरदन कैसी थी?
(a) लाल
(b) गुलाबी
(b) नीला
(d) पीला

Answer

Answer: (a) लाल


Class 7 Hindi Chapter 9 MCQ Questions Question 3.
चिड़िया कर रही थी
(a) पर हिला रही थी
(b) कभी फुदकती थी
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) गा रही थी

Answer

Answer: (c) उपर्युक्त दोनों


Question 4.
किस बात से पता चलता है चिड़िया बहुत खुश थी?
(a) क्योंकि वह पंख हिला रही थी
(b) क्योंकि वह फुदक रही थी
(c) क्योंकि वह मीठी स्वर निकाल रही थी
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


Question 5.
“चिड़िया बहुत सुंदर थी’ वाक्य में चिड़िया शब्द है।
(a) जातिवाचक संज्ञा
(b) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(c) भाववाचक संज्ञा
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (a) जातिवाचक संज्ञा


“चिड़िया बहुत सुंदर थी' वाक्य में चिड़िया शब्द है।

(3)

माधवदास, “चिड़िया तू निरी अनजान है। मुझ खुश करेगी तो तुझे मालामाल कर सकता हूँ।”
चिड़िया, “तुम सेठ हो। मैं नहीं जानती, सेठ क्या होता है। पर सेठ कोई बड़ी बात होती होगी। मैं नासमझ ठहरी। माँ मुझे बहुत प्यार करती है। वह मेरी राह देखती होगी। मैं मालामाल होकर क्या होऊँगी, मैं नहीं जानती। मालामाल किसे कहते हैं ? क्या मुझे वह तुम्हारा मालामाल होना चाहिए?”

Question 1.
‘सेठ क्या होता है’-ये वाक्य कौन, किसे कह रहा है?
(a) माधवदास चिड़िया से
(b) चिड़िया सेठ से
(c) चिड़िया स्वयं से
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (a) माधवदास चिड़िया से


Question 2.
चिड़िया स्वयं को कैसा बताती है?
(a) समझदार
(b) नासमझ
(c) प्यारी
(d) मूर्ख

Answer

Answer: (b) नासमझ


Question 3.
क्या चिड़िया मालामाल होना चाहती थी?
(a) हाँ
(b) नहीं
(c) थोड़ा बहुत
(d) बाद में

Answer

Answer: (b) नहीं


Question 4.
चिड़िया माधवदास से क्या चाहती है?
(a) माँ के पास जाना चाहती है
(b) वह धनी माधवदास के घर में रहना चाहती है
(c) माधवदास से धन-दौलत चाहती है
(d) माधवदास के बगीचे में रहना चाहती है

Answer

Answer: (a) माँ के पास जाना चाहती है


Question 5.
माधवदास क्या चाहता है?
(a) चिड़िया नाच दिखाएँ
(b) चिड़िया उसके पास रह जाए
(c) चिड़िया निरंतर फुदकती रहे
(d) चिड़िया अपने घोंसले में लौट जाए

Answer

Answer: (b) चिड़िया उसके पास रह जाए


(4)

चिड़िया “वह सोना क्या चीज़ होती है?”
सेठ, “तू क्या जानेगी, तू चिड़िया जो है। सोने का मूल्य सीखने के लिए तुझे बहुत सीखना है। बस, यह जान ले कि सेठ माधवदास तुझसे बात कर रहा है। जिससे मैं बात तक कर लेता हूँ उसकी किस्मत खुल जाती है। तू अभी जग का हाल नहीं जानती। मेरी कोठियों पर कोठियाँ हैं, बगीचों पर बगीचे हैं। दास-दासियों की संख्या नहीं है। पर तुझसे मेरा चित्त प्रसन्न हुआ है। ऐसा वरदान कब किसी को मिलता है ? री चिड़िया! तू इस बात को समझती क्यों नहीं?”

Question 1.
चिड़िया किस चीज़ को नहीं समझती है?
(a) पेड़
(b) बगीचा
(c) सोना
(d) कोठियाँ

Answer

Answer: (c) सोना


Question 2.
माधवदास चिड़िया को क्या समझाने का प्रयास कर रहे हैं?
(a) कोठी का महत्त्व
(b) सोने की कीमत
(c) घोंसले से आज़ादी का मूल्य
(d) धन-दौलत की कीमत

Answer

Answer: (b) सोने की कीमत


Question 3.
चिड़िया किस चीज़ से बेखबर है-
(a) अपनी माँ के स्वभाव के बारे में
(b) दुनिया के हाल के बारे में
(c) माधवदास के बारे में
(d) घोंसले तक पहुँचने के रास्ते के बारे में

Answer

Answer: (b) दुनिया के हाल के बारे में


Question 4.
माधवदास के कथनानुसार पास में क्या-क्या है?
(a) कोठियाँ ही कोठियाँ
(b) बगीचे पर बगीचे
(c) दास-दासियों असीमित संख्या
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


Question 5.
‘वरदान’ शब्द का विलोम शब्द इनमें क्या है?
(a) पुरस्कार
(b) सम्मान
(c) अभिशाप
(d) अभियान

Answer

Answer: (c) अभिशाप


(5)

इतने में चिड़िया को बोध हुआ कि जैसे एक कठोर स्पर्श उसके देह को छू गया। वह चीख देकर चिचियाई और एकदम उड़ी। नौकर के फैले हुए पंजे में वह आकर भी नहीं आ सकी। तब वह उड़ती हुई एक साँस में माँ के पास गई और माँ की गोद में गिरकर सुबकने लगी, “ओ माँ, ओ माँ!”
माँ ने बच्ची को छाती से चिपटाकर पूछा, “क्या है मेरी बच्ची, क्या है?”

Question 1.
चिड़िया क्यों सुबह रही थी?
(a) थक गई थी
(b) ठंड के कारण
(c) डर के कारण
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (c) डर के कारण


Question 2.
‘चिड़िया’ शब्द का पर्यायवाची है।
(a) खग
(b) पक्षी
(c) विहग
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


Question 3.
चिड़िया को पकड़ने की कोशिश कौन कर रहा था?
(a) माधवदास
(b) शिकारी
(c) माधवदास के नौकर
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (c) माधवदास के नौकर


Question 4.
अचानक चिड़िया को क्या महसूस हुआ?
(a) उसका दम घुटने का है
(b) ठंड का
(c) कठोर स्पर्श का
(d) गिरने का

Answer

Answer: (c) कठोर स्पर्श का


Question 5.
चिड़िया उड़ते-उड़ते कहाँ पहुँची?
(a) सोने के पिंजरे में
(b) माधवदास की कोठी में
(c) माँ की गोद में
(d) घोंसले में

Answer

Answer: (c) माँ की गोद में


चिड़िया उड़ते-उड़ते कहाँ पहुँची?

(6)

माधवदास ने अपनी संगमरमर की अपनी कोठी बनवाई है। उसके सामने बहुत सुहावना बगीचा भी लगवाया है। उनको कला से बहुत प्रेम है। धन की कमी नहीं है और कोई व्यसन छू नहीं गया है। सुंदर अभिरुचि के आदमी हैं। फूल-पौधे, रकाबियों से हौज़ों में लगे फव्वारों में उछलता हुआ पानी उन्हें बहुत अच्छा लगता है। समय भी उनके पास काफ़ी है। शाम को जब दिन की गरमी ढल जाती है और आसमान कई रंग का हो जाता है तब कोठी के बाहर चबूतरे पर तख्त डलवाकर मसनद के सहारे वह गलीचे पर बैठते हैं और प्रकृति की छटा निहारते हैं।

Question 1.
माधवदास की कोठी का वर्णन कीजिए।

Answer

Answer: माधवदास ने कोठी बनवायी थी, जो संगमरमर से बनी थी। उसके सामने सुहावने सुंदर बगीचे का निर्माण करवाया था। बगीचे में फूल-पौधे व हौज़ों में लगे फव्वारों में उछलता पानी अपनी ओर आकर्षित करता था।


Question 2.
माधवदास किस स्वभाव के व्यक्ति हैं?

Answer

Answer: माधवदास कला-प्रेमी थे। सुंदर अभिरुचि के व्यक्ति थे। प्रकृति की सुंदरता उन्हें बहुत आकर्षित करती थी। वे एक धनी व्यक्ति थे और उनमें कोई बुरी लत नहीं थी।


Question 3.
वे संध्या के समय कहाँ और किस प्रकार बैठते थे?

Answer

Answer: माधवदास संध्या के समय कोठी के बाहर-चबूतरे पर तख्त डलवाकर मसनद के सहारे एक गलीचे पर बैठते थे और प्रकृति की छटा निहारते थे।


Question 4.
किस बात से सिद्ध होता है कि माधवदास के पास बहुत समय था?

Answer

Answer: रोज संध्या के समय जब दिन में गरमी ढल जाती है और आसमान में कई रंग हो जाता है तब कोठी के बाहर चबूतरे पर तख्त डलवाकर मसनद के सहारे वह गलीचे पर घंटों बैठते थे। इस बात से पता चलता है कि माधवदास के पास समय काफ़ी था।


Question 5.
माधवदास को किस बात से तृप्ति मिलती है?

Answer

Answer: माधवदास को प्रकृति-सौंदर्य को निहारने में तृप्ति मिलती थी।


(7)

माधवदास को वह चिड़िया बड़ी मनमानी लगी। उसकी स्वच्छंदता बड़ी प्यारी जान पड़ती थी। कुछ देर तक वह उस चिड़िया का इस डाल से उस डाल थिरकना देखते रहे। इस समय वह अपना बहुत-कुछ भूल गए। उन्होंने उस चिड़िया से कहा, “आओ, तुम बड़ी अच्छी आईं। यह बगीचा तुम लोगों के बिना सूना लगता है। सुनो चिड़िया तुम खुशी से यह समझो कि यह बगीचा मैंने तुम्हारे लिए ही बनवाया है। तुम बेखटके यहाँ आया करो।”

Question 1.
माधवदास चिड़िया की ओर क्यों आकर्षित हुए?

Answer

Answer: माधवदास चिड़िया की ओर आकर्षित इसलिए हुए कि चिड़िया को स्वच्छंदता से एक डाल से दूसरी डाल पर थिरकते देखकर मंत्रमुग्ध हो गाए।


Question 2.
उन्होंने चिड़िया से क्या कहा?

Answer

Answer: उन्होंने चिड़िया से कहा कि बिना किसी डर के यहाँ आया करो।


Question 3.
माधवदास ने चिड़िया से क्यों कहा?

Answer

Answer: माधवदास ने चिड़िया से इसलिए कहा, क्योंकि उन्हें चिड़िया भा गई थी, उसका फुदकना व चहकना उनके मन को आकर्षित करने वाला था तथा चिड़िया के आने से बगीचे में बहार आ गई थी।


Question 4.
माधवदास चिड़िया से क्या चाहता था?

Answer

Answer: माधवदास चिड़िया से चाहता था कि वह यहीं हमेशा के लिए बगीचे में रह जाए।


Question 5.
माधवदास अकेलापन क्यों महसूस करते थे?

Answer

Answer: माधवदास अकेलापन इसिलए महसूस करता था क्योंकि वे अकेले रहते थे।


(8)

माधवदास, “चिड़िया, तू निरी अनजान है। मुझे खुश करेगी तो तुझे मालामाल कर सकता हूँ।”
चिड़िया, “तुम सेठ हो। मैं नहीं जानती, सेठ क्या होता है। पर सेठ कोई बड़ी बात होती होगी। मैं अनसमझ ठहरी। माँ मुझे बहुत प्यार करती है। वह मेरी राह देखती होगी। मैं मालामाल होकर क्या होऊँगी, मैं नहीं जानती। मालामाल किसे कहते हैं? क्या मुझे वह तुम्हारा मालामाल होना चाहिए?”

Question 1.
माधवदास चिड़िया को निरी अनजान क्यों कह रहे हैं?

Answer

Answer: माधवदास चिड़िया को निरी अनजान इसलिए कह रहे थे, क्योंकि वह माधवदास की संपन्नता नहीं समझ पा रही थी।


Question 2.
चिड़िया क्या नहीं जानती?

Answer

Answer: चिड़िया यह नहीं जानती की सामनेवाला व्यक्ति सेठ है। वह सेठ को भी नहीं जानती।


Question 3.
चिड़िया ने माँ के बारे में क्या कहा?

Answer

Answer: चिड़िया ने कहा कि उसकी माँ उसे बहुत प्यार करती है और वह उसका इंतजार करती है।


Question 4.
चिड़िया की राह कौन देख रही है?

Answer

Answer: चिड़िया की राह उसकी माँ देखती है।


Question 5.
‘राह देखना’ मुहावरे का अर्थ क्या होता है ?

Answer

Answer: राह देखने का अर्थ होता है-इंतज़ार करना।


(9)

चिड़िया ने कहा, “सेठ मुझे डर लगता है। माँ मेरी दूर है। रात हो जाएगी तो राह नहीं सूझेगी।”
इतने में चिड़िया को बोध हुआ कि जैसे एक कठोर स्पर्श उसके देह को छु गया। वह चीख देकर चिचियाई और एकदम उडी। नौकर के फैले हुए पंजे में वह आकर भी नहीं आ सकी। तब वह उड़ती हुई एक साँस में माँ के पास गई और माँ की गोद में गिरकर सुबकने लगी, “ओ माँ, ओ माँ!”

Question 1.
चिड़िया ने माधवदास से क्या कहा?

Answer

Answer: चिड़िया ने माधवदास से कहा-सेठ मुझे डर लगता है। माँ मेरी दूर है। रात हो जाएगी तो राह नहीं सूझेगी।


Question 2.
चिड़िया को क्या बोध हुआ?

Answer

Answer: चिड़िया को बोध हुआ कि किसी का कठोर स्पर्श उसके शरीर को छू रहा है।


Question 3.
चिड़िया को पकड़ने की कोशिश कौन कर रहा था?

Answer

Answer: चिड़िया को पकड़ने की कोशिश सेठ माधवदास का नौकर कर रहा था।


Question 4.
चिड़िया उड़ते हुए कहाँ पहुँची?

Answer

Answer: चिड़िया उड़ते हुए अपने माँ की गोद में पहुंची।


Question 5.
चिड़िया क्यों सुबक रही थी?

Answer

Answer: चिड़िया डर के मारे सुबक रही थी?


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 7 Hindi Vasant Chapter 9 चिड़िया की बच्ची with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 7 Hindi चिड़िया की बच्ची MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 7 Maths Chapter 11 Perimeter and Area with Answers

MCQ Questions for Class 7 Maths Chapter 11 Perimeter and Area with Answers

Check the below Online Education NCERT MCQ Questions for Class 7 Maths Chapter 11 Perimeter and Area with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 7 Maths with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided Perimeter and Area Class 7 Maths MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://ncertmcq.com/mcq-questions-for-class-7-maths-with-answers/

Students can also refer to NCERT Solutions for Class 7 Maths Chapter 11 Perimeter and Area for better exam preparation and score more marks.

Perimeter and Area Class 7 MCQs Questions with Answers

Perimeter And Area Class 7 MCQ Question 1.
Perimeter of a square =
(a) side × side
(b) 3 × side
(c) 4 × side
(d) 2 × side

Answer

Answer: (c) 4 × side
Hint:
Formula


Class 7 Maths Chapter 11 MCQ Question 2.
Perimeter of a rectangle of length Z and breadth 6 is
(a) l + b
(b) 2 × (l + b)
(c) 3 × (l + b)
(d) l × b

Answer

Answer: (b) 2 × (l + b)
Hint:
Formula


MCQ Of Perimeter And Area Class 7 Question 3.
Area of a square =
(a) side × side
(b) 2 × side
(c) 3 × side
(d) 4 × side

Answer

Answer: (a) side × side
Hint:
Formula


MCQ On Perimeter And Area For Class 7 Question 4.
Area of a rectangle of length l and breadth b is
(a) l × b
(b) l + b
(c) 2 × (l + b)
(d) 6 × (l + b)

Answer

Answer: (a) l × b
Hint:
Formula


Area of a rectangle of length l and breadth b is

MCQ Questions On Area And Perimeter For Class 7 Question 5.
Area of a parallelogram =
(а) base × height
(b) \(\frac { 1 }{ 2 } \) × base × height
(c) \(\frac { 1 }{ 3 } \) × base × height
(d) \(\frac { 1 }{ 4 } \) × base × height

Answer

Answer: (а) base × height
Hint:
Formula


Class 7 Maths Chapter 11 MCQ With Answers Question 6.
Area of a triangle =
(а) base × height
(b) \(\frac { 1 }{ 2 } \) × base × height
(c) \(\frac { 1 }{ 3 } \) × base × height
(d) \(\frac { 1 }{ 4 } \) × base × height

Answer

Answer: (b) \(\frac { 1 }{ 2 } \) × base × height
Hint:
Formula


Class 7 Maths Ch 11 MCQ Question 7.
The circumference of a circle of radius r is
(a) πr
(b) 2πr
(c) πr2
(d) \(\frac { 1 }{ 4 } \) πr2

Answer

Answer: (b) 2πr
Hint:
Formula


Class 7 Perimeter And Area MCQ Question 8.
The circumference of a circle of diameter d is
(a) πd
(b) 2πd
(c) \(\frac { 1 }{ 2 } \) πd
(d) πd2

Answer

Answer: (a) πd
Hint:
Formula


Perimeter And Area MCQ Class 7 Question 9.
If r and d are the radius and diameter of a circle respectively, then
(a) d = 2 r
(b) d = r
(C) d = \(\frac { 1 }{ 2 } \) r
(d) d = r2

Answer

Answer: (a) d = 2 r
Hint:
Formula


Class 7 Maths Chapter 11 Extra Questions Question 10.
The area of a circle of radius r is
(a) πr2
(b) 2πr2
(c) 2πr
(d) 4πr2

Answer

Answer: (a) πr2
Hint:
Formula


MCQ On Area And Perimeter Class 7 Question 11.
The area of a circle of diameter d is
(a) πd2
(b) 2πd2
(c) \(\frac { 1 }{ 4 } \) πd2
(d) 2πd

Answer

Answer: (c) \(\frac { 1 }{ 4 } \) πd2
Hint:
Formula


Perimeter And Area Class 7 Extra Questions Question 12.
1 cm2 =
(a) 10 mm2
(b) 100 mm2
(c) 1000 mm2
(d) 10000 mm2

Answer

Answer: (b) 100 mm2
Hint:
Formula


Class 7 Math Chapter 11 MCQ Question 13.
1 m2 =
(a) 10 cm2
(b) 100 cm2
(c) 1000 cm2
(d) 10000 cm2

Answer

Answer: (d) 10000 cm2
Hint:
Formula


Class 7 Perimeter And Area Extra Questions Question 14.
1 hectare =
(a) 10 m2
(b) 100 m2
(c) 1000 m2
(d) 10000 m2

Answer

Answer: (d) 10000 m2
Hint:
Formula


MCQ Questions For Class 7 Maths Chapter 11 Question 15.
1 are =
(a) 10 m2
(b) 100 m2
(c) 1000 m2
(d) 10000 m2

Answer

Answer: (b) 100 m2
Hint:
Formula


Question 16.
The area of a square plot is 1600 m2. The side of the plot is
(a) 40 m
(b) 80 m
(c) 120 m
(d) 160 m

Answer

Answer: (a) 40 m
Hint:
Side = \(\sqrt{1600}\) = 40 m


Question 17.
The area of a square is 121 m2. Its side is
(a) 11 m
(b) 21 m
(c) 31 m
(d) 41 m

Answer

Answer: (a) 11 m
Hint:
Side = \(\sqrt{121}\) = 11 m


Question 18.
The area of a square is 625 m2. Find its side
(a) 25 m
(b) 50 m
(c) 125 m
(d) 5 m

Answer

Answer: (a) 25 m
Hint:
Side = \(\sqrt{625}\) = 25 m


Question 19.
The area of a rectangular field is 250 m2. If the breadth of the field is 10 m, find its length.
(a) 25 m
(b) 50 m
(c) 100 m
(d) 125 m

Answer

Answer: (a) 25 m
Hint:
Length = \(\frac{250}{10}\) = 25 m


Question 20.
The perimeter of a rectangle is 30 m. Its length is 10 m. Its breadth is
(a) 5 m
(b) 10 m
(c) 15 m
(d) 3 m

Answer

Answer: (a) 5 m
Hint:
30 = 2 (Length + Breadth)
⇒ 30 = 2 (10 + Breadth)
⇒ Breadth = 5 m


Question 21.
The perimeter of a square is 48 cm. Its area is
(a) 144 cm2
(b) 12 cm2
(c) 48 cm2
(d) 100 cm2

Answer

Answer: (a) 144 cm2
Hint:
Side = \(\frac{48}{4}\) = 12 cm
∴ Area = 12 × 12 = 144 cm2


Question 22.
The area of a rectangular room is 150 m2. If its breadth is 10 m, then find its length.
(a) 15 m
(b) 25 m
(c) 50 m
(d) 55 m

Answer

Answer: (a) 15 m
Hint:
Length = \(\frac{150}{10}\) = 15 m


Question 23.
A rectangular wire of length 40 cm and breadth 20 cm is bent in the shape of a square. The side of the square is
(a) 10 cm
(b) 20 cm
(c) 30 cm
(d) 40 cm

Answer

Answer: (c) 30 cm
Hint:
Side of square = \(\frac{2(40+20)}{4}\) = 30 cm


Question 24.
The area of a parallelogram of base 5 cm and height 3.2 cm is
(a) 8 cm2
(b) 12 cm2
(c) 16 cm2
(d) 20 cm2

Answer

Answer: (c) 16 cm2
Hint:
Area = 5 × 3.2 = 16 cm2


Question 25.
Find the area of the following ; parallelogram:
MCQ Questions for Class 7 Maths Chapter 11 Perimeter and Area with Answers 1
(a) 12 cm2
(b) 6 cm2
(c) 24 cm2
(d) 8 cm2

Answer

Answer: (a) 12 cm2
Hint:
Area = 6 × 2 = 12 cm2


Question 26.
Find the area of the following parallelogram:
MCQ Questions for Class 7 Maths Chapter 11 Perimeter and Area with Answers 2
(a) 6 cm2
(b) 12 cm2
(c) 16 cm2
(d) 9 cm2

Answer

Answer: (b) 12 cm2
Hint:
Area = 4 × 3 = 12 cm2


Question 27.
The area of the parallelogram ABCD in which AB = 6.2 cm and the perpendicular from C on AB is 5 cm is
(a) 30 cm2
(b) 29 cm2
(c) 28 cm2
(d) 31 cm2

Answer

Answer: (d) 31 cm2
Hint:
Area = 6.2 × 5 = 31 cm2


Question 28.
One of the sides and the corresponding height of a parallelogram are 3 cm and 1 cm respectively. The area of the parallelogram is
(a) 1 cm2
(b) 3 cm2
(c) 6cm2
(d) 12 cm2

Answer

Answer: (b) 3 cm2
Hint:
Area = 3 × 1 = 3 cm2


Question 29.
If the area of a parallelogram is 16 cm2 and base is 8 cm, find the height.
(a) 1 cm
(b) 2 cm
(c) 3 cm
(d) 4 cm

Answer

Answer: (b) 2 cm
Hint:
Height = \(\frac{16}{8}\) = 2 cm


Question 30.
The area of a parallelogram is 20 cm2 and height is 2 cm. Find the corresponding base.
(a) 3 cm
(b) 4 cm
(c) 5 cm
(d) 2.4 cm

Answer

Answer: (d) 2.4 cm
Hint:
Base = \(\frac{20}{2}\) = 10 cm


Question 31.
Find AD in the following figure :
MCQ Questions for Class 7 Maths Chapter 11 Perimeter and Area with Answers 3
(a) 3 cm
(b) 4 cm
(c) 5 cm
(d) 2.4 cm

Answer

Answer: (d) 2.4 cm
Hint:
Area of Δ ABC = \(\frac{3×4}{2}\)
= \(\frac{5×AD}{2}\) ⇒ AD = 2.4


Question 32.
Find the area of ∆ ABC :
MCQ Questions for Class 7 Maths Chapter 11 Perimeter and Area with Answers 4
(a) 1 cm2
(b) 2 cm2
(c) 4 cm2
(d) \(\frac { 1 }{ 2 } \) cm2

Answer

Answer: (d) \(\frac { 1 }{ 2 } \) cm2
Hint:
Area = \(\frac{1×1}{2}\) = \(\frac{1}{2}\) cm2


Question 33.
Find the area of ∆ ABC
MCQ Questions for Class 7 Maths Chapter 11 Perimeter and Area with Answers 5
(a) 3 cm2
(b) 4 cm2
(c) 6 cm2
(d) 12 cm2

Answer

Answer: (c) 6 cm2
Hint:
Area = \(\frac{4×3}{2}\) = 6 cm2


Question 34.
Find the area of ∆ ABC
MCQ Questions for Class 7 Maths Chapter 11 Perimeter and Area with Answers 6
(a) 1 cm2
(b) 2 cm2
(c) 3 cm2
(d) 4 cm2

Answer

Answer: (c) 3 cm2
Hint:
Area = \(\frac{3×2}{2}\) = 3 cm2


Question 35.
Which of the following is not the value of π ?
(a) \(\frac { 22 }{ 7 } \)
(b) \(\frac { 7 }{ 22 } \)
(c) \(\frac { 355 }{ 113 } \)
(d) 3.14

Answer

Answer: (b) \(\frac { 7 }{ 22 } \)


Question 36.
The radius of a circle is 7 cm. Its circumference is
(a) 22 cm
(b) 44 cm
(c) 11 cm
(d) 66cm

Answer

Answer: (b) 44 cm
Hint:
Circumference = 2 × \(\frac{22}{7}\) × 7 = 44 cm


Question 37.
The diameter of a circle is 14 cm. Find its circumference
(a) 44 cm
(b) 22 cm
(c) 11 cm
(d) 55 cm

Answer

Answer: (a) 44 cm
Hint:
Circumference = \(\frac{22}{7}\) × 14 = 44 cm


The diameter of a circle is 14 cm. Find its circumference

Question 38.
The radius of a circle is 7 cm. Find its area
(a) 154 cm2
(b) 77 cm2
(c) 11 cm2
(d) 22 cm2

Answer

Answer: (a) 154 cm2
Hint:
Area = \(\frac{22}{7}\) × 7 × 7 = 154 cm2


Question 39.
The diameter of a circle is 7 cm. Find its area
(a) 154 cm2
(b) 38.5 cm2
(c) 22 cm2
(d) 11 cm2

Answer

Answer: (b) 38.5 cm2
Hint:
Area = \(\frac{22}{7}\) × \(\frac{7}{2}\) × \(\frac{7}{2}\) = 38.5 cm2


Question 40.
The perimeter of the following figure is
MCQ Questions for Class 7 Maths Chapter 11 Perimeter and Area with Answers 7
(a) 27 cm
(b) 28 cm
(c) 36 cm
(d) 40 cm

Answer

Answer: (c) 36 cm
Hint:
Perimeter = 2 × 7 + \(\frac{22}{7}\) × 7
= 14 + 22 = 36 cm.


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 7 Maths Chapter 11 Perimeter and Area with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding Perimeter and Area CBSE Class 7 Maths MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 8 Maths Chapter 9 Algebraic Expressions and Identities with Answers

MCQ Questions for Class 8 Maths Chapter 9 Algebraic Expressions and Identities with Answers

Check the below Online Education NCERT MCQ Questions for Class 8 Maths Chapter 9 Algebraic Expressions and Identities with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 8 Maths with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided Algebraic Expressions and Identities Class 8 Maths MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://ncertmcq.com/mcq-questions-for-class-8-maths-with-answers/

Students can also refer to NCERT Solutions for Class 8 Maths Chapter 9 Algebraic Expressions and Identities for better exam preparation and score more marks.

Algebraic Expressions and Identities Class 8 MCQs Questions with Answers

Algebraic Expressions Class 8 MCQ Question 1.
The expression x + 3 is in
(a) one variable
(b) two variables
(c) no variable
(d) none of these.

Answer

Answer: (a) one variable
Hint:
The only variable is x.


MCQ On Algebraic Expressions For Class 8 Question 2.
The expression 4xy + 7 is in
(a) one variable
(b) two variables
(c) no variable
(d) none of these.

Answer

Answer: (b) two variables
Hint:
There are two variables x and y.


Class 8 Maths Chapter 9 MCQ Question 3.
The expression x + y + z is in
(a) one variable
(b) no variable
(c) three variables
(d) two variables.

Answer

Answer: (c) three variables
Hint:
There are three variables x, y and z.


MCQ Of Algebraic Expressions Class 8 Question 4.
The value of 5x when x = 5 is
(a) 5
(b) 10
(c) 25
(d) -5.

Answer

Answer: (c) 25
Hint:
Value = 5 × 5 = 25.


Class 8 Algebraic Expressions MCQ Question 5.
The value of x² – 2x + 1 when x = 1 is
(a) 1
(b) 2
(c) -2
(d) 0.

Answer

Answer: (d) 0
Hint:
Value = (1)² – 2(1) + 1 = 0.


Algebraic Expressions And Identities Class 8 MCQ Question 6.
The value of x² + y² when x = 1, y = 2 is
(a) 1
(b)2
(c) 4
(d) 5.

Answer

Answer: (d) 5
Hint:
Value = (1)² + (2)² = 5.


Class 8 Maths Ch 9 MCQ Question 7.
The value of x² – 2yx + y² when x = 1, y = 2 is
(a) 1
(b) -1
(c) 2
(d) -2.

Answer

Answer: (a) 1
Hint:
Value = (1)² – 2(2)(1) + (2)² = 1.


MCQ Questions For Class 8 Maths Chapter 9 Question 8.
The value of x² – xy + y² when x = 0, y = 1 is
(a) 0
(b) -1
(c) 1
(d) none of these.

Answer

Answer: (c) 1
Hint:
Value = (0)² – (0)(1) + (1)² = 1.


Class 8 Maths Chapter 9 MCQ With Answers Question 9.
Which of the following is a monomial ?
(a) 4x²
(b) a + 6
(c) a + 6 + c
(d) a + b + c + d.

Answer

Answer: (a) 4x²
Hint:
4x² contains only one term.


Algebraic Expressions Class 8 MCQ With Answers Question 10.
Which of the following is a binomial ?
(a) 3xy
(b) 4l + 5m
(c) 2x + 3y – 5
(d) 4a – 7ab + 3b + 12.

Answer

Answer: (b) 4l + 5m
Hint:
4l + 5m contains two terms.


Class 8 Maths Chapter 9 MCQ Online Test Question 11.
Which of the following is a trinomial ?
(а) -7z
(b) z² – 4y²
(c) x²y – xy² + y²
(d) 12a – 9ab + 5b – 3.

Answer

Answer: (c) x²y – xy² + y²
Hint:
x²y – xy² + y² contains three terms.


Algebraic Expressions MCQ Class 8 Question 12.
How many terms are there in the expression 5xy² ?
(a) 1
(b) 2
(c) 5
(d) 3.

Answer

Answer: (a) 1
Hint:
Only one term 5xy².


Class 8 Math Chapter 9 MCQ Question 13.
How many terms are there in the expression 5 – 3xy ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 5.

Answer

Answer: (b) 2
Hint:
5, -3xy.


MCQ On Algebraic Identities Class 8 Question 14.
How many terms are there in the expression 7x² + 5x – 5 ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 5.

Answer

Answer: (c) 3
Hint:
7x², 5x, -5.


MCQ Algebraic Expressions And Identities Class 8 Question 15.
How many terms are there in the expression 4a – lab + 3b + 12 ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4.

Answer

Answer: (d) 4
Hint:
4a, -7ab, 3b, 12.


How many terms are there in the expression 4a - lab + 3b + 12 ?

Question 16.
How many terms are there in the expression 5xy + 9yz + 3zx + 5x – 4y ?
(a) 1
(b) 3
(c) 4
(d) 5.

Answer

Answer: (d) 5
Hint:
5xy, 9yz, 3zx, 5x, – 4y.


Question 17.
The coefficient in the term 7xy is
(a) 7
(b) 3
(c) 1
(d) 2.

Answer

Answer: (a) 7
Hint:
Coefficient = 7.


Question 18.
The coefficient in the term -5x is
(a) 5
(b) -5
(c) 1
(d) 2.

Answer

Answer: (b) -5
Hint:
Coefficient = -5.


Question 19.
The coefficient in the term 20 is
(a) 1
(b) 2
(c) 10
(d) 20.

Answer

Answer: (d) 20
Hint:
Coefficient = 20.


Question 20.
The coefficient in the term -20 is
(a) -1
(b) -2
(c) -10
(d) -20.

Answer

Answer: (d) -20
Hint:
Coefficient = -20.


Question 21.
The like terms of the following are
(a) x, 3x
(b) x, 2y
(c) 2y, 6xy
(d) 3x, 2y

Answer

Answer: (a) x, 3x


Question 22.
The like terms of the following are
(a) 2x², 9x²
(b) y², xy
(c) xy, 9a²
(d) y², 9x²

Answer

Answer: (a) 2x², 9x²


Question 23.
The like terms of the following are
(a) ab, 9ba
(b) ab, -5b
(c) -5b, 9ba
(d) ab, -3a

Answer

Answer: (a) ab, 9ba


Question 24.
The number of like terms in 9x³, 16x²y, -8x³, 12xy², 6x³ is
(a) 3
(b) 2
(c) 4
(d) 5.

Answer

Answer: (a) 3
Hint:
9x³, -8x³, 6x³.


Question 25.
The number of like terms in
abc, -abc, -bca, acb, bac, \(\frac{1}{2}\)cab is
(a) 6
(b) 4
(c) 3
(d) 2.

Answer

Answer: (a) 6
Hint:
All are like terms.


Question 26.
The number of like terms in
\(\frac{1}{4}\)a²bc, – \(\frac{2}{3}\)bca², \(\frac{2}{5}\) ba²c, – \(\frac{1}{2}\)cba² is
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 6.

Answer

Answer: (a) 4
Hint:
All are like terms.


Question 27.
The coefficient of x²y in 7pqrx² is
(a) 7pqr
(b) pqr
(c) -7pqr
(d) 7

Answer

Answer: (a) 7pqr


Question 28.
The coefficient of xy in xy is
(a) 1
(b) -1
(c) 2
(d) 3.

Answer

Answer: (a) 1
Hint:
xy = 1(xy).


Question 29.
The coefficient of x²y in -15 x²y is
(a) 15
(b) -15
(c) 3
(d) 5.

Answer

Answer: (b) -15


Question 30.
The coefficient of xy in 6x²y² is
(a) xy
(b) 2xy
(c) 3xy
(d) 6xy

Answer

Answer: (d) 6xy
Hint:
6x²y² = (6xy)(xy).


Question 31.
The coefficient of xy2z in -7x2y3z is
(a) -7xy
(b) 7xy
(c) -xy
(d) xy.

Answer

Answer: (a) -7xy
Hint:
-7x²y³z = (-7xy)(xy²z).


Question 32.
The sum of 7x, 10x and 12x is
(a) 17x
(b) 22x
(c) 19x
(d) 29x.

Answer

Answer: (d) 29x.
Hint:
Sum = (7 + 10 + 12) x = 29x.


Question 33.
The sum of 8pq and -17 pq is
(a) pq
(b) 9pq
(c) -9pq
(d) -pq.

Answer

Answer: (c) -9pq
Hint:
Sum = {8 + (-17)} pq = -9pq.


Question 34.
The sum of 5x², -7x², 8x², 11x² and -9x² is
(a) 2x²
(b) 4x²
(c) 6x²
(d) 8x².

Answer

Answer: (d) 8x²
Hint:
Sum = {5 + (-7) + 8 + 11 + (-9)} x² = 8x².


Question 35.
The sum of x² – y², y² – z² and z² – x² is
(a) 0
(b) 3x²
(c) 3y²
(d) 3z².

Answer

Answer: (a) 0
Hint:
Sum = (x² – y²) + (y² – z²) + (z² – x²) = 0.


Question 36.
What do you get when you subtract -3xy from 5xy?
(a) 3xy
(b) 5xy
(c) 8xy
(d) xy.

Answer

Answer: (c) 8xy
Hint:
5xy – (-3xy) = 5xy + 3xy = 8xy


Question 37.
The result of subtraction of 7x from 0 is
(a) 0
(b) 7x
(c) -7x
(d) x.

Answer

Answer: (c) -7x
Hint:
0 – 7x = -7x.


Question 38.
The result of subtraction of 3x from -4x is
(a) -7x
(b) 7x
(c) x
(d) -x.

Answer

Answer: (a) -7x
Hint:
-4x -3x = -7x.


Question 39.
The product of 4mn and 0 is
(a) 0
(b) 1
(c) mn
(d) 4 mn.

Answer

Answer: (a) 0
Hint:
(4 mn)(0) = 0.


Question 40.
The product of 5x and 2y is
(a) xy
(b) 2xy
(c) 5ay
(d) 10ay.

Answer

Answer: (d) 10ay
Hint:
(5x)(2y) = 10xy.


Question 41.
The product of 7x and -12x is
(a) 84x²
(b) -84x²
(c) x²
(d) -x².

Answer

Answer: (b) -84x²
Hint:
(7x) (-12x) = – 84x².


Question 42.
The area of a rectangle whose length and breadth are 9y and 4y² respectively is
(a) 4y³
(b) 9y³
(c) 36y³
(d) 13y³

Answer

Answer: (c) 36y³
Hint:
Area = (9y)(4y²) = 36y³.


Question 43.
The area of a rectangle with length 2l²m and breadth 3lm² is
(a) 6l³m³
(b) l³m³
(c) 2l³m³
(d) 4l³m³.

Answer

Answer: (a) 6l³m³
Hint:
Area = (2l²m)(3lm²) = 6l³m³.


Question 44.
The volume of a cube of side 2a is
(a) 4a²
(b) 2a
(c) 8a³
(d) 8.

Answer

Answer: (c) 8a³
Hint:
Volume = 2a × 2a × 2a = 8a³.


Question 45.
The volume of a cuboid of dimensions a, b, c is
(a) abc
(b) a²b²c²
(c) a³b³c³
(d) none of these.

Answer

Answer: (a) abc
Hint:
Volume = a × b × c = abc.


Question 46.
The product of x², – x³, – x4 is
(a) x9
(b) x5
(c) x7
(d) x6

Answer

Answer: (a) x9
Hint:
Product = (x²) (-x³)(-x4) = x9.


Question 47.
(x – y)(x + y) + (y – z)(y + z) + (z – x) (z + x) is equal to
(a) 0
(b) x² + y² + z²
(c) xy + yz + zx
(d) x + y + z.

Answer

Answer: (a) 0
Hint:
(x – y)(x + y) + (y – z)(y + z) + (z – x) (z + x) = x² – y² + y² – z² + z² – x² = 0.


Question 48.
(a + b)² is equal to
(a) a² + b² – 2ab
(b) a² + b² + 2ab
(c) a² + b²
(d) 2ab.

Answer

Answer: (b) a² + b² + 2ab
Hint:
(a + b)² = a² + b² + 2 ab.


Question 49.
(a – b)² is equal to
(a) a² + b² – 2ab
(b) a² + b² + 2ab
(c) a² + b²
(d) 2ab.

Answer

Answer: (a) a² + b² – 2ab
Hint:
(a – b)² = a² + b² – 2ab.


Question 50.
a² – b² is equal to
(a) 2ab
(b) -2ab
(c) (a + b) (a – b)
(d) ab

Answer

Answer: (c) (a + b) (a – b)
Hint:
a² – b² = (a + b) (a – b).


Question 51.
An algebraic expression that contains only one term is called:
(a) Monomial
(b) Binomial
(c) Trinomial
(d) None of the above

Answer

Answer: (a) Monomial
Hint:
2x is a monomial


Question 52.
5x + 6y is a:
(a) A. Monomial
(b) Binomial
(c) Trinomial
(d) None of the above

Answer

Answer: (b) Binomial
Hint:
The expression containing two terms is called binomial.


Question 53.
The algebraic expression 3x + 2y + 6 is
(a) monomial
(b) Binomial
(c) Trinomial
(d) None of the above

Answer

Answer: (c) Trinomial
Hint:
The algebraic expression containing three terms is called a trinomial. Here, 3x, 2y and 6 are three terms.


Question 54.
A polynomial contains _______ number of terms:
(a) One
(b) Two
(c) Three
(d) Any

Answer

Answer: (d) Any
Hint:
A polynomial can contain any number of terms, one or more than one.


Question 55.
If we add, 7xy + 5yz – 3zx, 4yz + 9zx – 4y and -3xz + 5x – 2xy, then the answer is:
(a) 5xy + 9yz + 3zx + 5x – 4y
(b) 5xy – 9yz + 3zx – 5x – 4y
(c) 5xy + 10yz + 3zx + 15x – 4y
(d) 5xy + 10yz + 3zx + 5x – 6y

Answer

Answer: (a) 5xy + 9yz + 3zx + 5x – 4y
Hint:
Given, 7xy + 5yz – 3zx, 4yz + 9zx – 4y and -3xz + 5x – 2xy.
If we add the three expressions, then we need to combine the like terms together.
(7xy – 2xy)+(5yz + 4yz) – 3zx + 9zx – 3xz – 4y + 5x
5y + 9yz + 3zx + 5x – 4y


Question 56.
If we subtract 4a – 7ab + 3b + 12 from 12a – 9ab + 5b – 3, then the answer is:
(a) 8a + 2ab + 2b + 15
(b) 8a + 2ab + 2b – 15
(c) 8a – 2ab + 2b – 15
(d) 8a – 2ab – 2b – 15

Answer

Answer: (c) 8a – 2ab + 2b – 15
Hint:
(12a – 9ab + 5b – 3) – (4a – 7ab + 3b + 12)
= 12a – 9ab + 5b – 3 – 4a + 7ab – 3b – 12
= (12 – 4)a – (9 – 7)ab + (5 – 3)b – 3 – 12
= 8a – 2ab + 2b – 15


If we subtract 4a - 7ab + 3b + 12 from 12a - 9ab + 5b - 3, then the answer is:

Question 57.
If we multiply 5x and (-4xyz), then we get:
(a) 20x2yz
(b) -20x2yz
(c) x2yz
(d) -2xyz

Answer

Answer: (b) -20x2yz
Hint:
(5x) x (-4xyz)
= 5 × x × (-4) × x × y × z
= -20x1+1yz
= -20x2yz


Question 58.
The product of 4x and 0 is:
(a) 4x
(b) 4
(c) 0
(d) None of the above

Answer

Answer: (c) 0
Hint:
Anything multiplied by zero is zero.


Question 59.
The volume of a rectangle with length, breadth and height as 5x, 3x2 and 7x4 respectively is:
(a) 105x7
(b) 105x2
(c) 105x4
(d) 105x

Answer

Answer: (a) 105x7
Hint:
Volume of rectangle = Length × breadth × height
V = 5x × 3x2 × 7x4
V = 105 x1+2+4
V = 105x7 cubic unit.


Question 60.
In which of the following, the two expressions are like terms ?
(a) 7x and 7y
(b) 7x and 9x
(c) 7x and 7x2
(d) 7x and 7xy

Answer

Answer: (b) 7x and 9x


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 8 Maths Chapter 9 Algebraic Expressions and Identities with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding Algebraic Expressions and Identities CBSE Class 8 Maths MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

Expert Detectives Class 7 MCQ Questions with Answers English Chapter 6

Expert Detectives Class 7 MCQ Questions with Answers English Chapter 6

Check the below Online Education NCERT MCQ Questions for Class 7 English Honeycomb Chapter 6 Expert Detectives with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 7 English with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided Expert Detectives Class 7 English MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://ncertmcq.com/mcq-questions-for-class-7-english-with-answers/

Students can also refer to NCERT Solutions for Class 7 English Chapter 6 Expert Detectives for better exam preparation and score more marks.

MCQ Questions for Class 7 English Honeycomb Chapter 6 Expert Detectives with Answers

Expert Detectives MCQ Class 7 Question 1.
The expert detectives were:
(a) Nishad and Mr Nath
(b) Nishad and Seven
(c) Maya and Ramesh
(d) Maya and Nishad

Answer

(d) Maya and Nishad


Expert Detectives Class 7 MCQ Question 2.
Nishad and Maya got an unexpected holiday from school due to
(a) the Bandh
(b) heavy rains
(c) the Parade
(d) Founders Orders

Answer

(b) heavy rains


Nishad and Maya got an unexpected holiday from school due to

Class 7 English Chapter 6 MCQ Question 3.
Nishad finds out about Mr Nath:
(a) from his mother
(b) from his father
(c) from Ramesh
(d) from the visitor

Answer

(c) from Ramesh


Class 7 English Expert Detectives MCQ Question 4.
The problem between the two children could be resolved only by:
(a) Ramesh
(b) the doctor
(c) their mother
(d) their teacher

Answer

(c) their mother


Expert Detectives MCQ Questions MCQ Question 5.
Nishad’s Impression about Mr Nath was that he was:
(a) a monster
(b) a patient
(c) a crook
(d) very poor

Answer

(d) very poor


Class 7 Expert Detectives MCQ Question 6.
The mother had told the children about the scars on the face of Mr Nath. They were:
(a) chicken pox marks
(b) birth marks
(c) burn scars
(d) accident marks

Answer

(c) burn scars


Question 7.
Mamma’s clinic was located at:
(a) Gurgaon
(b) Birmingham
(c) Girgaum
(d) Hyderabad

Answer

(c) Girgaum


Question 8.
A bar of chocolate was given to:
(a) Nishad
(b) Seven
(c) Mr Nath
(d) Raniesh

Answer

(c) Mr Nath


Question 9.
Nishad was disappointed when he met Mr Nath because he
(a) had scars on his feet
(b) did not return his marble
(c) didn’t ask Nishad to come In
(d) was a patient

Answer

(c) didn’t ask Nishad to come In


Question 10.
Maya wrote the facts on a piece of paper because
(a) It was her habit to do so
(b) she thought it was the way of the detectives
(c) her mother had asked her to do so
(d) she had met a detective and seen him working

Answer

(b) she thought it was the way of the detectives


Question 11.
The first impression of Mr. Nath on seven was that he ___
(a) Weak
(b) Monster
(c) crook
(d) all of these

Answer

Answer: (d) all of these


Question 12.
Who brings food for Mr. Nath
(a) Mr. Mehta
(b) Ramesh
(c) Maya
(d) Nishad

Answer

Answer: (b) Ramesh


Question 13.
For Maya and Nishad was hidden in the trunk is ___
(a) silver and gold
(b) gold biscuits
(c) important clothes
(d) none of these

Answer

Answer: (a) silver and gold


Question 14.
When did Nishad go to see Mr. Nath?
(a) on his birthday to see Mr. Nath?
(b) on his mother’s birthday
(c) on Mr. Nath birthday
(d) never

Answer

Answer: (b) on his mother’s birthday


Question 15.
The important information given by Ramesh was that
(a) he has a visitor on Sundays
(b) he has accumulated wealth
(c) he was a criminal
(d) he was a miser

Answer

Answer: (a) he has a visitor on Sundays


Question 16.
Both Seven and Maya have ___ opinion about Mr. Nath
(a) same
(b) different
(c) bad
(d) sympathic

Answer

Answer: (b) different


Question 17.
On expected holiday, Maya
(a) went out to enjoy vain
(b) slept throughout the day
(c) had a party the whole day
(d) sat with a sheet of paper

Answer

Answer: (d) sat with a sheet of paper


Question 18.
Seven was sympathy to the state of Mr. Nath because ___
(a) he was lonely
(b) he was weak
(c) he had no friends
(d) all of these

Answer

Answer: (d) all of these


Question 19.
Why idea of Maya was repelled Seven?
(a) calling Mr. Nath a criminal
(b) taking his favourite pen
(c) playing his piano
(d) sitting on his table

Answer

Answer: (a) calling Mr. Nath a criminal


Question 20.
Friends with a crook! Maya say so because
(a) she was afraid of jail.
(b) she was worried about Seven
(c) she called Mr. Nath a crook
(d) none of these

Answer

Answer: (b) she was worried about Seven


Question 21.
Maya’s theories had no impression on Seven because
(a) she was stupid
(b) he didn’t like her
(c) he was not convinced
(d) all of these

Answer

Answer: (c) he was not convinced


(1)

He must have lots of money hidden somewhere. maybe In that trunk In his room. It’s probably full of sliver and gold and jewels and…”

Question 1.
Maya’s opinion about Mr. Nath is:
(a) that he has millions of rupees
(b) that he is poor
(c) that he is suffering from an incurable disease
(d) that he is a crook

Answer

(a) that he has millions of rupees


Question 2.
The million of rupees are Imagined to be hidden
(a) under the box
(b) in the trunk
(c) in the safe of his Altamira
(d) in the big book

Answer

(b) in the trunk


Question 3.
The author is speaking to:
(a) Mother
(b) Ramesh
(c) Mr. Mehta
(d) Nishad

Answer

(d) Nishad


(2)

‘Criminals can look quite ordinary. Did you see the picture of the Hyderabad housebreaker In the papers yesterday? He looked like any man on the street.

Question 1.
Nishad could not believe Mr Nath to be
(a) a dacolt
(b) a police officer
(c) a crook
(d) a gangster

Answer

(c) a crook


Question 2.
According to Nishad, an ordinary man
(a) cannot have lots of money
(b) cannot be clever
(c) cannot live alone
(d) cannot be a crook

Answer

(d) cannot be a crook


Question 3.
Even the Hyderabad house breaker was
(a) on the run
(b) an ordinary looking man
(c) a gangster
(d) very clever

Answer

(b) an ordinary looking man


(3)

don’t care,” said Nishad Stubbornly. “l” like him and I’m going to By and be his friend.”

Question 1.
The above statement shows Seven to be
(a) friendly
(b) stubborn
(c) fearless
(d) aggressive

Answer

(b) stubborn


Question 2.
Nishad expressed his desire
(a) to listen to mother’s advice
(b) to consult Mr. Mehta
(c) to be friends with Mr. Nath
(d) to be friends with Ramesh

Answer

(c) to be friends with Mr. Nath


Question 3.
After many warnings. Nishad still thinks Mr. Nath to be good. He is therefore
(a) a good friend
(b) an optimist
(c) a silent admirer
(d) a pessimist

Answer

(c) a silent admirer


After many warnings. Nishad still thinks Mr. Nath to be good. He is therefore

(4)

Alinost every Sunday, he carries two lunches to Mr Nath’s room and the same man Is with him each time. He’s tall, fair, stout and wears spectacles. Ramesh says his visitor talks a lot, unlike Mr. Nath who hardly speaks.”

Questions 1.
Who candies two hunches?

Answer

Ramesh


2. Who is speaking to whom?

Answer

Nishad is speaking to Maya


3. How can the Information be useful?

Answer

The Information can be useful to catch the crook


(5)

If you Insist on calling him a criminal, I don’t think I want to discuss any thing with you, Maya. Said Nlshad angrily. ‘He can’t be such a bad man If he gives Ramesh such generous tips.”

Question 1.
Who is being called a criminal?

Answer

Mr. Nath is being called a criminal.


Question 2.
Why is Nishad angry?

Answer

Nishad is angry because Maya insists that Mr. Nath is a criminal.


Question 3.
What is Nishad’s opinion about the man?

Answer

Nishad thinks that Mr. Nath is a very generous man.


We are providing NCERT MCQ Questions for Class 7 English Honeycomb Chapter 6 Expert Detectives with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 7 English Expert Detectives MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 8 कर चले हम फ़िदा with Answers

MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 8 कर चले हम फ़िदा with Answers

Check the below Online Education NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 8 कर चले हम फ़िदा with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 10 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided कर चले हम फ़िदा Class 10 Hindi Sparsh MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://ncertmcq.com/mcq-questions-for-class-10-hindi-sparsh-chapter-8/

Students can also read NCERT Solutions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 8 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

कर चले हम फ़िदा Class 10 MCQs Questions with Answers

Kar Chale Hum Fida Class 10 MCQ Question 1.
देश को किस पर नाज़ है ?
(a) दुश्मन पर
(b) सैनिको पर
(c) धन पर
(d) किसी पर नहीं

Answer

Answer: (d) किसी पर नहीं


Kar Chale Hum Fida MCQ Class 10 Question 2.
सैनिकों के जीवन की चुनौतियाँ कब बढ़ जाती हैं?
(a) जब वो बॉर्डर पर जाता है
(b) जब वर्दी पहनता है
(c) जब लडता है
(d) जब सैनिक की शादी हो जाती है

Answer

Answer: (d) जब सैनिक की शादी हो जाती है


Kar Chale Ham Fida MCQ Class 10 Hindi Question 3.
सेनिको ने अपने देश की रक्षा के लिये क्या दिया ?
(a) गीत गाये
(b) प्राण दिये
(c) संघर्ष किया
(d) बंदूकें चलाईं

Answer

Answer: (b) प्राण दिये


Class 10 Hindi Kar Chale Hum Fida MCQ Question 4.
गीतकार इस गीत के माध्यम से देशवासियों को क्या कहना चाह रहा है ?
(a) देश प्रेम का भाव उत्पन्न करना चाह रहा है
(b) गीत गाने को
(c) सेनिक बनने को
(d) सभी

Answer

Answer: (a) देश प्रेम का भाव उत्पन्न करना चाह रहा है


Kar Chale Hum Fida Class 10 MCQs Question 5.
सेनिको के लिये जशन क्या है ?
(a) देश भक्ति
(b) देश भक्ति के गीत
(c) देश के लिये लडना
(d) शहादत

Answer

Answer: (d) शहादत


सेनिको के लिये जशन क्या है ?

Kar Chale Hum Fida MCQ Questions Class 10 Question 6.
दुश्मन रूपी रावण को रोकने के लिये क्या करना होगा ?
(a) प्रार्थना
(b) हथियार उठाने होंगे
(c) दुश्मन को मारना होगा
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (c) दुश्मन को मारना होगा


Question 7.
सीता का दामन से क्या भाव है ?
(a) देश की धरती
(b) देश की नारी
(c) देश की शान
(d) साड़ी का पल्लू

Answer

Answer: (a) देश की धरती


Question 8.
जिन्दगी का मौत से गले मिलना का क्या भाव है ?
(a) आत्म हत्या करनी
(b) अपनी खुशी को मारना
(c) सभी
(d) आत्म्बलिदान देना

Answer

Answer: (d) आत्म्बलिदान देना


Question 9.
इस गीत मे धरती की तुलना किस से की गयी है ?
(a) माँ से
(b) नारी से
(c) दुल्हन से
(d) चाँद से

Answer

Answer: (c) दुल्हन से


Question 10.
जान देने की रुत्त से क्या भाव है ?
(a) मरने क सही समय
(b) देश की रक्षा के लिये जान कुर्बान करने क सुअवसर
(c) बलिदान क समय
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (b) देश की रक्षा के लिये जान कुर्बान करने क सुअवसर


Question 11.
जीवन मे कौन सा समय बार बार आता है ?
(a) मरने का
(b) बलिदान करने का
(c) बचपन का
(d) जीवित रहने का

Answer

Answer: (d) जीवित रहने का


Question 12.
साँस थमती गई से क्या भाव है ?
(a) मौत का नजदीक होना
(b) बर्फ़् के पास होना
(c) बहुत थण्ड होना
(d) हैरान होते गए

Answer

Answer: (a) मौत का नजदीक होना


Question 13.
कैफ़ी आजमी के कविता संग्रहो के नाम बताये |
(a) झङ्कार
(b) आखिर ए शब
(c) आवारा सजदे
(d) सभी

Answer

Answer: (d) सभी


Question 14.
कैफ़ी आजमी के कितने कविता संग्रह प्रकाशित हुए ?
(a) 4
(b) 3
(c) 7
(d) 5

Answer

Answer: (d) 5


Question 15.
कैफ़ी आजमी का जन्म कब और कहाँ हुआ ?
(a) 1719 मे आजम नगर मे
(b) 1819 मे अभय्पुर मे
(c) 1919 मे आजम गढ मे
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (c) 1919 मे आजम गढ मे


Question 16.
कवि अपने साथियों को क्या सलाह देता है?
(a) शत्रु से डर कर भाग जाने की
(b) शत्रु का मुकाबला न करने की
(c) शत्रु से हार मान लेने की
(d) सिर पर कफ़न बाँधने की

Answer

Answer: (d) सिर पर कफ़न बाँधने की


Question 17.
‘साथियो’ संबोधन किसके लिए किया गया है?
(a) शत्रुओं के लिए
(b) देशवासियों के लिए
(c) नेताओं के लिए
(d) बच्चों के लिए

Answer

Answer: (b) देशवासियों के लिए


Question 18.
धरती की तुलना दुल्हन से क्यों की गई है?
(a) क्योंकि उसे मातृभूमि अत्यधिक प्रिय है
(b) क्योंकि वह धरती को अपनी माता मानता है
(c) क्योंकि वह मातृभूमि से प्यार नहीं करता
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (a) क्योंकि उसे मातृभूमि अत्यधिक प्रिय है


Question 19.
‘अब तुम्हारे हवाले’ में ‘तुम्हारे’ किसके लिए आया है?
(a) कवि के लिए
(b) नेताओं के लिए
(c) अन्य सैनिकों के लिए
(d) देशवासियों के लिए

Answer

Answer: (d) देशवासियों के लिए


Question 20.
‘सर हिमालय का हमने न झुकने दिया’ का अर्थ है
(a) हिमालय पर कब्जा नहीं होने दिया
(b) मनुष्यता
(c) शत्रु देश पर आक्रमण न कर सके
(d) प्राणों की कुर्बानी देकर देश की रक्षा की

Answer

Answer: (d) प्राणों की कुर्बानी देकर देश की रक्षा की


'सर हिमालय का हमने न झुकने दिया' का अर्थ है

We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 8 कर चले हम फ़िदा with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding कर चले हम फ़िदा CBSE Class 10 Hindi Sparsh MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 15 अब कहाँ दूसरे के दुख से दुखी होने वाले with Answers

MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 15 अब कहाँ दूसरे के दुख से दुखी होने वाले with Answers

Check the below Online Education NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 15 अब कहाँ दूसरे के दुख से दुखी होने वाले with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 10 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided अब कहाँ दूसरे के दुख से दुखी होने वाले Class 10 Hindi Sparsh MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://ncertmcq.com/mcq-questions-for-class-10-hindi-sparsh-chapter-15/

Students can also read NCERT Solutions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 15 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

अब कहाँ दूसरे के दुख से दुखी होने वाले Class 10 MCQs Questions with Answers

Ab Kaha Dusro Ke Dukh MCQ Class 10 Hindi Sparsh Question 1.
प्रकृति मनुष्य को कब दण्डित करती है ?
(a) जब वह प्रकृति से अधिक छेड़ छाड़ करता है
(b) जब वह समुद्र को छेड़ता है
(c) जब वह इमारत बनाता है
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (a) जब वह प्रकृति से अधिक छेड़ छाड़ करता ह


Ab Kaha Dusro Ke Dukh Class 10 MCQ Question 2.
पशु पक्षी कहाँ मंडराते रहते हैं ?
(a) बस्तिओ के आस पास
(b) पहाड़ो पर
(c) जंगलो में
(d) कहीं नहीं

Answer

Answer: (a) बस्तिओ के आस पास


Class 10 Hindi Ab Kaha Dusro Ke Dukh MCQ Question 3.
बस्तिओ को बसाने के लिए मनुष्य ने क्या किया ?
(a) जंगल काटे
(b) पशुओ को मारा
(c) कंक्रीट पैदा किया
(d) पैसा लगाया

Answer

Answer: (a) जंगल काटे


Ab Kahan Dusre Ke Dukh Class 10 MCQ Question 4.
लेखक के अनुसार संसार में सब कुछ कैसा है ?
(a) सुंदर
(b) बहुत सुंदर
(c) नश्वर
(d) बहुत खराब

Answer

Answer: (c) नश्वर


Ab Kaha Dusro Ke Dukh Se Dukhi Hone Wale MCQ Question 5.
प्रकृति में आये असंतुलन के क्या परिणाम है ?
(a) गर्मी में अधिक गर्मी
(b) असमय वर्षा होना
(c) दोनों
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (c) दोनों


Ab Kahan Dusre Ke Dukh Se Dukhi Hone Wale MCQ Class 10 Hindi Question 6.
कबूतर इधर उधर क्यों फड़फड़ा रहे थे ?
(a) दोनों अंडे टूट जाने के कारण
(b) ठण्ड के कारण
(c) घोंसला न मिलने के कारण
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (a) दोनों अंडे टूट जाने के कारण


MCQ On Ab Kaha Dusro Ke Dukh Class 10 Hindi Sparsh Question 7.
समुद्र धीरे धीरे क्यों सिकुड़ रहे हैं ?
(a) क्यूंकि उसकी जमीन पर इमारतें और मकान खड़े हो गए
(b) क्यूंकि बारिश कम हुई
(c) क्यूंकि पानी कम हो गया
(d) ग्लोबल वार्मिंग के कारण

Answer

Answer: (a) क्यूंकि उसकी जमीन पर इमारतें और मकान खड़े हो गए


समुद्र धीरे धीरे क्यों सिकुड़ रहे हैं ?

Class 10 Hindi Chapter Ab Kaha Dusro Ke Dukh MCQ Question 8.
लेखक की माँ दरिया को क्या करने को कहती है ?
(a) साफ़ करने को
(b) देखने को
(c) सलाम करने को
(d) कुछ नहीं

Answer

Answer: (c) सलाम करने को


CQ Of Ab Kaha Dusro Ke Dukh Class 10 Question 9.
मनुष्य ने अपनी बुद्धि से क्या खड़ा किया है ?
(a) सदभाव
(b) स्वभाव
(c) भेदभाव और ऊंची दीवारें
(d) दीवारें

Answer

Answer: (c) भेदभाव और ऊंची दीवारें


Ab Kaha Dusro Ke Dukh MCQ Class 10 Question 10.
पहले पूरा संसार किसके जैसा था ?
(a) एक देश
(b) एक परिवार
(c) एक मन
(d) एक गेंद जैसा

Answer

Answer: (b) एक परिवार


Ab Kahan Dusre Ke Dukh MCQ Class 10 Hindi Sparsh Question 11.
कौन सा धर्म कुत्ते को गन्दा समझता है?
(a) इस्लाम धर्म
(b) ईसाई धर्म
(c) हिन्दू धर्म
(d) जैन धर्म

Answer

Answer: (a) इस्लाम धर्म


Ab Kahan Dusro Ke Dukh Mein Dukhi Hone Wale MCQ Question 12.
नूह शब्द किस भाषा से लिया गया है ?
(a) सिंधी
(b) अरबी
(c) फ़ारसी
(d) उर्दू

Answer

Answer: (a) सिंधी


Ab Kaha Dusro Ke Dukh Me Dukhi Hone Wale MCQ Class 10 Question 13.
नूह का असली नाम क्या था ?
(a) पैगंबर
(b) नूह लक़ब
(c) लशकर
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (c) लशकर


Hindi Class 10 Ab Kaha Dusro Ke Dukh MCQ Question 14.
शेख अयाज के पिता की बाजू पर क्या रेंग रहा था ?
(a) छिपकली
(b) बिच्छू
(c) च्यूँटा
(d) कुछ नहीं

Answer

Answer: (c) च्यूँटा


Question 15.
सिंधी भाषा के कवि कौन थे ?
(a) शेख़ न्याज़
(b) शेख मोहम्मद
(c) शेख अयाज़
(d) अल न्याज़

Answer

Answer: (c) शेख अयाज़


Question 16.
चींटियों को सुलेमान ने क्या कह कर धीरज बंधाया ?
(a) मैं मुसीबत नहीं मोहब्बत हूँ , रखवाला हूँ
(b) मैं तुम्हे कुछ नहीं कहूंगा ,
(c) मैं तुम्हारा रखवाला हूँ
(d) मैं रखवाला हूँ

Answer

Answer: (a) मैं मुसीबत नहीं मोहब्बत हूँ , रखवाला हूँ


Question 17.
घोड़ों के टापों की आवाज़ किसने सुनी ?
(a) घोड़ों ने
(b) सुलेमान ने
(c) चींटियों ने
(d) किसी ने नही

Answer

Answer: (c) चींटियों ने


Question 18.
लेखक के अनुसार किस तरह के लोग अब नहीं हैं ?
(a) सूझ बूझ वाले
(b) दूसरो के दुःख में दुखी होने वाले
(c) अमीर
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (b) दूसरो के दुःख में दुखी होने वाले


Question 19.
निदा फाज़ली किसके महत्त्वपूर्ण स्तम्भ माने जाते है ?
(a) उर्दू की साठोस्तरी कविता के
(b) कविता के
(c) कहानी के
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (a) उर्दू की साठोस्तरी कविता के


Question 20.
निदा फाज़ली का जन्म कब हुआ ?
(a) १२ अक्टूबर १९३८ में
(b) १९३६ में
(c) १९७८ में
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (a) १२ अक्टूबर १९३८ में


Question 21.
शेख अयाज़ किस भाषा में कविता की रचना करते थे?
(a) हिंदी में
(b) उर्दू में
(c) सिंधी में
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) सिंधी में


Question 22.
महाभारत में युधिष्ठिर का अंत समय तक किसने साथ दिया?
(a) कुत्ते ने
(b) गधे ने
(c) शेर ने
(d) घोड़े ने

Answer

Answer: (a) कुत्ते ने


Question 23.
लेखक अब कहाँ रहने लगा है?
(a) इंदौर
(b) ग्वालियर
(c) चेन्नई
(d) मुंबई

Answer

Answer: (d) मुंबई


Question 24.
कबूतर परेशानी में इधर-उधर क्यों फड़फड़ा रहे थे?
(a) क्योंकि वे भूखे थे।
(b) क्योंकि वे वहाँ से जाना चाहते थे|
(c) क्योंकि उनके अंडे जमीन पर गिरकर टूट गए थे।
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) क्योंकि उनके अंडे जमीन पर गिरकर टूट गए थे।


Question 25.
जीवन कैसे घरों में सिमटने लगा है?
(a) छोटा-छोटा डिब्बा
(b) बड़े-बड़े घरों में
(c) बड़े-बड़े शहरों में
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (a) छोटा-छोटा डिब्बा


जीवन कैसे घरों में सिमटने लगा है?

We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 15 अब कहाँ दूसरे के दुख से दुखी होने वाले with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding अब कहाँ दूसरे के दुख से दुखी होने वाले CBSE Class 10 Hindi Sparsh MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.